रविवार, 6 अक्टूबर 2019

किन्नरों के गुटों का विवाद गरमाया

प्रयागराज किन्नर पीठाधीश्वर टीना से है खतरा : छोटी गुरु 
प्रयागराज। पिछले दिनों दो किन्नर गुटों में विवाद पर आज प्रेस वार्ता करते हुए नेहा गुरु उर्फ छोटकी किन्नर ने प्रयागराज की किन्नर पीठाधीश्वर टीना गुरु से अपने लिए खतरे का आरोप लगाया । 
पिछले दिनों अपने ऊपर हमले का आरोप लगाते हुए नेहा गुरु ने टीना गुरु आदि पर अतरसुइया थाने में एफआईआर लिखाया है उसके बाद टीना गुरु ने भी बड़े पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करने की कोशिश किया और बैठक करके नेहा गुरु पर आरोप लगाय कि दिल्ली में नेहा गुरु के ऊपर हत्या ,चोरी आदि का केस चल रहा है और वह जबरन टीना गुरु पर आरोप लगा रही है। इन आरोपों को लेकर नेहा गुरु ने एक अदालती आदेश की कापी भी पत्रकारों को दिया जिसके तहत दिल्ली के नेशनल पार्क सर्विस रोड पर एक चोरी 2006 में हुई थी , जिसके तहत नेहा गुरु,  शिल्पा , रंजीता मुख्य आरोपी थे । पुलिस जांच में नेहा गुरु के पास से कुछ नही मिला और 2017 में आए फैसले में वह सुरक्षित हैं । 
नेहा गुरु का कहना है कि वे प्रयागराज की रहने वाली है और टीना गुरु उनके इलाके पर कब्जा करना चाहती है, जिसके लिए भद्दी भद्दी गालियां देना और मारने पीटने की धमकी दे रही है  तथा सारे आरोप दिल्ली में रहने के दौरान जो लगाए जा रहे है वे निराधार हैं। महिला अधिकार संगठन  ने कहा कि महिला अधिकार संगठन नेहा गुरु के साथ है और कोई भी जबरदस्ती या जोर अगर किसी द्वारा किया गया तो महिला अधिकार संगठन छोटकी का साथ देगा। और यह भी कहा कि पुलिस किसी के दबाव में नहीं निष्पक्ष जांच करे।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


मुजफ्फरनगर पुलिस को मिली कामयाबी

पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह ने प्रेस वार्ता में किया बड़ा खुलासा


मुजफ्‍फरनगर। शाहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जंगल में चल रही तमंचा फैक्ट्री सहित मौत का सामान बना रहे आरोपि को किया गिरफ्तार। एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल एवं प्रभावी निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष शाहपुर धर्मेंद्र सिंह व उनकी टीम ने एक शानदार गुड वर्क को अंजाम देते हुए एक ऐसे गिरोह को बेनकाब किया है। जो मौत का साजो-सामान बनाकर लोगो की जान से खिलवाड़ करते थे। इनके पकड़े जाने से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। जंगल में चल रही थी तमंचा फैक्ट्री का शाहपुर पुलिस ने किया भंडा फोड़। पकड़ा एक आरोपी जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध असलाह ,कारतूस सहित अवैध असलाह बनाने के उपकरण भी बरामद हुए। जबकि मोके से एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा है। जिसकी धर पकड़ में पुलिस टीमे लगी हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में हुई प्रेस वार्ता के दौरान एस पी देहात नेपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों द्वारा छेड़े गए अभियान वांछित अभियुक्तों ,बदमाशों ,चोर लुटेरों की धर पकड़ अभियान के क्रम में थाना शाहपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता।


जिसके चलते थानाध्यक्ष शाहपुर धर्मेन्द्र व् उनकी टीम को मिली मुखबिर खास की सूचना पर उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह ने मय हमराही गणों के साथ क्षेत्र के गांव किनोनी के जंगल में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडा फोड़ किया है ।पुलिस ने मोके से अवैध असलाह बनाते हुए मुनव्वर पुत्र मौ0 शाकिर निवासी ग्राम पिन्ना थाना शहर कोतवाली जनपद मु0 नगर को गिरफ्तार किया है जबकि उसका दूसरा साथी मोके से पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा जिसकी तलाश में पुलिस टीम लग गई है ।पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 8 तमंचे 315 बोर  बने हुए , 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर व् 10 अर्धनिर्मित तमंचे एंव तमंचे बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।


थानाध्यक्ष शाहपुर धर्मेन्द्र सिंह ,उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार , हेड कांस्टेबिल संजीव कुमार , कां . राजीव ,संदीप,वीनीत व् ललित।


'कांग्रेस संदेश यात्रा' को मिला समर्थन

लखीमपुर खीरी। गोला गोकरननाथ सदर चौराहा इंदिरा चौक से गांधी संदेश यात्रा का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले शहर अध्यक्ष सहजेंद्र दीक्षित निवर्तमान प्रदेश सचिव प्रहलाद पटेल सदस्य जिला पंचायत खीरी ,श्री पारस प्रसाद मिश्रा ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष श्री मूलचंद वर्मा, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष कुंभी प्रेम कुमार वर्मा आदि जनों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इंदिरा चौक से गांधी संदेश यात्रा को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री राम जयसवाल ने अलीगंज रोड  के लिए प्रस्थान किया। यात्रा का नेतृत्व निवर्तमान प्रदेश सचिव प्रहलाद पटेल, शहर अध्यक्ष श्री शहजेंद्र दीक्षित, श्री पारस प्रसाद मिश्र  ने किया गांधी संदेश यात्रा अलीगंज रोड से अंबेडकर चौराहा होते हुए मेला डामर रोड से बजाज हिंदुस्तान शुगर मिलगेट से मिल रोड मेन मार्केट होते हुए सदर चौराहे पर समाप्त हुई। यात्रा में राम धुनि  बजाई गई गांधी संदेश यात्रा में मुख्य रूप से लखीमपुर से चलकर के आए। कांग्रेस पार्टी के कार्यालय प्रभारी श्री रवि गोस्वामी और अब्दुल भाई, गोला से महेश जयसवाल, खलील खान, मुस्ताक अली इदरीसी, अमीनुद्दीन ,बदले राम गौतम, रामासरे चौरसिया, फहीद विनीत मोहन मिश्र ,मनोज गुप्ता, संतोष शर्मा ,सतपाल पटेल ,राजाराम गौतम, रामपाल सक्सेना, प्रदीप वर्मा  रघुनंदन राज पासी सदस्य जिला पंचायत ,मांगा लाल पटेल रामासरे अर्कवंशी, शफी आगा ,जियालाल राठौर, फकीर मोहम्मद, अनीस अहमद इसरार अली सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे। यात्रा के समापन पर सभी कांग्रेसजनों ने बारी-बारी से गांधी जी के चरित्र व जीवन पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में प्रहलाद पटेल ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक पूरे देश के लिए अनमोल विचार धारा है। सत्य अहिंसा परमो धर्मा सदा सत्य बोलो के मार्ग पर गांधीवादी ही चल सकते हैं। गांधी जी ने देश की गरीब जनता को नंगे भूखे देख कर के वस्त्र त्यागने का निर्णय लिया था। जिन्होंने एक ही धोती और लंगोटी से अपना जीवन पार कर दिया और वह कहते थे  जितनी स्वच्छता बाहर  होनी चाहिए उतनी ही स्वच्छता हमारे मन के अंदर भी होनी चाहिए। आज जो गांधीवादी बनने का राग अलाप रहे हैं जनता चाहे भूखी हो चाहे नंगी हो दिन में चार बार कपड़े बदलने का कार्य कर रहे हैं। और दिन-रात निरंतर झूठ पर झूठ बोला जा रहा है। देश के अंदर फासीबादी ताकतें अव्यवस्था बढ़ती जा रही है। ऐसे में हम लोगों को पुनः गांधी जी के बताए हुए सत्य के मार्ग पर चल करके और सत्य की विजय हमेशा होती है। यह बात हमें ध्यान रखनी चाहिए।


2 करोड लोगों ने छोड़ा डीटीएच

नई दिल्ली। टेलिविजन और ब्रॉडकास्टिंग सेक्टर के लिए टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से अनाउंस किए गए नए रेग्युलेशंस के बाद डीटीएच प्लान महंगे हुए हैं। साथ ही केबल का बिल भी आसमान छू रहा है। ट्राई की ओर से भले ही कस्टमर्स को उनकी पसंद के चैनल सेलेक्ट करने और उनके लिए ही पेमेंट करने का ऑप्शन नए नियमों के अनुसार दिया गया लेकिन लगता है कि कस्टमर्स का डीटीएच सर्विसेज से मोहभंग हो चुका है। पिछले साल की दूसरी तिमाही के मुकाबले इस साल केबल बिल करीब 25 प्रतिशत महंगे हुए हैं। यही वजह है कि भारतीय डीटीएच और केबल सर्विसेज छोड़ रहे हैं।
मार्च, 2017 में टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ब्रॉडकास्टिंग और केबल सर्विसेज के लिए नया फ्रेमवर्क तैयार किया, जिसे 29 दिसंबर, 2018 से लागू किया गया। इन नियमों के हिसाब से कंज्यूमर्स को उनकी पसंद के चैनल सेलेक्ट करने और केवल उनके लिए ही भुगतान करने का विकल्प मिला। पहले माना जा रहा था कि ऐसा होने के बाद सब्सक्राइबर्स को कम पैसे अपने प्लान के लिए चुकाने होंगे लेकिन इसका उल्टा ही हुआ। बेसिक से लेकर प्रीमियम प्लान्स तक महंगे हो गए और चैनल चुनने की जगह चैनल पैक चुनने का विकल्प सब्सक्राइबर्स को मिला, जो उन्हें रास नहीं आया।
2 करोड़ सब्सक्राइबर घटे:-
ट्राई की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि डीटीएच सर्विस का एवरेज ऐक्टिव सब्सक्राइबर बेस इस साल की पहली तिमाही जनवरी-मार्च में लगभग 7.2 करोड़ यूजर्स का था। 30 जून को खत्म हुई पिछली तिमाही तक इसमें 25 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और लगभग 5.4 करोड़ ऐक्टिव डीटीएच सब्सक्राइबर्स बचे हैं। CRISIL और CARE की रिपोर्ट्स में सामने आया है कि टैरिफ ऑर्डर लागू होने के बाद बिल में कमी होने की जगह बढ़ोतरी देखी गई है। कई यूजर्स ने फ्रीडिश का इस्तेमाल शुरू किया, जिसके चलते छोटे चैनल जैसे बिहार का दंगल टीवी रातोंरात सबसे ज्यादा देखे जाने वाले चैनलों में शामिल हो गए और इन्होंने कलर्स, स्टार टीवी तक को पीछे छोड़ दिया है।
शहरी कस्टमर्स ने यह निकला उपाय:-
शहरी कस्टमर्स ने डीटीएच या केबल की जगह ओवर-द-टॉप सर्विसेज पर स्विच किया है। एमएक्स प्लेयर, नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम विडियो और हॉटस्टार जैसे विडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स अब सब्सक्राइबर्स को पसंद आ रहे हैं। टाइम्स इंटरनेट के एमएक्स प्लेयर के पास सबसे ज्यादा 21 प्रतिशत कस्टमर्स हैं, इसके बाद ऐमजॉन के पास 15 प्रतिशत और नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार के पास 14-14 प्रतिशत कस्टमर बेस मौजूद है। स्मार्ट टीवी भी सस्ते हुए हैं, जिनसे इस सर्विसेज के प्रोग्राम कस्टमर्स अब बड़े पर्दे पर भी देख पा रहे हैं। जी एंटरटेनमेंट के ZEE5 ऐप, स्टार इंडिया के हॉटस्टार और सोनी के सोनी लिव ओटीटी सर्विसेज का असर भी डीटीएच सब्सक्राइबर बेस पर पड़ रहा है।


इमरान से उठा सेना-विपक्ष का विश्वास

नई दिल्ली। इमरान ख़ान अपने देश की सेना और विपक्ष का विश्वास खो चुके हैं, लिहाज़ा इमरान के तख्तापलट की तारीख 'तय' हो गई है। एक लाइन की खबर ये है कि इमरान खान की विदाई होने वाली है। या यूं कहें कि पाकिस्तान में फिर एक बार सैनिक शासन की तैयारी हो चुकी है। क्योंकि पाकिस्तान के बड़े बिजनेसमैन के साथ पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में बैठक नहीं होती है। बैठक होती है रावलपिंडी में जहां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का हेडक्वार्टर है। वैसे भी पाकिस्तान की तरह वहां के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान भी फेल हो चुके हैं।


सरकार के खिलाफ गुस्से का फायदा उठाएगी बाजवा की सेना:-पाकिस्तान में सेना रेडियो स्टेशन, टीवी स्टेशन, दूर संचार भवन, संसद हर जगह कब्जा कर सकती है और पाकिस्तान में फिर एक बार सेना के बूट की धमक सुनाई देगी। पाकिस्तान में फिर एक बार एक चुनी हुई सरकार की बलि सेना लेने जा रही है। इस बैठक में पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमर जावेद बाजवा से पाकिस्तान के बड़े कारोबारियों ने मुलाकात की। ये मुलाकात रावलपिंडी के आर्मी हाउस में की गई थी। मुलाकात के बाद पाकिस्तान के बड़े बिजनेस लीडर्स ने सेना प्रमुख के साथ डिनर भी किया। सूत्रों के मुताबिक बिजनेस लीडर्स ने कहा है कि इमरान सरकार अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठा रही है। 
पाकिस्तान के बड़े कारोबारियों ने इमरान खान से भी मुलाकात की थी लेकिन क्योंकि उनकी समस्य़ाओं को दूर करने के लिए इमरान खान ने कोई कदम नहीं उठाया इसलिए इन सभी बिजनेस लीडर्स ने अब आर्मी चीफ से मुलाकात की है। 
इमरान के लिए क्यों ये खतरे की घंटी है ये समझिए
तो क्या पाकिस्तान में इमरान की नहीं बाजवा की ज्यादा चलती है? क्या इमरान का कहा शब्द आखिरी नहीं माना जाता? क्या आर्मी चीफ ही पाकिस्तान में सत्ता का सबसे बड़ा केंद्र है? अफसोस यही है कि हर सवाल का जवाब हां में है। पाकिस्तान ने पहले भी तख्तापलट देखें हैं, और फिर एक बार पाकिस्तान का एक जनरल एक चुनी हुई सरकार को उखाड़ फेंके तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। 
इमरान खान के तख्तापलट का कोड 111 क्या है:पाकिस्तानी सेना की ट्रिपल वन ब्रिगेड के अधिकारियों और सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। ट्रिपल वन ब्रिगेड रावलपिंडी में तैनात रहती है। ट्रिपल वन ब्रिगेड रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना की गैरिसन ब्रिगेड है
इसलिए इसे COUP BRIGADE भी कहते हैं जो तख्तापलट के लिए कुख्यात है। इस ब्रिगेड का इस्तेमाल इससे पहले हुई लगभग हर सैन्य तख्तापलट में किया गया है। ब्रिगेड के सभी अधिकारियों और सैनिकों को ड्यूटी पर लौटने के आदेश दिए गए हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की सुरक्षा का ज़िम्मा ब्रिगेड 111 के पास ही है।


भारत पेट्रोलियम बिकने के कगार पर

नोमुरा के नोट के अनुसार बीपीसीएल में हिस्सेदारी खरीदने के बाद रिलायंस को 25 फीसदी मार्केट शेयर हासिल हो जाएगा। इसमें 3.4 करोड़ टन की अतिरिक्त रिफाइनिंग क्षमता के साथ ही उसे सार्वजनिक कंपनी की संपत्ति पर भी अधिकार मिलेगा।
नई दिल्ली। भारत पैट्रोलियम बेचने को तैयार मोदी सरकार,  रिलायंस औद्योगिक संस्था के मुकेश अंबानी लगा सकते हैं बोलीनोमुरा रिसर्च के अनुसार रिलायंस के अलावा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन भी बोली लगा सकती है।
मोदी सरकार तेल सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। सरकारी कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) बोली लगा सकती है।
जापानी स्टॉकब्रोकर नोमुरा रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा सरकारी क्षेत्र की एक अन्य तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने भी बीपीसीएल में हिस्सेदारी खरीदने में रुचि दिखाई है। मालूम हो कि हाल ही में विनिवेश मामलों के कोर ग्रुप ने रणनीतिक निवेश के तहत बीपीसीएल में सरकार की पूरी 53.29 फीसदी को बेचने की सिफारिश की थी।
नोमुरा का कहना है कि सचिवों की समिति की तरफ से कंपनी में सरकार की पूरी हिस्सेदारी बेचे जाने की सिफारिश के बाद इस सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीपीसीएल के निजीकरण की संभावना बढ़ गई है। हमें लगता है कि इस मामले में कैबिनेट की मंजूरी सिर्फ औपचारिकता भर है।
वैसे भी जिस एक्ट के तहत बीपीसीएल का राष्ट्रीयकरण किया गया था उसे हटाया जा चुका है। ऐसे में इस संबंध में कोई कानूनी बाधा भी नहीं आनी चाहिए। निवेशकों को भेजे गए नोट में नोमुरा ने कहा है कि भले ही रिलायंस रिफाइनिंग/केमिकल में अपनी हिस्सेदारी कम करना चाहती हो और कर्ज को शून्य करना चाहती हो लेकिन वह बीपीसीएल में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली लगा सकती है।
अर्थव्यवस्था पर लोगों का डिगा भरोसा! 6 साल के सबसे खराब हालात, 50% से ज्यादा की राय- नौकरियों के लिए हालात हुए बदतर।
नोमुरा के नोट के अनुसार बीपीसीएल में हिस्सेदारी खरीदने के बाद रिलायंस को 25 फीसदी मार्केट शेयर हासिल हो जाएगा। इसमें 3.4 करोड़ टन की अतिरिक्त रिफाइनिंग क्षमता के साथ ही उसे सार्वजनिक कंपनी की संपत्ति पर भी अधिकार मिलेगा। इतना ही नहीं कंपनी के करीब 15000 पेट्रोल पंप के जरिये रिलायंस को अपना बिजनेस बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण रूप से मदद मिलेगी।


खनन माफिया ने इंस्पेक्टर को मारी गोली

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में शुक्रवार देर रात बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए थाना मोंठ में तैनात थानाध्यक्ष को गोली मारकर सनसनी फैला दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया।


आनन-फानन में घायल इंस्पेक्टर को उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मोंठ प्रभारी निरीक्षक धर्मेद्र सिंह चौहान ने दो दिन पहले अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की थी। एक खनन माफिया का ट्रक सीज कर दिया था। इससे माफिया खुन्नस खाए हुए थे। घटना को अंजाम देने के बाद खनन माफिया अपने साथी के साथ कार भी लूट ले गए। घटना की जानकारी होने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके से पुलिस को बाइक और कारतूस बरामद हुए हैं।
वारादत के पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी। इसी दौरान मोंठ इंस्पेक्टर पर गोली चलाने वाले आरोपी खनन माफिया पुष्पेंद्र यादव की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। गुरसराय इलाके में पुलिस को देखकर पुष्पेंद्र ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से पुष्पेंद्र घायल हो गया। घायल आरोपी को लेकर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची, जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
हमले से पहले इंस्पेक्टर को किया फोन:-बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र दो दिन पहले छुट्टी पर अपने घर कानपुर गए थे। शनिवार की रात मोंठ इंस्पेक्टर कानपुर से अपनी कार से मोंठ आ रहे थे। खनन माफिया ने रास्ते में उनको फोन कर कहा कि वह मिलना चाहता है। इस पर इंस्पेक्टर ने मोंठ से पहले हाइवे पर मिलने के लिए कहा। जैसे ही वहां कार से इंस्पेक्टर पहुंचे खनन माफिया ने फायरिंग कर दी। गोली उनके बगल से निकल गई। इसके बाद माफिया और उसके साथी ने इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी पाकर डीआईजी सुभाष सिंह बघेल, एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक देहात राहुल मिठास समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गई।
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि दो दिन पहले मोंठ इंस्पेक्टर ने एक बालू माफिया की गाड़ी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीज कर दी थी। इसके बाद बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। वहीं, इंस्पेक्टर की हालत स्थिर बताई जा रही है। एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गोली इंस्पेक्टर के गाल को छूते हुए निकल गई।
सपा राज्यसभा सांसद ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े किये:- 
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद डाॅक्टर चन्द्रपाल सिंह यादव ने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किये है। उन्होंने कहा कि पुष्पेन्द्र यादव का मोंठ थानेदार ने ट्रक पकड़ा था। जिसको छोड़ने के लिए पुष्पेन्द्र यादव और मोंठ थानेदार के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर कहा-सुनी हो गई। कहा-सुनी के दौरान ही पुष्पेन्द्र की पुलिस ने पेशबंदी कर हत्या की है।
वह पुलिस से पूछना चाहते है कि जैसा उनका कहना है कि पुष्पेन्द्र थानेदार की कार लूटकर भाग गया था। यदि ऐसा है तो रास्ते में कई थाने पड़ते है, बीच में किसी थाने की पुलिस ने उन्हें क्यों नहीं रोका। इतनी दूर ले जाकर क्यों पुष्पेन्द्र का एनकाउंटर किया गया है। पुष्पेन्द्र की मौत एनकाउंटर से नहीं बल्कि पुलिस की पेशबंदी के कारण हुई है। वह इस मामले में जांच की मांग करते हैं और पुलिस पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करते है।


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...