रविवार, 6 अक्टूबर 2019

'औरतें' भी करेगी आमरण-अनशन'

गौतमबुध नगर,दादरी। शाहबेरी, जिला गौतम बुध नगर में पिछले 1 साल से प्राधिकरण द्वारा बड़े बिल्डरों के इशारे पर किए जा रहे दमनकारी नीतियों के तहत कार्रवाई के विरोध में और प्राधिकरण सरकार  के खिलाफ 11 अक्टूबर से भूख हड़ताल के संबंध में पंचायत का आयोजन  किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में निर्दोष बायर्स और आम जनता व भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र यादव वह गौतम बुधनगर आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष चेतन त्यागी जी ने भाग लिया, और शाहबेरी संघर्ष समिति ने फैसला लिया गया कि 11 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर जाएंगे और इस दौरान आसपास के गांवों के किसानों का पूरा समर्थन मिलेगा। सुपर टेट एवं अन्य हाई राइज बिल्डिंग में पैसा फसा चुके निर्दोष बायर्स का भी पूरा समर्थन मिलेगा। अनिश्चितकालीन आमरण अनशन के दौरान शाहबेरी क्षेत्र के तमाम 25000 परिवार के सवा लाख लोग अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं। साथ ही आमरण अनशन शुरू होने के 3 दिन के अंदर अगर प्रशासन या प्राधिकरण ने हमारी समस्या का समाधान नहीं किया तो हम सभी शाहबेरी निवासी अपना बोरिया बिस्तर बर्तन बिछावन लेकर प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर जाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे और तब तक वहां से नहीं हटेंगे जब तक कि हमारी समस्या का समाधान न निकाला जाए। इस दौरान शाहबेरी की महिलाओं ने भी शाहबेरी संघर्ष समिति को समर्थन दिया और बोला कि हम लोग अपना चूल्हा चौका बंद करके भी इस अनशन को समर्थन देंगे।


'संगम' पर नहीं होगा मूर्ति विसर्जन

नहीं होगा इस बार संगम में मूर्तियों का विसर्जन। 


गंगा नदी के बाढ़ की स्थिति के कारण संगम तट पर काली रोड पर प्रतिवर्ष होने वाले दुर्गा पूजा में पूजित मूर्तियों का विसर्जन इस वर्ष नहीं हो पाएगा। 


प्रयागराज। जिलाधिकारी के अनुपस्थिति के कारण अपर जिलाधिकारी नगर के आदेश अनुसार नवीन विसर्जन स्थल महेंद्र प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज अंदावा झूँसी थाना सराय इनायत के सामने बने बड़े तालाब पर कराया जाएगा एवं शहर की तमाम कमेटियों  को सूचित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है तथा सभी विभागों को उपरोक्त स्थल पर विसर्जन हेतु तमाम व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का आदेश भी दे दिया गया है। 


पूरे शहर में लगभग 70 से ज्यादा कमेटियां और लगभग 130 घरेलू दुर्गा पूजा होती है एवं कई कई मूर्तियां काफी बड़ी और भारी होती है जिसकी वजह से इन मूर्तियों को लाने ले जाने के लिए एवं विसर्जित करने के लिए बड़ी बड़ी गाड़ियों और काफी ज्यादा लोगों की जरूरत होती है,  इस पर शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर इस नए विसर्जन स्थल पर कितनी मूर्तियां पहुंच पाएंगी और इन मूर्तियों को वहां तक पहुंचाने के लिए जो व्यवस्थाएं जैसे ट्रैफिक सुरक्षा एवं घाटों की परिस्थितियां आवश्यक है उनका इंतजाम मात्र 2 दिनों में कैसे हो पाएगा यह तो प्रशासन ही बता सकता है लेकिन कई ऐसी कमेटियां हैं जो लगभग 30 से 35 किलोमीटर दूर से नवीन विसर्जन स्थल पर पहुंचेंगे
 रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


घुसपैठियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन

लखनऊ। लखनऊ में अवैध बांग्लादेशी और विदेशी नागरिकों को लेकर अभियान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के आदेश के बाद लखनऊ पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे नागरिकों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया। यह अभियान लखनऊ के गोमती नगर इलाके में विभूतिखंड पुलिस ने कठौता इलाके में चलाया गया।
झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे लोगों से पूछताछ
इस अभियान के तहत पुलिस ने बस्तियों में छापेमारी की और झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे लोगों से पूछताछ की। साथ ही उनके डॉक्युमेंट्स चेक किए। वोटर आईडी, पैनकार्ड, आधार कार्ड सहित तमाम दस्तावेजों के जरिए जांच और पूछताछ की गई। इससे पहले लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अवैध बंगलादेशी और विदेशी नागरिकों के लिए टीम गठित की।
एंटी हेल्पलाइन नंबर जारी
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एसपी नॉर्थ को नोडल अफसर बनाया गया और एक एंटी हेल्पलाइन नंबर जारी कर ऐसे लोगों के खिलाफ सूचना देने को भी कहा गया है। एसएसपी ने कहा कि डीजीपी के आदेश के मुताबिक अवैध बांग्लादेशी और विदेशी नागरिकों को सर्च किया जाएगा।
डीजीपी ने कहा कि इस अभियान के तहत गठित की गई टीम को आदेश दिया गया है कि मकान मालिकों से कहा जाए जो विदेशी नागरिक उनके घरों में किराए पर रह रहे हैं, वह अपना सत्यापन करवा लें। अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


स्पा सेंटर पर छापा, 19 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 3 स्पा सेंटर्स पर पुलिस ने छापा मारा। छापेमारी में पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार देर रात इंदिरापुरम थाना पुलिस को मुखबिरों से खबर मिली कि इलाके में चल रहे कुछ स्पा सेंटर्स अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं इन स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट भी चलाए जा रहे थे।


जानकारी मिलते ही इंदिरापुरम के एसओ ने एक टीम गठित की और इलाके में चल रहे 3 स्पा सेंटरों पर छापा मारा। छापे में मुखबिरों की खबर सही निकली। इसके बाद 3 अलग- अलग स्पा से 10 लड़कों और 9 लड़कियों को रात में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक स्पा सेंटर में छापे के दौरान कई मोबाइल फोन और दवाइयां भी बरामद की गईं। पुलिस ने स्पा सेंटर से एक रजिस्टर भी जब्त किया है, जिसकी पड़ताल जारी है। देर रात हिरासत में लिए गए 10 लड़कों और 9 लड़कियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और तीनों स्पा सेंटरों को सील कर दिया गया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।


इंद्रप्रस्थ धार्मिक रामलीला रहेगी नंबर वन

सचिन विसौरिया


गाजियाबाद। लोनी की इंद्रप्रस्थ धार्मिक रामलीला ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 30 से 40,000 लोगों ने लिया भाग। इतनी बड़ी संख्या के बीच लोगों ने पहुंच कर लिया रामलीला मंचन का आनंद। राम के नाम की सार्थकता और क्षेत्रीय जनता का दुलार इस कदर उमड़ा की रामलीला मैदान में जनता ही जनता नजर आती थी। कमेटी के संयोजक पवन मावी ने बताया कि दिन-प्रतिदिन लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। हमारा मकसद धार्मिक श्रीराम लीला इंद्रप्रस्थ को जिले की नंबर वन रामलीला बनाना है।


भाजयुमो ने बनाई चुनावी वोट रणनीति

लोनी में एमएलसी स्नातक चुनाव वोट बनाई जाने के लिए बैठक


अवीनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। लोनी युवा मोर्चा जिला कार्यालय में क्षेत्रीय मंत्री युवा मोर्चा भूपेश चौधरी जी के अध्यक्षता स्नातक चुनाव के विषय में लोनी ज़िला ग़ाज़ियाबाद भारतीय जनता युवा मोर्चा की एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्षों की  बैठक हुई। बैठक में स्नातक वोट बनाने की रणनीत तैयार की गई।बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी युवा मोर्चा एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी बैठक में स्नातक वोट बनाने की रणनीत तैयार की गई। बैठक में भाजपा के ज़िला बैठक का संचालन जिला महामंत्री युवा मोर्चा अनुज त्यागी जी ने किया। और भूपेश चौधरी प्रशात कुमार निशांत त्यागी अनुज त्यागी कपिल पांचाल  ने टीम के साथ बलराम नगर में स्नातक मतदाताओं से संपर्क किया गया एवं मतदाता फोम नंबर 18 भर वाया गया।
बताया कि एमएलसी स्नातक चुवाव हेतु वोट बनवाने का कार्य प्रदेश भर में चल रहा है इसी के तहत हमारे लोनी जिला गाजियाबाद में भी स्नातक चुवाव के लिए वोट बनवाने का कार्य चलाया जा रहा है और स्नातक वोट की जानकारी देता हूँ आवश्यक सामग्री 2016.2017 या उसे पहले ग्रेजुएशन फाइनल इयर मार्कशीट की फ़ोटो कॉपी,आधार कार्ड वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी एक पासपोट साइज फोटो लेनी होगी और सभी से अधिक से अधिक स्नातक वोट बनाने का आग्रह किया गया। 
मुख्य रूप से भूपेश चौधरी क्षेत्रीय मंत्री युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी युवा मोर्चा प्रशांत कुमार मंडल अध्यक्ष निशांत त्यागी युवा मोर्चा अनुज त्यागी जिला महामंत्री कपिल पांचाल मंडल महामंत्री, सेक्टर संयोजक रणसिंह कश्यप मंडल अध्यक्ष शुभम मिश्रा जिला मंत्री डॉ रविश शर्मा जिला संयोजक रवि कसाना मंडल अध्यक्ष देहात विनोद कसाना बूथ  अध्यक्ष विनय त्यागी मंडल उपाध्यक्ष देहात मीरपुर हिंदू निशु त्यागी मंडल मंत्री देहात मीरपुर हिंदू सुमित अग्रवाल मंडल उपाध्यक्ष आर्येंद्र शर्मा बूथ अध्यक्ष राजेश सक्सेना बूथ अध्यक्ष आकाश ठाकुर ओमबीर बाल्मीकि बूथ अध्यक्ष गुलाब सिंह बूथ उपाध्यक्ष मयक त्यागी पीतम सिंह प्रकाश कुमार कपिल धामा संदीप त्यागी आदि मोजूद रहे


6गांवों के किसानों ने किया रोष जाहिर

गाजियाबाद। मंडोला विहार योजना से प्रभावित मंडोला समेत 6 गांव के किसान अपनी जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर 2 दिसम्बर 2016 से गांधीवादी तरीके अपनाकर धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं जिनका धरना आज भी जारी रहा। पीड़ित किसान अपनी अधिग्रहित जमीन का मुआवजा भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन अधिनियम 2013 से दिए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं आज धरनारत किसानो ने क्षेत्रीय विधायक नन्दकिशोर द्वारा विधान सभा में क्षेत्रीय मुद्दे उठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा व् समाचार पत्रो के माध्यम से विधायक जी द्वारा जारी विज्ञप्ति के माध्यम से छपी खबर को पढ़कर विधायक के प्रति अपनी नाराजगी व् तीन वर्षो से धरनारत किसानो का जिक्र विधानसभा में नही करने पर रोष प्रकट किया । 
गौरतलब है कि मंडोला ,नानू,पंचलोक,अगरोला,नवादा ,मिलकबामला आदि गांव के किसान 2 दिसम्बर 2016 को भाजपा नेताओ ने किसान नेता मनवीर तेवतिया(भट्टा पारसोल) को किसान आंदोलन का नेतृत्व सौंपकर धरने पर बैठाया था गाजियाबाद से भाजपा सांसद जनरल वीके सिंह उनकी पुत्री मर्णाली सिंह,बागपत के सांसद  डॉ० सतपाल चौधरी समेत लोनी विधान सभा प्रत्याशी व् लोनी नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा समेत समस्त कार्यकर्ताओ ने किसानो के धरने व् उनकी मांगों को जायज ठहराया था ।
 उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद को मोहरा बनाकर पूर्व की सरकारो द्वारा मंडोला समेत 6 गांव के किसानो की ऊपजाऊ एवं बहुफसलीय 2614 एकड़ जमीन का अधिग्रहण आपात स्थिति में जमीन की आवश्यकता दिखाकर अधिग्रहण अधिनियम की आपातकालीन धारा 17 को पूर्व की सरकारो द्वारा मंजूरी देकर कराया गया था ।
क्षेत्रीय भाजपा नेताओ ने असंवेधानिक तरीके अपनाकर किये गए अधिग्रहण की आवाज बुलंद करने के लिए किसानो को जागरूक करके धरने पर बैठाया और वर्तमान विधायक नन्दकिशोर गुर्जर व् अन्य क्षेत्रीय भाजपा नेताओ ने भरोसा दिलाया कि  केंद्र में भाजपा की सरकार है यदि प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बन गई तो धरनारत किसानो को उनका अधिकार दिलाने के बाद ही लखनऊ से घर वापसी करेंगे ।
लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद नवनिर्वाचित भाजपा विधायक नन्द किशोर गुर्जर ,सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह व् भाजपा जिला अध्यक्ष बसन्त त्यागी समेत समस्त भाजपा नेताओ ने धरने पर बैठे किसानो से किनारा कर लिया । किसान आज भी अपनी मांगों को लेकर सत्याग्रह आंदोलन पर बैठे हैं। धरनारत किसान विधायक से उम्मीद कर रहे थे कि जैसे ही मौका मिलेगा विधायक जी द्वारा विधानसभा में उनका मुद्दा जरूर उठाया जायेगाा। लेकिन विधायक जी द्वारा किसानो के धरने या उनकी मांगों से सम्बंधित एक भी शब्द नही बोला गया। जिससे किसानो ने अपने विधायक के इस बर्ताव को लेकर अपना रोष प्रकट किया । आज किसानो के धरने पर अपने विधायक द्वारा गांधी जयंती के दिन विधानसभा में किसानो के गांधीवादी सत्याग्रह आंदोलन का जिक्र न किये जाने पर चर्चा होती रही । सैकड़ो महिला व् पुरुष भी धरने पर उपस्थित रहे ।
नीरज त्यागी


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...