शनिवार, 5 अक्टूबर 2019

कलाकारों की कला ने मोह लिए मन

गाजियाबाद,मुरादनगर। चुंगी नंबर तीन स्थित रामलीला मैदान में श्री बड़ी रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव में आदर्श रामलीला मंडल वृंदावन से आये कलाकारों ने शुक्रवार को राम-सुग्रीव मित्रता, बाली वध और लंका दहन की लीला हुई। कलाकारों द्वारा किए जा रहे पाठ को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। सभी दृश्यों का अवलोकन किया।
लीला में भगवान राम माता सबरी के आश्रम पहुंचे। माता सबरी ने राम को बताया कि चम्पा सरोवर पर सुग्रीव से आपकी मित्रता होगी। रामलीला मे हनुमानजी प्रकट हुए तथा सुग्रीव राम की मित्रता तथा बाली का वध हुआ। हनुमान सीता की खोज मे निकले तो गिद्घराज ने अपने दूरदर्शी नेत्रों से हनुमान को सीता का पता बताया। 
रावण द्वारा सीता हरण के बाद खोज में निकले राम की सुग्रीव से मित्रता होती है। बाली से परेशान सुग्रीव राम के कहने पर बड़े भाई को युद्ध के लिए फिर ललकारता है, जिसमें बाली का प्राणांत हो जाता है। राम की पीड़ा हरने के लिए हनुमान सीता की खोज में निकलते हैं। समुद्र लांघ कर लंका पहुंचे हनुमान रावण को अपनी गलती सुधारने की सलाह देते हैं। जिससे कुपित होकर रावण हनुमान की पूंछ में आग लगाने का आदेश देते हैं। जलती पूछ से लंका को आग के हवाले कर हनुमान राम के पास पहुंचकर सीता के मिलने की खबर सुनाते हैं। 
 इस अवसर पर रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद से वरिष्ठ समाजसेवी बेदिराम गुप्ता, ममता गुप्ता और संजय त्यागी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
 इस अवसर पर रामलीला अध्यक्ष दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष अंकुर मित्तल, धर्मप्रकाश नेताजी मनोज शर्मा, सचिन गोयल, विपिन गर्ग,  बुद्ध गोपाल गोयल, परमानंद गर्ग, रोहताश मित्तल, मामचंद शर्मा, मोहित गर्ग, अंकित गर्ग (पत्रकार) जयभगवान, अमरीश अलंकार मोहित मुंडे, योगेंद्र गुप्ता (लीली) प्रशांत खटीक, रमेश त्यागी, नवीन गर्ग, विनय कंसल, विशाल मित्तल, राजू सक्सेना आदि उपस्थित रहे।


सिपाही ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

चापड़ से घायल सिपाही की मौत


 बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। अमेठी में तैनात एक सिपाही की गुरूवार की रात उपचार के दौरान लखनऊ में मौत हो गयी। देर रात जब शव उनके पैतृक गांव प्रयागराज के बहरिया थाना क्षेत्र के बाबूगंज पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया।
  बता दें कि बहरिया थाना क्षेत्र के बाबूगंज गांव के निवासी जीतेंद्र कुमार मौर्य उम्र 48 वर्ष पुत्र ज्ञानी लाल मौर्य पुलिस विभाग में जनपद अमेठी कोतवाली अमेठी में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान कोतवाली क्षेत्र के खरौना गांव में दो अक्टूबर को सरकारी जमीन में अवैैध कब्जाधारकों को पकड़ने गए थे। आरोपी अमित कुमार उसकी पत्नी पूनम ने सिपाही जीतेन्द्र कुमार के ऊपर चापड़ से प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया था। जिन्हें विभागीय अधिकारियों ने उपचार हेतु ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया जहाँ सिपाही जीतेन्द्र की इलाज के दौरान गुरूवार की रात उनकी मौत हो गयी। उनका शव पैतृक गांव पहुंचा तो पूरे गांव में कोहराम मच गया।


घुसपैठियों को तलाशने में जुटी पुलिस

श्रीकान्त शाक्य 


पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद पुलिस कवायद तेज


छुपें हुयें घुसपैठियों को तलाशनें में लगी पुलिस


घुसपैठियों को शरण देने वालों पर गिरेगी गाज


मैनपुरी। अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को तलाशने और उन्हें बाहर करने पर शासन की सख्ती के बाद पुलिस महानिदेशक ने यूपी पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं। इस क्रम में बांग्लादेशी लोगों के बारे में जानकारी जुटाने व कार्रवाई की बात कही गई है। इस मामलें में जिला की पुलिस भी सतर्क हो गई है। पुलिस अधिकारियों नें सभी ईस्पेक्टरों को अपने-अपने क्षेत्र की रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलव्ध करानें के निर्देश दिए हैं। बिना वीजा पासपोर्ट के अबैध रूप रूप से भारत के किसी भी कोने में रहने वाले बांग्लादेशी लोगों की तलाश की जा रही है। सूवे के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस को ऐसे लोगों को पता लगा कर उनकी सूची भेजे जाने के निर्देश दिए हैं।
आदेश की प्रतिलिपि प्राप्त होने के बाद से ही अधिकारियों ने कवायद शुरू कर दी है। जिले में खुफिया विभाग ने ऐसे लोगों चिन्हित करने के लिए जाल बिछा दिया है। वहीं पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया गया है।
जिले के सभी ईस्पेक्टरों को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि क्षेत्र में ऐसे लोगों की तलाश की जाए। यदि कोई मिलता है तो उसकी पड़ताल करने के साथ ही तुरंत सूचित करें। वह किस वजह से कब से रह रहा है। उसको क्षेत्र में शरण देने वाला कौन है आदि सभी जानकारियां जुटाएं।


चौकीदारों को भी किया गया सतर्क


  ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने सभी चौकीदारों को सूचनाएं एकत्र किए जाने के काम में लगा दिया है। इसके साथ ही प्रधान व अन्य लोगों से भी जानकारियां ली जा रहीं हैं। अधिकारी खुद भी इस पूरी प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं।


क्या कहतें अपर पुलिस अधीक्षक
 
पुलिस महानिदेशक के निर्देश प्राप्त हो चुके हैं। पुलिस ने अपना काम शुरू कर दिया है। अभी तक ऐसा कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। पुलिस छानवीन करनें में लगी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह।


कश्यप मल्लाह निषाद महासंघ की बैठक

मोहित श्रीवास्तव


गाजियाबाद,लोनी। भारतीय कश्यप मल्लाह निषाद महासंघ द्वारा लोनी नगर पालिका स्थित वार्ड नंबर 19 संगम विहार के आदर्श नवजीवन स्कूल में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का आयोजन देवराज कश्यप द्वारा किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि कश्यप महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कश्यप और जिला अध्यक्ष जितेंद्र कश्यप रहे।
इस मोके पर देवराज कश्यप को कश्यप महासंघ का लोनी विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिला अध्यक्ष जितेंद्र कश्यप ने बताया कि कश्यप महासंघ का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है, और कश्यप महासंघ द्वारा समाज हित में अभी तक अनेकों कार्य किये जा चुके हैं। कश्यप महासंघ पांच गरीब कन्याओं की शादी के अलावा हजारों बेरोज़गार युवकों को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी दिलवा चुका है और आगे भी इसी प्रकार से समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कश्यप महासंघ द्वारा कराया जाता रहेगा। जितेंद्र कश्यप ने बताया कि समाज के नौजवान युवक और युवतियां जिनके अंदर समाज सेवा करने का जज्बा है वह महासंघ से जुड़ें और समाज को आगे बढ़ाने और कश्यप महासंघ की योजनाओं को पूरा करने में अपना सहयोग दें।
इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य अतिथि पूरन सिंह कश्यप (राष्ट्रीय अध्यक्ष) जितेंद्र कश्यप (जिला अध्यक्ष) देवराज कश्यप (लोनी विधानसभा अध्यक्ष)  दिनेश कश्यप नरसिंह कश्यप अवधेश कश्यप रवि कश्यप हरिप्रसाद कश्यप सरमन कश्यप अनूप कश्यप सुशील कश्यप मुकेश कश्यप प्रभुदयाल कश्यप एदल कश्यप सर्वेश कश्यप अखिलेश कश्यप अमित कश्यप विजेंद्र कश्यप पवन कश्यप धर्मवीर कश्यप किशन कश्यप विनोद कश्यप नवरत्न कश्यप प्रवीण कश्यप प्रमोद कश्यप बबली कश्यप आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


राजभाषा कार्यान्वयन की पांचवी बैठक

गौतमबुध नगर, दादरी। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, दादरी की पांचवी बैठक मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) अपूर्ब कुमार दास की अध्यक्षता में नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन, दादरी में 04 अक्टूबर, 2019 को सम्पन्न हुई। इस बैठक में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (डीबीएफ/हाइड्रो) सीके मंडल भी विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री मंडल ने हिंदी की प्रगति में नराकास की भूमिका की सराहना की और आशा व्यक्त की कि सभी सदस्य कार्यालयों का राजभाषा प्रगति में उल्लेखनीय योगदान रहेगा।
इस बैठक में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय (भारत सरकार) के निर्देशानुसार दादरी, ग्रेटर नोएडा एवं हापुड़ स्थित केन्द्र सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैंकों की राजभाषा हिंदी की प्रगति की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं नराकास, दादरी की समन्वय अधिकारी, श्रीमती विजय लक्ष्मी मुरलीधरन ने अपने स्वागत भाषण में सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा एनटीपीसी दादरी की राजभाशा संबंधित उपलब्धियों की जानकारी दी। 
नराकास (दादरी) के अध्यक्ष अपूर्ब कुमार दास ने सभी सदस्य कार्यालयों से अपील की कि राजभाशा हिंदी में सरकारी कामकाज करना हमारा संवैधानिक दायित्व है। श्री दास ने कहा कि कार्यालय में अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करें इससे जनता से जुडना आसान होगा। श्री दास ने कहा कि राजभाषा की प्रगति में सदस्य कार्यालयों को अपना संपूर्ण योगदान देना चाहिए तभी हम अपने लक्ष्यों को समय पर प्राप्त कर सकेगें। इस अवसर पर उपनिदेशक (कार्यान्वयन) श्री अजय मलिक ने भारत सरकार की राजभाषा नीति की जानकारी उपलब्ध कराई और उपस्थित सदस्य कार्यालयों के प्रमुखों एवं राजभाषा अधिकारियों को कार्यालय के कामकाज में हिंदी को बढावा देने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक के दौरान नराकास दादरी के सदस्य सचिव एवं उप प्रबंधक (राजभाशा), आलोक अधिकारी ने राजभाषा विभाग द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम 2019-20 के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एनटीपीसी दादरी की ई -पत्रिका ई-विद्युतलाईन के राजभाशा विषेशांक का विमोचन भी किया गया। 
इस बैठक में दादरी, ग्रेटर नोएडा एवं हापुड़ स्थित केन्द्र सरकार के 25 कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैंकों के कार्यालय प्रधान एवं राजभाषा अधिकारियों सहित महाप्रबंधक (गैस) पीके उपाध्याय मौजूद रहे।


फिर पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

डीएम अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर अवैध शराब को लेकर चलाया जा रहा है निरंतर सघन चेकिंग अभियान


गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के आदेशनुपालन में आशीष पांडेय आबकारी निरीक्षक सेक्टर 4 व थाना विजयनगर अपनी टीम के साथ थाना विजय नगर  क्षेत्र में रेलवे स्टेशन कॉलोनी से एक अभियुक्त सूरज के कब्जे से 40 पेटी विदेशी शराब क्रेजी रोमियो फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश बरामद की गई। उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब को लेकर जनपद में निरंतर रूप से सघन अभियान संचालित है और यह आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा, जो भी व्यक्ति अवैध शराब के धंधे में संलिप्त पाया जाएगा उसके विरुद्ध इसी प्रकार कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।


हरदोई के कछुआ तालाब का आकर्षण

हरदोई का कछुआ तालाब है आकर्षण का केंद्र


किसी मंदिर के न होने के बाद भी इस तालाब में एक हजार से अधिक कछुआ है यह प्राकृतिक की देन है

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के ब्लाक बिलग्राम के ग्राम ककराखेड़ा में स्थित कछुआ तालाब आपका भी मन मोह लेगा। इस तालाब में एक हजार से भी ज्यादा कछुआ हैं, जो आकर्षण का केंद्र है। आयोजित वन्य प्राणि सप्ताह के अंतर्गत एक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि यह ग्रामवासियों के लिए प्राकृती की एक अनमोल देन है जो आपके गांव के तालाब में इतने कछुआ है और इनका संरक्षण एवं सुरक्षा करना सभी ग्रामवासियों की जिम्मेदारी है। 


उन्होने कहा कि इस कछुआ तालाब ने प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में अपना स्थान बनाया है और इस तालाब को और अच्छा बनाने तथा कछुओं के संरक्षण को कैसे और अधिक बेहतर बनाया जाये इसके लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के वन्य जीव विशेषयज्ञ डा0 राजीव चैहान को आमंत्रित किया गया है। जो कछुओं के उत्थान के सम्बन्ध में टिप्स देगें और उसी के अनुसार इनके संरक्षण पर कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि तालाब के चारों ओर वृक्षारोपण कराया जायेगा और तालाब में गांव के आने वाले पानी के निकासी वाले स्थानों पर जाली लगवायी जायेगी ताकि तालाब में पानी के अलावा किसी प्रकार का कूड़ा करकट न आयें। उन्होने ग्रामवासियों से कहा कि पोलोथीन का प्रयोग बिलकुल न करें और किसी अन्य बाहरी व्यक्ति को तालाब में किसी प्रकार की पोलोथीन आदि न डालने दें।


भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के वन्य जीव विशेषयज्ञ डा0 राजीव ने कहा कि उन्होने कई प्रदेशों का भ्रमण किया है जिनमें मंदिर के पास ही इस प्रकार के कुछ है पाये गये है परन्तु यहां किसी मंदिर के न होने के बाद भी इस तालाब में एक हजार से अधिक कछुआ है यह प्राकृतिक की देन है। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में जहां गौरईया, कौआ, चींल एवं गिद्व विलुप्त होते जा रहे है वही इस तालाब के कछुओं का संरक्षण एवं सुरक्षा ग्रामवासियों द्वारा की जा रही है यह एक बहुत बड़ी बात है। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर इस तालाब का जीर्णोधार किया जा रहा है और कछुओं में वृद्वि के लिए विभिन्न विभागों से जो कार्य कराये जा रहे है वह प्रशसंनीय है।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बिलग्राम, खण्ड विकास अधिकारी बिलग्राम, डीसी मनरेगा, अधिशासी अभियंता जल निगम एवं ग्राम प्रधान से कहा कि इस तालाब के जीर्णोधार के सम्बन्ध में जो भी आवश्यक कार्य हो उन्हें शीघ्र कराना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी ने जिलाधिकारी एवं डा0 राजीव चैहान का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वन्य जीव प्राणि के अन्तर्गत जो कार्य इस कछुआ तालाब के लिए सम्भव होगें उन्हें तत्परता से कराया जाएगा।


5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...