शनिवार, 5 अक्टूबर 2019

कश्यप मल्लाह निषाद महासंघ की बैठक

मोहित श्रीवास्तव


गाजियाबाद,लोनी। भारतीय कश्यप मल्लाह निषाद महासंघ द्वारा लोनी नगर पालिका स्थित वार्ड नंबर 19 संगम विहार के आदर्श नवजीवन स्कूल में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का आयोजन देवराज कश्यप द्वारा किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि कश्यप महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कश्यप और जिला अध्यक्ष जितेंद्र कश्यप रहे।
इस मोके पर देवराज कश्यप को कश्यप महासंघ का लोनी विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिला अध्यक्ष जितेंद्र कश्यप ने बताया कि कश्यप महासंघ का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है, और कश्यप महासंघ द्वारा समाज हित में अभी तक अनेकों कार्य किये जा चुके हैं। कश्यप महासंघ पांच गरीब कन्याओं की शादी के अलावा हजारों बेरोज़गार युवकों को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी दिलवा चुका है और आगे भी इसी प्रकार से समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कश्यप महासंघ द्वारा कराया जाता रहेगा। जितेंद्र कश्यप ने बताया कि समाज के नौजवान युवक और युवतियां जिनके अंदर समाज सेवा करने का जज्बा है वह महासंघ से जुड़ें और समाज को आगे बढ़ाने और कश्यप महासंघ की योजनाओं को पूरा करने में अपना सहयोग दें।
इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य अतिथि पूरन सिंह कश्यप (राष्ट्रीय अध्यक्ष) जितेंद्र कश्यप (जिला अध्यक्ष) देवराज कश्यप (लोनी विधानसभा अध्यक्ष)  दिनेश कश्यप नरसिंह कश्यप अवधेश कश्यप रवि कश्यप हरिप्रसाद कश्यप सरमन कश्यप अनूप कश्यप सुशील कश्यप मुकेश कश्यप प्रभुदयाल कश्यप एदल कश्यप सर्वेश कश्यप अखिलेश कश्यप अमित कश्यप विजेंद्र कश्यप पवन कश्यप धर्मवीर कश्यप किशन कश्यप विनोद कश्यप नवरत्न कश्यप प्रवीण कश्यप प्रमोद कश्यप बबली कश्यप आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


राजभाषा कार्यान्वयन की पांचवी बैठक

गौतमबुध नगर, दादरी। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, दादरी की पांचवी बैठक मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) अपूर्ब कुमार दास की अध्यक्षता में नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन, दादरी में 04 अक्टूबर, 2019 को सम्पन्न हुई। इस बैठक में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (डीबीएफ/हाइड्रो) सीके मंडल भी विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री मंडल ने हिंदी की प्रगति में नराकास की भूमिका की सराहना की और आशा व्यक्त की कि सभी सदस्य कार्यालयों का राजभाषा प्रगति में उल्लेखनीय योगदान रहेगा।
इस बैठक में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय (भारत सरकार) के निर्देशानुसार दादरी, ग्रेटर नोएडा एवं हापुड़ स्थित केन्द्र सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैंकों की राजभाषा हिंदी की प्रगति की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं नराकास, दादरी की समन्वय अधिकारी, श्रीमती विजय लक्ष्मी मुरलीधरन ने अपने स्वागत भाषण में सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा एनटीपीसी दादरी की राजभाशा संबंधित उपलब्धियों की जानकारी दी। 
नराकास (दादरी) के अध्यक्ष अपूर्ब कुमार दास ने सभी सदस्य कार्यालयों से अपील की कि राजभाशा हिंदी में सरकारी कामकाज करना हमारा संवैधानिक दायित्व है। श्री दास ने कहा कि कार्यालय में अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करें इससे जनता से जुडना आसान होगा। श्री दास ने कहा कि राजभाषा की प्रगति में सदस्य कार्यालयों को अपना संपूर्ण योगदान देना चाहिए तभी हम अपने लक्ष्यों को समय पर प्राप्त कर सकेगें। इस अवसर पर उपनिदेशक (कार्यान्वयन) श्री अजय मलिक ने भारत सरकार की राजभाषा नीति की जानकारी उपलब्ध कराई और उपस्थित सदस्य कार्यालयों के प्रमुखों एवं राजभाषा अधिकारियों को कार्यालय के कामकाज में हिंदी को बढावा देने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक के दौरान नराकास दादरी के सदस्य सचिव एवं उप प्रबंधक (राजभाशा), आलोक अधिकारी ने राजभाषा विभाग द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम 2019-20 के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एनटीपीसी दादरी की ई -पत्रिका ई-विद्युतलाईन के राजभाशा विषेशांक का विमोचन भी किया गया। 
इस बैठक में दादरी, ग्रेटर नोएडा एवं हापुड़ स्थित केन्द्र सरकार के 25 कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैंकों के कार्यालय प्रधान एवं राजभाषा अधिकारियों सहित महाप्रबंधक (गैस) पीके उपाध्याय मौजूद रहे।


फिर पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

डीएम अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर अवैध शराब को लेकर चलाया जा रहा है निरंतर सघन चेकिंग अभियान


गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के आदेशनुपालन में आशीष पांडेय आबकारी निरीक्षक सेक्टर 4 व थाना विजयनगर अपनी टीम के साथ थाना विजय नगर  क्षेत्र में रेलवे स्टेशन कॉलोनी से एक अभियुक्त सूरज के कब्जे से 40 पेटी विदेशी शराब क्रेजी रोमियो फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश बरामद की गई। उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब को लेकर जनपद में निरंतर रूप से सघन अभियान संचालित है और यह आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा, जो भी व्यक्ति अवैध शराब के धंधे में संलिप्त पाया जाएगा उसके विरुद्ध इसी प्रकार कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।


हरदोई के कछुआ तालाब का आकर्षण

हरदोई का कछुआ तालाब है आकर्षण का केंद्र


किसी मंदिर के न होने के बाद भी इस तालाब में एक हजार से अधिक कछुआ है यह प्राकृतिक की देन है

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के ब्लाक बिलग्राम के ग्राम ककराखेड़ा में स्थित कछुआ तालाब आपका भी मन मोह लेगा। इस तालाब में एक हजार से भी ज्यादा कछुआ हैं, जो आकर्षण का केंद्र है। आयोजित वन्य प्राणि सप्ताह के अंतर्गत एक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि यह ग्रामवासियों के लिए प्राकृती की एक अनमोल देन है जो आपके गांव के तालाब में इतने कछुआ है और इनका संरक्षण एवं सुरक्षा करना सभी ग्रामवासियों की जिम्मेदारी है। 


उन्होने कहा कि इस कछुआ तालाब ने प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में अपना स्थान बनाया है और इस तालाब को और अच्छा बनाने तथा कछुओं के संरक्षण को कैसे और अधिक बेहतर बनाया जाये इसके लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के वन्य जीव विशेषयज्ञ डा0 राजीव चैहान को आमंत्रित किया गया है। जो कछुओं के उत्थान के सम्बन्ध में टिप्स देगें और उसी के अनुसार इनके संरक्षण पर कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि तालाब के चारों ओर वृक्षारोपण कराया जायेगा और तालाब में गांव के आने वाले पानी के निकासी वाले स्थानों पर जाली लगवायी जायेगी ताकि तालाब में पानी के अलावा किसी प्रकार का कूड़ा करकट न आयें। उन्होने ग्रामवासियों से कहा कि पोलोथीन का प्रयोग बिलकुल न करें और किसी अन्य बाहरी व्यक्ति को तालाब में किसी प्रकार की पोलोथीन आदि न डालने दें।


भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के वन्य जीव विशेषयज्ञ डा0 राजीव ने कहा कि उन्होने कई प्रदेशों का भ्रमण किया है जिनमें मंदिर के पास ही इस प्रकार के कुछ है पाये गये है परन्तु यहां किसी मंदिर के न होने के बाद भी इस तालाब में एक हजार से अधिक कछुआ है यह प्राकृतिक की देन है। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में जहां गौरईया, कौआ, चींल एवं गिद्व विलुप्त होते जा रहे है वही इस तालाब के कछुओं का संरक्षण एवं सुरक्षा ग्रामवासियों द्वारा की जा रही है यह एक बहुत बड़ी बात है। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर इस तालाब का जीर्णोधार किया जा रहा है और कछुओं में वृद्वि के लिए विभिन्न विभागों से जो कार्य कराये जा रहे है वह प्रशसंनीय है।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बिलग्राम, खण्ड विकास अधिकारी बिलग्राम, डीसी मनरेगा, अधिशासी अभियंता जल निगम एवं ग्राम प्रधान से कहा कि इस तालाब के जीर्णोधार के सम्बन्ध में जो भी आवश्यक कार्य हो उन्हें शीघ्र कराना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी ने जिलाधिकारी एवं डा0 राजीव चैहान का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वन्य जीव प्राणि के अन्तर्गत जो कार्य इस कछुआ तालाब के लिए सम्भव होगें उन्हें तत्परता से कराया जाएगा।


कृष-4 पर काम शुरु करेंगे रितिक

मुंबई। ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने अब एक बार फिर अपनी अगली फिल्म कृष 4 पर काम शुरू कर दिया है। राकेश रोशन को जनवरी में गले का कैंसर होने का पता चला था। अब कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देने के बाद राकेश रोशन धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। रिपोर्ट्स का कहना है कि ये फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज की जा सकती है।


इसे लेकर ऋतिक रोशन ने कहा कि वह जल्द ही कृष 4 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. ऋतिक ने कहा, ” फिल्म 'वॉरÓ के बाद मैं अपने पिता के साथ बैठूंगा और सभी के साथ मिलकर 'कृष-4Ó पर दोबारा काम शुरू करेंगे। पापा की सेहत के मद्देनजर हमने इससे थोड़ा किनारा कर लिया था लेकिन अब वह बेहतर हैं, हम इस पर एक बार फिर काम शुरू करेंगे।
बता दें कि ऋतिक रोशन ने 2017 में सुपरहीरो पर आधारित इस फिल्म की अगली कड़ी बनाने का फैसला किया। इस फिल्म की पहली कड़ी 'कोई मिल गया थी जिसका निर्देशन उनके पिता राकेश रोशन ने 2003 में किया था। इसके बाद 2006 में 'कृष और 2013 में 'कृष-3 आई।
वहीं, ऋतिक की हालिया रिलीज की बात करें तो फिल्म 'वॉर बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 53.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। दूसरे दिन वर्किंग डे पर ये फिल्म 24.35 करोड़ अपने खाते में ले गई।


स्ट्रगल को साबित करना एक चुनौती

मुंबई। यंगस्टर्स के पसंदीदा ऐक्टर टाइगर श्रॉफ पहली बार अपने गुरु रितिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। टाइगर ने हमसे एक खास बातचीत में शेयर किया अपना यह अनुभव: 
टाइगर, आप एक अच्छे-खासे सुविधा-संपन्न परिवार में पले-बढ़े हैं। क्या जिंदगी में आपको किसी 'वॉर' से गुजरना पड़ा है? 
मेरे लिए 'वॉर' यही था कि चूंकि मैं इतने बड़े स्टार का बेटा हूं, तो मुझे अपने को पिता जी से अलग साबित करना था। मेरे लिए यही एक वॉर था कि मैं इंडस्ट्री में अपनी पहचान कैसे बनाऊं? क्योंकि आजकल तो इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की इतनी बातें होती हैं कि मुझे यह डर था कि यार, मैं अपने को कैसे साबित करूं कि मेरा स्ट्रगल भी अलग है। मैं जो करता हूं, वह पापा से बहुत अलग है। पापा एक अलग इंडिविजुअल हैं। मैं कभी उनकी तरह चाहकर भी बन नहीं सकता हूं।
आपके पापा ने बताया कि वह आपके साथ एक फिल्म करना चाहते है। जबकि, आप इससे बचते हैं। क्या ऐसा कोई ऑफर आया है? 
जाहिर है, वह तो चाहेंगे ही, क्योंकि वह सबको दिखाना चाहते हैं कि बाप आखिर बाप ही होता है। हालांकि, अभी हमारे पास ऐसी कोई स्क्रिप्ट नहीं आई है, जिसमें हम दोनों काम कर सकें। भविष्य में अगर कोई ऐसी कहानी आई, तो देखेंगे। 
आपको इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो गए। इस इंडस्ट्री ने किसी मायने में आपको बदला? 
मेरे लिए यह एक एजुकेशनल जर्नी रही। मैंने अपने करियर में बहुत जल्दी सफलता और असफलता दोनों देखी। काफी कुछ सीखने को मिला। मेरे पापा हमेशा बोलते हैं कि यहां सबकी बात सुनो, ज्यादा बोलो मत, तो मैं हमेशा यही बात दिमाग में रखकर हर रोज एक कदम आगे बढऩे की कोशिश करता हूं।
सिद्धार्थ आनंद के साथ आप रैंबो भी कर रहे हैं। आपको लगता है कि उनके निर्देशन में एक और फिल्म करने का फायदा रैंबो में भी होगा? 
बिल्कुल! सिद्धार्थ सर के साथ इस फिल्म में काम करने के बाद उनमें मेरा आत्मविश्वास और ज्यादा बढ़ गया। मैं उन्हें अब केवल एक डायरेक्टर नहीं मानता हूं। इस फिल्म से वह मेरे दोस्त भी बन गए हैं। उन्होंने इस फिल्म में हाथ पकड़कर मुझे एक लड़के से आदमी में ढाला, तो मैं उनके साथ रैंबो करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। 
संजय दत्त ने पिछले दिनों आपको खलनायक का सीक्वल ऑफर करने की बात कही है। आप तैयार हैं इस फिल्म के लिए? 
मैं संजू सर से कई बार मिल चुका हूं। कई बार हमने बातें की हैं। मैं जरूर उनके साथ काम करना चाहूंगा। हालांकि, ऐसी कोई फिल्म हमने कन्फर्म नहीं की है, लेकिन भविष्य में मैं जरूर उनके साथ काम करना चाहूंगा। यह मेरे लिए सम्मान और खुशी की बात होगी।


कुछ ही घंटों में लुटेरे पकडे,रकम बरामद

बेमेतरा। जिले के नवागढ़-अतरिया झाल मार्ग पर आज तीन नकाबपोश बदमाशों ने कैश वैन से 1.64 करोड़ लूट कर फरार हो गए और इस घटना के बाद से पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी। जिसमे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लूट के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है व् कार समेत लूट की रकम भी बरामद कर ली है।


दरअसल आज कैश लेकर जा रही कैश वैन को होंडा सिटी कार में सवार अज्ञात नकाबपोश युवकों ने सुनसान मार्ग पर लूट ली और वैन में रखे 1 करोड़ 64 लाख ₹ पार कर फरार हो गए थे। कैश वैन में सवार लोगो के मुताबिक इस दुर्घटना में प्रयुक्त की गई। होंडा सीटी कार में 6 लोग सवार होकर आए और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। वैन में सवार लोग समझ पाते इससे पहले ही वे लूट का शिकार हो चुके थे। वही इस घटनाक्रम की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुँची और नाकेबंदी कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान युवकों ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी। इसके अलावा इस घटना को अंजाम देने वाले युवक हरियाणा के बताए जा रहे है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...