शनिवार, 5 अक्टूबर 2019

ताली-गाली 'सरदार' को दो: गिरिराज

पटना,दरभंगा। केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने पटना में बारिश के कारण हुए जलजमाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि ताली सरदार को, तो गाली भी सरदार को। गिरिराज से यह पूछे जाने पर कि पटना में जलजमाव के लिए कौन जिम्मेदार है, उन्होंने कहा कि अगर गंगा नदी की बाढ से यह शहर डूबा होता तो कोई बात होती, कहीं न कहीं कुव्यवस्था के कारण ऐसा हुआ है।


उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और कहा कि ताली सरदार को, तो गाली भी सरदार को। यह पूछे जाने पर कि क्या उनका निशाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर है तो गिरिराज ने कहा, ”जिस पर भी हो, वह आप बेहतर तौर पर जानते हैं। मैं तो इतना ही जानता हूं कि ताली सरदार को तो गाली भी सरदार को। इससे पूर्व दरभंगा के लहेरियासराय थाना अंतर्गत गोविंदपुर मुहल्ले में मां दुर्गा की आरती में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए गिरिराज ने कहा, ”पटना में बारिश के पानी के कारण बाढ की विभीषिका से लोगों को जो पीड़ा हुई उसके लिए सरकार में शामिल हम सभी लोग (राजग) जिम्मेदार हैं। उन्होंने भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की आलोचना की और कहा, ”यदि सुशील मोदी हमारे नेता हैं और पार्टी में सारा श्रेय उन्हें जाता है तो उन्हें आलोचना भी उठानी चाहिए।


गिरिराज ने कहा, ”मैं भी उस जवाबदेही का हिस्सा हूं। किसी को गलतफहमी नहीं रहे कि यह किसी एक पार्टी की सरकार है। न भाजपा और न जदयू को रहे । ये भाजपा और जदयू गठबंधन राजग की सरकार है तथा राजग की सरकार में जनता को तकलीफ होगी तो मैं मांफी मांगूंगा ही एवं जो जिम्मेदार हैं उन्हें सजा भी दिलाऊंगा। पटना में रामलीला के बंद होने पर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म को ख़त्म करने का यह प्रयास है जबकि रामलीला होने से राम का चरित्र का वर्णन होता है। उन्होंने कहा कि राम के चरित्र से समाज के हर धर्म को सीख मिलती है और समाज के सभी लोगों को इसे अपनाना चाहिए। उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को राष्ट्र विरोधी बताया।


करतारपुर कॉरिडोर के लिए सरकार प्रतिबद्ध

नयी दिल्ली। करतारपुर गलियारा परियोजना को जल्दी पूरा करने के लिए भारत प्रतिबद्ध है और उसने पाकिस्तान से शुल्क लेने के संबंध में 'लचीलापन दिखाने का भी अनुरोध किया है। क्योंकि तीर्थयात्रियों के लिए यह भावनात्मक मुद्दा है। एक प्रश्न के उत्तर में शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत को आशा है कि उसकी ओर की ढांचागत परियोजना तय समय में पूरी हो जाएगी।


उन्होंने कहा, ”चार लेन का राजमार्ग बनकर तैयार है और आधुनिक यात्री टर्मिनल अक्टूबर के अंत तक तैयार हो जाएगा। कुमार ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ एक समझौता साझा किया है लेकिन उसे अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा, ”हमने उनसे लचीलापन दिखाने को कहा क्योंकि यह भावनात्मक मामला है लेकिन वह शुल्क लगाने पर जोर दे रहे हैं। हमें इसपर अभी तक जवाब नहीं मिला है। लेकिन जल्दी ही जवाब मिलने की आशा है। करतारपुर गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब को पंजाब के गुरुदास जिले में स्थित डेरा बाबा नानक साहिब से जोड़ेगा।


इस रास्ते यात्रा करने वालों को वीजा की जरुरत नहीं होगी, उन्हें सिर्फ एक परमिट लेनी होगी। भारत ने पाकिस्तान से अनुरोध किया है कि वह प्रति तीर्थयात्री 20 डॉलर शुल्क लेने के फैसले पर फिर से विचार करे। विशेष अवसरों पर 10,000 तीर्थयात्रियों और उनके जत्थे के साथ एक भारतीय प्रोटोकॉल अधिकारी को रोजाना जाने की अनुमति दे। पहले जत्थे के साथ करतारपुर जाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हामी के संबंध में सवाल करने पर कुमार ने कहा कि भारत की ओर आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में विदेश मंत्रालय की भूमिका बेहद सीमित है।


आतंकियों का ग्रेनेड से हमला,10 घायल

अनंतनाग। अनुच्छेद-370 हटाए जाने के ठीक 2 महीने बाद आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में अपने नापाक मंसूबों को फिर से अंजाम दिया है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया है। ये हमला अनंतनाग के डीसी ऑफिस के बाहर गेट पर हुआ जिसमें 10 लोग घायल हो गए। इस हमले में एक पत्रकार समेत 10 लोग घायल हुए हैं। वहीं घायलों में 12 साल का एक बच्चा भी शामिल है। घायलों में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी शामिल है। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई। आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 
आपको बता दें कि आज जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 2 महीने पूरे हो गए हैं। आतंकियों के जरिए लगातार जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के विरोध में कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं LoC से भी पिछले कई दिनों से आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते J&K में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो जगहों पर मुठभेड़ हुई थी जिसमें 6 आतंकी मारे गए थे और जिनमें तीन पाकिस्तानी थे। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ था जबकि 2 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।


आजम, बेटे, पत्नी के गैर जमानती वारंट

लखनऊ। उत्तरप्रदेश समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर लोकसभा सीट से सांसद आज़म खान लगातार परेशानियों सभी घिर रहे हैं। रामपुर की ADJ-6 न्यायालय से आज़म खान, उनकी पत्नी तजीन फातमा और विधायक बेटे अब्दुल्ला आज़म के नाम जमानती वांरट जारी हो गया है। आज आज़म खान को कोर्ट में पेश होना था लेकिन वो कोर्ट नहीं पहुंँचे जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया।
गौरतलब है कि आज़म खान और उनकी पत्नी फातमा पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेटे अब्दुल्ला आज़म के दो जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आरोप है। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने उनके खिलाफ रामपुर के थाना गंज में धारा 420, 467, 468, 471 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराया था। मामले में कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिये 29 अक्टूबर की तारीख तय की है। अगर अगली तारीख पर भी आजम खान कोर्ट नहीं पहुंँचे तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होगा।


दिल्ली-यूपी में सस्ती हुई पीएनजी

मुंबई के बाद अब दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी सस्ती हुई पीएनजी


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में पाइप लाइनों से घरों में सप्लाई होने वाली रसोई गैस पीएनजी के दाम घट गए हैं। आईजीएल ने पीएनजी के दाम घटाने का फैसला लिया है। दिल्ली में फिलहाल पीएनजी की कीमत 90 पैसे प्रति यूनिट घटी है।अब दाम 30.10 रुपये प्रति एससीएम होंगे। इसी तरह उत्तर प्रदेश में पीएनजी के दामों में 40 पैसे प्रति यूनिट पैसे कम किए गए हैं। अब यहां भी गैस के नए दाम 30.10 रुपये प्रति एससीएम होगें हैं। नई कीमतों को 1 अक्टूबर से प्रभावी माना जाएगा।


बता दें कि इससे पहले मुंबई में सीएनजी और पीएनजी के दाम घटे थे। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी महानगर गैस लि। ने सीएनजी और पीएमजी की कीमतों में कटौती की है। यह कटौती गुरुवार (3 अक्टूबर) की रात से लागू हुई है।। घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की कीमतों में भारी कमी के बाद एमजीएल ने यह कदम उठाया है।


बैंक खाते के आधार पर देंगे लोन

SBI बिना दस्तावेजों के त्यौहारों पर दे रहा है लोन, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई


नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक जयपुर (एसबीआई) मण्डल द्वारा आयोजित लोन मेले में दो दिन में 250 करोड़ रुपये के ॠण आवेदन प्राप्त हुए हैं। बैंक के मुख्य महाप्रबंधक रविन्द्र पाण्डेय ने बताया कि बैंक की ओर से ऑनलाइन लोन आवेदन की व्यवस्था की है, इसके तहत लोन लेने के इच्छुकों को किसी तरह के दस्तावेज पेश करने की जरूरत नहीं है। उनका समस्त विवरण भी उनके बैंक खाते में दर्शाये विवरण से हासिल कर लिया जाएगा। इस व्यवस्था के तहत मौके पर ही ॠण स्वीकृत किये जा रहे हैं। इससे लोन प्रक्रिया का समय, कागजी खर्च एवं ग्राहक को होने वाली असुविधा से बचा जा रहा है।


इसमें ग्राहक को एक ही जगह होम लाने, कार लोन, एमएसई, मुद्रा आदि की सुविधाएं प्राप्त हो रहीं हैं तथा एक ही छत के नीचे सभी बैंक एवं वित्तीय संस्थानों का विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सभी ऋणों की स्वीकृति ऑनलाइन वैरिफिकेशन के द्वारा ग्राहक को मोबाइल पर ही भेजी जा रही है।


अधिकारी ने बताया कि त्योहारी सीजन में बाज़ार एवं अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के लिये भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग के अभियान 'ग्राहक संपर्क -पहल' के तहत आयोजित किया। उन्होंने बताया कि इस ऋण मेले में एक छत के नीचे सभी राष्ट्रीयकृत बैंक, निजी बैंक और माइक्रोफाइनेंस संस्थानों ने भाग लिया। इस आयोजन का सारा प्रबंधन एसबीआई द्वारा ही संभाला जा रहा है।


कैश वैन से एक करोड 57 लाखे लूटे

बेमेतरा। बेमेतरा में कैश वैन से 1 करोड़ 57 लाख रूपए की लूट को अंजाम दिया गया है। झाल गांव के पास 4 युवकों ने कैश वैन में लूट की वारदात की है। पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुट गई है।


बताया जा रहा है गांव के पास कैश वैन की टायर पंचर हो गई थी। सड़क किनारे खड़ी वैन पर 4 युवकों ने धावा बोलकर वैन से 1 करोड़ 57 लाख रूपए लूटकर फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस आरोपियों के बताए हुलिए के आधार पर सर्चिंग तेज कर दी है। पुलिस की माने तो आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।


'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...