शनिवार, 5 अक्टूबर 2019

हरदोई के कछुआ तालाब का आकर्षण

हरदोई का कछुआ तालाब है आकर्षण का केंद्र


किसी मंदिर के न होने के बाद भी इस तालाब में एक हजार से अधिक कछुआ है यह प्राकृतिक की देन है

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के ब्लाक बिलग्राम के ग्राम ककराखेड़ा में स्थित कछुआ तालाब आपका भी मन मोह लेगा। इस तालाब में एक हजार से भी ज्यादा कछुआ हैं, जो आकर्षण का केंद्र है। आयोजित वन्य प्राणि सप्ताह के अंतर्गत एक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि यह ग्रामवासियों के लिए प्राकृती की एक अनमोल देन है जो आपके गांव के तालाब में इतने कछुआ है और इनका संरक्षण एवं सुरक्षा करना सभी ग्रामवासियों की जिम्मेदारी है। 


उन्होने कहा कि इस कछुआ तालाब ने प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में अपना स्थान बनाया है और इस तालाब को और अच्छा बनाने तथा कछुओं के संरक्षण को कैसे और अधिक बेहतर बनाया जाये इसके लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के वन्य जीव विशेषयज्ञ डा0 राजीव चैहान को आमंत्रित किया गया है। जो कछुओं के उत्थान के सम्बन्ध में टिप्स देगें और उसी के अनुसार इनके संरक्षण पर कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि तालाब के चारों ओर वृक्षारोपण कराया जायेगा और तालाब में गांव के आने वाले पानी के निकासी वाले स्थानों पर जाली लगवायी जायेगी ताकि तालाब में पानी के अलावा किसी प्रकार का कूड़ा करकट न आयें। उन्होने ग्रामवासियों से कहा कि पोलोथीन का प्रयोग बिलकुल न करें और किसी अन्य बाहरी व्यक्ति को तालाब में किसी प्रकार की पोलोथीन आदि न डालने दें।


भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के वन्य जीव विशेषयज्ञ डा0 राजीव ने कहा कि उन्होने कई प्रदेशों का भ्रमण किया है जिनमें मंदिर के पास ही इस प्रकार के कुछ है पाये गये है परन्तु यहां किसी मंदिर के न होने के बाद भी इस तालाब में एक हजार से अधिक कछुआ है यह प्राकृतिक की देन है। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में जहां गौरईया, कौआ, चींल एवं गिद्व विलुप्त होते जा रहे है वही इस तालाब के कछुओं का संरक्षण एवं सुरक्षा ग्रामवासियों द्वारा की जा रही है यह एक बहुत बड़ी बात है। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर इस तालाब का जीर्णोधार किया जा रहा है और कछुओं में वृद्वि के लिए विभिन्न विभागों से जो कार्य कराये जा रहे है वह प्रशसंनीय है।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बिलग्राम, खण्ड विकास अधिकारी बिलग्राम, डीसी मनरेगा, अधिशासी अभियंता जल निगम एवं ग्राम प्रधान से कहा कि इस तालाब के जीर्णोधार के सम्बन्ध में जो भी आवश्यक कार्य हो उन्हें शीघ्र कराना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी ने जिलाधिकारी एवं डा0 राजीव चैहान का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वन्य जीव प्राणि के अन्तर्गत जो कार्य इस कछुआ तालाब के लिए सम्भव होगें उन्हें तत्परता से कराया जाएगा।


कृष-4 पर काम शुरु करेंगे रितिक

मुंबई। ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने अब एक बार फिर अपनी अगली फिल्म कृष 4 पर काम शुरू कर दिया है। राकेश रोशन को जनवरी में गले का कैंसर होने का पता चला था। अब कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देने के बाद राकेश रोशन धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। रिपोर्ट्स का कहना है कि ये फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज की जा सकती है।


इसे लेकर ऋतिक रोशन ने कहा कि वह जल्द ही कृष 4 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. ऋतिक ने कहा, ” फिल्म 'वॉरÓ के बाद मैं अपने पिता के साथ बैठूंगा और सभी के साथ मिलकर 'कृष-4Ó पर दोबारा काम शुरू करेंगे। पापा की सेहत के मद्देनजर हमने इससे थोड़ा किनारा कर लिया था लेकिन अब वह बेहतर हैं, हम इस पर एक बार फिर काम शुरू करेंगे।
बता दें कि ऋतिक रोशन ने 2017 में सुपरहीरो पर आधारित इस फिल्म की अगली कड़ी बनाने का फैसला किया। इस फिल्म की पहली कड़ी 'कोई मिल गया थी जिसका निर्देशन उनके पिता राकेश रोशन ने 2003 में किया था। इसके बाद 2006 में 'कृष और 2013 में 'कृष-3 आई।
वहीं, ऋतिक की हालिया रिलीज की बात करें तो फिल्म 'वॉर बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 53.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। दूसरे दिन वर्किंग डे पर ये फिल्म 24.35 करोड़ अपने खाते में ले गई।


स्ट्रगल को साबित करना एक चुनौती

मुंबई। यंगस्टर्स के पसंदीदा ऐक्टर टाइगर श्रॉफ पहली बार अपने गुरु रितिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। टाइगर ने हमसे एक खास बातचीत में शेयर किया अपना यह अनुभव: 
टाइगर, आप एक अच्छे-खासे सुविधा-संपन्न परिवार में पले-बढ़े हैं। क्या जिंदगी में आपको किसी 'वॉर' से गुजरना पड़ा है? 
मेरे लिए 'वॉर' यही था कि चूंकि मैं इतने बड़े स्टार का बेटा हूं, तो मुझे अपने को पिता जी से अलग साबित करना था। मेरे लिए यही एक वॉर था कि मैं इंडस्ट्री में अपनी पहचान कैसे बनाऊं? क्योंकि आजकल तो इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की इतनी बातें होती हैं कि मुझे यह डर था कि यार, मैं अपने को कैसे साबित करूं कि मेरा स्ट्रगल भी अलग है। मैं जो करता हूं, वह पापा से बहुत अलग है। पापा एक अलग इंडिविजुअल हैं। मैं कभी उनकी तरह चाहकर भी बन नहीं सकता हूं।
आपके पापा ने बताया कि वह आपके साथ एक फिल्म करना चाहते है। जबकि, आप इससे बचते हैं। क्या ऐसा कोई ऑफर आया है? 
जाहिर है, वह तो चाहेंगे ही, क्योंकि वह सबको दिखाना चाहते हैं कि बाप आखिर बाप ही होता है। हालांकि, अभी हमारे पास ऐसी कोई स्क्रिप्ट नहीं आई है, जिसमें हम दोनों काम कर सकें। भविष्य में अगर कोई ऐसी कहानी आई, तो देखेंगे। 
आपको इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो गए। इस इंडस्ट्री ने किसी मायने में आपको बदला? 
मेरे लिए यह एक एजुकेशनल जर्नी रही। मैंने अपने करियर में बहुत जल्दी सफलता और असफलता दोनों देखी। काफी कुछ सीखने को मिला। मेरे पापा हमेशा बोलते हैं कि यहां सबकी बात सुनो, ज्यादा बोलो मत, तो मैं हमेशा यही बात दिमाग में रखकर हर रोज एक कदम आगे बढऩे की कोशिश करता हूं।
सिद्धार्थ आनंद के साथ आप रैंबो भी कर रहे हैं। आपको लगता है कि उनके निर्देशन में एक और फिल्म करने का फायदा रैंबो में भी होगा? 
बिल्कुल! सिद्धार्थ सर के साथ इस फिल्म में काम करने के बाद उनमें मेरा आत्मविश्वास और ज्यादा बढ़ गया। मैं उन्हें अब केवल एक डायरेक्टर नहीं मानता हूं। इस फिल्म से वह मेरे दोस्त भी बन गए हैं। उन्होंने इस फिल्म में हाथ पकड़कर मुझे एक लड़के से आदमी में ढाला, तो मैं उनके साथ रैंबो करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। 
संजय दत्त ने पिछले दिनों आपको खलनायक का सीक्वल ऑफर करने की बात कही है। आप तैयार हैं इस फिल्म के लिए? 
मैं संजू सर से कई बार मिल चुका हूं। कई बार हमने बातें की हैं। मैं जरूर उनके साथ काम करना चाहूंगा। हालांकि, ऐसी कोई फिल्म हमने कन्फर्म नहीं की है, लेकिन भविष्य में मैं जरूर उनके साथ काम करना चाहूंगा। यह मेरे लिए सम्मान और खुशी की बात होगी।


कुछ ही घंटों में लुटेरे पकडे,रकम बरामद

बेमेतरा। जिले के नवागढ़-अतरिया झाल मार्ग पर आज तीन नकाबपोश बदमाशों ने कैश वैन से 1.64 करोड़ लूट कर फरार हो गए और इस घटना के बाद से पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी। जिसमे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लूट के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है व् कार समेत लूट की रकम भी बरामद कर ली है।


दरअसल आज कैश लेकर जा रही कैश वैन को होंडा सिटी कार में सवार अज्ञात नकाबपोश युवकों ने सुनसान मार्ग पर लूट ली और वैन में रखे 1 करोड़ 64 लाख ₹ पार कर फरार हो गए थे। कैश वैन में सवार लोगो के मुताबिक इस दुर्घटना में प्रयुक्त की गई। होंडा सीटी कार में 6 लोग सवार होकर आए और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। वैन में सवार लोग समझ पाते इससे पहले ही वे लूट का शिकार हो चुके थे। वही इस घटनाक्रम की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुँची और नाकेबंदी कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान युवकों ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी। इसके अलावा इस घटना को अंजाम देने वाले युवक हरियाणा के बताए जा रहे है।


बाढ़ पीड़ितों को 1813 करोड़ से राहत

बाढ़ प्रभावित कर्नाटक और बिहार के लिए राहत पैकेज. 1813 करोड़ देगी मोदी सरकार


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बिहार और कर्नाटक में बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए वित्तीय सहायता दी है। मोदी सरकार ने राहत कार्यों के वास्ते इन दोनों राज्यों को अतिरिक्त 1813.75 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता को शुक्रवार को मंजूरी दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाढ़ प्रभावित राज्यों में राहत बचाव कार्यों का जायजा लेने के बाद यह घोषणा की। गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ”गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय आपदा राहत से बिहार के लिए 400 करोड़ रुपए और कर्नाटक के वास्ते 1,200 करोड़ रुपए की अग्रिम राशि जारी करने को मंजूरी दी है।


बता दें कि बिहार और कर्नाटक सहित देश के कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति है। लगातार हो रही बारिश से इन राज्यों में सैकड़ों लोगों की जान चली गई है। भारी जान-माल का नुकसान हुआ है। बिहार में तो 70 से ज्यादा लोगों की जान इस आसमानी आफत ने ले ली है। राजधानी पटना में फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।


दीवार के नीचे दबकर 5 की मौत

अंबाला। हरियाणा के अंबाला जिले में दीवार गिरने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात अंबाला कैंट स्थित किंग पैलेस की है। मृतकों में तस्लीम उम्र 43 वर्ष, बाला स्वामी उम्र 22 वर्ष,अमित उम्र 12 वर्ष, सुजीत व् बाबू उम्र 5 वर्ष शामिल है।


हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उन्हें पीएम के लिए भेज दिया। व् मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के साथ दमकल विभाग के अफसर भी मौके पर मौजूद थे। इस हादसे में एक बच्ची और उसकी मां भी घायल हुए हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पुलिस के अनुसार मृतकों में ज्यादातर मजदूर हैं। ये सभी लोग पास की पुरानी दीवार के पास स्थित झुग्गियों में रहते थे। हादसे के वक्त ये सभी मजदूर अपने बच्चों के साथ सो रहे थे, तभी अचानक उनके ऊपर दीवार भरभराकर गिर गई।


साउथ में महिला हीरोइन के साथ भेदभाव

टॉलीवुड। एक्टर कमल हासन की बेटी श्रुति हासन साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक में अपनी पहचान बना चुकी हैं। हालांकि वो कम फिल्मों में नजर आई हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैं। श्रुति एक्टिंग के साथ-साथ समाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेती हैं। हाल में में उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि बॉलीवुड की तरह साउथ इंडस्ट्री में भी महिला एक्टर के साथ भेदभाव होता है। न्यूज 18 से बातचीत में श्रुति हासन ने कहा- 'ऐसा नहीं है कि सिर्फ बॉलीवुड में ही फीमेल एक्टर को कम फीस मिलती है ऐसा साउथ इंडस्ट्री में भी जमकर होता है। वहां भी पुरुष एक्टर्स को महिला एक्टर के मुकाबले ज्यादा फीस और फैसिलिटी मिलती है। ये सुधार की शुरुआत है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले वक्त में महिलाओं को भी हर तरह से बराबरी का दर्जा मिलेगा।'एक समारोह में मीडिया से बातचीत करते हुए श्रुति ने कहा- 'महिलाओं के अधिकारों के लिए लोग रैलियां निकालते हैं और विरोध प्रदर्शन करते हैं और मुझे यह अजीब लगता है कि समान अधिकारों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमें आज भी इस तरह की रैलियों की जरूरत पड़ती है।. ऐसा सालों से होता आ रहा है।'श्रुति ने आगे कहा- 'मुझे नहीं लगता है कि ऐसा सिर्फ हमारे ही देश में होता है। ऐसा पूरी दुनिया में हो रहा है। जब आप अंतर्राष्ट्रीय खबरों को देखते हैं, तो आप महसूस कर सकते हैं कि यह विषय कई बार आ रहा है।'


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...