शनिवार, 5 अक्टूबर 2019

बाढ़ पीड़ितों को 1813 करोड़ से राहत

बाढ़ प्रभावित कर्नाटक और बिहार के लिए राहत पैकेज. 1813 करोड़ देगी मोदी सरकार


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बिहार और कर्नाटक में बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए वित्तीय सहायता दी है। मोदी सरकार ने राहत कार्यों के वास्ते इन दोनों राज्यों को अतिरिक्त 1813.75 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता को शुक्रवार को मंजूरी दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाढ़ प्रभावित राज्यों में राहत बचाव कार्यों का जायजा लेने के बाद यह घोषणा की। गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ”गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय आपदा राहत से बिहार के लिए 400 करोड़ रुपए और कर्नाटक के वास्ते 1,200 करोड़ रुपए की अग्रिम राशि जारी करने को मंजूरी दी है।


बता दें कि बिहार और कर्नाटक सहित देश के कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति है। लगातार हो रही बारिश से इन राज्यों में सैकड़ों लोगों की जान चली गई है। भारी जान-माल का नुकसान हुआ है। बिहार में तो 70 से ज्यादा लोगों की जान इस आसमानी आफत ने ले ली है। राजधानी पटना में फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।


दीवार के नीचे दबकर 5 की मौत

अंबाला। हरियाणा के अंबाला जिले में दीवार गिरने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात अंबाला कैंट स्थित किंग पैलेस की है। मृतकों में तस्लीम उम्र 43 वर्ष, बाला स्वामी उम्र 22 वर्ष,अमित उम्र 12 वर्ष, सुजीत व् बाबू उम्र 5 वर्ष शामिल है।


हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उन्हें पीएम के लिए भेज दिया। व् मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के साथ दमकल विभाग के अफसर भी मौके पर मौजूद थे। इस हादसे में एक बच्ची और उसकी मां भी घायल हुए हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पुलिस के अनुसार मृतकों में ज्यादातर मजदूर हैं। ये सभी लोग पास की पुरानी दीवार के पास स्थित झुग्गियों में रहते थे। हादसे के वक्त ये सभी मजदूर अपने बच्चों के साथ सो रहे थे, तभी अचानक उनके ऊपर दीवार भरभराकर गिर गई।


साउथ में महिला हीरोइन के साथ भेदभाव

टॉलीवुड। एक्टर कमल हासन की बेटी श्रुति हासन साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक में अपनी पहचान बना चुकी हैं। हालांकि वो कम फिल्मों में नजर आई हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैं। श्रुति एक्टिंग के साथ-साथ समाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेती हैं। हाल में में उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि बॉलीवुड की तरह साउथ इंडस्ट्री में भी महिला एक्टर के साथ भेदभाव होता है। न्यूज 18 से बातचीत में श्रुति हासन ने कहा- 'ऐसा नहीं है कि सिर्फ बॉलीवुड में ही फीमेल एक्टर को कम फीस मिलती है ऐसा साउथ इंडस्ट्री में भी जमकर होता है। वहां भी पुरुष एक्टर्स को महिला एक्टर के मुकाबले ज्यादा फीस और फैसिलिटी मिलती है। ये सुधार की शुरुआत है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले वक्त में महिलाओं को भी हर तरह से बराबरी का दर्जा मिलेगा।'एक समारोह में मीडिया से बातचीत करते हुए श्रुति ने कहा- 'महिलाओं के अधिकारों के लिए लोग रैलियां निकालते हैं और विरोध प्रदर्शन करते हैं और मुझे यह अजीब लगता है कि समान अधिकारों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमें आज भी इस तरह की रैलियों की जरूरत पड़ती है।. ऐसा सालों से होता आ रहा है।'श्रुति ने आगे कहा- 'मुझे नहीं लगता है कि ऐसा सिर्फ हमारे ही देश में होता है। ऐसा पूरी दुनिया में हो रहा है। जब आप अंतर्राष्ट्रीय खबरों को देखते हैं, तो आप महसूस कर सकते हैं कि यह विषय कई बार आ रहा है।'


हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी

शिमला। हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी रहा। राजधानी शिमला में बारिश होने से अधिकतम तापमान में छह डिग्री की कमी दर्ज हुई है। प्रदेश में आठ अक्तूबर तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। बारिश-बर्फबारी से प्रदेश के कई क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ गई है। बीती रात को केलांग में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मंडी की चौहारघाटी में ओलावृष्टि से मटर और पधर में धान की फसल को नुकसान हुआ है। शनिवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। राजधानी शिमला में शुक्रवार सुबह के समय मौसम साफ रहा। दोपहर बारह बजे के बाद शहर में बादल झमाझम बरसे। शाम के समय मौसम साफ होने से लोगों को कुछ राहत मिली। रोहतांग दर्रा के साथ ऊंची पहाड़ियों में ताजा बर्फबारी होने से घाटी में मौसम ठंडा हो गया है। रोहतांग दर्रा में 10 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी रिकॉर्ड हुई। कुंजुम दर्रा, बारालाचा समेत मनाली तथा पार्वती घाटी की ऊंची पहाड़ियां बर्फ से सफेद हो गई हैं।खराब मौसम के चलते शुक्रवार को दिल्ली-भुंतर और भुंतर-चंडीगढ़ की उड़ानें भी नहीं हो सकीं। जिला कुल्लू में जारी बारिश से ऊझी घाटी में सेब सीजन प्रभावित हुआ है। गुरुवार रात को कुल्लू में भारी बारिश हुई। जनजातीय जिला किन्नौर भी शीतलहर की चपेट में आ गया है। जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार को हल्की बर्फबारी हुई।भरमौर और पांगी की ऊपरी चोटियों में भी ताजा बर्फबारी हुई है। जिला चंबा में भरमौर-पठानकोट मार्ग परेल नामक स्थान पर मूसलाधार बारिश के चलते करीब एक घंटे तक बंद रहा। जिला मंडी की चौहारघाटी में गुरुवार रात हुई भारी ओलावृष्टि ने किसानों की मटर की फसल खराब कर दी है।ग्राम पंचायत उरला के कोटरोपी, बही, सास्ती और पंदलाही गांव में ओलावृष्टि से किसानों की धान की फसल को खासा नुकसान हुआ है। शुक्रवार को नाहन में अधिकतम तापमान 27.4, ऊना में 27.2, कांगड़ा में 26.1, धर्मशाला-सुंदरनगर में 24.8, चंबा में 23.5, सोलन में 23.0, भुंतर में 21.0, शिमला में 18.6, डलहौजी में 14.5, केलांग में 11.4 और कल्पा में 9.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।


अधिकारी ने दी खाध-सुरक्षा की जानकारी

ज़िला अभिहित अधिकारी विनीत कुमार ने रेस्टोरेंट व स्वीट से जुड़े व्यवसायियों को दी खाद्य सुरक्षा नियमों की जानकारी


रवि चौहान
गाजियाबाद। खाद्य सुरक्षा नियमों के प्रति खाद्य व्यवसायियों को जागरूक करने के लिए एसोसिएशन ऑफ फूड ऑपरेटर्स ने एक बैठक की।
 बैठक में  जिला अभिहित अधिकारी विनीत कुमार ने खाद्य व्यवसायियों की समस्याओं को करीब से जाना और विभाग द्वारा बनाये गए नियमों की ज़रूरत और उद्देश्य को समझाया।  
उन्होंने खाद्य तेलों के बार-बार इस्तेमाल को रोकने के लिए विशेष तौर पर ज़ोर देते हुए कहा कि खाद्य व्यवसायी इस्तेमाल होने वालेतेल का पूरा लेखा जोखा रखें और उपयोग के बाद बचे तेल का निस्तारण विभाग द्वारा अधिकृत एजेंसियों के माध्यम से ही करें। विनीत कुमार ने बताया कि रेस्टोरेन्ट, बेकरी और मिठाई की दुकान में काम करने वाले कारीगरों का 6 महीने में एक बार मेडिकल चेकअप कराना आवश्यक है ताकि संक्रमित रोगों का फैलाव ना हो। उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थों में कृत्रिम रंगों के प्रयोग से बचें और बहुत आवश्यक होने पर मानकों के अनुसार ही इनका प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग जल्द ही खाद्य व्यवसाय से जुड़े  कारीगरों की ट्रेनिंग के लिए विशेष कैंप का आयोजन करेगा। 


इस बैठक में अभिहित अधिकारी विनीत कुमार,  खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमाशंकर सिंह, जितेन्द्र सिंह कुशवाहा, गजेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह तथा एसोसिएशन ऑफ फूड ऑपरेटर्स के अध्यक्ष अनिल गुप्ता (कान्हाजी स्वीट्स), महासचिव संजय मित्तल (बीकानेरवाला) व कोषाध्यक्ष प्रवीण खरबन्दा (मुस्कान बेकर्स), मदन स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट्स, नन्दी स्वीट्स, मुस्कान बेकर्स, जुगल बेकर्स, डोनाल्ड पेस्ट्री शॉप, गणेश बीकनेर, सुगंध, शगुन, न्यू मदन स्वीट्स तथा नालंदा बेकर्स आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


ताली-गाली 'सरदार' को दो: गिरिराज

पटना,दरभंगा। केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने पटना में बारिश के कारण हुए जलजमाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि ताली सरदार को, तो गाली भी सरदार को। गिरिराज से यह पूछे जाने पर कि पटना में जलजमाव के लिए कौन जिम्मेदार है, उन्होंने कहा कि अगर गंगा नदी की बाढ से यह शहर डूबा होता तो कोई बात होती, कहीं न कहीं कुव्यवस्था के कारण ऐसा हुआ है।


उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और कहा कि ताली सरदार को, तो गाली भी सरदार को। यह पूछे जाने पर कि क्या उनका निशाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर है तो गिरिराज ने कहा, ”जिस पर भी हो, वह आप बेहतर तौर पर जानते हैं। मैं तो इतना ही जानता हूं कि ताली सरदार को तो गाली भी सरदार को। इससे पूर्व दरभंगा के लहेरियासराय थाना अंतर्गत गोविंदपुर मुहल्ले में मां दुर्गा की आरती में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए गिरिराज ने कहा, ”पटना में बारिश के पानी के कारण बाढ की विभीषिका से लोगों को जो पीड़ा हुई उसके लिए सरकार में शामिल हम सभी लोग (राजग) जिम्मेदार हैं। उन्होंने भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की आलोचना की और कहा, ”यदि सुशील मोदी हमारे नेता हैं और पार्टी में सारा श्रेय उन्हें जाता है तो उन्हें आलोचना भी उठानी चाहिए।


गिरिराज ने कहा, ”मैं भी उस जवाबदेही का हिस्सा हूं। किसी को गलतफहमी नहीं रहे कि यह किसी एक पार्टी की सरकार है। न भाजपा और न जदयू को रहे । ये भाजपा और जदयू गठबंधन राजग की सरकार है तथा राजग की सरकार में जनता को तकलीफ होगी तो मैं मांफी मांगूंगा ही एवं जो जिम्मेदार हैं उन्हें सजा भी दिलाऊंगा। पटना में रामलीला के बंद होने पर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म को ख़त्म करने का यह प्रयास है जबकि रामलीला होने से राम का चरित्र का वर्णन होता है। उन्होंने कहा कि राम के चरित्र से समाज के हर धर्म को सीख मिलती है और समाज के सभी लोगों को इसे अपनाना चाहिए। उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को राष्ट्र विरोधी बताया।


करतारपुर कॉरिडोर के लिए सरकार प्रतिबद्ध

नयी दिल्ली। करतारपुर गलियारा परियोजना को जल्दी पूरा करने के लिए भारत प्रतिबद्ध है और उसने पाकिस्तान से शुल्क लेने के संबंध में 'लचीलापन दिखाने का भी अनुरोध किया है। क्योंकि तीर्थयात्रियों के लिए यह भावनात्मक मुद्दा है। एक प्रश्न के उत्तर में शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत को आशा है कि उसकी ओर की ढांचागत परियोजना तय समय में पूरी हो जाएगी।


उन्होंने कहा, ”चार लेन का राजमार्ग बनकर तैयार है और आधुनिक यात्री टर्मिनल अक्टूबर के अंत तक तैयार हो जाएगा। कुमार ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ एक समझौता साझा किया है लेकिन उसे अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा, ”हमने उनसे लचीलापन दिखाने को कहा क्योंकि यह भावनात्मक मामला है लेकिन वह शुल्क लगाने पर जोर दे रहे हैं। हमें इसपर अभी तक जवाब नहीं मिला है। लेकिन जल्दी ही जवाब मिलने की आशा है। करतारपुर गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब को पंजाब के गुरुदास जिले में स्थित डेरा बाबा नानक साहिब से जोड़ेगा।


इस रास्ते यात्रा करने वालों को वीजा की जरुरत नहीं होगी, उन्हें सिर्फ एक परमिट लेनी होगी। भारत ने पाकिस्तान से अनुरोध किया है कि वह प्रति तीर्थयात्री 20 डॉलर शुल्क लेने के फैसले पर फिर से विचार करे। विशेष अवसरों पर 10,000 तीर्थयात्रियों और उनके जत्थे के साथ एक भारतीय प्रोटोकॉल अधिकारी को रोजाना जाने की अनुमति दे। पहले जत्थे के साथ करतारपुर जाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हामी के संबंध में सवाल करने पर कुमार ने कहा कि भारत की ओर आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में विदेश मंत्रालय की भूमिका बेहद सीमित है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...