आकांक्षा उपाध्याय
गाजियाबाद। महानगर में मोहननगर से गुजरते हुए महापौर आशा शर्मा ने दोपहर को साई उपवन का निरीक्षण किया। उस दौरान साई उपवन में कार्यरत हेड माली एव 13 माली जिनकी ड्यूटी हमेशा मंदिर परिसर में रहती है वह सब साई उपवन में गायब मिले, महापौर आशा शर्मा ने मंदिर में अन्य बाहरी लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने भी यही बताया कि लगभग 1 2 घंटे से कोई नही है ।जब महापौर ने मंदिर परिसर में बने कार्यालय में देखा तो वह भी ताला लगा था। जिसको देख कर महापौर ने संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की,तो यह मामला उनकी जानकारी में भी नही था, साई उपवन मंदिर में बाहरी लोगों के अलावा नगर निगम से कोई जिम्मेदार व्यक्ति/कर्मचारियों नही था,और न ही मंदिर की कोई देख रेख कर रहा था, साई उपवन मंदिर में इस लापरवाही की वजह से कुछ भी हो सकता है।महापौर आशा शर्मा ने सम्बंधित अधिकारी को हेड माली जय सिंह एवं मालियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।