शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019

औचक निरीक्षण में मिली कई कमियां

आकांक्षा उपाध्याय


गाजियाबाद। महानगर में मोहननगर से गुजरते हुए महापौर आशा शर्मा ने दोपहर को साई उपवन का निरीक्षण किया। उस दौरान साई उपवन में कार्यरत हेड माली एव 13 माली जिनकी ड्यूटी हमेशा मंदिर परिसर में रहती है वह सब साई उपवन में गायब मिले, महापौर आशा शर्मा ने मंदिर में अन्य बाहरी लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने भी यही बताया कि लगभग 1 2 घंटे से कोई नही है ।जब महापौर ने मंदिर परिसर में बने कार्यालय में देखा तो वह भी ताला लगा था। जिसको देख कर महापौर ने संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की,तो यह मामला उनकी जानकारी में भी नही था, साई उपवन मंदिर में बाहरी लोगों के अलावा नगर निगम से कोई जिम्मेदार व्यक्ति/कर्मचारियों नही था,और न ही मंदिर की कोई देख रेख कर रहा था, साई उपवन मंदिर में इस लापरवाही की वजह से कुछ भी हो सकता है।महापौर आशा शर्मा ने सम्बंधित अधिकारी को हेड माली जय सिंह एवं मालियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।


नहीं निकाला रामदल, नहीं जलेगी लाइट

प्रयागराज।“नही निकलेगा 300 साल पुराना रामदल व्यापारी नही जलायेगे लाइट। आज “ दुख एंव विषाद का दिन सिविल लाईनस के लिये , एवं सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री सुशील खरबंदा पदाधिकारियों के बीच एक बैठक हुई और बैठक में सरदार पटेल मार्ग पर व्यापारियों की समस्याओं एवं ख़त्म होते हुए व्यापार को देखते हुए 300 साल पुरानपुरानी हिंदू परंपरा के नाम पर“राम दल “को न मनाने का भारी मन से निर्णय लिया। साथ ही चार अक्टूबर को नहीं दौरान दल वाले दिन संपूर्ण सिविल लाइंस के व्यापार को शटर बंद करके और लाइटें बंद करके सिविल लाइंस ने काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अपनी दुख और पीड़ा को सरकार वहन प्रशासन के सामने सिविल लाइंस के व्यापारी रखेंगे। शायद उनसे उनकी तंद्रा टूटे और सिविल लाइंस में व्यापार करने की स्थिति बनी रहे। जब व्यापारी को हो परेशानी तो कैसे निकलेगी की सवारी।


बृजेश केसरवानी


शाहबेरी बायर्स करेंगे आमरण-अनशन

गौतमबुध नगर। शाहबेरी संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बी एन सिंह के नोएडा कैंप कार्यालय जाकर अपनी मुलभुत मांगो की विज्ञप्ति सौंपी और जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय विनती किया की उनकी जायज मांगो और अधिकारों को जल्द से जल्द पुरा किया जाए, ताकी शाहबेरी के निर्दोष बायर्स तनाव के माहौल से निकल कर समान्य जिंदगी जी सकें, परंतु जिलाधिकारी महोदय के द्वारा अगर शाहबेरी के निर्दोष बायर्स की जायज मांग या अधिकार  एक हफ्ते की भीतर नही मानी गई तो मजबुरन अपने हक के लिए निर्दोष बायर्स को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर जाना पड़ेगा और इस दौरान जान माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।


निर्दोष बायर्स की निम्न जायज मांग


हमारे यह अधिकार जिन्हें सरकार को मानना चाहिऐ
1 शाहबेरी को नियमित करें।
2. शाहबेरी में बुनियादी सुविधाएं तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराई जानी चाहिए (सड़क, नाली, सीवर)।
3.  आईआईटी दिल्ली द्वारा की जा रही जांच की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए।
4. आईआईटी दिल्ली द्वारा जांच में जो भी इमारत कमजोर पाई गई है, उसकी दोबारा जांच की जानी चाहिए और उस जांच में शाहबेरी संघर्ष समिति के लोगों को शामिल किया जाना चाहिए।
5.  IIT दिल्ली की जांच रिपोर्ट के बाद, कमजोर पाए गए भवन के पुनर्निर्माण या नए घर को कमजोर घर के बदले में दिया जाना चाहिए
6.  प्राधिकरण और पुलिस को आंदोलन में लगे लोगों से मामले को वापस लेना चाहिए और अज्ञात लोगों की सूची को भी हटाया जाना चाहिए।
 7. सार्वजनिक चीजों को शाहबारी (पार्क, मंदिर, स्कूल, अस्पताल) के अंदर बनाया जाना चाहिए।
8. शाहबेरी को सेक्टर और शहरी क्षेत्र में घोषित किया जाना चाहि
9. जिन भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से शाहबेरी बसी, उनके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।


10. शाहबेरी की मैन रोड को चौड़ा किया जाना चाहिए क्रॉसिंग रिपब्लिक से आम्रपाली तक।


स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल शामील

नई दिल्ली। भारत नए हथियारों को अपने बेड़े में शामिल कर अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में अब एक नई मिसाइल को भारतीय सेना में शामिल किया गया है। यह इजराइल की स्पाइक मिसाइल है। आधुनिक तकनीक से बनी इस मिसाइल को टैंक किलर्स के नाम से भी जाना जाता है। स्पाइक एक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है, जो काफी ताकतवर हथियार के रूप में भारतीय थल सेना में शामिल हुई है। यह अपने वार से दुश्मन के टैंक को ध्वस्त कर सकती है।
सूत्रों के अनुसार, इजराइल से स्पाइक मिसाइलों का पहला जत्था करीब 10 दिन पहले ही भारत पहुंच चुका है। इसमें 210 स्पाइक मिसाइलों के साथ-साथ दर्जनों लॉन्चर्स भी भारतीय सेना में शामिल किए गए हैं। इंडियन इंफैंट्री में शामिल इस हथियार की ताकत से अब पाकिस्तान खौफ खाएगा। क्योंकि भारत के पास अब वो हथियार है जिससे पश्चिमी हिस्से में पाकिस्तान के बढ़ते टैंक्स को आसानी से ध्वस्त किया जा सकता है। इस स्पाइक मिसाइल की क्षमता चार किलोमीटर दूरी तक वार करने की है। इसे 30 सेकेंड में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि रीलॉन्च के लिए यह मिसाइल महज 15 सेकेंड में तैयार हो सकती है। यह मिसाइल रात के अंधेरे में भी दुश्मन को पहचान कर सही वार कर सकती है। भारत ने करीब 280 करोड़ रुपये में इस्राइल से ये मिसाइलें खरीदी हैं। 


इजराइल के साथ इन मिसाइलों की डील भारत द्वारा पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक से भी जुड़ी है। जब 26 फरवरी को भारतीय मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मुहम्मद के ट्रेनिंग कैंपों को तबाह किया। उसके बाद ही भारत ने इन मिसाइलों की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू की। इसके पहले भारत उस मिसाइल का इंतजार कर रहा था जो रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ तैयार कर रहा है। डीआरडीओ मैन पोर्टेबल एंटी टैंग गाइडेड मिसाइल विकसित कर रहा है। पिछले महीनों में ही आंध्र प्रदेश के कर्नूल रेंज में तीन बार इन मिसाइलों का सफल परीक्षण भी किया गया। डीआरडीओ का कहना है कि वह 2020 तक यूजर ट्रायल के लिए ये मिसाइल तैयार कर देगा।


सेना के एक अधिकारी के अनुसार अगर डीआरडीओ अगले साल तक मिसाइल नहीं देता है, तो इजराइल से फिर से स्पाइक मिसाइलें मंगाई जाएंगी। यह स्वदेशी मिसाइल तीसरे जेनरेशन की होगी। 2.5 किमी तक की रेंज में आक्रमण के लिए तैयार टैंक्स को ध्वस्त कर सकेगी। इंफ्रारेड इमेजिंग तकनीक से लैस होगी, जिससे दुश्मन के टैंक की पहचान आसान हो सकेगी। अभी सेना के पास सेकेंड जेनरेशन मिलान-2टी (दो किमी रेंज) और कोंकर्स (4 किमी रेंज) एटीजीएम हैं। इन्हें फ्रेंच और रशियन कंपनियों ने बनाया है। लेकिन इनमें रात को लड़ने की क्षमता नहीं है। बता दें कि इसके पहले 2017 में भारत ने 8,356 स्पाइक मिसाइलों, 321 लॉन्चर्स और 15 सिमुलेटर्स की एक डील रद्द कर दी थी। वह डील करीब 3200 करोड़ रुपये की थी।


पार्श्वनाथ का दो दिवसीय जयंती महोत्सव

बयाना। बयाना में जैन समुदाय के प्रमुख तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के दो दिवसीय जयन्ति महोत्सव के अवसर पर विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए।इस अवसर पर बयाना के बड़े दिगम्बर जैन मंदिर व नसिया जी मंदिर सहित अन्य जैन मंदिरो में भी विशेष सजावट, पूजा प्रक्षाल, अभिषेक, ध्वजारोहन, भजन संगीत,समाज सम्मेलन व रथयात्रा आदि कार्यक्रमो के आयोजन हुए।जिनमें समाज की महिलाओं व युवक युवतियो सहित अन्य लोगों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया।जैन रथयात्रा बयाना के बाजारों व मुख्य मार्गों से बेंडबाजो के साथ धूमधाम से निकाली गई थी।
विजुअल 1व 2,बयाना में निकली जैन समाज की रथयात्रा व उसमे शामिल लोग।
विजुअल 3,रथ यात्रा में शामिल जैन समाज की महिलाएं।


नौसैनिक जहाज 'तरकस' आईलैंड पहुंचा

आईलैंड। भारतीय नौसेना की अफ्रीका, यूरोप और रूस के समुद्र में तैनाती के तहत, भारतीय नौसैनिक जहाज तरकश तीन दिवसीय यात्रा पर सैंट डेनिस, रीयूनियन आईलैंड, फ्रांस पहुंचा। आईएनएस तरकश की कमान कैप्‍टन सतीश वासुदेव संभाल रहे हैं। भारतीय नौसेना का अग्रिम पंक्ति का युद्धपोत है जिसमें बहुपयोगी हथियार और सेंसर लगे हुए हैं। यह जहाज मुंबई स्थित पश्चिमी नौसैनिक कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग- इन-चीफ की ऑपरेशनल कमान के अंतर्गत भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े का एक हिस्‍सा है।


कमांडिंग ऑफिसर दक्षिणी हिंद महासागर में फ्रांस की नौसेना के सर्वोच्‍च कमांडर, रीयूनियन आईलैंड के प्रीफैक्‍ट और ली-पोर्ट के मेयर सहित विभिन्‍न गणमान्‍य व्‍यक्तियों और सरकारी अधिकारियों से मिलेंगे। फ्रांस और भारत के नौसेना के बीच सहयोग बढ़ाने के बारे में बातचीत की योजना बनाई गई है। साथ ही दोनों नौसेनाओं के बीच सामाजिक कार्यों, खेल कार्यक्रमों के बारे में बातचीत होने की उम्‍मीद है।


फ्रांस और भारत के बीच परंपरागत सौहाद्रपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और दोनों लोकतंत्र, विकास और धर्मनिरपेक्षता के साझा मूल्‍यों को बांटते हैं जिसके कारण 1998 में रणनीतिक साझेदारी का स्‍तर बेहतर हुआ। दोनों देशों के बीच नियमित तौर पर उच्‍च स्‍तरीय आदान-प्रदान और बातचीत होती है। दोनों देशों की नौसेनाओं ने हाल ही में हिन्‍द महासागर में सबसे जटिल और बड़े नौसैनिक युद्ध अभ्‍यास वरुण-2019 में भाग लिया। मैत्री संपर्क कायम करने और मैत्रीपूर्ण देशों के साथ अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग को मजबूत बनाने के लिए भारतीय नौसैनिक जहाजों को नियमित रूप से देश के बाहर समुद्रों में तैनात किया जाता है।


दोस्तों संग किया किशोरी से गैंगरेप

जोधपुर। बनाड़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने सत्रह वर्षीय किशोरी से जान-पहचान और मोबाइल पर चैटिंग करने के बाद बलात्कार किया। उसके दो दोस्तों ने किशोरी से सामूहिक बलात्कार किया। किशोरी की ओर से दी गई रिपोर्ट में वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर चौदह-पन्द्रह तोला सोने के जेवर और चौबीस हजार रुपए हड़पने का भी आरोप लगाया गया है।


थानाधिकारी अशोक आंजणा के अनुसार 11वीं की छात्रा की शिकायत पर जालेली फौजदारा के तीन युवकों के खिलाफ डरा-धमकाकर सामूहिक बलात्कार, यौन शोषण, पोक्सो अधिनियम और ब्लैकमेल कर सोने के जेवर व रुपए हड़पने का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि एक साल पहले मुख्य आरोपी युवक उसे परेशान करने लगा था। उसने जबरन खुद के मोबाइल नम्बर दिए और उससे भी मोबाइल नम्बर ले लिए। दोनों में बातचीत होने लगी। कुछ समय बाद युवक ने किशोरी को ढाणी से कुछ दूर सूने कमरे में बुलाया और मोबाइल से हुई चैटिंग वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार किया। इसके बाद वह ब्लैकमेल कर यौन शोषण करने लगा।


पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...