शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019

एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

शामली। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी संदीप कुमार शामली को सौंपा जिसमें कांग्रेसियों ने घोर विरोध करते हुए कहा कि सार्वजनिक रूप से गांधी जयंती पर एक दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री दिनेश उपाध्याय ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री को देश का दूसरा प्रधानमंत्री बताकर इतिहास को बदलने की कोशिश की है जिसका कांग्रेस कमेटी घोर विरोध करती है भारत रतन प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू व आधुनिक देश के निर्माता को इस तरह राज्य प्राप्त दर्जा मंत्री दिनेश उपाध्याय ने वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के आयोजित सभा में यह बात कही जिसका सभी कांग्रेसी विरोध करते हैं और प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि ऐसे व्यक्ति को किसी भी संवैधानिक पदों पर बनाए रखना घातक हो सकता है इसलिए ऐसे व्यक्ति पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए इसके लिए ज्ञापन संदीप कुमार उप जिला अधिकारी शामली को दिया ज्ञापन देने वालों में उपस्थित श्याम लाल शर्मा ,अनुज गौतम ,वैभव गर्ग, पुनीत शर्मा ,विनोद अत्री, दीपक सैनी ,मोहम्मद रिजवान ,नसीम अहमद, रविंदर आर्य, रमेश मराठा ,धर्मेंद्र कंबोज, सोहेल धीमान ,वसीम अकरम, आकाश गोयल आदि सैकड़ों कांग्रेसी।


हज-उमरा के नाम पर ठगा, मुंबई मे छोड़ा

रायपुर। हज उमरा ले जाने के नाम पर ट्रेवल्स संचालक के द्वारा लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने 90 यात्रियों से पैसा लेकर उन्हें मुम्बई में छोड़ मौके से फरार हो गया है। पीड़ितों की शिकायत के बाद राजधानी पुलिस आरोपी की खोज में जुट गई है। 
जानकारी के मुताबिक अकबरी ट्रेवल्स के मालिक शमीम खान ने राजधानी के 35 लोगों को प्रति व्यक्ति 55 हजार के बजट में हज ले जाने का झांसा दिया। उनसे कहा गया कि उन्हें मुम्बई तक अपने खर्चों में आना होगा उसके बाद वहां से सभी को हज ले जाया जाएगा। आरोपी ने ऐसे ही राजधानी समेत दूसरे राज्यों के 90 लोगों को अपनी बातों में लिया। हज उमरा जाने वाले सभी यात्रियों से 55-55 हजार रुपये लिए गए। 90 यात्रियों से 49 लाख से ज्यादा रुपये लेने के बाद सभी को अपने अपने खर्च में मुम्बई बुलाया गया। जब सभी मुम्बई पहुंचे तो आरोपी शमीम ने उनसे वीजा लेने जाने का बहाना कर उन्हें मुम्बई में छोड़ वहां से फरार हो गया। कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब आरोपी शमीम नहीं लौटा तो सभी ने इसकी जानकारी रायपुर में अपने परिजनों को दी।
जानकारी के बाद पीड़ितों के परिजनों ने इसकी शिकायत  एसएसपी आरिफ शेख से की गई। शिकायत के बाद आरोपी के मौदहापारा स्थित अकबरी ट्रेवल्स और मोवा के घर में छापा मारा गया। आरोपी दोनों जगहों से गायब था, जिसके बाद पुलिस आरोपी की खोज में जुट गई है।
वहीं मुम्बई में फंसे लोगों ने राजधानी पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। जिसके बाद लगातार मुम्बई में फंसे लोगों से संपर्क किया जा रहा है। फिलहाल इस पूरे मामले में शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।


अर्थव्यवस्था को गति देने का प्रयास

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था को गति देने के प्रयासों के क्रम में भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को अपनी प्रमुख नीतिगत दर में लगातार पांचवीं बार कमी की है। आरबीआई ने इस मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में रेपो दर 0.25 आधार अंक घटाकर 5.15 फीसदी कर दिया है, जिससे इस साल रेपो दर में कुल कटौती 135 आधार अंक पहुंच गई है। पहले ये दर 5.40 फीसदी थी। नौ सालों में पहली बार रेपो रेट इतना कम हुआ है। रिवर्स रेपो रेट 4.90 फीसदी कर दी गई है।
 
एक और कटौती की उम्मीद


छह सदस्यीय एमपीसी की बैठक गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई में हुई। केंद्रीय बैंक खुदरा महंगाई को ध्यान में रखते हुए प्रमुख नीतिगत दरों पर फैसला लेता है। हालांकि ज्यादातर विशेषज्ञ दिसंबर में होने वाली समीक्षा में 15 आधार अंक की एक और कटौती की उम्मीद कर रहे हैं।


आपको ऐसे होगा फायदा


अगर रेपो रेट में कटौती का फायदा बैंक आप तक पहुंचाते हैं तो का आम लोगों को काफी फायदा होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अब बैंकों पर ब्याज दरों में कटौती करने का दबाव रहेगा। इससे लोगों को लोन सस्ते में मिल जाएगा। इसके अलावा जो होम, ऑटो या अन्य प्रकार के लोन फ्लोटिंग रेट पर लिए गए हैं, उनकी ईएमआई में भी कमी हो जाएगी।


इसलिए अहम है आरबीआई की बैठक


आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की यह बैठक इसलिए भी अहम है, क्योंकि उसने रेपो दर में कमी का फायदा ग्राहकों को देने के लिए सभी बैंकों को एक अक्तूबर से अपने कर्ज रेपो दर जैसे बेंचमार्क से जोड़ने का आदेश दिया था। बैठक से पहले दास की अगुवाई वाली वित्तीय स्थायित्व एवं विकास परिषद (एफएसडीसी) उप समिति ने मौजूदा व्यापक परिदृश्य का जायजा लिया था।


आरबीआई गवर्नर ने दिया था संकेत


बता दें कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास पहले ही संकेत दे चुके थे कि महंगाई में नरमी के मद्देनजर मौद्रिक नीति को लचीला बनाने की अभी गुंजाइश है। इससे पहले सरकार चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पांच फीसदी के साथ छह साल के निचले स्तर पर पहुंची आर्थिक विकास दर को रफ्तार देने के लिए कॉर्पोरेट कर में भारी कमी, एफपीआई पर लगाए गए उपकर को वापस लेने सहित कई कदम उठा चुकी है।


अगस्त में इतनी कम की थी रेपो रेट


इससे पहले सात अगस्त को हुई बैठक में भी भारतीय रिजर्व बैंक ने आम लोगों के लिए बड़ी घोषणा की थी। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में लगातार चौथी बार रेपो रेट में कटौती की घोषणा की गई थी। फैसले के अनुसार, रेपो रेट को घटाकर 5.40 फीसदी कर दिया गया था। इसमें 35 आधार अंकों की कटौती की गई थी। केंद्रीय बैंक ने रिवर्स रेपो रेट को 5.15 फीसदी किया था।


खुदरा मुद्रास्फीति का भी जताया था अनुमान


साथ ही आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी का अनुमान सात फीसदी से घटाकर 6.9 फीसदी किया था। रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2020 की दूसरी छमाही के लिये खुदरा मुद्रास्फीति 3.5 से 3.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया था।


चिन्मयानंद की हिरासत अवधि बढ़ी

नई दिल्ली। एलएलएम छात्रा के यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद की मुश्किलें कम होती नजर आ रहीं। शाहजहांपुर जेल में बंद चिन्मयानंद की न्यायिक हिरासत गुरूवार को 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गयी। जेल से चिन्मयानंद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी कराई गई थी। अब अगली पेशी 16 अक्टूबर को होगी। चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने बताया कि चिन्मयानंद को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। सीजेएम की अदालत में उनकी पेशी होनी थी परंतु सुरक्षा कारणों के चलते जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी हुई। अधिवक्ता ने बताया कि सीजेएम ओमवीर सिंह ने चिन्मयानंद की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ा दी है। वकील पूजा सिंह ने बताया कि स्वामी को मोतियाबिंद है और उनकी नजर तेजी से कम हो रही है क्योंकि मोतियाबिंद के कारण आंख के पास नस में तेज दर्द हो रहा है।


पूजा सिंह ने कहा कि उन्होंने अदालत में भी इस बात को रखा है कि स्वामी पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हैं। ऐसे में जेल में उन्हें 'ए' क्लास की सुविधाएं मिलनी चाहिए। लेकिन उन्हें साधारण बंदियों की तरह भोजन और साधारण बंदियों की तरह फर्श पर लेटना पड़ रहा है। ओम सिंह ने बताया कि स्वामी और पीड़िता की आवाज के नमूने लेने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सीजेएम की अदालत में अर्जी दी है जिस पर सुनवाई होनी है। उधर कलेक्ट्रेट में 'जनता की आवाज' नामक संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और चिन्मयानंद पर धारा 376 लगाने की मांग की। उन्होंने राज्यपाल के नाम भेजे गए ज्ञापन में आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार स्वामी का बचाव कर रही है। चिन्मयानंद को 23 सितंबर को सीने में दर्द और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। उनकी 'एंजियोग्राफी' की गयी लेकिन कोई अवरोध नहीं पाया गया। स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं के कारण वह अब तक पीजीआई में ही भर्ती थे।


बता दें कि स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली एलएलएम की छात्रा ने 24 अगस्त को एक वीडियो वायरल कर चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण और कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने के आरोप लगाए थे। लड़की ने अपनी और अपने परिवार को जान का खतरा बताया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रकरण पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पीड़िता को न्यायालय में तलब किया और मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को एसआईटी के गठन का निर्देश दिया था। कोर्ट के निर्देश के बाद एसआईटी ने यौन शोषण के आरोपी चिन्मयानंद एवं रंगदारी मांगने के मामले में पीड़िता समेत चार लोगों को जेल भेज दिया। इसी मामले में स्वामी की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ाई गई है।


'लाल कप्तान' का तीसरा ट्रेलर जारी

नई दिल्ली। सिर पर जटाओं और पूरे शरीर पर भस्म लगाकर सैफ अली खान लाल कप्तान अघोरी लुक ट्रेलर जारी हो गया है। बतादें कि फिल्म का यह तीसरा और फाइनल ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर को देखकर आपकी इस फिल्म को देखने की बेचैनी कुछ ज्यादा ही बढ़ने वाली है।


इस फिल्म 'लाल कप्तान में सैफ अली खान का लुक ही नहीं बल्कि उनके किरदार का नाम भी 'नागा साधु' है। इस फिल्म के ट्रेलर को तीन हिस्सों में रिलीज किया गया है। पहले ट्रेलर को नाम दिया गया 'चैप्टर वन- द हंट' दिया गया था। दूसरे ट्रेलर का नाम 'चैप्टर टू- द चेज' दिया गया है। वहीं तीसरे और फाइनल चैप्टर का नाम है 'चैप्टर थ्री- द रिवेंज'।


सीएम ने 'तेजस एक्सप्रेस' को किया रवाना

तेजस एक्सप्रेस को सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी


लखनऊ । देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को आज लखनऊ से सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया। तेजस हफ्ते में छह दिन लखनऊ से दिल्ली के बीच दौड़गी और सिर्फ छह घंटे दस मिनट में सफर करेगी तय। इसका टिकट ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध रहेगा। बता दें कि इस ट्रेन में आपको वो सारी सुविधाएं मिलेगी, जो आपको प्लेन में मिलती है। यात्रियों की सेहत का भी ख्याल रखते हुए मेन्यू बनाया गया है।सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि मैं IRCTC की पूरी टीम को बधाई देता हूं और इसी के साथ यात्रियों को भी इस खास मौके पर बधाई देता हूं। सीएम ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद किया। सीएम योगी ने कहा कि तेजस को और भी रूट में आगे चलाना चाहिए इसे सिर्फ लखनऊ और दिल्ली के बीच सीमित नहीं रह जाना चाहिए।


तेजस देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन है। इसका पूरा काम आईआरसीटीसी संभालेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 4:30 बजे चलेगी और रात 10:45 लखनऊ पहुंचेगी। चलती ट्रेन में प्रोमोशनल एक्टिविटी होगी तथा इसमें महिलाओं की सुरक्षा पर मुख्य रूप से ध्यान दिया गया है।


संघर्षविराम उल्लंघन, आमने-सामने

नई दिल्ली। पुंछ जिले के दिगवार सेक्टर में शुक्रवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस दौरान पाक सेना ने मोर्टार शेलिंग व गोलाबारी की। भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इससे पहले पुंछ जिले के ही शाहपुर और किरनी सेक्टर में मंगलवार सुबह पाक सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने दोनों सेक्टरों में मोर्टार शेलिंग करने के साथ ही भारी गोलाबारी की थी। जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब भी दिया था। इस गोलाबारी में एक स्तानीय नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया था। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि मेंढर सेक्टर निवासी मो. बशीर इस गोलाबारी में घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने रविवार को मेंढर सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। पाक सेना की ओर से भारी गोलाबारी व मोर्टार शेलिंग की थी। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। संघर्षविराम का उल्लंघन कर वह आतंकियों को घुसपैठ कराने की फिराक में जुटा हुआ है।


इस साल दो हजार से अधिक बार गोलाबारी


बीते शनिवार को भी पाक सेना ने पुंछ जिले के केरनी कस्बा सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। वहीं 21 सिंतबर को पाकिस्तान ने पुंछ व राजोरी जिले में एलओसी पर अग्रिम चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की थी। इसमें कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। साथ ही 16 जानवरों की मौत हुई थी। इससे ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान ने रात आठ से 10 बजे के बीच नौशेरा, रात करीब पौने बारह बजे से देर रात दो बजे के बीच बालाकोट में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और गोले दागे थे। गोलाबारी और बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर शाहपुर में भी कई स्कूलों को बंद किए गए थे। अधिकारियों के अनुसार इस साल अभी तक पाकिस्तान ने 2050 से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है, जिसमें 21 भारतीय मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। भारत ने लगातार पाकिस्तान से कहा है कि वह अपने बलों से 2003 संघर्ष विराम समझौते का पालन करने और नियंत्रण रेखा तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए कहे।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...