गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019

लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय ने बढ़ाई उत्सुकता

फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की पहली तस्वीर में अक्षय आंखो में काजल लगाते आए नजर


मुबंई। अक्षय कुमार हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से अक्षय का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। फर्स्ट लुक पोस्टर में अक्षय कुमार अपनी आंखो में काजल लगाते नजर आ रहे हैं। इस लुक को देखकर फिल्म में उनके कैरेक्टर को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। फिल्म से अपने पहले लुक को खुद अक्षय ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। पोस्टर में धमाके जैसा साइन बना हुआ है और बीच में अक्षय नजर आ रहे हैं। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'कहानी से आपके लिए एक बम इसका धमाका जून 2020 में होगा।'


फिल्म में अक्षय के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगीं। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन फिल्म में ट्रांसजेंडर के भूत के रोल में नजर आएंगे। वहीं फिल्म में तुषार कपूर और आर माधवन अहम रोल में दिखेंगे। लक्ष्मी बॉम्ब तमिल फिल्म कंचना की रीमेक है। तमिल फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया था और रिमेक फिल्म भी वही बना रहे हैं।


राजधानी में 'जैश' आतंकियों की घुसपैठ

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन से चार आतंकी छिपे होने की खबर है। सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला है कि त्योहार के मौसम में आतंकी बड़ा हमला कर सकते हैं। इस अलर्ट के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया सूचना के अनुसार, आतंकी त्योहार के दौरान भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों में बड़े पैमाने पर तबाही मचाने की फिराक में हैं। इस सूचना के बाद से ही दिल्ली पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी व आसपास की सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी है।


एजेंसियों के मुताबिक आतंकी जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही विरोध में हैं। ऊपर से उन्हें पाकिस्तानी खुफिया इकाई आईएसआई का समर्थन भी है। ऐसे में आतंकी देश में खासतौर से दिल्ली में किसी बड़े हमले को अंजाम देने की नापाक साजिश रच रहे हैं। इसके लिए जैश के आतंकियों के एक समूह के दिल्ली में कूच करने की सूचना है। दिल्ली में आतंकियों के पहुंचने के इस इनपुट के बाद से ही यहां सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है।


भारतीय डाक विभाग में निकली रिक्तियां

नई दिल्ली। बेरोजगार युवाओ के नौकरी करने का बड़ा मौका मिल रहा है.. अगर आपभी अच्छी नौकरी  की तलाश कर रहें हैं तो आपके लिए ये बड़ी खुशखबरी है। इससे के लिए बस आपकों यह खबर पढऩी है और इस नौकरी के लिएआवेदन करना हैै, बता दे नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं अगर आप आवेदन करने के इच्छुक है तो नीचें दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।


इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट में दसवीं पास के लिए स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक अभ्यर्थी डाक के जरिए 13 नवंबर तक आवेदन भेज सकते हैं। भारतीय डाक विभाग में दसवीं पास के लिए भर्तियां आमंत्रित की हैं। इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी डाक विभाग के जरिये आवेदन भेज सकता है। डाक विभाग ने कुल 10 पदों पर ये रिक्तियां निकाली हैं।


रिक्तियों का विवरण:


पद: स्टाफ कार ड्राइवर


कुल रिक्तियां: 10 (इसमें से अनारक्षित- 05 पद हैं)


योग्यता: इन पदों के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए. अभ्यर्थी 13 नवंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं.


ये भी है जरूरी:अभ्यर्थी के पास हल्के और भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक को मोटर मेकेनिज्म की जानकारी होने के अलावा ड्राइविंग का कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए.


तय आयु सीमा: अभ्यर्थी को आवेदन के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष का होना चाहिए. इन पदों पर एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी. इन पदों पर वेतनमान 19,900 रुपये दिया गया है. इसके अलावा इसमें आवेदन शुल्क के तौर पर आवेदन को 100 रुपये देय होंगे. आवेदक को इसका भुगतान इंडियन पोस्टल ऑर्डर के जरिए करना होगा.


ये होगी चयन प्रक्रिया:


योग्य उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक कागजात के अलावा ड्राइविंग टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर होगा.


ऐसे करें आवेदन


स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर लॉग इन करें
स्टेप 2:  होमपेज खुलने पर नीचे दिए गए “Opportunities” ऑप्शन पर क्लिक करें.


स्टेप 3: क्लिक करते ही यहां एक नया वेबपेज खुल जाएगा।


PDF में मिलेगी जानकारी


इस शीर्षक के नीचे दिख रहे लाल रंग के पीडीएफ साइन पर क्लिक करते ही इन रिक्तियों से संबंधित सारी जानकारी खुल जाएगी. ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा. विज्ञापन को ठीक से पढ़कर उचित योग्यता है तो दिए गए बिंदुओं के आधार पर जानकारी देकर आवेदन दिए गए पते पर भेज दें.


आवेदन भेजने का पता:-मैनेजर, मेल मोटर सर्विस, जीपीओ कैम्पस, पटना-800001


ये है वेबसाइट : www.indiapost.gov.in


भारतीय करोड़पति की अमेरिका में हत्या

कैलिफोर्निया। सैंटा क्रूज में रहने वाले भारतीय मूल के करोड़पति तुषार अत्रे का शव उनकी बीएमडब्लू कार से बरामद हुआ है। 1 अक्टूबर को तुषार का उनके घर से अपहरण कर लिया गया था। सैंटा क्रूज पुलिस के अनुसार, डिजिटल मार्केटिंग कंपनी अत्रे नेट आईएनसी के मालिक 50 वर्षीय तुषार का मंगलवार की सुबह करीब 3 बजे उनके घर से अपहरण कर लिया गया था। तुषार को आखिरी बार अपनी सफेद रंग की बीएमडब्लू कार में देखा गया था।


मंगलवार की दोपहर को तुषार की कार को लोकेट किया गया। इससे पहले पुलिस ने तुषार की फोटो और उनकी गाड़ी का नंबर फेसबुक पर शेयर किया था और लोगों से आग्रह किया था कि किसी को भी तुषार या उनकी गाड़ी के बारे में पता चले तो वह तुरंत उन्हें सूचित करें। सैंटा क्रूज माउंटेन्स पर तुषार की गाड़ी मिली और जब उसकी छानबीन की गई तो उसमें से तुषार का शव बरामद हुआ।


इस घटना की जानकारी देते हुए सैंटा क्रूज पुलिस ने बताया कि यह मामला रॉबरी का लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस केस में पुलिस को दो लोगों पर शक है और उनकी तलाश की जा रही है।


वंदे भारत एक्सप्रेस को गृहमंत्री की हरी झंडी

नई दिल्ली। वंदे भारत एक्सप्रेस को गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली से कटरा के लिए किया। इस ट्रेन का नियमित संचालन 5 अक्टूबर से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर वासियों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है।
शाह ने कहा कि 5 अक्तूबर से ये रेलगाड़ी शुरू हो जाएगी। बता दें कि इस ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है। वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को सुपरफास्ट ट्रेन से चार घंटे पहले ही कटरा पहुंचा देगी। यानी यह दिल्ली से कटरा और कटरा से दिल्ली आने में सिर्फ 8 घंटे का वक्त लेगी। पांच अक्तूबर से ट्रेन का परिचालन सप्ताह में छह दिन होगा।


स्टार प्रचारको में एक भी मुस्लिम नहीं

कांग्रेस की स्टार प्रचारक में एक भी मुस्लिम नही,पूर्व राज्यपाल अज़ीज़ कुरेशी गुस्से में,कहा मुसलमान कांग्रेस के गुलाम नही हैं।
शेख नसीम


भोपाल। मध्य प्रदेश के झाबुआ विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में कांग्रेस ने अपनी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी लेकिन इस सूची में एक भी मुस्लिम नेता को शामिल नही किया गया हैं।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अज़ीज़ कुरेशी ने इस पर कांग्रेस के नेताओ पर ही हमला बोलते हुए कहाकि झाबुआ  विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में एक भी मुस्लिम नेता को शामिल नही किया गया हैं उन्होंने कहाकि मुसलमान कांग्रेस के गुलाम नही हैं और न ही दिहाड़ी मजदूर। बहुत हो गया अब हम और अपमान बर्दाश्त नही करेंगे। कांग्रेस ने एक भी मुस्लिम नेता को सूची में शामिल नही करते हुए मुसलमानो की उपेक्षा की हैं आने वाले समय मे ये कांग्रेस के लिए बहुत नुकसान वाला फैसला होगा।


यात्री बस गिरी नदी में ,7 की मौत

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां मध्य प्रदेश से छतरपुर जा रही यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में जा गिरी जिससे 7 लोगों की मौत की खबर अभी तक सामने आई है वहीं 3 दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं ।दरअसल मध्‍य प्रदेश में बीती रात एक दर्दनाक हादसा घट गया। यहां भोपाल से छतरपुर जा रही एक यात्री बस रायसेन के पास पुल से नीचे आ गिरी। इस हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई और 3 दर्जन से ज्‍यादा लोग घायल हो गए। पुलिस सहित एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और स्‍थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला।


करीब 1.30 बजे रायसेन के निकट एक दरगाह के पास रिछन नदी के पुल से यह बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस दुर्घटना में 7 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 3 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। कोतवाली पुलिस सहित एसडीआरएफ(SDRF) की टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि बस पुल के नीचे पानी मे आधी डूबी है। घायलों को निकालने में स्थानीय लोग भी मदद को पहुँचे गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...