राणा ओबरॉय
इनेलो प्रदेशाध्यक्ष बीरबल दास ढालिया ने 64 उम्मीदवारों की एक सूची की जारी
चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की चुनाव समिति की बैठक चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई जिसके उपरांत प्रदेशाध्यक्ष बीरबल दास ढालिया ने 64 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है। इन घोषित प्रत्याशियों में 12 महिलाएं हैं। प्रदेशाध्यक्ष ने यह भी बताया कि उम्मीदवारों के चयन के समय समाज के सभी वर्गों एवं समीकरणों को ध्यान में रखकर निर्णय लिया गया है और उन्हें पूर्ण आशा है कि इन उम्मीदवारों को चुनाव में मतदाताओं का पूरा समर्थन मिलेगा।
अभय सिंह चौटाला 46- ऐलनाबाद, करुणदीप चौधरी 02-पंचकुला, जगमाल सिंह 03-नारायणगढ़, ओंकार सिंह 04-अम्बाला कैंट, श्रीमती दया रानी दुखेड़ी 06-मुलाना (अनुसूचित), दिलबाग सिंह पूर्व विधायक 09- यमुनानगर, राजबीर कम्बोज 10-रादौर, श्रीमती सपना बड़शामी 11-लाडवा, श्रीमती कलावती सैन 13-थानेसर, ओमप्रकाश ढांडा गांव किठाना, 16-कलायत, सिद्धार्थ सैनी पुत्र स्व. मेहर सिंह सैनी 17-कैथल, ज्ञान सिंह गुज्जर एडवोकेट 18-पुण्डरी, मनिंद्र राणा पुत्र श्रीमती रेखा राणा पूर्व विधायक 22-घरौंडा, धर्मवीर पाढा 23-असंध, कुलदीप राठी 24-पानीपत ग्रामीण, सुरेश सैनी 25-पानीपत शहर, रवि कल्सन 26-इसराना (अनुसूचित), श्रीमती पे्रमलता छोक्कर 27-समालखा, विजेंद्र सिंह शेखूपुर 28-गन्नौर, इंद्रजीत दहिया 29-राई, विनोद चौहान 30-खरखौदा (अनुसूचित), बालकृष्ण शर्मा 31-सोनीपत, ओमप्रकाश गोयल 32-गोहाना, जोगेंद्र मलिक 33-बडोदा, जोगेंद्र कालवा 35-सफीदों, विजेंद्र रेढू 36-जींद, सतपाल गैंडाखेड़ा 37-उचाना कलां, सुशील पुत्र सूबे सिंह 38-नरवाना (अनुसूचित), डॉ. सीता राम पूर्व विधायक 43-डबवाली, अशोक वर्मा 44-रानियां, राजेश गोदारा 47-आदमपुर, श्रीमती ललिता टांक 48-उकलाना (अनुसूचित), जस्सी पेटवाड़, प्रदेश युवा संयोजक 49-नारनौंद, अमित सैनी 52-हिसार, सतपाल काजला हलका प्रधान 53-नलवा, राज सिंह गागड़वास 54-लोहारू, विजय पंचगामा 55-बाढड़ा, नितिन जांगू जिला युवा संयोजक 56-दादरी, श्रीमती कमला रानी 58-तोशाम, श्रीमती धर्मों देवी पत्नी श्री जगन्नाथ पूर्व मंत्री 59-बवानीखेड़ा (अनुसूचित), कृष्ण कौशिक 61-गढ़ी सांपला-किलोई, बलराज खासा गांव भाली, 63-कलानौर (अनुसूचित), नफे सिंह राठी पूर्व विधायक 64-बहादुरगढ़, महावीर गुलिया 65-बादली, जोगेंद्र 66-झज्जर (अनुसूचित), ओम पहलवान 67-बेरी, श्रीमती नीतू यादव पत्नी श्री हर्षवर्धन 68-अटेली, राजेंद्र शेखावत पूर्व सरपंच ढाना 69-महेंद्रगढ़, राजेश सिहार जिला युवा प्रधान 70-नारनौल, श्रीमती सुमन विरेंद्र गोठड़ी 71-नांगलचौधरी, सम्पत ढहीनवाल 72-बावल (अनुसूचित), किरणपाल यादव 73-कोसली, श्रीमती कमला शर्मा 74-रेवाड़ी, सुखबीर तंवर 75-पटौदी (अनुसूचित), सोनू ठाकरान 76-बादशाहपुर, रोहताश खटाणा 78-सोहना, नासिर हुसैन पुत्र श्री बद्रुद्दीन 79-नूंह, श्रीमती रानी रावत 82-हथीन, सतपाल देशवाल 84-पलवल, नरेंद्र अत्री एडवोकेट 85-पिरथला, कुमारी जगजीत कौर पन्नू 86-फरीदाबाद एनआईटी, अजय भड़ाना 87-बडख़ल, सोमेश चंदेला 89-फरीदाबाद और उमेश भाटी 90-तिगांव।
बीरबल दास ढालिया ने यह भी कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इनेलो के यह प्रत्याशी एक बार फिर प्रदेश के समाज में सभी 36 बिरादरियों को एकजुट करने में सफल रहेंगे। उनके इस प्रयास से पिछले पांच वर्षों में जिस तरीके से समाज को बांटने का प्रयास किया गया है उसका अंत होगा।