कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के दिशानिर्देश पर युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,रामपुर (PWD) में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती कद अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया।गया जिसमें मुख्य अथिति के रूप में युवा कांग्रेस के पूर्व कोरबा लोकसभा अध्यक्ष श्यामनारायण सोनी जी विशिष्ट अथिति के रूप में युवा कांग्रेस झारखंड प्रभारी अभय तिवारी जी एव युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव एव कोरबा जिला प्रभारी गौरव दुबे जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया के नेतृत्व मे एव कार्यकारिणी अध्यक्ष आकाश शर्मा के विशेष उपस्थिति में हुआ, कार्यक्रम में करीब 168 बच्चों एव करीब 15 विद्यालयो के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान किया कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार कु रश्मि प्रजापति बल सदन विद्यालय, बालको को 7777 रुपये प्रदान किया गया,द्वितीय विकास केसरवानी शासकीय विद्यालय, रजगामार 5555 रुपये एव श्रेया साहू न्यू एरा प्रोग्रेसिव विद्यालय, कोरबा 3333 रुपये प्रदान किया इसके अलावा उभरते सितारे के रूप में अनुभूति सक्सेना डीएवी,कोरबा की छात्रा को दिया गया,मंच संचालन युवा कांग्रेस महासचिव एव कार्यालय प्रभारी मधूसूदन दास के द्वारा किया गया।
प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्षगण बालेन्द्र सिंह,रवि कश्यप,बृजभूषण प्रसाद,धर्मराज अग्रवाल,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष भरत मिश्रा,कृष्णपाल सिंह,महासचिव सहजाद आलम,नरेंद्र यादव,पंकज सोनी,लखन पात्रे,सचिव विवेक श्रीवास,शब्बीर खान,मितेश यादव,कमल चंद्रा,विनय गुप्ता, बाबा महन्त,ब्लॉक अध्यक्ष हरिहर दास, राघव साहू,निरंजन श्रीवास,प्रिंस मित्तल,मोनू कुरैसी,अंकित श्रीवास्तव, एनएसयूआई जिला संयोजक ज्ञानेंद्र चंद्रा,साबिर अंसारी,आशु अली,अमरेश पंडित,अमित सिंह,और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।