रविवार, 29 सितंबर 2019

सामाजिक जागरूकता एकमात्र उद्देश्य

नई दिल्ली। नेहरू विहार,मुस्तफाबाद, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की एक सघन बस्ती है। बिहार, उत्तरप्रदेश और दूसरे पिछड़े राज्यों से आकर बसे अधिकतर परिवार, कपड़ा उद्योग से जुड़े छोटे मोटे काम करते हैं। मिशन तालीम के वॉलंटियर सालिम बताते हैं, "महिलाओं के अंडर गरमेंट्स के धंधे में मंदी की जबरदस्त मार पड़ी है, जहाँ लोग रातों को भी काम करते रहते थे, आज दिन के लिए काम भी नहीं है। रोज़ी रोटी के मुश्किलों से जूझ रहे लोगों को, शिक्षा के लिए प्रेरित करना आसान काम नहीं है।"


मिशन तालीम के वॉलंटियर्स, मंदी के दौर में भी जरुरतमंद मातापिता को शिक्षा के अधिकार के बारे जागरूक करने की जिद लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। पहली नुक्कड़ सभा नेहरू विहार में और दूसरी नुक्कड़ सभा गली नंबर 7, दयालपुर (मस्तफाबाद), नॉर्थ ईस्ट और तीसरी सभा, बंद गली नंबर 14, नेहरू विहार दिल्ली में करके सैकड़ों मातापिता को दिल्ली के ईडब्‍ल्‍यूएस एडमिशन स्कीम के बारे में जानकारी दी गई।


भारत में धीरे धीरे ऑनलाइन सुविधाएं जन जन तक सुचारू रूप से पहुंचने लगी हैं। दिल्ली में भी इनकम सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और कुछ ही हफ्तों में जरूरतमंद परिवार अपने घर इस प्रमाण पत्र को प्राप्त कर सकते हैं। और सरकार के सर्वशिक्षा के अभियान के तहत उनके बच्चे मुफ्त शिक्षा हासिल कर सकते हैं। लेकिन इनसब सुविधावों को हासिल करने के लिए आपको जागरूक होना पड़ेगा और समाज को जागरूक करना ही एक मात्र रास्ता है।


गंभीर के खिलाफ धोखाधड़ी में चार्जशीट

धोखाधड़ी के मामले बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल


नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर की परेशानी बढ़ सकती है। धोखाधड़ी के मामले दिल्ली पुलिस ने उनके व अन्य के खिलाफ साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। करीब 50 फ्लैट के खरीददारों ने ये आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि उन्होंने 2011 में गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक किए थे, लेकिन अभी तक उन्हें फ्लैट नहीं मिले हैं।


गौरतलब है कि सांसद गंभीर रूद्र बिल्डवेल रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड और एचआर इंफ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड की संयुक्त परियोजना के डायरेक्ट और ब्रांड एंबेसडर थे। इस मामले में उनके खिलाफ 2016 में हाउसिंग प्रोजेक्ट की बुकिंग के बहाने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था।


दाखिल चार्जशीट के मुताबिक, कंपनी की तरफ से 6 जून 2013 को बायर्स को फ्लैट देने का वादा करने के बाद भी 2014 तक टाल-मटोल किया जाता रहा। 15 अप्रैल 2015 में अधिकारियों ने आवश्यक लाइसेंस फीस व अव्यवस्था के कारण प्रोजेक्ट का अनुमोदन रद कर दिया था। इस मामले में गंभीर के अलावा प्रमोटर मुकेश खुराना, गौतम मेहरा और बबीता खुराना सहित अन्य के नाम चार्टशीट में शामिल हैं।


अपराध नियंत्रण पर ग्रामीणों से मंत्रणा

बुलंदशहर। एसएसपी संतोष कुमार सिंह व एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं एसपी देहात मनीष मिश्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जनपद के विभिन्न ग्राम प्रधान सम्मिलित हुए। जिनसे एसएसपी ने व्यक्तिगत समस्याओं की जानकारी ली एवं उनका निराकरण किया गया। साथ ही उनके गांव के विवादों एवं गांव की समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा आगामी त्योहार दुर्गापूजा, दशहरा (विजयादशमी) व दीपवली आदि त्योहारो को आपसी प्रेम, सौहार्द, भाईचारे व शान्तिपूर्वक मनाने की अपील की गयी। ग्रामप्रधानों से गांव के सभी वर्गो के व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। बैठक मे उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से अपील की गयी कि अपने अपने गांव व आस-पास के क्षेत्रो मे पनप रहे नए अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने मे पुलिस का सहयोग करें। अपराधियों के संबंध मे कोई सूचना,जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस को तत्काल सूचित कर पुलिस का सहयोग करे तथा गांव के मामूली विवादों में कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना पर तत्काल उसकी सूचना सम्बन्धित थानाप्रभारी अथवा उच्चाधिकारियों को दे। साथ ही सभी को यातायात सुरक्षा हेतु शासन द्वारा लागू किए गए आधुनिक ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित,जागरूक किया गया।


भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को रौंदा

बेल्जियम। भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से बेल्जियम के अपने दौरे के दूसरे मैच में विश्व में आठवें नंबर के स्पेन को 6-1 से करारी शिकस्त दी। विश्व में पांचवें नंबर की भारतीय टीम की तरफ से हरमनप्रीत ने 28वें और 32वें मिनट में गोल किये। उनके अलावा मनप्रीत सिंह (24 ), नीलकंठ शर्मा (39 ), मनदीप सिंह (56 ) और रूपिंदरपाल सिंह (59 ) ने एक एक गोल किया।


भारत ने मैच में आक्रामक शुरुआत की और लगातार हमले करके स्पेन की रक्षापंक्ति को व्यस्त रखा। इसके बावजूद भारतीय टीम पहले क्वार्टर में गोल करने या पेनल्टी कार्नर हासिल नहीं कर पायी। मैच का पहला पेनल्टी कार्नर पहले क्वार्टर के आखिरी क्षणों में स्पेन को मिला था लेकिन गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने भारत पर आया खतरा टाल दिया था। भारत ने दूसरे क्वार्टर में अच्छे प्रयास किये लेकिन स्पेन के गोलकीपर क्विको कोर्टेस ने अच्छे बचाव किये। आखिर में 24वें मिनट में कप्तान मनप्रीत सिंह गोल करने में सफल रहे। चार मिनट बाद हरमनप्रीत ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर बढ़त दोगुनी कर दी। स्पेन ने हालांकि जवाबी हमला किया और मध्यांतर से पहले गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया। 
तीसरे क्वार्टर के शुरू से ही भारतीय टीम आक्रामक हो गयी। भारत को तुरंत ही पेनल्टी कार्नर मिला जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदला। मिडफील्डर नीलकंठ शर्मा ने 39 मिनट में बेहतरीन गोल दागकर तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक स्कोर 4-1 कर दिया। भारत ने आखिरी क्वार्टर में भी मैच पर नियंत्रण रखा और स्पेन को कोई मौका नहीं दिया। पूरे खेल के दौरान भारत आक्रमण करता रहा। मनदीप ने 56चें मिनट में टीम की तरफ से पांचवां गोल किया जबकि रूपिंदरपाल सिंह ने आखिरी क्षणों में पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील किया। बेल्जियम दौरे के तीसरे मैच में भारतीय टीम रविवार को फिर से स्पेन से भिड़ेगी।


बस-ट्रक हादसे में 36 लोगों की मौत

बीजिंग। पूर्वी चीन में एक बस के ट्रक से टकराने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' की खबर के अनुसार बस में 69 लोग सवार थे। हादसा शनिवार सुबह जिआंगसू प्रांत में एक्सप्रेसवे पर हुआ।उसने कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार बस का एक टायर पंचर होने के कारण यह हादसा हुआ।चीन में घातक सड़क हादसे आम हैं, क्योंकि यहां यातायात नियमों का अक्सर पालन नहीं किया जाता। अधिकारियों के अनुसार 2015 में देशभर में हुए अनेक सड़क हादसों में 58,000 लोग मारे गए थे। इनमें से 90 प्रतिशत हादसे यातायात नियमों की अनदेखी के चलते हुए थे।


आरोपी को गले लगा रहा प्रशासन

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानंद मामले में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की रविवार को तीखी आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा नेता के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज नहीं किया गया है और प्रशासन पूर्व केन्द्रीय मंत्री को 'बचाने मे लगा रहा है। कानून की एक छात्रा ने चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाया था। बाद में 23 वर्षीय छात्रा को पांच करोड़ रुपये मांगने के आरोप में विशेष जांच दल :एसआईटी: ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


प्रियंका ने ट्वीट किया, ”महज एक साल पहले शाहजहांपुर के कई प्रशासनिक अधिकारी चिन्मयानंद की आरती उतारते दिखे। मामला अखबारों में उछला था। कांग्रेस महासचिव ने लिखा, बलात्कार पीडि़ता द्वारा पूरी आपबीती कहने के बावजूद बलात्कार का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, कैसे होता? जब पूरा महकमा गले लगाकर उनका बचाव कर रहा था। चिन्मयानंद फि लहाल न्यायिक हिरासत में है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।


शिवसेना सीएम पद पर अडी,मुसीबत

नई दिल्ली। शिवसेना ने एक बार फिर से भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि अगले चुनावों में सीएम तो उसी का होगा।महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है और अंतिम निर्णय की घोषणा जल्द ही की जाएगी।


उद्धव ने कहा कि वह शिव सैनिक को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने का अपने पिता और शिवसेना के पूर्व प्रमुख दिवंगत बाल ठाकरे से किया वादा पूरा करेंगे। उन्होंने  कहा कि वह चाहते हैं कि शिवसेना महाराष्ट्र में सत्ता में आए।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...