मुबंई। छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार है। आज रात 9 बजे कलर्स टेलीविजन पर शो का पहला एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। शो के कंटेस्टेंट्स की आधिकारिक लिस्ट आ चुकी है और सलमान खान इस बार किन 13 सेलेब्रिटीज के साथ यह मजेदार गेम शो खेलने वाले हैं चलिए जानते हैं।
देवोलीना भट्टाचार्य (टीवी एक्ट्रेस)- स्टार प्लस के चर्चित शो साथ निभाना साथिया में देवोलीना ने गोपी बहू का किरदार निभाया था। देवोलीना ने इस शो के लिए जिया मानिक को रिप्लेस किया था।देवोलीना की हिंदी बहुत अच्छी नहीं है लेकिन इस शो के जरिए वह छोटे पर्दे की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक बन गईं। 4 साल तक चले इस धारावाहिक ने देवोलीना को नेम एंड फेम दोनों दिए।
देवोलीना ने सिंगिंग, डांसिंग व एल्बम्स में अपना हाथ आजमाया है। देवोलीना की छवि छोटे पर्दे पर अच्छी रही है लेकिन देखना होगा कि शो पर क्या वह अपनी इस छवि को बनाए रख पाती हैं या हिना खान की तरह अपनी एक नई इमेज लोगों के जेहन में बनाती हैं।
आरती सिंह (टीवी एक्ट्रेस)- गृहस्थी और वारिस जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस आरती सिंह भी इस साल इस टीवी शो में नजर आएंगी। आरती चर्चित कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन हैं और गोविंदा की भांजी हैं। आरती अलग-अलग टीवी शोज में अपने बर्ताव के चलते सुर्खियों में रही हैं। बिग बॉस में जब-जब झगड़े होंगे आरती अपना टेंपर लूज करती नजर आ सकती हैं।
माहिरा शर्मा (टीवी एक्ट्रेस)- नागिन और कुंडली भाग्य जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं माहिरा शर्मा जम्मू की हैं और म्जूयिक वीडियो और कॉमर्शियल्स में काम कर चुकी हैं। माहिरा न सिर्फ एक टिक टॉक स्टार हैं बल्कि एक सोशल मीडिया सेलेब्रिटी भी हैं। छोटे पर्दे की बात करें तो वह आखिरी बार एमटीवी के शो 'ए डेट टु रिमेंबर' में नजर आई थीं।
कोएना मित्रा (फिल्म एक्ट्रेस)- रोड, मुसाफिर और एक खिलाड़ी एक हसीना जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं कोएना काफी वक्त बाद स्क्रीन पर नजर आएंगी। कोलकाता में जन्मी ये एक्ट्रेस कई ब्यूटी पेनजेंट जीत चुकी हैं और इंडस्ट्री में उन्होंने बहुत नाम कमाया है। कोएना अपनी सर्जरीज के चलते अचानक विवादों में आ गई थीं। बिग बॉस उनके करियर के हिसाब से एक बड़ा मौका हो सकता है।
रश्मि देसाई (टीवी एक्ट्रेस)- भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रश्मि देसाई का रियल नेम दिव्या देसाई है। रश्मि उतरन जैसे धारावाहिकों के लिए मशहूर रही हैं।रश्मि ने नेगेटिव रोल्स किए और इनसे उन्हें पर्याप्त पॉपुलैरिटी मिली, साथ ही वह अपने को-स्टार नंदिश संधू के साथ रिलेशनशिप में रहने के लिए भी चर्चा में रहीं। शो खत्म होने के साथ ही उन्होंने शादी कर ली लेकिन बाद में तलाक भी हो गया।