रविवार, 29 सितंबर 2019

राजनाथ ने कहा, पाक पीएम कार्टून

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर जमकर मजे लिए हैं। उन्होंने कहा कि इमरान खान के मजे पूरी दुनिया ले रही है।


राजनाथ ने कहा कि इमरान पूरी दुनिया में ऐसी ऐसी हरकते कर रहे हैं कि वो एक कार्टून बन गए हैं और लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। वे भी अपना मजाक उड़वाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। भारत की स्कॉर्पीन वर्ग की पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी को नौसेना में शामिल किए जाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजनाथ ने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि हम आज अपनी सरकार के मजबूत इरादे के साथ उन्हें बड़े झटके देने में सक्षम हैं।


श्रीसंत-थरूर के विरुद्ध चुनाव लड़ेंगे

नई दिल्ली। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के चलते 13 सितंबर 2013 को भारतीय बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति ने श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन पिछले ही महीने बीसीसीआई ने श्रीसंत पर लगे प्रतिबंध को घटाकर सात साल कर दिया। उनपर से प्रतिबंध 2020 के अगस्त में खत्म होगा।


बीसीसीआई ने श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को घटाकर 7 साल कर दिया था, जो अगस्त 2020 में खत्म होगा।


एस श्रीसंत ने कहा कि मैं शशि थरूर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। वही एक व्यक्ति हैं, जो मुझे समझते हैं और मुश्किल वक्त में उन्होंने मेरा साथ दिया, लेकिन मैं उन्हें तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से चुनाव में हराऊंगा। सुप्रीम कोर्ट ने 15 मार्च को तेज गेंदबाज पर लगे आजीवन प्रतिबंध को समाप्त कर दिया था।


अदालत ने बीसीसीआई लोकपाल से तीन महीने के भीतर श्रीसंत की सजा का पुन:निर्धारण करने के लिए कहा था। मामले को देख रहे जस्टिस डीके जैन ने 24 अगस्त को सजा का पुन:निर्धारण करते हुए श्रीसंत की सजा सात साल कर दी।


रिजर्व बैंक ने लगाई कई पाबंदियां

नई दिल्ली। इन दिनों बैंकों के हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। एक के बाद एक बैंक संकट में फंस रहे हैं। इस कड़ी में एक और बैंक का नाम जुड़ गया। ताबड़तोड़ कर्ज बांटकर संकट मे फंसे लक्ष्मी विलास बैंक पर रिजर्व बैंक ने कई पाबंदी लगा दी हैं। जिससे बैंक के ग्राहकों के सामने कई संकट खड़े हो गए हैं। बैंक पर धोखाधड़ी, हद से ज्यादा एनपीए होने और फर्जी लोन बांटने समेत कई गंभीर आरोप हैं। जिसके बाद रिजर्व बैंक ने बैंक पर कई पाबंदियां लगा दी हैं। इससे खाताधारकों को कई दिक्कतों का सामना करना.पड़ सकता है।


 


उपचुनाव:भाजपा के प्रत्याशियों की घोषणा

नई दिल्‍ली। अलग-अलग राज्यों की 36 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसमें उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीट भी शामिल हैं। इसके अलावा असम की 4, बिहार की 1, छत्तीसगढ़ की 1, हिमाचल की 2, केरल की 5, मध्यप्रदेश की 1, मेघालय की 1, पंजाब की 2, राजस्थान की 1, तेलंगाना की 1, सिक्किम की 2 सीटों पर भी उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है। बात यूपी की करें तो भाजपा ने रामपुर विधानसभा से भरत भूषण गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, लखनऊ कैंट से सुरेश तिवारी, मानिकपुर से आनंद शुक्ला, गोविंदनगर से सुरेंद्र मैथानी, घोसी सीट से विजय राजभर व जलालपुर विधानसभा सीट से राजेश सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।


विकास के लिए यूपी सरकार संकल्पित

महाराजगंज। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लेहड़ा देवी का दर्शन किया। यहां पर उन्‍होंने 14 परियोजनाओं का शिलान्‍यास व लोकापर्ण किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि विकास के लिए यूपी सरकार कृत संकल्पित है। बिना भेदभाव के समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। आजादी के बाद इस देश में एक निशान, एक प्रधान और एक विधान की परिकल्पना की गई थी। 70 वर्षों तक जो कार्य नहीं हो पाया था , उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है। कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य हुआ है। उन्हाेंने कहा कि तीन तलाक की कुप्रथा से मुस्लिम महिलाओं को मुक्त करके उनके जीवन में भी खुशहाली लाने का कार्य हुआ है। अब कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया या मोबाइल फोन के माध्यम से तलाक दे करके महिलाओं का उत्पीड़न नहीं कर पाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महराजगंज जिला तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत भी यहां के तीन नगर पंचायतों को लिया गया है। अब फरेंदा, सोनौली और घुघली नपं क्षेत्र में विकास की प्रक्रिया और तेज होगी। इसके पहले मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित कार्यक्रम में 17.73 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाआें का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
इस मौके पर विधायक बजरंग बहादुर सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, जयमंगल कन्नौजिया, प्रेमसागर पटेल, अमनमणि त्रिपाठी, जिलापंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष अरूण शुक्ल,सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि, गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा सहित पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मधवलिया गोसदन में निर्मित आश्रय स्थल, अहमदपुर हड़हवा में बने गो-संरक्षण केंद्र।लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में अतिविशिष्ट कक्ष का निर्माण कार्य
फरेंदा- बृजमनगंज मार्ग से लेहड़ा मंदिर तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर एकडंगा का निर्माण,कोट कम्हरिया में वृहद गो-संरक्षण केंद्र का निर्माण कार्य।
गोसदन मधविलया में पांच अदद गौ-विश्राम शेड का निर्माण कार्य।
फरेंदा में बहुद्देशीय सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य।
सिसवा में बहुद्देशीय सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य।
महराजगंज में वन स्टाप सेंटर भवन का निर्माण कार्य।
कलेक्ट्रेट सभागार का सुन्दरीकरण कार्य।
जिला मिशन प्रबंधन इकाई ( कार्यालय एवं सभागार) की स्थापना एवं सुसज्जीकरण कार्य।
जोगिया मंदिर स्थल के पर्यटन विकास कार्य।
लेहड़ा देवी स्थल के पर्यटन के विकास कार्य।
लेहड़ा देवी का दर्शन करने के बाद सीएम योगी गोरखपुर के लिए प्रस्थान कर गये।


दूसरा कार्यकाल:चौथी बार 'मन की बात'

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आज चौथी बार 'मन की बात' कर रहे हैं। पिछली बार 'मन की बात' कार्यक्रम में उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का संकल्प लेने का आह्वान किया था। यही नहीं प्रधानमंत्री ने युवाओं से फिट इंडिया मिशन से जुड़ने की अपील भी की थी।
प्रधानमंत्री ने देश वासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने लोगों से गरीब लोगों को भी त्‍यौहारों में शरीक रने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि हम सभी को त्‍यौहारों के मौकों पर जरूरतमंद लोगों  की मदद करनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने लोगों से बेटियों के सम्‍मान में कार्यक्रम आयोजित करने की भी अपील की। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए प्रख्‍यात गायिका लता मंगेशकर को याद किया और उनसे बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने लता मंगेशकर से टेलीफोन पर बातचीत करते हुए कहा कि आप उम्र में भी बड़ी हैं और काम से बड़ी हैं। वहीं लता मंगेशकर ने कहा कि आपके आने से देश तेजी से आगे बढ़ रहा है


एक बार फिर बिग बॉस की वापसी

मुबंई। छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार है। आज रात 9 बजे कलर्स टेलीविजन पर शो का पहला एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। शो के कंटेस्टेंट्स की आधिकारिक लिस्ट आ चुकी है और सलमान खान इस बार किन 13 सेलेब्रिटीज के साथ यह मजेदार गेम शो खेलने वाले हैं चलिए जानते हैं।


देवोलीना भट्टाचार्य (टीवी एक्ट्रेस)- स्टार प्लस के चर्चित शो साथ निभाना साथिया में देवोलीना ने गोपी बहू का किरदार निभाया था। देवोलीना ने इस शो के लिए जिया मानिक को रिप्लेस किया था।देवोलीना की हिंदी बहुत अच्छी नहीं है लेकिन इस शो के जरिए वह छोटे पर्दे की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक बन गईं। 4 साल तक चले इस धारावाहिक ने देवोलीना को नेम एंड फेम दोनों दिए।


देवोलीना ने सिंगिंग, डांसिंग व एल्बम्स में अपना हाथ आजमाया है। देवोलीना की छवि छोटे पर्दे पर अच्छी रही है लेकिन देखना होगा कि शो पर क्या वह अपनी इस छवि को बनाए रख पाती हैं या हिना खान की तरह अपनी एक नई इमेज लोगों के जेहन में बनाती हैं।


आरती सिंह (टीवी एक्ट्रेस)- गृहस्थी और वारिस जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस आरती सिंह भी इस साल इस टीवी शो में नजर आएंगी। आरती चर्चित कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन हैं और गोविंदा की भांजी हैं। आरती अलग-अलग टीवी शोज में अपने बर्ताव के चलते सुर्खियों में रही हैं। बिग बॉस में जब-जब झगड़े होंगे आरती अपना टेंपर लूज करती नजर आ सकती हैं।


माहिरा शर्मा (टीवी एक्ट्रेस)- नागिन और कुंडली भाग्य जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं माहिरा शर्मा जम्मू की हैं और म्जूयिक वीडियो और कॉमर्शियल्स में काम कर चुकी हैं। माहिरा न सिर्फ एक टिक टॉक स्टार हैं बल्कि एक सोशल मीडिया सेलेब्रिटी भी हैं। छोटे पर्दे की बात करें तो वह आखिरी बार एमटीवी के शो 'ए डेट टु रिमेंबर' में नजर आई थीं।


कोएना मित्रा (फिल्म एक्ट्रेस)- रोड, मुसाफिर और एक खिलाड़ी एक हसीना जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं कोएना काफी वक्त बाद स्क्रीन पर नजर आएंगी। कोलकाता में जन्मी ये एक्ट्रेस कई ब्यूटी पेनजेंट जीत चुकी हैं और इंडस्ट्री में उन्होंने बहुत नाम कमाया है। कोएना अपनी सर्जरीज के चलते अचानक विवादों में आ गई थीं। बिग बॉस उनके करियर के हिसाब से एक बड़ा मौका हो सकता है।


रश्मि देसाई (टीवी एक्ट्रेस)- भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रश्मि देसाई का रियल नेम दिव्या देसाई है। रश्मि उतरन जैसे धारावाहिकों के लिए मशहूर रही हैं।रश्मि ने नेगेटिव रोल्स किए और इनसे उन्हें पर्याप्त पॉपुलैरिटी मिली, साथ ही वह अपने को-स्टार नंदिश संधू के साथ रिलेशनशिप में रहने के लिए भी चर्चा में रहीं। शो खत्म होने के साथ ही उन्होंने शादी कर ली लेकिन बाद में तलाक भी हो गया।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...