बुधवार, 25 सितंबर 2019

सासंसं ने किया पत्रकारों का सम्मान

तपस गुप्‍ता


उमरिया। नवीन कुमार भट्ट नीर संयोजक हिंदी राजभाषा पखवारा ने जानकारी देते हुए बतलाया कि साहित्य संगम संस्थान दिल्ली के तत्वाधान में 16 सितंबर से 30 सितंबर 2019 तक हिंदी राजभाषा पखवारा आयोजित किया गया। जिसमें हिंदी के संचालित संस्थानों के संपादकों,समाचार संवाददाताओं को सम्मानित किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि राजवीर सिंह मंत्र अध्यक्ष साहित्य संगम संस्थान दिल्ली के करकमलों से 23 सितम्बर को सुमिता मूंधड़ा सम्पादक-लायंस पत्रिका मालेगांव आचार्य राहुल प्रताप सिंह प्रताप सम्पादक-रसास्वाद अटलधारा अशोक कुमार श्रीवास्तव “कुमुद” प्रगतिशील लेखक संघ के सदस्य मेंहदी हसन सम्पादक-दैनिक उमरिया खबर मीरा भार्गव
संस्थापिका-सुदर्शना महिला संस्थान कटनी अरुण त्रिपाठी न्यूज चैनल संवाददाता दीपू त्रिपाठी, ind24
न्यूज चैनल संवाददाता चंद्र प्रकाश दुबे, उमरिया खबर संवाददाता संतोष गुप्ता, सम्पादक जनदुनिया आकाशवाणी यूनीवार्ता संवाददाता,सम्पादकों को साहित्य साधक सम्मान से सम्मानित किया । सम्मान के बाद मीरा भार्गव जी ने कहा कि आपके द्वारा निस्वार्थ भाव से की जा रही इस महान साहित्य सेवा के लिये संस्था के सभी सम्मानीय पदाधिकारियों को कोटि-कोटि नमन एवं साधूवाद सुमिता जी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि साहित्य संगम संस्थान मंच सहित नारी मंच पर मुझे 5 बार सम्मान पत्र प्राप्त हुआ है पर आज कुछ खास अनुभूति हो रही है आज मेरे काव्य अथवा सृजन को नहीं मेरे हिंदी संपादन कार्य को प्रोत्साहन मिला है ।
इलेक्ट्रोनिक मीडिया संवाददाता अरुण त्रिपाठी जी ने सम्मान प्राप्त करते हुए बताया कि अखबार का पूल आउट या किसी भी न्यूज़ चैनल का बुलेटिन उसकी गुणवत्ता आंचलिक पत्रकारों की मेहनत का परिणाम है पहली बार ऐसा वाकया देखने को मिल रहा है जहां हिंदी भाषा की पत्रकारिता में काम कर रहे साधको का एक हिंदी साहित्य एवं भाषा के सरंक्षण में जुटी संस्था सम्मान कर रही है । स्थानीय आयोजकों से लेकर संस्था के सभी अग्रज अनुजों को इस श्रेष्ठतम कार्य के लिए बधाई साधुवाद प्रेषित किया। अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि आप सभी साहित्य संगम संस्थान दिल्ली द्वारा इस सम्मान से मुझे सम्मानित करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद और आभार आकाशवाणी संवाददाता प्रधान संपादक दैनिक जनदुनिया उमरिया मध्यप्रदेश के संतोष गुप्ता ने कहा कि साहित्य साधक के सम्मान से सम्मानित किया है इसके लिये आप व संस्था के प्रति आभार सन् 1975 से हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत होने के बाद यह प्रथम अवसर है यह एक सुखद अनुभव का पल है आप सभी का यह प्रयास प्रशंसनीय है हम संस्था के निरंतर प्रगति की कामना करते है ।
नीर सदैव उन्नति करे इन्हीं शुभकांमनाओं सहित हिन्दी हमारी मातृभाषा है और उसकी साधना करना यह हमारे जीवन का लक्ष्य भी है। न्यूज़ चैनल संवाददाता दीपू त्रिपाठी ने कहा कि सम्मानित आयोजन समिति का साधुवाद सादर अभिवादन धन्यवाद जो आपने अपने साहित्य संगम संस्थान के माध्यम से सभी संपादकों व पत्रकारों को सम्मानित किया।उमरिया खबर के सम्पादक मेंहदी हसन उमरिया खबर संवाददाता चंद्र प्रकाश दुबे ने साहित्य संगम संस्थान संस्था के सभी सम्मानीयों, पदाधिकारियो सदस्यों व अग्रजों को सादर सहर्ष धन्यवाद ज्ञापित किया । सम्मान उपरांत अध्यक्ष ने सहर्ष सुखद अनुभूति जताते हुए कहा कि लायंस पत्रिका की संपादक सुमिता मूँधड़ा दी का सम्मान करते हुए गौरवान्वित हूँ ,रसास्वाद अटल धारा के संपादक आचार्य राहुल प्रताप सिंह जी को सम्मानित करते हुए परम हर्ष हो रहा है, आशा है आप यूँ ही संस्कृत और संस्कृति के उद्धारार्थ अपनी कलम चलाते रहेंगे,प्रगतिशील लेखक संघ के सदस्य आ०अशोक कुमार श्रीवास्तव कुमुद जी आपके व्यक्तित्व व कृतित्व से हिंद ओर हिंदी को मान मिले । आपको सम्मानित कर मेरा मान बढ़ा है,दैनिक उमरिया खबर के संपादक जनाब मेहँदी हसन साहब का अभिनंदन है,सुदर्शना महिला संस्थान कटनी की संस्थापिका आ०मीरा भार्गव दीपू त्रिपाठी जी का अभिनंदन है । आपकी हिंदी और हिंद की सेवा हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है कभी संस्थान के समाचार भी न्यूज २४ में लगवाएँ, न्यूज चैनल के संवाददाता आ०अरुण त्रिपाठी जी का अभिनंदन है,उमरिया खबर संवाददाता आ०चंद्र प्रकाश दुबे जी का अभिनंदन है उमरिया खबर में न्यूज जरूर लगवाएँ ,
जनदुनिया आकाशवाणी यूनीवार्ता के संवाददाता आ०संतोष गुप्ता जी का अभिनंदन ज्ञापित किए। कार्यक्रम आयोजक के द्वारा सभी सम्मानितजनो को बधाई व शुभकामनाये दी गई। सम्मानशाला पर सरोज ठाकुर डॉ भावना दीक्षित डॉ कुमुद श्रीवास्तव छाया सक्सेना
विनय गौतम मनोज सामरिया इंदू शर्मा नवीन कुमार भट्ट नीर के अलावा मंचस्थ अन्य प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं के विज्ञ संपादकों व संवाददाताओं की उपस्थित रही।


दिल्ली में एनआरसी लागू,कई जाएंगे बाहर

दिल्‍ली में एनआरसी लागू हुई तो मनोज तिवारी को छोड़नी पड़ेगी दिल्‍ली


नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष मनोज तिवारी पर निशाना साधा। दिल्‍ली के किराएदारों के लिए बिजली बिल योजना का ऐलान करने के दौरान केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू होती है तो मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़नी पड़ेगी। दरअसल मनोज तिवारी कई बार दिल्ली में भी एनआरसी लागू करने की मांग कर चुके हैं। उनका कहना है कि राजधानी में बहुत से घुसपैठिए हैं, जिन्हें बाहर किया जाना चाहिए। वहीं अरविंद केजरीवाल से जब बुधवार को इस पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर दिल्ली में एनआरसी लागू हुई तो सबसे पहले मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़नी पड़ेगी।'


उधर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के बयान को दरकिनार करते हुए कहा कि एनआरसी का मतलब नेशनल सिटिजन रजिस्‍टर है न कि दिल्‍ली सिटिजन रजिस्‍टर जिससे भारत के नागरिकों को बाहर जाना पड़े। उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल अनपढ़ों जैसी बातें कर रहे हैं।


मोदी 'फादर ऑफ इंडिया' नहीं है:ओवैसी

हैदराबाद। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' बताए जाने पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि नरेंद्र मोदी दूर-दूर तक फादर ऑफ इंडिया नहीं हैं। ओवैसी ने यह भी कहा कि ड्रॉनल्ड ट्रंप एक जाहिल आदमी हैं और पढ़े-लिखे ज्यादा नहीं हैं। ना तो उनको हिंदुस्तान के बारे में कुछ मालूम है और न उनको महात्‍मा गांधी के बारे में कुछ पता है। ट्रंप को दुनिया के बारे में भी कुछ मालूम नहीं है। 


ओवैसी ने कहा, 'अगर ट्रंप को मालूम होता तो इस तरह की जुमलेबाजी नहीं करते। महात्‍मा गांधी को राष्ट्रपिता का खिताब इसलिए मिला, क्योंकि उन्होंने यह हासिल की थी। लोगों ने उनकी कुर्बानी को देखकर उन्हें यह उपाधि दी थी। इस तरह के खिताब दिए नहीं जाते, हासिल किए जाते हैं। पंडित नेहरू और सरदार पटेल ये हिंदुस्तान की सियासत के कद्दावर शख्सियतें थीं, उनको भी कभी फादर ऑफ नेशन नहीं कहा गया। 


ओवैसी ने हैदराबाद में एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा, 'नरेंद्र मोदी को एल्विस प्रेस्ली कहा गया। इसमें सच्चाई हो सकती है। एल्विस प्रेस्ली के बारे में जो मैंने पढ़ा है, बेहतरीन गाना गाते थे और मजमा जमाते थे। हमारे प्रधानमंत्री भी अच्छा भाषण देते हैं और भीड़ जमाते हैं। यह बात मिलती जुलती है।' ओवैसी ने कहा कि ट्रंप डबल गेम खेल रहे हैं, उनके खेल को समझने की जरूरत है। 


क्‍या कहा था डॉनल्‍ड ट्रंप ने 
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'फादर ऑफ नेशन' बताया था। यही नहीं उन्होंने पीएम मोदी की तुलना अमेरिका रॉकस्टार एल्विस प्रेस्ली से भी की थी। डॉनल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'मुझे वह भारत याद है, जो काफी बंटा हुआ था। वहां काफी मतभेद, लड़ाई थी, लेकिन वह (पीएम मोदी) सबको साथ लेकर आए। जैसे कि एक पिता सबको साथ लाता है। शायद वह भारत के पिता हैं। हम उन्हें फादर ऑफ इंडिया बुलाएंगे।' वहीं, जब ट्रंप से ह्यूस्टन इवेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरी दाईं तरफ जो बैठे हैं लोग उन्हें पसंद करते हैं। लोग पागल हो जाते हैं, वह एल्विस के इंडियन वर्जन हैं।' एल्विस प्रेस्ली अमेरिकी सिंगर और ऐक्टर थे। उन्हें 'किंग ऑफ रॉक ऐंड रोल' कहा जाता था।


अगले साल क्रोएशिया से खेलेंगे फुटबॉल

नई दिल्ली। भारतीय फुटबाल टीम अगले साल की शुरुआत में क्रोएशिया के खिलाफ दोस्ताना मैच खेल सकती है। दोनों महासंघों के बीच इसे लेकर चर्चा जारी है। क्रोएशिया की टीम ने कप्तान लूका मॉड्रिक की कप्तानी में पिछले साल रूस में हुए फीफा विश्व कप में फाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल में टीम को फ्रांस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।


'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के अनुसार, अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास ने क्रोएशिया की राजधानी जागरेब में क्रोएशियाई फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष डेवोर सुकर से यूथ डेवलपमेंट और दोस्ताना मैच खेलने पर चर्चा की।
दास ने कहा, “हमारी पहली मुलाकात बहुत अच्छी रही। क्रोएशिया का यूथ डेवलेपमेंटबहुत मजबूत है और उससे कई महान फुटबाल खिलाड़ी निकले हैं।”


उन्होंने कहा, “क्रोएशिया की टीम विश्व कप के फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रही थी। नवंबर में हम दोबारा मिलेंगे तब दोस्ताना मैच खेलने को लेकर तस्वीर और साफ हो पाएगी।”


वर्ल्ड रैंकिंग में क्रोएशिया आठवें पायदान पर काबिज है जबकि भारत 104 स्थान पर मौजूद है।


दास के अनुसार, बातचीत करने और एक एमओयू साइन करने के लिए 27 नवंबर को क्रोएशिया का एक प्रतिनिधि-मंडल भारत का दौरा करेगा। इसमें सुकर भी शामिल होंगे। सुकर खुद एक महान खिलाड़ी रहे चुके हैं ओर 1998 में हुए विश्व कप में उन्हें गोल्डन बूट अवॉर्ड दिया गया था।सूत्रों के अनुसार, भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य केाच क्रोएशिया के इगोर स्टीमाक चाहते हैं कि दोस्ताना मुकाबला मार्च में खेला जाए। मैच संभावित रूप से 23 से 31 मार्च तक चेलने वाले इंटरनेशनल विंडो में खेला जा सकता है। मार्च में भारत को कतर के खिलाफ विश्व कप 2022 क्वालीफायर मुकाबला भी खेलना है।हाल में भारत ने कतर के खिलाफ उसी के घर में ऐतिहासिक ड्रॉ खेला था।


 


टी-20 विश्व कप में भारतीयो पर नजर

भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले आईसीसी क्रिकेट टी20 विश्व कप के लिए एक प्रबल दावेदार के रूप में पेश की जा रही है। टी20 विश्व कप के शुरू होने में अब करीब एक साल का वक्त शेष रह गया है और फेवरेट की बात करें तो भारत सबसे आगे है।


टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की नजरें सही संयोजन पर
आईसीसी टी20 विश्व कप के इतिहास के 2007 में हुए पहले टी20 खिताब को अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम को कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है जिसको लेकर इस बार टीम पूरी तरह से तैयार है।भारतीय टीम को 2020 में होने वाले विश्व कप से पहले अभी भी काफी मैच खेलने हैं और टीम मैनेजमेंट अलग-अलग खिलाड़ियों को अजमाकर एक अच्छी संतुलित टीम बनाने के बारे में सोच रहा है।


भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का गिरता प्रदर्शन


विराट कोहली एंड कंपनी की टी20 विश्व कप की तैयारियों में अभी भी कई बातों पर सोचने की जरूरत है। जिसमें से एक है टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन…. जो टी20 फॉर्मेट के इस महाकुंभ के लिए कितने तैयार हैं?शिखर धवन भारतीय टीम के ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका कद इस समय बहुत बड़ा है। धवन अब तक अपने प्रदर्शन से साबित कर चुके हैं कि वो भारतीय मौजूदा टीम के लिए बहुत ही बड़े बल्लेबाज हैं।


शिखर धवन की स्ट्राइक रेट बनी है टीम की टेंशन


लेकिन शिखर धवन का टी20 फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से प्रदर्शन में स्थिरता नहीं देखी गई है। धवन लगातार निरंतरता के साथ रन नहीं बना पा रहे हैं तो सबसे बड़ी टेंशन उनकी स्ट्राइक रेट दे रही है। शिखर धवन भारतीय टीम के साथ सीमित ओवर की क्रिकेट में लगातार बने हुए हैं और जब उनके टी20 फॉर्मेट में आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक 54 मैचों में 27.70 की औसत और 129.87 की स्ट्राइक रेट के साथ 1413 रन बनाए हैं तो धवन की शैली से मेल नहीं खाते हैं।


धवन के लिए 2018 जबरदस्त लेकिन करियर का औसत नहीं है कुछ खास


उसी तरह से बात जब धवन के वनडे करियर की करें तो उन्होंने 44.50 की बेहतरीन औसत और करीब 94 की स्ट्राइक रेट से 5518 रन बनाए हैं। जिससे आसानी से समझा जा सकता है कि टी20 क्रिकेट में धवन का ये औसत और स्ट्राइक रेट कुछ खास नहीं रही है। हालांकि शिखर धवन के लिए टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो 2018 का साल बहुत ही अच्छा गुजरा जब उन्होंने 17 पारियों में 147.22 की स्ट्राइक रेट और 40.52 के औसत के साथ 689 रन बनाए। वो एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।


पावर प्ले के बाद नहीं जुटा पाते तेजी से रन, राहुल-रोहित कई आगे,लेकिन इसके बाद 2019 में टी20 इंटरनेशनल में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। तो वहीं 2018 के साल के धवन के रिकॉर्ड को निकाले तो उनका टी20 फॉर्मेट का प्रदर्शन साधारण ही रहा है। अब लगता है कि ये वक्त आ गया है कि शिखर धवन को सलामी बल्लेबाज से रिप्लेस किया जा सकता है। क्योंकि पावर प्ले में टी20 क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा रन ना जोड़े जाए तो बड़ा स्कोर करना थोड़ा मुश्किल होता है।


जींद सड़क हादसे में 10 लोगो की मौत

बङे हादसे में 10 युवाओं की मौत, मचा कोहराम……लौट रहे थे भर्ती से कैंटर ने रौंदा


जींद। जिले के गांव ईक्कस और रामराय के बीच मंगलवार रात एक तेज रफ्तार तेल टैंकर ने ऑटो को कुचल दिया। ऑटो में 11 लोग सवार थे, जिनमें से ऑटो चालक समेत 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल को रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना लगते ही कोहराम मच गया।


मिली जानकारी के अनुसार हिसार छावनी में सैनिक जनरल ड्यूटी और क्लर्क सैनिक पदों पर भर्ती चल रही है। मंगलवार को भर्ती रैली के चौथे दिन जींद और सिरसा के युवाओं को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया गया था। भर्ती में शामिल होने के बाद 10 युवक ऑटो से जींद लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 10 बजे हांसी रोड पर गांव ईक्कस और रामराय के बीच तेल टैंकर ऑटो पर चढ़ गया। बाद में क्रेन से ट्राला को ऑटो से हटाया गया। इस हादसे में गांव भिड़ताना निवासी संजय, गांव बुरा डेहर निवासी मंगल व रोबिन, पाजू कलां निवासी सगे भाई दीपक व संजय, रामराय निवासी भारत, धड़ौली वासी सुमित, पिल्लूखेड़ा निवासी अमित और जींद के हाउसिंग बोर्ड निवासी प्रवीण समेत 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं मृतकों में शामिल ऑटो चालक हिसार का बताया जाता है। मृतक संजय के भाई परमजीत को रोहतक पीजीआइ रेफर किया गया है। डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। सूचना के बाद अस्पताल में पहुंचे मृतक दीपक और संजय के पिता रणधीर का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उन्होंने रोते हुए कहा कि घर पर मत बताना, इनकी मां तो सुनते ही मर जाएगी। वह बार-बार डेड हाउस की तरफ जा रहे थे, जहां बेटों के शव रखे थे। साथ आए लोगों ने बड़ी मुश्किल से रणधीर को संभाला।


जेल में फांसी लगाकर की आत्महत्या

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। नैनी केंद्रीय कारागार में प्रिंस अग्रवाल नामक युवक ने लगाई फांसी। घटना देर रात करीबन 3:00 बजे की बताई जा रही है। इससे पहले भी कई बार कर चुका है प्रयास।


बता दें कि प्रिंस अग्रवाल (उर्फ समर, ज्ञानी, राहुल) पुत्र अनिल अग्रवाल उम्र लगभग 23 वर्ष यह आगरा का रहने वाला था। जिसके ऊपर दर्जनभर अपराधिक मामले दर्ज है। कई अपराधिक मुकदमो में वांछित था। साथ ही जीआरपी के द्वारा दर्ज किए गए केस में सजायाफ्‍ता था। आईपीसी की धारा 224 के अंतर्गत थाना नैनी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर, नैनी केंद्रीय कारागार में भेज दिया गया था। घटना की सूचना पाकर कारागार प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए। केंद्रीय कारागार से एसआरएन हॉस्पिटल के लिए देर रात भेज दिया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...