बुधवार, 25 सितंबर 2019

खट्टर के खिलाफ आयोग,हुड्डा-शैलजा

नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है साथ ही आचार संहिता लागू की जा चुकी है। जिसके चलते अब कांग्रेस भाजपा सरकार को कटघरे में लाने का प्रयास कर रही है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी सैलजा व सीएलपी लीडर भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भाजपा सरकार के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करने नई दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि आचार संहिता लगने के बावजूद पोस्टर्स हटाए नहीं गए हैं और नई नौकरियां निकाली जा रही हैं।


प्रदेशाध्यक्षा शैलजा ने बताया कि चुनावों को लेकर प्रदेश में आचार संहिता लागू की जा चुकी है लेकिन आज भी नौकरियां निकाली गई हैं और कई गुना ज्यादा इंटरव्यू के लिए बुलाए जा रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने किसानों के नाम पत्र तक लिखे हैं, अभी वह पत्र पोस्ट ऑफिस में रखी हैं। उन्होंने कहा कि हमें शक है इलेक्शन के दौरान वह किसानों तक पहुंचाई जाएंगी। हम ने चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि आयोग ने कहा है कि इस तरह की गलत गतिविधियों की ओर वह ध्यान देंगे।


माया ने बुलाए पर्यवेक्षक, की समीक्षा

नई दिल्ली। बसपा प्रमुख मायावती ने विधानसभा चुनाव वाले राज्यों महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मद्देनजर इन राज्यों के पर्यवेक्षकों की मंगलवार को बैठक कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया।


राजस्थान में बसपा के सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल होने से नाराज मायावती ने रविवार को पार्टी की प्रदेश इकाई भंग करने के बाद मध्य प्रदेश और कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में पार्टी की संगठनात्मक समीक्षा के लिये पर्यवेक्षकों के साथ अलग अलग बैठक की। सूत्रों के अनुसार मायावती ने पार्टी के राज्यसभा सांसद वीर सिंह को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी है। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर उपचुनाव के मद्देनजर जलालपुर और गंगोह सीट पर उम्मीदवारों के नाम भी तय कर दिये हैं। सूत्रों ने बताया कि जलालपुर सीट से बसपा के वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा की बेटी डा. छाया वर्मा और गंगोह सीट से इरशाद को उम्मीदवार बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि उपचुनाव वाली टूंडला सीट सहित नौ अन्य सीटों जैदपुर, मानिकपुर, प्रतापगढ़, घोषी, बलहा, रामपुर, इगलस, लखनऊ कैंट और गोविंद नगर सीट से बसपा ने अपने उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिये हैं। चुनाव आयोग ने टूंडला सीट पर उपचुनाव कार्यक्रम की अभी घोषणा नहीं की है, जबकि हमीरपुर सीट पर उपचुनाव के लिये सोमवार को मतदान हो गया है। पार्टी के एक नेता ने बताया कि उपचुनाव के लिये 21 अक्तूबर को होने वाले मतदान को देखते हुये बसपा ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इस कड़ी में मंगलवार को बसपा के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने घोषी में जनसभा की। समझा जाता है कि प्रचार अभियान में मायावती के हिस्सा लेने की संभावनायें नगण्य हैं। उल्लेखनीय है कि बसपा ने उपचुनाव में शिरकत नहीं करने की अपनी पूर्व घोषणा को तोड़ते हुये पहली बार विधानसभा उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान दर्जन भर सीटों पर विधायकों के सांसद बनने के बाद इन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश की 11 सीटों सहित अन्य राज्यों की 64 विधानसभा सीटों के लिये घोषित चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक उम्मीदवारों का 23 सितंबर से नामांकन शुरु हो गया है।


भागवत से मिले 30 देशों के 80 पत्रकार

नई दिल्ली। आपको हमने खबर दी थी कि संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत जल्द ही विदेशी मीडिया के उन पत्रकारों से मिलने वाले हैं, जो भारत में काम करते हैं। 24 सितंबर को मीटिंग का ये कार्यक्रम दिल्ली में जनपथ स्थित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (एआईसी) में रखा गया। इसमें 30 देशों के 80 पत्रकार उनसे मिलने पहुंचे, जो कि अलग अलग 50 इंटरनेशनल मीडिया समूहों के लिए मीडिया कवरेज करते हैं।


संघ सालों तक मीडिया से दूरी बनाकर रखता आया है और समय-समय पर खुद ही मीडिया के लिए उपलब्धता भी करवाता आया है। ऐसे में सोशल मीडिया में भी संघ ने अपनी मौजूदगी सभी फॉर्म में दर्ज करवाई है। लेकिन हर वक्त और हर घटना पर प्रतिक्रिया न देने के चलते मीडिया को ज्यादा मसाला नहीं मिलता और नुकसान ये भी होता है कि जो पत्रकार संघ को या संघ के काम करने के स्टाइल को नहीं समझ पाते, कई बार वो कुछ भी अपने मन से लिख देते हैं।


अब चूंकि इसका असर इंटरनेशनल स्तर पर भी पड़ता है, इसलिए पिछले साल संघ प्रमुख ने कई देशों के राजदूतों से ऐसी परिचर्चा रखी थी कि वो संघ से जुड़े सवालों के जवाब पाकर अपनी गलतफहमियां दूर कर सकें, संघ के विचार समझ सकें। इस बार ऐसी परिचर्चा विदेशी मीडिया के लिए काम कर रहे पत्रकारों के लिए रखी गई। इसमें 80 पत्रकारों के अलावा संघ की तरफ से मोहन भागवत सहित कई दिग्गज मौजूद थे।


इनमें संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी, सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य और डॉ. कृष्ण गोपाल, उत्तर क्षेत्र के संघचालक डॉ. बजरंग लाल गुप्त और दिल्ली प्रांत के संघचालक कुलभूषण आहूजा भी उपस्थित थे। ये परिचर्चा ढाई घंटे तक चली, इसमें संघ के कामों और कार्यशैली के अलावा देश, राजनीति और समाज से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। संघ ने हर सवाल, हर मुद्दे पर संघ के विचार बताए। ऐसे में बहुत जल्द आप विदेशी अखबारों में संघ से जुड़ी कई हेडलाइंस देखेंगे और उनमें से कुछ नेशनल मीडिया भी कैप्चर कर सकती हैं, अगर विदेशी मीडिया के दिग्गज कुछ वाकई में कंट्रोवर्सियल निकाल पाए हों तो।


रिश्वत लेते सूचना अधिकारी गिरफ्तार

समाचार पत्रों को बदनाम कर पैसा वसूलने वाला सूचना अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार


अमरोहा। अमरोहा के सहायक जिला सूचना अधिकारी भूपेंद्र सिंह को एंटी करप्शन ने किया रिश्वत लेते गिरफ्तार जेपीएन 7 से की थी पाँच हजार रुपये रिश्वत की मांग, जेपीएन 7 ने करायी गिरफ्तारी।
बता दें अभी बीते कुछ दिन पहले ही  जनपद में आये नए नवेले इसी सूचना अधिकारी ने गलत तरीके से कुछ सम्मानित समाचार पत्रों को बदनाम करके पैसे इकट्ठा करने की मंशा से फर्जी प्रेस नोट जारी किया था। जिसमें कई सम्मानित समाचार पत्र शामिल थे।
उसी में से एक JPN7 समाचार पत्र से सौदेबाजी के चलते आज रंगे हाथ 5000 रुपये लेते गिरफ्तार किया गया है। 
फिलहाल गिरफ्तार किए गए सूचना अधिकारी भूपेंद्र सिंह को थाना देहात पर ले जाया गया है। जहां पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


जैश-ए-मोहम्मद के निशाने पर मोदी-शाह

नई दिल्ली। जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद-370 को हटाने के भारत के फैसले को पूरी दुनिया से मिले व्‍यापक समर्थन से पाकिस्‍तान की बौखलाहट अब खुलकर सामने आ गई है। पाकिस्‍तानी हुक्‍मरानों ने भारत को अस्थिर करने के लिए एकबार फ‍िर आतंकी संगठनों का सहारा लेना शुरू किया है। सूत्रों की मानें तो आईएसआई ने आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्‍मद को भारत में हमले करने की जिम्‍मेदारी सौंपी है। खुफ‍िया एजेंसियों की मानें तो जैश के आतंकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह पर भी हमला करने की फिराक में हैं। एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि जैश-ए-मुहम्‍मद के आतंकी भारतीय वायुसेना के ठिकानों के साथ साथ बड़े हवाई अड्डों को निशाना बना सकते हैं।


एनएसए अजित डोभाल भी आतंकियों के निशाने पर 


खुफिया एजेंसियों की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक, आतंकियों के निशाने पर देश के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी हैं। सूत्रों ने बताया कि जैश-ए-मुहम्‍मद ने इस काम के लिए आठ से 10 खूंखार आतंकियों को जिम्‍मेदारी सौंपी है। ये आतंकी खुद को धमाके से उड़ाकर भयानक हमलों को अंजाम दे सकते हैं। सूत्रों की मानें तो आतंकी अनुच्‍छेद-370 को हटाने का बदला लेने के लिए ऐसे आत्‍मघाती हमलों की फ‍िराक में हैं। आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्‍मद ने अनुच्‍छेद-370 को हटाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जिम्मेदार माना है।


त्रिपुरा राज्यपाल को नागरिक सम्मान

रायपुर। पार्षद से राजनीति प्रारंभ कर रायपुर लोकसभा सीट से सात बार सांसद बनने के बाद त्रिपुरा के राज्यपाल तक का सफर तय करने वाले रमेश बैस का राजधानी रायपुर में नगर पालिक निगम द्वारा आज शहीद स्मारक भवन में नागरिक अभिनंदन सम्मान से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर नगर निगम के प्रथम महापौर स्वरूपचंद जैन, वर्तमान महापौर प्रमोद दुबे, निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, संजय श्रीवास्तव, श्रीचंद सुन्दरानी, किरणमयी नायक , निगम के पार्षद समेत नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।


मोदी को ग्लोबल गोलकीपर्स अवार्ड

न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री मोदी को मिला ग्लोबल गोलकीपर्स अवॉर्ड स्वक्षता अभियान के लिए अमेरिका में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से उन्हें यह सम्मान दिया गया।बता दें कि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से ये ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड एक विशेष सम्मान के तौर पर दिया जाता है। ये अवार्ड ऐसे सोशल लीडर को दिया जाता है जिसने वैश्विक लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में बड़ा काम किया हो। या फिर देश में प्रभावशाली नेतृत्व का परिचय दिया हो। पीएम मोदी को इसी श्रेणी में ये अवार्ड दिया जा रहा है


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान ही देश में स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर दी थी। इस दिशा में उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण सुधार और नेतृत्व के लिए ही उन्हें ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड दिया जाएगा। ये अवॉर्ड बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन देगा। फाउंडेशन ने कहा था कि हम मोदी को भारत में 50 करोड़ से अधिक लोगों को स्वच्छता प्रदान करने के लिए अपना वार्षिक गोलकीपर्स ग्लोबल गोल्स पुरस्कार प्रदान करेंगे।


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...