मंगलवार, 24 सितंबर 2019

योगी ने किया 5 आईपीएस का तबादला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को पांच आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। इसके साथ ही योगी सरकार ने मिर्जापुर जिले के एसपी को हटा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिर्जापुर जिले के एसपी के ऊपर यह कार्रवाई स्कूल में बच्चों को नामकरोटी खिलाने के मामले में एक अखबार के पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज कराने को लेकर हुई है। दरअसल पत्रकार ने बच्चों का नमक-रोटी खाने वाला वीडियो वायरल कर दिया था।जिसके बाद प्रशासन ने पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज किया था। पत्रकार पर राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए रची गई साज़िश का हिस्सा होने का आरोप लगाया। हालांकि बाद में जांच कर स्कूल के प्रभारी अध्यापक तथा ग्राम पंचायत के सुपरवाइज़र को निलंबित कर दिया गया। जिसके बाद योगी सरकार ने मिर्जापुर जिले के एसपी को हटाकर डीजीपी मुख्यालय से अटैच कर दिया है।


इन अफसरों का हुआ तबादला


मनोज कुमार सोनकर, एसपी पीलीभीत, अब डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध
अवधेश कुमार पांडेय, एसपी मिर्जापुर, अब डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध
अभिषेक दीक्षित, सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, अब एसपी पीलीभीत
विजय ढुल, एसपी मानवाधिकार लखनऊ, अब एसपी सिदार्थनगर
डा. धर्मवीर सिंह, एसपी सिदार्थनगर, अब एसपी मिर्जापुर


तेजी से बढ़ रहा 'हिका',चेतावनी जारी

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान जाहिर किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही असम, मेघालय, महाराष्ट्र और गोवा के अलग-अलग स्थानों पर भी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं उत्तरी भारत के बारे में मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के तापमान में भारी गिरावट देखी जा सकती है।


इसके अलावा गुजरात में 'हिका' तूफान को लेकर चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा कि तूफान की वजह से गुजरात के तट पर प्रचंड हवा चलेगी। खराब मौसम के मद्देनजर मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है। हालांकि मौसम विभाग ने कहा कि वैसे हिका के गुजरात की ओर आने की आशंका नहीं है, लेकिन इससे राज्य के तट पर प्रचंड हवा चलेगी।


सीएम के आदेश का उड़ रहा मजाक

प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश गढढा मुक्त होगी सडक का खीरी जनपद में उडाया जा रहा है मजाक?
जनप्रतिनिधियों व लोकनिर्माण के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते आए दिन होते है हादसे?
लखीमपुर खीरी । गोलागोकरननाथ खीरी धार्मिक और व्यापारिक नगर गोलागोकरन नाथ जिसे छोटीकाशी के नाम से जाना पहचाना जाता है इस नगर में रेल पहले से बंद है रही सडक मार्ग की तो वह जर्जर होकर गहरे गढढों में तब्दील हो चुकी है।इस मार्ग पर चलना जोखिम से भरा है बीते माह में नजर डाली जाए तो एक दर्जन से अधिक राहगीरों की इस सडक दुघर्टनाओं में असमय मौत हो चुकी है।इधर रेल मार्ग बंद है और रेलवे ने अपने काम में रफ्तार भी बढाई है जिसके पूरे होने के बाद ही समस्याओं का निराकरण होगा।
बताते चलें कि आसाम रोड के नाम से जाने जानी वाला यह सडक मार्ग को राष्ट्रीयराज्य मार्ग के नाम से पहचान मिली हुई है इस मार्ग की हालत यह हो गई है कि सडक गढढों में तब्दील हो चुकी है।पीलीभीत-बस्ती मार्ग की यह सडक पूरी तरह टूटकर बिखर गई है जगह जगह पर गहरे गढढे हो गए हैजिसमे सबसे अधिक खराब हालात खुटार से गोला तथा गोला से लखीमपुर के है वैसे कमोबेश पूरा मार्ग ही धवस्त हो चुका है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री की कमान संभालने के बाद दो बार सडकों को गढढों से मुक्त कराने का आदेश दिया था जिसमें पूरे प्रदेश में जोरशोर से काम चला और काफी हद तक सफलता भी मिली पर पीलीभीत-बस्ती मार्ग पर सुधार कम दिखाई पडा जिसमें खुटार से गोला वाया लखीमपुरखीरी में केवल कागजों पर ही सडकें गढढा मुक्त हो गई सवाल यह उठता है कि सडक गढढा मुक्ति के नाम पर लाखों रुपयों का फर्जीवाड़ा किया गया है जिसमें किसी राजनेता ने कोई आवाज तक नहीं उठाई आखिर क्यों? जनता के मत से चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने जनपद की इस सबसे बडी समस्या पर खामोशी क्या यही दायित्व है? अपनी जनता की असमय हो रही मौतों पर चुप्पी और खामोशी के पीछे आखिर क्या कारण है?लोकनिर्माणविभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने इस गंभीर समस्या पर अपने दायित्वों का पालन क्यों नहीं किया?कही इसके पीछे भ्रष्ट व्यवस्था तो नहीं है हावी? गढढा मुक्ति के नामपर खानापूर्ति कर भारी भरकम बजट का बंदरबांट कर लिया गया है और बजट के अभाव का बहाना बता कर लीपा पोती की जा रही हो?मामला चाहें जो हो पर भाजपा सरकार में इस सडक मार्ग से गुजरना खतरनाक है किसी समय भयानक सडक हादसों में राहगीरों को अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंच सकता है यह है रामराज। हलांकि इसके लिए जितना जिम्मेदार भाजपा है उससे कम विपक्ष भी नहीं है इस मार्ग को लेकर सपा बसपा और कांग्रेस जिसमे किसी दल ने आजतक आंदोलन करना तो दूर की बात आवाज तक नहीं उठाई है जबकि सपा का गढ और बसपा की मजबूत पकड वाला यह जनपद है और यहां के राज नेताओं की खामोशी के चलते आम जनता आक्रोशित है पर वह मजबूर है पर समय आने पर हिसाब चुकता करेगी।इधर रेलवे ने रेल मार्ग पर काम को लेकर रफ्तार बढाई है और रेल चलने पर ही इस समस्या का समाधान होने की सम्भावना है।


होतीलाल रसतोगी


बेटे ने पिता की गला रेत कर हत्या की

गुरुग्राम में गुस्साए बेटे ने पिता की गला रेतकर हत्या की 


गुरुग्राम।पहले बुजुर्ग बाप का बेरहमी से गला काटा। फिर बुजुर्ग हो चली मां के गले पर चलाए एक के बाद एक दो बार चाकू। फिर बीच बचाव कर रहे छोटे भाई पर भी किया कातिलाना हमला। पुलिस दर्दनाक वारदात के पीछे की वजह तलाशने में जुट गई है। गुरुग्राम की साइबर सिटी के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम 7 बजे पुलिस को कंट्रोल रूम में मिली सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना थी कि 33 वर्षीय बेटे ने अपने बाप का बेरहमी से कत्ल कर दिया। इसके बाद बीच-बचाव करने आई मां पर भी चाकू से दो बार गदर्न पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।


दिल दहला देने वाले इस वारदात में जब छोटा भाई बीच में आया तो उस पर भी कातिलाना हमला कर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस बीच स्थानीय निवासियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी गिरफ्त में है, लेकिन पुलिस वारदात के पीछे की वजह को तलाशने में जुटी है।गुरुग्राम पुलिस की माने तो शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में 64 वर्षीय सुशील मेहता अपनी 50 वर्षीय पत्नी अपने दो बेटों के साथ मकान में रहते थे, लेकिन सोमवार शाम को ये वारदात हो गई।


योजना: दिल्ली के डार्क स्पॉट होंगे रोशन

दिल्ली के डार्क स्पॉट होंगे रोशन, केजरीवाल सरकार की 'स्ट्रीट लाइट योजना'


 नई दिल्‍ली। दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे की तर्ज पर केजरीवाल सरकार अब डार्क स्पॉट पर स्ट्रीट लाइट लगाएगी। दिल्ली सचिवालय में सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना की घोषणा की। इस योजना को 1 नवंबर से लागू किया जाएगा।इस योजना के तहत दिल्ली में दो लाख दस हजार स्ट्रीट लाइट लगेंगी।इसे लगाने की जिम्मेदारी तीनों डिस्कॉम (बिजली कंपनियों) की होगी। इसमें 20 या 40 वॉट की एलईडी लाइट लगेंगी। तीन से पांच साल तक स्ट्रीट लाइट के मरम्मत की जिम्मेदारी स्ट्रीट लाइट सप्लायर कंपनी की होगी। इस योजना पर सौ करोड़ का खर्च आएगा। दस करोड़ रुपये प्रति वर्ष मरम्मत पर खर्च होंगे। सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत दिल्ली के ब्लैक स्पॉट को तीन माह में खत्म कर दिया जाएगा।


मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना में खर्च का अनुमान 100 करोड़ है और वार्षिक रख-रखाव लागत 10 करोड़ रुपये है। सरकार को उम्मीद है कि योजना दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने और महिलाओं के खिलाफ अपराध को कम करने के लिए एक प्रभावी कदम होगा।मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत लाइट लगवाने की अनुमति देने का अधिकार विधायक को होगा। वहीं डार्क स्पॉट भी चिह्नित करेंगे। फिर भवन मालिक की अनुमति ली जाएगी। इसके बाद बिजली कंपनी का सर्वे होगा।


भूकंप के झटकों से हिला उत्तर भारत

नई दिल्‍ली। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के बाद लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए। दिल्ली के साथ-साथ कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। लोग भूकंप से बुरी तरह से डरे हुए हैं। भूकंप के झटके 4 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए हैं।


भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 नापी गई है, इसका केंद्र पाकिस्तान के रावलपिंडी के पास बताया जा रहा है। भूकंप के झटके हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर भी महसूस किया गया है।


नीतीश को दिखाए काले झंडे,फेंकी स्‍याही

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गाड़ी पर मंगलवार को स्याही फेंकी गई और काले झंडे दिखाए गए। मुजफ्फरपुर में गरीब जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को काला झंडा दिखाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने गरीब जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमाशंकर यादव और जिला छात्र अध्यक्ष अंकित कुमार को हिरासत में  लिया है। नीतीश कुमार एसकेएमसीएच में पीएसीयू और अन्य योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने गए थे।


दोनों लोगों को मुख्यमंत्री की यात्रा में व्यवधान डालने के लिए हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मुख्यमंत्री की यात्रा की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के बावजूद इनती बड़ी चूक कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...