मंगलवार, 24 सितंबर 2019

विराट के खिलाफ तीन नेगेटिव पॉइंट्स

विराट कोहली पर लग सकता है बैन


बेंगलुरु। विराट कोहली एक बार फिर से मैदान पर अपने बर्ताव की वजह से फंस गए हैं। तीसरे टी-20 मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के साथ कंधा टकराने की वजह से आईसीसी ने उन्हें एक नेगेटिव पॉइंट दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को मैदान पर दुर्व्यवहार के लिए चेतावनी दी है।साथ ही विराट के अनुशासनात्मक रेकॉर्ड में एक अन्य नेगेटिव पॉइंट भी जोड़ दिया है। इसी के साथ अब विराट के खाते में तीन नेगेटिव पॉइंट जुड़ चुके हैं और अब वे बैन के करीब पहुंच चुके हैं। दरअसल बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मुकाबले में रन लेने के दौरान विराट का कंधा ब्यूरेन हेंड्रिक्स से गलत ढंग से टकरा गया था जिसकी वजह से उन्हें आईसीसी की आचार संहिता के पहले स्तर का दोषी पाया गया है।


सितंबर, 2016 में आईसीसी के नए नियमों के लागू होने के बाद से कोहली की ये तीसरी गलती है। उन्हें आईसीसी के आर्टिकल 2.12 के तहत चेतावनी दी गई है। रविवार को खेले गए मैच में भारतीय पारी के दौरान पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर रन दौड़ते वक्त विराट कोहली का कंधा गलत ढंग से ब्यूरन हेंडरिक्स से टकरा गया। रन दौड़ने के दौरान हेंडरिक्स उनके रास्ते में आ गए। इस पर विराट ने उन्हें कंधे से धकेलते हुए किनारे कर दिया था।


तमन्ना ने खोले खूबसूरती के राज

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री की चुनिंदा अदाकारों में से एक तमन्ना भाटिया ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी खूबसूरती के राज़ खोले और बताया कि वह आज भी नारियल तेल और घी में विश्वास रखती हैं।


तमन्ना ने कहा, “मैं नारियल तेल की बड़ी फैन हूं। मुझे लगता है कि घी, नारियल तेल और चंदन ऐसी चीज़ें हैं जो आपको प्राकृतिक तरीके से पोषण देती हैं। मुझे हमेशा से कैमिकल्स की जगह प्राकृतिक प्रोडक्ट्स में यकीन रहा है।अगर आपको यकीन नहीं है तो उनकी कुछ तस्वीरें देखें तो आपको खुद-ब-खुद समझ आ जाएगा। हालांकि, तमन्ना को साफ और निखरी हुई त्वचा जन्म से मिली है लेकिन इसके बावजूद वह इसे बरकरार रखने के लिए पारंपरिक उपायों का इस्तेमाल करती हैं, जिससे उनकी त्वचा हर दम हल्दी और ग्लोइंग रहती है।तमन्ना ने सही और हेल्दी खाने पर ज़ोर देते हुए कहा, ” मैं जानती हूं कि ये हम अक्सर सुनते रहते हैं लेकिन खाना हमारी त्वचा और स्वस्थ शरीर के लिए बेहद ज़रूरी होता है। दिन में खूब सारा पानी पिएं, हरी सब्ज़ियां खाएं, फल खाएं और स्वस्थ खाएं।”जब तमन्ना से पूछा गया कि क्या स्वस्थ खाने के अलावा भी वह अपनी त्वचा के लिए कुछ करती हैं, तो उन्होंने ब्यूटी टिप्स देते हुए कहा, ” मैं निश्चित रूप से क्लिनसिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज़ करती हूं। यह रूटीन हमारी त्वचा के लिए सबसे अहम है, जो कई लोग नहीं करते और इसी वजह से नुकसान होता है।”


'मेड इन चाइना'का पहला गाना रिलीज

नई दिल्ली। राजकुमार रॉव और मोनी रॉय की आगामी फिल्म 'मेड इन चाइना' का पहला गाना 'ओढ़नी' रिलीज हो चुका है। इस गाने में दोनों जबरदस्त डांस करते दिखे. इस गाने को नेहा कक्कड़ और दर्शन रावल ने मिलकर गाया है। गाने में सचिन-जिगर अपना म्यूजिक दिया है। वहीं, इसका लिरिक्स नरेन भट्ट और जिगर सरैया ने तैयार किया है।


बता दें, राजकुमार राव की यह फिल्म कॉमेडी का फ्लेवर तो देती ही है साथ-साथ बाजारवाद पर जमकर चोट भी करती है। राजकुमार यहां एक एंटरप्रन्योर की भूमिका में हैं। ट्रेलर देखकर समझ आ रहा है कि उनके नए-नए बिजनेस आइडियाज लोगों को लोटपोट करने वाले हैं। फिल्म में राजकुमार राव के अलावा मौनी रॉय, अमायरा दस्तूर, परेश रावल, बोमन ईरानी और सुमित व्यास भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।


ब्रूना ने तकनीक से बेटी को जन्म दिया

नई दिल्‍ली। एक्‍ट्रेस ब्रूना अब्‍दुल्‍ला ने हायप्‍नो-बर्थिंग तकनीक से अपनी बेटी को जन्म दिया है। इस तकनीक के तहत गर्भवती महिला पानी के भीतर अपने बच्‍चे को जन्‍म देती है।


ब्रूना ने अपने इस प्रसव के बारे में पूरी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्‍होंने अपने पति और बेटी के साथ एक तस्‍वीर भी साझा की है। ब्रूना ने अपने इस प्रसव के बारे में एक लंबे नोट में लिखा, 'मैंने सोचा था कि मेरे बच्‍चे का जन्‍म बेहद शांतिपूर्ण माहौल में होगा, जहां मैं उसके आने का इंतजार करूंगी और मेरे आसपास सिर्फ वही लोग होंगे जो मेरे इस पल को लेकर बहुत ही उत्‍सुक और खुश होंगे। मैं बहुत भाग्‍यशाली हूं कि ऐसा ही हुआ।'उन्‍होंने लिखा, 'मेरी बेटी का जन्‍म गर्म पानी के पूल में हुआ और मेरा पति, मेरी मां और मेरा डॉक्‍टर उस समय मेरे साथ थे। मैंने इस दिन के लिए अपने आप को काफी तैयार किया था। मैं संयमित भोजन करती थी, ध्‍यान करती थी, एक्‍सरसाइज करती थी और हर छोटी-बड़ी चीज को लेकर सोचती थी। मैं शनिवार के दिन अपना बच्‍चा पैदा करना चाहती थी, चाहती थी कि मेरा लेबर पेन 4 घंटे से ज्‍यादा न हो, मैं पानी में अपना बच्‍चा पैदा करना चाहती थी, मैं ये सब बिना दवाओं के करना चाहती थी और ऐसा ही हुआ।


इमरान को फिर झेलनी पड़ी शर्मिंदगी

नई दिल्‍ली। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को पाकिस्‍तानी पत्रकार द्वारा कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां के हालातों को लेकर पूछा गया यह सवाल, एक सवाल नहीं, बल्कि वक्तव्य लगा, जिससे वह नाराज हो गए।


नाराजगी में उन्‍होंने इस पत्रकार के सवाल पर इमरान से ही पूछ लिया कि कहां से लाते हैं हो ऐसे रिपोर्टर? यह सुन इमरान खान शर्मिंदा हो गए। बता दें 74वें संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग लेने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका गए। पत्रकार का सवाल खत्‍म ही हुआ था कि डोनाल्‍ड ट्रंप ने इमरान खान से पूछ लिया कि ऐसे रिपोर्टर कहां से लाते हो? यह सुन इमरान खान शर्मिंदा हो गए और उन्‍होंने अपनी गर्दन झुका ली। इसके बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने इस पत्रकार से ही पूछ लिया कि क्‍या तुम इनकी (इमरान खान) टीम से हो?उन्‍होंने पत्रकार से कहा कि आप एक वक्‍तव्‍य दे रहे हैं, न की सवाल पूछ रहे हैं। इस बात से न केवल इमरान खान और इस पत्रकार को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, बल्कि पाकिस्‍तानी चैनल भी हतप्रभ रह गए और उन्‍हें प्रसारण रोकना पड़ा।


देश में एक लाख शिक्षकों के पद खाली

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सरकार द्वारा बंपर भर्तियां निकलने की संभावना जताई गई है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने एक ट्वीट में कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार के स्कूलों को मिलाकर देश में शिक्षकों के करीब एक लाख खाली पदों की पहचान की गई है। ट्वीट में लिखा गया है कि 'केंद्र सरकार 14,000 और राज्य सरकार में लगभग 84,000 शिक्षकों के पद खाली हैं। इनमें से करीब 14,000 पद के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की जा चुकी है।


अन्य खाली पदों को भरे जाने के लिए राज्यों से बातचीत जारी है। मानव संसाधन मंत्रालय के अनुसार 14,000 पदों के लिए केंद्र व राज्य स्तर पर भर्तियां होने वाली हैं। इन भर्तियों के लिए अधिसूचना उन राज्यों के शिक्षा विभाग द्वारा जारी की जाएगी। बता दें कि सरकार ने शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए निष्ठा योजना शुरू की थी। इसके तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दुनिया की सबसे बड़ी योजना के तहत 42 लाख शिक्षकों को ट्रेनिंग देने की घोषणा की थी, जो अभी जारी है।


 


राजस्थान बसपा कार्यकारिणी भंग

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने राजस्थान में पार्टी की कार्यकारिणी भंग कर दी है। उन्होंने यह कदम बसपा के सभी छह विधायकों के कांग्रेस में चले जाने और पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना के बाद उठाया है। बसपा के राजस्थान प्रदेश प्रभारी भगवान सिंह बाबा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि राजस्थान में पार्टी की संपूर्ण कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह कदम पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर उठाया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक रामजी गौतम एवं राज्यसभा के पूर्व सदस्य मुनकाद अली को प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य में बसपा के सभी छह विधायक 16 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके बाद दो दिन पहले हुई पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक में कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...