नई दिल्ली। राजकुमार रॉव और मोनी रॉय की आगामी फिल्म 'मेड इन चाइना' का पहला गाना 'ओढ़नी' रिलीज हो चुका है। इस गाने में दोनों जबरदस्त डांस करते दिखे. इस गाने को नेहा कक्कड़ और दर्शन रावल ने मिलकर गाया है। गाने में सचिन-जिगर अपना म्यूजिक दिया है। वहीं, इसका लिरिक्स नरेन भट्ट और जिगर सरैया ने तैयार किया है।
बता दें, राजकुमार राव की यह फिल्म कॉमेडी का फ्लेवर तो देती ही है साथ-साथ बाजारवाद पर जमकर चोट भी करती है। राजकुमार यहां एक एंटरप्रन्योर की भूमिका में हैं। ट्रेलर देखकर समझ आ रहा है कि उनके नए-नए बिजनेस आइडियाज लोगों को लोटपोट करने वाले हैं। फिल्म में राजकुमार राव के अलावा मौनी रॉय, अमायरा दस्तूर, परेश रावल, बोमन ईरानी और सुमित व्यास भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।