मंगलवार, 24 सितंबर 2019

लोमस और कागभुसडं कार्यकलाप

लोमस ऋषि और कागभुसडं कार्य-कलाप


मुनिवरो, आज हम तुम्हारे समक्ष पूर्व की भांति कुछ मनोहर वेद मंत्रों का गुणगान गाते चले जा रहे हैं। यह भी तुम्हें प्रतीत हो गया होगा, आज हमने पूर्व से जिन वेद मंत्रों का पठन-पाठन किया। हमारे यहां इन वैदिक साहित्य में, वैदिक मंत्रों में भिन्न-भिन्न प्रकार का वर्णन होता है। क्योंकि वास्तव में यह वैदिक ज्ञान है। यह परमपिता परमात्मा की प्रतिभा कहलाती है। जिससे परमपिता परमात्मा में निष्ठा होती है और वह परमात्मा का ज्ञान और विज्ञान है। इसमें प्रत्येक मानव परंपरागतो से ही अनुसंधान करता रहता है। बहुत पुरातन काल हुआ ऋषि मुनि वेद मंत्र के ऊपर, उसके गर्भ में परिणत होकर के एक ऊंची उड़ान उड़ते रहे हैं। परंतु ऋषि-मुनियों का एक विशेषता 'ब्रह्मवाचा: वर्णोंति हिरण्यम' रहा है कि परमपिता परमात्मा का जो ज्ञान और विज्ञान है। वह इतना नितांत है इतना विचित्र है कि हम उस ज्ञान को चिंतन और मनन में लाने वाले मौन हो जाते हैं। प्रत्येक अवस्था में मानव मौन हो जाता है तो वह उनकी प्रवृत्ति मानव के हृदय में प्रविष्ट हो रही है। एक बड़ा विचित्र गंभीर ऋषि मुनियों का अध्ययन के प्रति क्रिया उनके समीप आती रही है। आज मै कोई विशेष विवेचना देने नहीं आया हूं। केवल कुछ परिचय देने आया हूं कि ऋषि-मुनियों ने यही कहा है कि हम परमपिता परमात्मा की सृष्टि में जब शिशु के रूप में दृष्टिपात आते हैं। कितना ही ज्ञान और विज्ञान में रमण कर जाएं, परंतु जब उसके अंतिम छोर पर हम परिणत होते हैं। तो शिशु के रूप में आते है। बहुत पुरातन काल हुआ मुझे काल स्मरण आ रहा है। जब महर्षि लोमश और कागभुसडं अपने-अपने स्थानों पर विद्यमान हो करके बहुत गंभीर अध्ययन करते रहते थे। एक समय ऋषि लोमस ने कागभुसडं जी से यह प्रश्न किया कि महाराज यह ब्रह्म यज्ञ और आंतरिक यज्ञ क्या है तो देखो कागभुसडं जी ने ॠषि जी से कहा कि भौतिक जगत और आंतरिक जो है यह जो प्रवृत्ति वाला गुण है। इसका समन्वय परमपिता परमात्मा की सृष्टि से माना गया है। परंतु यह जो हो रहा है इसमें जो सचहोता बने हुए हैं। वह नाना प्रकार की वस्तुओं को हृदय रूपी यज्ञशाला में यज्ञ कर्म कर रहे हैं। अथवा वह जो ज्ञान रूपी अग्नि प्रदीप्त हो रही है। उस ज्ञान रूपी अग्नि में ब्रह्म जगत से लाकर के आंतरिक जगत में जो हो रहा है वह चित्र में दृष्टिपात आता है। क्योंकि जो भी आंतरिक जगत में हो रहा है इंद्रियां जो श्रोता बनी हुई है। वैसा करके एकत्रित करके प्रवेश करा देती है। उससे मुनिवर संस्कारों का जन्म होता है। संस्कारों की उपलब्धियां होती है। 19 संस्कारों का समन्वय हमारा चित्र मंडल में प्रवेश करता है। चित्र मंडल का संबंध अहंकार से होता है। अहंकार का संबंध ही चतुरांतकरण से बंद करके वह प्रकृति का विशाल मंडल हमें दृष्टिपात आता है। तो बेटा यह योगिकवाद वाक्य कहलाते हैं। आज मैं तुम्हें एक विशाल क्षेत्र में ले गया कि मैं ऋषि कागभुसडं जी ने ॠषि लोमस मुनि को यह वाक्य प्रकट कराया। परंतु देखो उन्होंने कहा कि इसका कोई छोर नहीं है तो कागभुसडं जी ने कहा कि मानव चिंतन और मनन करता ही रहता है। जितना भी संसार का औसत है जितना भी संसार का रूप हमें दृष्टिपात आता है। परंतु जब इसको ज्ञान लेते हैं तो मौन हो जाते हैं। जब मौन हो जाते हैं तो मौन होने के पश्चात वही शिशु के शिशु बन जाते हैं। क्योंकि जैसे बालक आपदा में पीड़ित हुआ। आपदा जैसे शांत हुई और वह बालक मौन शिशु बना रहता है। परंतु देखो इसी प्रकार परमपिता परमात्मा के अनुपम जगत में प्रत्येक मानव शिशु के रूप में रहता है। चाहे कोई कितनी भी विशाल उडान उड़ने वाला क्यों ना हो?


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


september 25, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-53 (साल-01)
2. बुधवार,25 सितबंर 2019
3. शक-1941,अश्‍विन, कृष्‍णपक्ष,तिथि एकादशी,विक्रमी संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 6:15,सूर्यास्त 6:10
5. न्‍यूनतम तापमान -24 डी.सै.,अधिकतम-33+ डी.सै., हवा की गति धीमी रहेगी, बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


सोमवार, 23 सितंबर 2019

कम से कम पहचान पत्र होना चाहिए

अमित शाह ने दिया एक पहचान पत्र का प्रस्‍ताव


नई दिल्‍ली। गृहमंत्री अमित शाह ने देश में एक पहचान पत्र का प्रस्‍ताव दिया है। गृहमंत्री के अनुसार इस पहचान पत्र में पासपोर्ट, आधार और वोटर आईडी सभी एक पहचान पत्र में होने चाहिए। शाह ने देश में सभी कार्यों के लिए एक कार्ड की वकालत के साथ ही कहा कि 2021 में होने वाली जनगणना मोबाइल ऐप के जरिये की जाएगी।उन्होंने कहा कि आधार, पासपोर्ट, बैंक खाते, ड्राइविंग लाइसेंस, और वोटर कार्ड जैसी सभी सुविधाओं के लिए एक ही कार्ड हो सकता है। इसकी संभावनाएं हैं। एक ऐसा सिस्‍टम भी होना चाहिए, जिससे अगर किसी शख्‍स की मौत हो जाती है तो ऑटोमेटिक उसकी जानकारी पॉपुलेशन डाटा में अपडेट हो जाए। हम एक ऐसा कार्ड चाहते हैं जो आधार, पासपोर्ट, बैंक अकाउंट, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी की जरूरत को पूरा करे।


अमित शाह ने कहा कि जनगणना कोई बोरिंग काम नहीं होता है। इससे सरकार को अपनी स्‍कीम लोगों के लिए लागू करने में मदद मिलती है। राष्‍ट्रीय जनसंख्‍या रजिस्‍टर कई मुद्दों को सुलझाने में सरकार की मदद करता है। ये देश के इतिहास में पहली बार होगा, जब जनगणना का काम एप के जरिए होगा। बता दें कि देश में अभी आधार की अनिवार्यता पर ही बहस चल रही है। ऐसे में गृहमंत्री ने एक पहचान पत्र का प्रस्‍ताव रखा है।


प्याज के बढ़े दाम,मोदी सरकार जिम्मेदार

नई दिल्ली। देशभर में प्याज के बढ़े हुए दाम के लिए कांग्रेस ने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पितृपक्ष के पर्व पर प्याज के दामों में बेतहाशा वृद्धि होना मोदी सरकार की विफलता है। प्याज के दाम बढ़ने से पितृपक्ष में परंपरागत रीति रिवाज के अनुसार पितरों की शांति के लिये श्राद्ध कराना महंगा हो गया है। एक ओर मंदी की मार और दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ प्याज के दाम बढ़ने से आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोदी और उनके मंत्री सरकार सम्हाल ही नहीं पा रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार आर्थिक मोर्चे में विफल है ही और अब प्याज के दाम बढ़ने से स्पष्ट हो गया है कि मोदी सरकार के पास कोई ठोस कृषि नीति नही है। मजबूत कृषि नीति बनाने में मोदी सरकार असफल हो गई है। स्वामीनाथन कमेटी के सिफारिशों के आधार पर ठोस नीति बनाई जाती तो किसानों को लाभ मिलता ही। साथ ही आम जनता को भी महंगाई का सामना नहीं करना पड़ता। ठोस कृषि नीति बनाने से फसल की आवक-जावक दोनों बराबर रहती तो किसानों को और आम जनता को दोनों को लाभ मिलता। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार की नीति हमेशा किसान विरोधी रही है। एक ठोस कृषि नीति बनाने की आवश्यकता है, जिसको बनाने में मोदी की सरकार असफल हो चुकी है। इसका ही परिणाम है कि आज प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं और गरीब आम जनता गृहणी को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। पितृपक्ष के सीजन में भी प्याज की महंगाई का असर पितृपक्ष के रीति रिवाज परंपरा के अनुसार बनने वाले भोज्य सामाग्री में दिख रहा है। 
जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों ने झाडू लगाकर चलाया स्वच्छता अभियान
गुरुश्री इंड्रस्टी के खिलाफ ग्रामीण लामबंद, बंद करने की मांगलोकप्रिय।शिक्षण कार्य में लापरवाही से भड़के कलेक्टर, अतिथि शिक्षक को किया सेवा से पृथक, बीईओ की रुकी वेतन वृद्धि
मतदान शुरू होते ही पीठासीन अधिकारी को आया हार्ट अटैक, मौत।बच्चे की जाति मां से तय होगी या फिर पिता से? जाने क्या है दिल्ली हाईकोर्ट फैसला।शानदार जायके का मजा लीजिये स्वाद के सफर चटोरे में रविशंकर शर्मा के साथ।युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार।मंतूराम पवार के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कराने थाना पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता।मीजल्स रूबेला में भ्रष्टाचार की सीडी, डीपीएम व डेम की भूमिका संदिग्ध।


रामलीला कराएगी क्विज कंपटीशन

इंद्रप्रस्थ धार्मिक श्री रामलीला कमेटी कराएगी क्विज कंपटीशन


कौन बनेगा करोड़पति क्विज कंपटीशन के आधार पर ज्ञान के विषय पर होगी चर्चा पवन मावी


सचिन विशौरिया


गाजियाबाद। लोनी के इतिहास में पहली बार इन्द्रप्रस्थ धार्मिक श्री रामलीला कमेटी टीला शहबाजपुर के माध्यम से खेला जाएगा कौन बनेगा करोड़पति जैसा क्विज कंपटीशन। जिसमें रामलीला कमेटी द्वारा चुने हुए प्रतियोगियों से 25 सवाल पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक सवाल का सही जवाब देने पर 1000 रुपए की धनराशि दी जाएगी। वही 15 सवाल पूरे होने के बाद सवाल की धनराशि बढ़ाकर 2000 रुपए कर दी जाएगी। इस दौरान  इन्द्रप्रस्थ धार्मिक श्री रामलीला कमेटी टीला शहबाजपुर के संयोजक पवन मावी ने बताया कि क्विज कंपटीशन नॉकआउट क्वेश्चन के रूप में किया जाएगा। जिसमें प्रतियोगी के द्वारा सवाल का गलत जवाब देने पर उनको गेम छोड़ कर जाना होगा। जबकि अगर प्रतियोगी चाहे तो जीती गई धनराशि के बाद गेम को बीच में भी छोड़कर क्विट कर सकता है। जिससे उनकी जीती हुई धनराशि जोकि तो ही बनी रहेगी। इस बारे में सवाल पूछने पर पवन मावी ने बताया कि लोनी की जनता में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराना है। स्कूली छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिससे युवाओं में ज्ञाान के प्रति जागरूकता लाई जा सके लोनी के इतिहास में किसी भी रामलीला कमेटी द्वारा कराया जा रहा यह पहला क्विज कंपटीशन है।


प्रतियोगिता में भाग कैसे लें


इन्द्रप्रस्थ धार्मिक श्री रामलीला कमेटी टीला शहबाजपुर के द्वारा 27 तारीख से रामलीला कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ हो जाएगा। जिसके बाद प्रत्येक दिन प्रतियोगी द्वारा सौ फार्म भरवाए जाएंगे जिनमें से एक बॉक्स में डाल कर 5 पर्ची निकलवाई जाएंगी जिन लोगों के वह 5 पर्ची निकलेंगे वही लोग कंपटीशन में भाग ले सवालों के जवाब दे पाएंगे। यह फॉर्म लगातार 10 दिन तक भरवाए जाएंगे। वह क्विज कंपटीशन लगातार 10 दिन रामलीला कमेटी के सौजन्य से चलाया जाएगा क्विज कंपटीशन कराने का कमेटी का सीधा सा अभीप्राय यह है कि आने वाले समय में क्षेत्रीय विद्यार्थियों में सवाल-जवाब को लेकर सामान्य ज्ञान व भविष्य में आईएएस पीसीएस की परीक्षाओं की तैयारी कर अपने भविष्य को उज्जवल किया जा सकेे।


उत्तर प्रदेश निवेश का ज्यादा आकर्षित क्षेत्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने केंद्र सरकार द्वारा उद्योग जगत को कर रियायत देने के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध से उत्पन्न नयी सम्‍भावनाओं के बीच लिये गये इस फैसले से देश और उत्तर प्रदेश निवेश के सबसे आकर्षक केंद्र बन जाएंगे। योगी आदित्‍यनाथ ने लखनऊ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है। इससे उबरने के लिए वित्त मंत्रालय ने कर कटौती का साहसिक और ऐतिहासिक फैसला लिया। इससे भारतीय अर्थ जगत को एक नई ताकत मिलेगी। आर्थिक सुस्ती झेल रहे उद्योगों को बड़ी राहत मिली है। अब उन्‍हें न सिर्फ निवेश के नये अवसर मिलेंगे, बल्कि जिन निवेशकों ने यहां पूंजी लगायी है, उनको भी इसका लाभ मिलेगा।उन्‍होंने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध से चीन के निर्यात में भारी कमी आयी है। इससे चीन में उत्पादन कम हुआ है और जिन कम्‍पनियों ने चीन में निवेश किया था अब वे निवेश के लिए दूसरे गंतव्‍य की तलाश करेंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दर को कम करके भारत को दुनिया में सबसे आकर्षक निवेश स्थल के रूप में पेश किया है और इसका सबसे ज्‍यादा लाभ देश और उत्तर प्रदेश को होने जा रहा है।मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मंदी के इस दौर में जहां बाकी तमाम देशों की विकास दर दो या तीन प्रतिशत है, वहीं भारत पांच प्रतिशत की दर से विकास कर रहा है। साथ ही उन्होंने जोड़ा कि कर दर में कमी होने से यह तेजी से आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियों कर दर अधिक होने की वजह से प्रतिस्‍पर्द्धा में पिछड़ जाती थीं, लेकिन वित्त मंत्रालय के फैसले से दक्षिण एशिया में भारत की कर दर सबसे कम करने और देश की कम्‍पनियों को प्रतिस्‍पर्द्धा में लाने में मदद मिलेगी। योगी ने नई कर दरों का उत्‍तर प्रदेश पर बहुत सकारात्‍मक प्रभाव पड़ने की उम्‍मीद जताते हुए कहा ''हमारा मानना है कि कर दर में कमी के बावजूद प्रदेश के राजस्‍व पर इसका कोई भी प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा, बल्कि राज्‍य की जीडीपी में बढ़ोतरी के कारण सकल राजस्‍व बढ़ेगा। इससे देश और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्‍यादा लाभ आटोमोबाइल क्षेत्र को मिलेगा। विनिर्माण और इंजीनियरिंग में भी इसका काफी लाभ प्रदेश को मिलेगा।मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस फैसले का सबसे अधिक लाभ उत्‍तर प्रदेश को मिल सकता है क्‍योंकि उसके पास बेहतर संपर्क साधन और भूमि है। उन्होंने कहा कि इससे प्रधानमंत्री के 5000 अरब डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने के लक्ष्य में उत्‍तर प्रदेश 1000 अरब डॉलर के योगदान का अपना संकल्‍प पूरा कर सकता है।


 


गोद लिए बच्चों के पोषण का ध्यान रखें

इलाज के दौरान उनके पोषण का रखेंगे ध्यान 
एसएल कश्यप। 
सहारनपुर। जनपद में टीबी का इलाज करा रहे करीब 181 बच्चों को विभिन्न संस्थाओं और विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने गोद लिया है। गोद लिए गये बच्चों का संस्थाएं व अधिकारी-कर्मचारी इलाज के दौरान पोषण का ध्यान रखेंगे । 
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश जैन ने बताया कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य तय कर रखा है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रदेश सरकार ने गाइड लाइन जारी की है। इसके तहत टीबी का इलाज करा रहे 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों-किशोरों को स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा गोद लिया जा रहा है। शहर में इसकी जिम्मेदारी प्रतिष्ठित संस्थाओं को दे दी गई है। जिला क्षय रोग अधिकारी ने खुद एक बच्चे को गोद लिया है। इसके अलावा क्षय रोग विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा 15 अन्य बच्चों को गोद लिया गया है। डा. जैन ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा 130 बच्चों को गोद लिया गया है। क्लब के सहायक गवर्नर संजय धींगड़ा ने बताया कि भविष्य में भी विभाग को टीबी उन्मूलन के लिए सहयोग करेंगे। शहर की प्रसिद्ध संस्था हैड्स टू केयर सोसायटी के अध्यक्ष परमप्रीत बत्रा ने भी अपनी संस्था की ओर से दस बच्चों को गोद लिया है। सीबीसीआई कार्ड संस्था द्वारा दस बच्चों को गोद लिया गया। सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के सहसचिव आरके हांडा एवं वीरेंद्र बहल ने भी अधिक से अधिक बच्चों को गोद लेने का वादा किया है। मानव सेवा समाजोत्थान समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने पांच बच्चों को गोद लिया है। एमबीडीएम ट्रस्ट की इसरत प्रवीण द्वारा पांच बच्चों को, आह्वान सामाजिक संस्था के विनोद कुमार द्वारा तीन बच्चे, रंग यात्रा सामाजिक संस्था के दिनेश तेजियान द्वारा दो बच्चों को गोद लेकर इलाज के दौरान उनकी पूरी देखरेख करने का वादा किया गया है। सेठ बलदेव दास बाजोरिया जिला चिकित्सालय स्थित क्षय रोग केंद्र में स्वास्थ्य अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ हुई स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक में बच्चों को गोद लेने की घोषणा की गयी। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.ओपी गुप्ता, डा.अखिल टंडन, डा.आशीष कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अशोक कुमार, टीबीएचआई कोर्डिनेटर परविंद्र यादव, ओमप्रकाश, अरविंद शर्मा, संदीप मौर्या, आशीष कुमार, संजय कुमार, गौरीशंकर, अभिषेक यादव, आशुतोष शर्मा, सजनीत सिंह, देवेंद्र बंसल व बिजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन वरिष्ठ क्षय लैब पर्यवेक्षक एमपी सिंह चावला ने किया।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...