सोमवार, 23 सितंबर 2019

केजरीवाल ने केंद्र को दी चुनौती

नई दिल्ली। दिल्ली सहित देश के तमाम इलाकों में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। दिल्ली में तो इसके भाव 60 से 80 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। दिल्ली के लोगों को प्याज की रुलाती कीमतों से निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक फैसला किया है। फैसले में कहा गया है कि सरकार मोबाइल वैन से 24 रुपए प्रति किलो प्याज बेचेगी। इसके लिए टेंडर भी निकाल दिए गए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इसका ऐलान किया।


हैलीपैड से टकराया हेलीकॉप्टर,सुरक्षित

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भर रहा एक हेलीकॉप्टर बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। हेलीकॉप्टर यूटीयर कंपनी का था। दरअसल, उड़ान भरते समय हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा हैलीपैड से टकराते ही वो अनियंत्रित हो गया। हादसे के दौरान हेलीकॉप्टर में पायलट समेच 6 लोग सवार थे। गनीमत रही कि किसी को भी चोट नहीं आई। फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं।


कमाल का है सीएम जनसुनवाई पोर्टल

जनसुनवाई पोर्टल भगवान भरोसे, लखनऊ डीएम,एसएसपी एवं सीओ कैसरबाग ने नोएडा की शिकायत का करवा दिया निस्तारण



लखनऊ। मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल में अधिकारियों की लापरवाही और हीलाहवाली के कारण गड़बड़ियों का खेल चल रहा है। जब अधिकारियों का यह हाल है, तो उनके मातहत क्या करेंगे इसका अनुमान लगाया जा सकता है। जिस तरह की गड़बड़ी सामने आई है, वह जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। समाजसेवी तनवीर अहमद सिद्दीकी के अनुसार जनसुनवाई पोर्टल में उन्होंने नोएडा में किसी प्रकरण को लेकर जांच के लिए शिकायत दर्ज कराई थी।


समाजसेवी तनवीर अहमद सिद्दीकी के मुताबिक उनकी मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत संख्या 15157190098376 है। शिकायत जिला गौतम बुद्ध नगर से सम्बंधित थी। लेकिन उनकी शिकायत का इतनी तेजी से सीएम पोर्टल की निगरानी करने वाले अफसरों ने किया कि गड़बड़ियों की पोल ही खुलकर सामने आ गई। उन्होंने बताया कि  शिकायत को बिना पढ़े ही लखनऊ डीएम को भेज दी गई। इसके बाद डीएम साहब ने वह शिकायत बिना पढ़े लखनऊ के एसएसपी को भेज दी। यह आलम यूं ही चलता रहा और एसएसपी साहब ने शिकायत सीओ कैसरबाग को भेज दी। सीओ साहब ने भी शिकायत को बिना पढ़े थानाध्‍यक्ष प्रभारी नि‍रीक्षक कैसरबाग को भेज दी। थानाध्‍यक्ष ने चौकी प्रभारी को शिकायत भेज दी। हैरान करने वाली बात है कि शिकायत नोएडा से संबंधित था, जिसकी जांच वहां के अधिकारियों को करनी थी।


शिकायत को लेकर गड़बड़ियों में मजे की बात यह है कि चौकी इंचार्ज महोदय जांच करते हुए समाजसेवी तनवीर अहमद सिद्दीकी के पास पहुंच गए। समाजसेवी ने इंचार्ज को पूछताछ करने के दौरान बताया कि उनकी शिकायत तो गौतम बुद्ध नगर जिला से संबंधित है। ऐसे में लखनऊ में अधिकारियों ने इसका निस्तारण कैसे कर दिया गया। हैरान करने वाली बात है कि डीएम और एसएसपी जैसे पद पर बैठे अधिकारियों द्वारा ही शिकायतों को जब गंभीरता से नहीं लिया जा रहा तो जनता को न्याय कैसे मिलेगा। अधिकारियों की इस लापरवाही से सीएम पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।


समाजसेवी तनवीर अहमद सिद्दीकी का कहना है कि उनको जब अपने शिकायत के निस्तारण की जानकारी हुई तो उनके होश ही उड़ गए। चूंकि मामला तो लखनऊ का था ही नहीं। उन्होंने कहा कि अफ़सोस की बात है कि किसी भी आधिकारियो ने शिकायती पत्र को पढ़ना सही नहीं समझा। शिकायत का निस्तारण खानापूर्ति व टाल मटोल से कर दिया गया। शिकायती पत्र के अनुसार कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने अपनी शिकायत पर दोबारा गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुए तत्काल इस पूरे प्रकरण की जॉच कराई जाने की मांग की है। साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ सीएम से सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।


सुमंगला योजना के लिए करें आवेदन

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ उठाने के लिए करें आवेदन।


गौतमबुद्धनगर। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कन्याभ्रूण हत्या को रोकने, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करने, बालिकाओं के स्वास्थ व शिक्षा को प्रोत्साहन देने, बाल विवाह रोकने एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया गया है। उक्त योजना छः चरणों में लागू की गयी है, इसमें बालिका के जन्म होने पर 2 हजार रूपये, बालिका के एक वर्ष के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त 1 हजार रूपये,  कक्षा प्रथम में प्रवेश के उपरान्त 2 हजार रूपये, बालिका के कक्षा छः में प्रवेश उपरान्त 2 हजार रूपये, कक्षा नौ में प्रवेश के उपरान्त 3 हजार रूपये तथा बालिका के कक्षा 12 वी उत्तीर्ण करके स्नात्तक,डिग्री या दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश करने पर 5 हजार रूपये एक मुश्त प्रदान किये जायेंगे। लाभार्थी को योजना के तहत देय धनराशि पीएफएमएस के माध्यम से उनके बैंक खाते सीबीएस में हस्तांतरित की जायेगी। उक्त योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन पत्र आॅनलाइन एवं आॅफलाइन भरा जा सकता है। आॅफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी,उप जिलाधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है तथा आॅनलाइन आवेदन के लिए mksy.up.govt.in पोर्टल पर जाकर कर सकते है। योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय पुराना कोर्ट प्रथम तल, फेस-2 नोएडा से सम्पर्क करके प्राप्त कर सकते है। जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर।


जल्द भरे जाएंगे 84 हजार शिक्षकों के पद

शिक्षकों के 84,000 खाली पद जल्द ही भरे जाएंगे , केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दी जानकारी |   

दिल्ली। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए खुशखबरी हो सकती है। सरकार ने युवाओं के लिए देश भर में शिक्षकों के पदों पर बंपर वैकेंसी निकालने की घोषणा की है। सोमवार को एमएचआरडी ने ट्वीट कर कहा है कि देश भर में एक लाख रिक्त शिक्षक पदों की पहचान की गई है। इनमें केंद्र सरकार से 14,000 और राज्य सरकार से लगभग 84,000 पद हैं। इनमें से लगभग 14,000 पद अधिसूचित हैं। अन्य रिक्तियों को सूचित करने के लिए अभी राज्यों से संवाद जारी है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस बारे में ट्वीट किया है। सरकार ने रिक्त पदों को भरने के लिए अभियान चला दिया है।


एचआरडी ने ट्वीट पर ये भी जानकारी दी है कि 14 हजार पदों पर भर्तियां के लिए पहले ही नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। अब आने वाले समय में देश भर में 84 हजार शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। शिक्षक पदों पर ये भर्तियां देश भर के विभिन्न राज्यों में होंगी। ऐसे में इन भर्तियों के नोटिफिकेशन भी राज्य में मौजूद शिक्षक भर्ती विभागों द्वारा जारी किए जाएंगे। एक लाख रिक्त शिक्षक पदों की पहचान की गई है (केंद्र सरकार से 14,000 और राज्य सरकार से लगभग 84,000) । इनमें से लगभग 14,000 पद अधिसूचित हैं। अन्य रिक्तियों को सूचित करने के लिए, राज्यों से संवाद जारी है।


आतंकियों से 40 किलो आरडीएक्स बरामद

नईदिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान सोमवार को करीब 40 किलो विस्फोटक मिले हैं। बरामद आरडीएक्स एक बहुत बड़े हिस्‍से को बहुत बड़ा नुकसान करने के लिए पर्याप्त है। यह आरडीएक्स कैसे आया,इसका मकसद क्या है। आखिरकार इसका उपयोग कहां किया जा सकता था। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अधिकारी सकते में हैं। यह बहुत बड़े क्षेत्र को, बहुत बड़ा नुकसान करने में सक्षम है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि है कोई ना कोई आतंकवादी गतिविधि है। अधिकारियों ने बताया कि बिलावर तहसील की मल्हार पट्टी में सुरक्षा बल तलाशी ले रहे थे, तभी यह विस्फोटक बरामद हुए। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।


50 हजार मंदिर खुलने की कवायद

नईदिल्ली। केंद्र सरकार आने वाले समय में कश्मीर में बंद पड़े 50 हजार मंदिरों को फिर से खोलने की तैयारी कर रही है। सरकार ने इसके लिए सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।


वहीं दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान सोमवार को करीब 40 किलो विस्फोटक मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि बिलावर तहसील की मल्हार पट्टी में सुरक्षा बल तलाशी ले रहे थे, तभी यह विस्फोटक बरामद हुए।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...