सोमवार, 23 सितंबर 2019

अजब माया नेकर पर मुकदमा लिखवाया

मुजफ्फरनगर। 24 सालों से मुजफ्फरनगर कलक्ट्रेट में धरना देकर भ्रष्टाचार और भूमाफिया के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ रहे मास्टर विजय सिंह पर धरनास्थल के बाहर खुले में अंडर गारमेंट सुखाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। हाल ही में डीएम मुजफ्फरनगर सेल्जा कुमारी ने उन्हें धरने से उठवा दिया था। मास्टर विजय सिंह के खिलाफ नाजिर सदर संजय कुमार ने थाना सिविल लाइन में धारा- 509 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।


बता दें कि इस धारा में स्त्री लज्जा भंग की कार्यवाही होती है। जो कोई किसी स्त्री की लज्जा का अनादर करने के आशय से कोई शब्द कहेगा, कोई ध्वनि या अंग विक्षेप करेगा, या कोई वस्तु प्रदर्शित करेगा, इस आशय से कि उस स्त्री द्वारा ऐसा शब्द या ध्वनि सुनी जाए, या ऐसा अंगविक्षेप या वस्तु देखी जाए, अथवा उस स्त्री की एकान्तता का अतिक्रमण करेगा, तो उसे किसी एक अवधि के लिए साधारण कारावास की सजा जिसे तीन वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, या आर्थिक दंड, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा।


मास्टर जी पर नाजिर सदर संजय कुमार ने कलक्ट्रेट में अपने धरने के बाहर अपना अंडरवियर सुखाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी।


मास्टर विजय सिंह का कहना है कि मैं हटने वाला नहीं हूं.. संघर्ष करता रहूंगा, मुझे फांसी पर लटका दीजिए जबकि यह अंडरवियर मेरे नहीं थे। वही इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है। इस मामले में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन गुंडागर्दी के बल पर विजय सिंह के आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रहा है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


 


मजदूरी मांगने पर मजदूर को इतना पीटा

दिनेश प्रजापति


बिजनौर। धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुण्डी केदारपुरा में मजदूरी के पैसे मांगने को लेकर गांव के दबंग परिवार ने मजदूरी पेशा व्यक्ति के साथ मारपीट की और उससे इतनी बुरी तरह से मारा की उसकी हालत खराब हो गयी।


घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई, लेकिन राजनैतिक दवाब के चलते पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। हालांकि जब कई दिन इस मामले को गुजर गये तो सीओ के आदेश पर धामपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को मजबूर होना पड़ा।बताया जाता है कि दलित परिवार बहुत डरा हुआ है और उसे खतरा बना है कि कहीं दबंग परिवार उसके परिवार पर फिर से हमला न कर दें। ग्रामीणों का कहना है कि दबंग परिवार ने संदीप के साथ न सिर्फ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।


प्राइवेट बसों के काटे चालान, खलबली

वसीम अब्बासी


मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों का बसों पर लटक कर मौत का सफ़र करते हुए वीडियो वायरल हुआ था।  आज सोमवार को जैसे ही स्कूल खुले तो चरथावल पुलिस बसों पर लटक कर सफर कर रहे स्कूली बच्चों के प्रति गम्भीर नज़र आयी।चरथावल थाना प्रभारी सूबे सिंह यादव, क़स्बा इन्चार्ज योगेंद्र चौधरी ने पुलिस टीम के साथ मुज़फ्फरनगर-थानाभवन रोड पर नहर पुल पर बसों की चैकिंग का अभियान चलाया।जिस बस पर स्कूली बच्चे लटक कर आये उन बसो का चालान किया गया। चालक परिचालक को भी जमकर हड़काया। बस पर लटक कर सफ़र कर रहे स्कूली बच्चों को उनकी सुरक्षा के बारे में बताकर चेतावनी भी दी गयी। जिससे बस संचालको में हड़कम्प मच गया।


बम की सूचना से यात्रियों में मचा हड़कंप

लखनऊ। हरिद्वार से पुरी ट्रेन 18478 कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्रेन को टपरी जंक्शन पर रोका गया। जीआरपी की टीम फिलहाल ट्रेन की तलाशी ले रही है। वहीं अन्य ट्रेनों को रास्ते में रोका गया है।


जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के हरिद्वार से ओडिशा के पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में यह बम की सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल उत्कल एक्सप्रेस को सहारनपुर जिले के टपरी जंक्शन पर रोका गया है। बम की सूचना मिलते ही अधिकारियों की टीम टपरी स्टेशन पर चेकिंग करने पहुंची और पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ तलाशी अभियान चलाया।उत्कल एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया।एक युवक ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। जिसके बाद से रेलवे विभाग में भी अफरा-तफरी मच गई। जीआरपी ने ट्रेन से एक संदिग्ध बैग बरामद किया है। टीम ने बैग को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि सूचना देने वाले शख्स का सुराग नहीं मिला है।पुलिस और रेलवे अफसर भी मौके पर पहुंचे हैं।


प्याज बिन,सब सब्जी सून

नई दिल्ली। मौसम खुला होने के चलते इस साप्ताहिक बाजार में रौनक दिखी। वहीं लगातार प्याज की दरें बढऩे से गृहणियों को रूला रहा है। कुछ महीनों पहले तक आलू और प्याज का रेट लगभग बराबर 20 रूपये किलो था। लेकिन प्याज का रेट तीन गुना बढ़कर 70 रूपए पहुंच गया है। साथ ही शहर के साप्ताहिक बाजर में प्याज 60, आलू 20, अदरक 170, लहसून 180, फूलगोभी 100, पत्तागोभी 40, करेला 50, कुंदरू 40, परवल 50, टमाटर 20, भट्टा 30, शिमला मिर्च 80, बिंस 40, एवं धनियापत्ती 100 रूपए किलो में बिक रही है।


भारतीय विदेश नीति का उल्लंघन करार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के लिए 'अबकी बार ट्रंप सरकार' बयान के बाद भारत में विपक्षी दल उनपर हमलावर हो गए हैं। कांग्रेस ने इसे तय भारतीय विदेश नीति का उल्लंघन करार दिया है।


कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने ट्वीट कर पीएम मोदी को उनके बयान के लिए घेरा। शर्मा ने ट्वीट कर कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री आपने किसी दूसरे देश के घेरलू चुनावों में दखल नहीं देने की लंबे समय से चले आ रहे भारत की विदेश नीति का उल्लंघन किया है। यह भारत के दीर्घकालिक रणनीतिक हितों के लिए हानिकारक है।' शर्मा ने कहा कि हम आपको याद दिलाना चाहते हैं कि आप अमेरिका में हमारे प्रधानमंत्री के तौर पर हैं न कि अमेरिकी चुनावों के स्टार कैंपेनर।


पीएम ने क्या कहा था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां 'हाउडी, मोदी' कार्यक्रम में डॉनल्ड ट्रंप को 2020 में पुन: निर्वाचित करने के लिए रविवार को लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा 'अबकी बार, ट्रंप सरकार'। ट्रंप का स्वागत करते हुए मोदी ने कहा, 'पहले भी हमारे बीच कुछ मुलाकातें हुई हैं और हर बार वह गर्मजोशी, मित्रतापूर्वक, ऊर्जावान तरीके से मिलते हैं तथा उन तक आसानी से पहुंच रहती है। मैं नेतृत्व और अमेरिका के लिए उनकी चाहत की भी प्रशंसा करता हूं।' मोदी ने अपने सफल चुनावी नारे 'अबकी बार, मोदी सरकार' को नया रूप देते हुए कहा, 'अबकी बार, ट्रंप सरकार।' इस पर ट्रंप मुस्कुराए।


मोबाइल ऐप से डिजिटल होगी जनगणना

नई पद्धति के बाद अब डिजिटल होगी जनगणना ,मोबाइल ऐप से होगी 2021 में होने वाली देश की 16वीं जनगणना,  खर्च होंगे करीब 12 हजार करोड़ रुपये 
दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में जनगणना भवन की आधारशिला रखी। अमित शाह ने इस दौरान कहा कि जनगणना की पूरी बिल्डिंग ग्रीन होगी, भारत में ग्रीन बिल्डिंग के कॉन्सेप्ट को अपनाने की जरूरत है। नई जनगणना का ब्योरा इसी बिल्डिंग के माध्यम से रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनगणना देश के भविष्य के विकास की योजना बनाने का आधार होती है। जिसके लिए जन भागीदारी की जरूरत है। 1865 से अब तक 16वीं जनगणना होने जा रही है।


केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि कई बदलाव और नई पद्धति के बाद आज जनगणना डिजिटल होने जा रही है। अमित शाह ने कहा कि 2021 में जो जनगणना होगी, उसमें मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें डिजिटल तरीके से आंकड़े उपलब्ध होंगे। उनके मुताबिक जितनी बारीकी से जनगणना होगी, देश के अर्थतंत्र को मजबूत करने में उतनी ही मदद मिलेगी। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार आई तो हमारे सोचने की क्षमता में बदलाव आया ।यहीं से जनगणना के रजिस्टर के सही उपयोग की शुरुआत हुई। इसका सबसे बड़ा उदाहरण “उज्ज्वला योजना” है। इसके जरिए ये पता चला कि कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां 93 प्रतिशत लोगों के पास गैस नहीं थी। डिजिटल तरीके से जब काम किया गया तो लोगों को गैस सिलेंडर सही तरीके से मिलने लगे।


अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार 22 योजनाओं का रेखांकन जनगणना के आधार पर कर रही है।“बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ” की योजना भी इसी जनगणना के आंकड़ों के आधार पर निकली, जिस पर सही से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनगणना को संपूर्ण बनाने के लिए 16 भाषाओं को रखा गया है, जिससे लोग अपनी जानकारी सही तरीके से दे सकें। उन्होंने कहा कि डिजिटल जनगणना होने से आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक कार्ड समेत सभी कार्ड एक जगह आ जाएंगे। जिसके जरिए सब कुछ सही तरीके से हो सकता है। हालांकि इस पर अभी काम नहीं किया जा रहा है लेकिन जनगणना के डिजिटल होने से यह काम आसानी से हो सकता है। शाह ने कहा कि सरकार अब तक हुई सभी जनगणनाओं में सबसे ज्यादा खर्च इस बार करने जा रही है। जनगणना में सरकार इस बार लगभग 12 हजार करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-374, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, दिसंबर 27, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, त...