सोमवार, 23 सितंबर 2019

चिदंबरम से जेल में मिले सोनिया,मनमोहन

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह आज सोमवार को आईएनएक्स मीडिया केस में फंसे पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता पी. चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे।हाल ही में कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल पिछले हफ्ते तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी मौजूद थे।सूत्रों के अनुसार आधे घंटे तक चली बैठक के दौरान नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चिदंबरम से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कश्मीर, आगामी चुनाव और देश में आर्थिक स्थिति पर चर्चा हुई थी।


तेजी से घट रहा चिदंबरम का वजन
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की सेहत ठीक नहीं है. चिदंबरम को कई तरह की बीमारियां होने के कारण उनका वजन तेजी से घट रहा है। चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से चिदंबरम को समय-समय पर मेडिकल सर्विस और सप्लीमेंट्री डाइट देने की मांग की है।तिहाड़ से मिली जानकारी के मुताबिक, जेल में बंद चिदंबरम की पीठ और पेट में काफी दर्द रहने लगा है, जिसके कारण वह न तो बैठ पा रहे हैं और न ही लेट पाते हैं। चिदंबरम की न्यायिक हिरासत की अवधि 3 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने पद पर रहते हुए आईएनएक्स मीडिया को साल 2007 में 305 करोड़ रु. लेने के लिए विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड से मंजूरी दिलाई थी। मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में ईडी पूर्व वित्त मंत्री से पूछताछ कर रही है।


जमानत याचिका पर आज सुनवाई
कोर्ट ने बीते गुरुवार को सुनवाई के दौरान चिदंबरम की न्यायिक हिरासत की अवधि 3 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। अब उनकी जमानत याचिका पर 23 सितंबर को दिल्ली की हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।


जयराम रमेश ने की टिप्पणी
वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि 'हमारे पूर्व गृहमंत्री चिदंबरम के खिलाफ सरकार द्वारा चलाया गया एक अभियान है, जिसमें चिदंबरम के खिलाफ उकसाने वाली राजनीति में आईएनएक्स मीडिया से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों और विवरणों का उल्लेख नहीं किया गया है।जयराम रमेश ने कहा कि 'जांच एजेंसियों ने कभी नहीं कहा कि अधिकारियों ने कुछ भी गलत किया है, फिर कैसे मंत्री को दोषी ठहराया जा सकता है। आप मुझसे पूछते हैं कि क्या अधिकारियों को अब गिरफ्तार किया जाना चाहिए, तो मैं कहूंगा कि पूर्व एफएम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कुछ भी गलत नहीं किया गया है। फिर किसी अधिकारी को क्यों गिरफ्तार किया गया है? यह बहुत स्पष्ट है कि किंगपिन सरकार में है जो इस एजेंडे को चला रहे हैं न कि चिदंबरम।


पुलिसकर्मियों ने फांसी लगा की आत्महत्या

रायपुर। राजधानी में पिछले 24 घंटों में दो पुलिसकर्मियों ने अलग अलग थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आज सुबह-सुबह खम्हारडीह इलाके के शासकीय स्कूल के बाथरूम में एक आरक्षक ने सुसाईट किया है। सुसाइट का कारन अज्ञात बताया जा रहा हैं हालांकि आरक्षक के बारे में बताया जा रहा है कि वो काफी ज्यादा शराब का आदि था, जिसके चलते उसने नशे में इस तरह का कदम उठाया होगा। मृतक कांस्टेबल का नाम विपिन रिग्रे 36 साल है जो कि कोतवाली थाना में पदस्थ था। आरक्षक विपिन्न पिछले छह माह से थाना नहीं आ रहा था। जिसके बारे में परिजनो ने गुम इंसान की शिकायत थाने में की थी। फिलहाल इस पूरे मामले में खम्हारडीह थाना शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर जांच में लगी हुई है।वहीं दूसरा मामला माना थाना क्षेत्र का है। हवलदार सुखराम भगत 55 वर्ष चौथी बटालियन माना में पदस्थ था और जशपुर का रहने वाला था। रविवार की दोपहर को हवलदार सुखराम भगत ने डूमरतराई खार के पास एक पेड़ में फंदा बनाकर खुदखुशी कर ली थी। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिये भेज दिया था। मौके से मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि कुछ दिनों पहले हुई साले की मौत से काफी परेशान था और उसी के मौत के चलते उसने सुसाइड किया। फिलहाल इस मामले में माना पुलिस जांच कर रही है।


सेना ने तीन आतंकी किए गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता अनिल परिहार और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) नेता चंद्रकांत शर्मा की हत्या का खुलासा हो गया। जम्मू रेंज के आईजी मुकेश सिंह ने सोमवार को कहा कि अनिल परिहार की हत्या की साजिश के पीछे ओसामा और निसार अहमद शेख का हाथ है। परिहार भाइयों की हत्या हिज्बुल मुजाहिदीन ने की। किश्तवाड़ से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।


आईजी मुकेश सिंह ने कहा कि किश्तवाड़ में कई आतंकी घटनाएं हुई हैं। आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखने या मदद करने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटा जाएगा। परिहार भाइयों की हत्या किश्तवाड़ क्षेत्र में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने की साजिश थी।


टी-20 सीरीज बराबर रखने में कामयाब

बेंगलुरू। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी20 मुकाबले में विराट कोहली की टीम इंडिया को 9 विकेट से हराकर सीरीज बराबर रखने में सफलता हासिल की है। दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 भी बराबरी पर समाप्त हुई।धर्मशाला में खेला गया पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। टीम इंडिया ने मोहाली में खेले गए दूसरे टी20 मैच में जीत हासिल की थी जबकि बेंगलुरू के तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल करते हुए सीरीज बराबर कर ली।


तीसरे टी20 में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन की बना सकी। कप्तान क्विंटन डिकॉक के नाबाद 79 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका टीम ने टारगेट महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने उन कारणों पर प्रकाश डाला जो भारतीय टीम की हार का कारण बने।


सड़क हादसे में 9 की मौत,15 घायल

 शिवसागर। असम के शिवसागर जिले में सोमवार को एक बस और एक मिनीबस के बीच टक्कर होने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर देमोव में हुई। गोलाघाट से डिब्रूगढ़ आ रही बस विपरीत दिशा से आ रही मिनीबस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क से नीचे गड्ढे में गिर गए। सहायक उप निरीक्षक के.अली ने बताया कि दोनों वाहनों से कुछ शव निकाले गए जबकि बुरी तरह से घायल कुछ लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। मारे गए ज्यादातर लोग वे ही हैं जो मिनीबस में सवार थे। घायलों को देमोव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से 15 लोगों को डिब्रूगढ स्थित असम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।


चैन से नहीं सो पाएंगे पाक प्रधानमंत्री

ह्यूस्टन। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को कार्यक्रम में पाक का नाम लिए बगैर इमरान खान पर कई हमले किए, जिसके कारण आज रात को कम से कम वो सो नहीं पाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मौजूदगी में कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के भारत के फैसले से वे लोग परेशान हैं, जो अपने ही देश को नहीं संभाल पा रहे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आतंकवाद के समर्थन के लिए पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ 'निर्णायक लड़ाई' का भी आह्वान किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उपस्थिति में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए यह बात कही। उन्होंने पाकिस्तान और उसके प्रधानमंत्री इमरान खान का नाम लिए बिना दोनों पर निशाना साधा।


मोदी ने कहा, अनुच्छेद 370 ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद एवं अलगाववाद को बढ़ावा दिया। उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को 5 अगस्त को निरस्त कर दिया और संसद में इस कदम को मंजूरी दी गयी। प्रधानमंत्री ने इस फैसले का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के सामने 70 साल से एक बड़ी चुनौती थी, जिसे कुछ दिन पहले भारत ने 'फेयरवेल' दे दिया है। प्रधानमंत्री के इतना कहते ही एनआरजी स्टेडियम में बैठे करीब 50 लोगों ने तालियां बजाकर मोदी सरकार के इस फैसले का समर्थन किया।


 


विश्व मंच से ट्रंप ने मोदी की प्रशंसा की

न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री का अपना बेहतरीन परिचय देने और अमेरिका के मेहमान बनने के लिए शुक्रिया किया। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी को जीत की बधाई और हाल ही में हुए पीएम मोदी के जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं।
उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध अब तक के दौर में सबसे अच्छे हैं। उन्होंने दोनों देशों के अच्छा दोस्त होने की बात कही। उन्होंने दोनों देशों की साझा विरासत पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हमारे लोकतांत्रिक मूल्य भी एक जैसे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों के ही संविधान तीन सुंदर शब्दों 'वी द पीपल' से शुरू होते हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित के लिए इमेज परिणाम'पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में 30 करोड़ लोग आए गरीबी रेखा से बाहर'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक नई ऊंचाई तक पहुंचा है। ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के तीस करोड़ लोगों को पीएम मोदी के नेतृत्व में गरीबी से बाहर निकाला जा सका है।भारत और अमेरिका दोनों ही जगह एक जबरदस्त बात देखी जा रही है कि दोनों ही जगहों पर लालफीताशाही के अंत के साथ हमारे लोगों की समृद्धि बढ़ी है। उन्होंने भारतीय अमेरिकियों से कहा कि मेरा प्रशासन आपके लिए हमेशा प्रयासरत रहता है।


'अमेरिका में लगातार हर तबके में बेरोजगारी में कमी आई है'
ट्रंप ने नौकरियों की बात भी की और कहा कि हम लगातार टेक्सास में भी नौकरियां बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश के इतिहास में अभी तक टेक्सास में सबसे कम बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि हर तरह के अमेरिकी नागरिकों के बीच आज बेरोजगारी की दर सबसे कम है.उन्होंने कहा कि अमेरिकी भारतीयों के बीच भी बेरोजगारी में 33% की कमी आई है। उन्होंने कहा है कि एक औसत अमेरिकी अपने घर औसतन अब 1000 रुपये ज्यादा ले जाता है जो टैक्स वगैरह मिलाकर उसके लिए करीब 3 हजार डॉलर हो जाता है।


'भारत और अमेरिका दोनों अपने लोगों को ज्यादा समृद्ध जिंदगी देना चाहते हैं'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार ने सबसे ज्यादा टैक्स कट और टैक्स रिफॉर्म्स को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा है कि इतने बड़े स्तर पर हमारे स्तर पर कभी कोई सुधार नहीं हुआ था।
उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि मैं आपके साथ आगे भी काम करना चाहता हूं और चाहता हूं कि हम मिलकर अपने लोगों को और ज्यादा समृद्धि भरी जिंदगी दे सकें।


भारत और अमेरिका के बीच व्यापार की ट्रंप ने की तारीफ
2013 में भारत की JSW स्टील की 500 मिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जितने बड़े स्तर पर भारत अमेरिका में निवेश कर रहा है वैसे ही अमेरिका भी भारत में निवेश कर रहा है। उन्होंने इसी क्रम में NBA बास्केटबॉल के भारत में निवेश की बात भी की और कहा कि भारत जल्द ही NBA बास्केटबॉल गेम को देखने के लिए मुंबई में जुटेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वे भी मुंबई में बास्केटबॉल का खेल देखने अगले हफ्ते आ सकते हैं।


'अमेरिका और भारत दोनों करेंगे अपनी सीमाओं की सुरक्षा'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत दोनों के लिए ही सीमाओं की सुरक्षा जरूरी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका हो या भारत दोनों ही अपनी सीमाओं की सुरक्षा करेंगे। ऐसे में उन्होंने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा। ट्रंप ने यह भी कहा कि जो लोग हमें सीमा पर नुकसान पहुंचा रहे हैं, उन्हें रोकना हमारा काम है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंक के मुद्दे को भी उठाया और कहा कि हम कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से मासूम देशवासियों को बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...