रविवार, 22 सितंबर 2019

फर्जी लाइसेंस प्रकरण में 12 गिरफ्तार

फर्जी शस्त्र लाइसेंस में पूर्व असलहा बाबू और सपा नेता गिरफ्तार
रिपोर्टर-रतन गुप्ता 
गोरखपुर। फर्जी शस्त्र लाइसेंस प्रकरण में पुलिस ने पूर्व असलहा बाबू विजय प्रकाश श्रीवास्तव और व्यापारी तथा सपा नेता मो. आजम को गिरफ्तार किया है। विजय प्रकश को पुलिस पहले से ही तलाश रही थी। जबकि एसआईटी की जांच में सपा नेता का नाम सामने आया था। सपा नेता मो. आजम ने न सिर्फ फर्जी लाइसेंस बनवाया था। बल्कि उस पर पिस्टल भी खरीद लिया था। पुलिस ने मो.आजम के पास से फर्जी लाइसेंस और पिस्टल बरामद कर लिया है। वहीं पूर्व असलहा बाबू ने अपने लिए फर्जी लाइसेंस बनवाया है हालांकि पुलिस अभी उनके पास से लाइसेंस या फिर असलहा नहीं बरामद कर पाई है।  पुलिस ने  शनिवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


शिकंजा
फर्जी लाइसेंस में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है एसआईटी
पूर्व असलहा बाबू विजय प्रकाश ने अपना भी बनवाया था फर्जी लाइसेंस
व्यापारी व सपा नेता मो.आजम ने फर्जी लाइसेंस पर खरीदी है पिस्टल


 एसआईटी प्रभारी एएसपी/सीओ कैंट रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि फर्जी शस्त्र लाइसेंस के बारे में बनी टीम जांच में जुटी थी इस बीच फर्जी लाइसेंस गैंग से जुड़े कुछ लोगों की जानकारी मिली। पता चला कि वे शहर छोड़कर भाग रहे हैं। कैंट एसएसआई नवीन सिंह के नेतृत्व में चटेपुर चौकी प्रभारी मदन मोहन मिश्रा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी प्रभारी मनीष कुमार यादव एवं अन्य पुलिस बल के साथ कार्मल रोड से कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला धमाल बड़ी मस्जिद निवासी मो. आजम पुत्र शाह आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी में उसके पास से फर्जी लाइसेंस और उस पर बना पिस्टल बरामद किया। इस बीच पुलिस टीम को वांछित चल रहे शाहपुर क्षेत्र के एस न्यू शाहपुर कॉलोनी निवासी पूर्व असलहा बाबू विजय प्रकाश श्रीवास्तव यातायात तिराहे से आगे धर्मशाला रोड पर मौजूद होने की सूचना मिली। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर ली। हालांकि पुलिस अभी उसके पास से फर्जी लाइसेंस और असलहा बरामद नहीं कर सकी है।


पाक में 3 नाबालिगो की कुकर्म के बाद हत्या

नई दिल्ली। पाकिस्‍तान रहने के लिहाज से दुनिया की खतरनाक और बदतर जगहों में से एक है। देश में नाबालिग लड़कियों औऱ लड़कों के साथ रेप और हत्या आम बात है। देश के पंजाब प्रांत में तीन नाबालिग लड़कों का पहले तो रेप किया गया फिर उनका मर्डर कर दिया गया। जिससे देश के इस राज्य के लोग और बच्चों के मां-बाप खौफ में हैं।


पाकिस्‍तान के सिंध में पहले ही एक मेडिकल स्‍टूडेंट की हत्‍या की वजह से विरोध प्रदर्शन जारी हैं। पुलिस को पंजाब के कासुर जिले में तीन लड़कों की लाश मिली। स्‍थानीय लोगों का कहना है कि एक पूरा रैकेट सक्रिय है जो नाबालिग लड़कों की रेप के बाद हत्‍या कर रहा है।


दो दिवसीय भाषा-साहित्य संगोष्ठी प्रारंभ

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के साहित्य एवं भाषा-अध्ययनशाला विभाग में आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की शुरुआत हो गई है। भाषा, साहित्य और भाषाविज्ञान विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ के विभिन क्षेत्रों से बड़ी संख्या में प्राध्यापक, शोधार्थी और छात्र-छात्राएँ शामिल हुए। संगोष्ठी का शुभारंभ साहित्यकार राजेन्द्र मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर और कुलपति डॉ. के. एल. वर्मा ने किया। शुभारंभ सत्र में साहित्यकार डॉ. राजेंद्र मिश्र ने कहा, कि भाषा हमारे अस्तित्व का अपरिहार्य हिस्सा है और इसका गहरा संबंध नागरिकता से होता है। रमेश नैयर ने आज की पत्रकारिता की भाषा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भाषा का सही प्रयोग पत्रकारिता के लिए जरूरी है। जब तक भाषायी शुद्धता की ओर ध्यान नहीं दिया जाएगा तब तक भाषा का सौंदर्य और प्रभाव दोनों की कल्पना करना मुश्किल है। कुलपति डॉ. केशरी लाल वर्मा ने भाषा, साहित्य अध्ययनशाला की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस विभाग की गौरवशाली परंपरा को साथ लेकर काम करने वाले विद्वान किसी न किसी रूप में विभाग का नाम रोशन कर रहे हैं। भाषा का संबंध ज्ञान-विज्ञान के हर क्षेत्र से है और बिना भाषा के समाज की कल्पना करना असंभव है।


समारोह के प्रमथ सत्र की अध्यक्षता डॉ. रामजी भारती ने कही, जबकि विषय विशेज्ञय के तौर पर डॉ. चितरंजन कर और डॉ. सैय्यद रब्बानी मौजूद रहें। डॉ. भारती ने अंग्रेजी साहित्य पर बातचीत की। वहीं डॉ. चितरंजन कर ने बताया कि भाषा मनुष्यता के लिए कितनी अहम है। उन्होंने कहा जो शब्दों का धनी है वहीं मूल्यवान है। डॉ. रब्बानी ने हिंदी के बदलते परिवेश पर बात की। इस दौरान प्राध्यापकों और शोधार्थियों ने शोध-पत्र भी पढ़े। वहीं समोरह के दूसरे सत्र में बतौर विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपर स्टार पद्मश्री अनुज शर्मा शामिल हुए. दूसरे सत्र में अध्यक्षता डॉ. राजेश दुबे ने की। वहीं विषय विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. सुधीर शर्मा मौजूद रहें।


189 चालान का नया कीर्तिमान बना

चंडीगढ। जबसे नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हुआ है लोग चालान की रकम सुन सुनकर चकरा जा रहे हैं। लेकिन एक  खतरों का खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने चालान करवाने का रिकार्ड बना दिया है।


दरअसल चंडीगढ़ के सेक्टर-39 में रहने वाले संजू को 26 जुलाई को ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक रुल तोड़ने पर 300 रुपये के जुर्माने का चालान किया था। जब संजू का चालान चंडीगढ़ डिस्ट्रिक कोर्ट पहुंचा तो पता चला कि उनकी मोटरसाइकिल के कुल 189 चालान बाकी हैं। इतना सुनकर संजू के होश ही उड़ गए।खास बात ये है कि उन्होंने डेढ़ साल पहले मोटरसाइकिल खरीदी और दो साल पहले उनके चालान कट गए। संजू ने बताया कि 189 चालान के बारे में जानकारी मिलते ही मैं हैरान रह गया। मैं बहुत ही सावधानी और सतर्कता से गाड़ी चलाता हूं। मुझे समझ ही नहीं आ रहा कि मेरे खिलाफ इतने सारे चालान कैसे हो गए जबकि मुझे उनकी जानकारी ही नहीं है।


जहरीली शराब से छह की मौत,चार गंभीर

अजित सिंह


देहरादून। जहरीली शराब के सेवन से देहरादून में छह लोगों की मौत हो गई है और चार की हालत खराब है। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। घटना के बाद से ही लोगों में आक्रोश बना हुआ है। मृतकों के नाम आकाश (22 साल) पुत्र किशन, सुरेंद्र (38 साल) पुत्र अशोक चौहान, इंदर, गुड्डु (35 साल) पुत्र नत्थू, राजेंद्र (45 साल) पुत्र प्यारे लाल और शरन पुत्र सुखलाल सभी निवासी पथरिया पीर देहरादून हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं और तीन आबकारी अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया है।


आसमानी बिजली गिरने से तीन की मौत

चरखीदादरी। जिले के गांव बीजना के पास खेत मे काम करते समय आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार आज दिन मे मोहित सुपुत्र श्री सुरेश कुमार शर्मा (उम्र 20 वर्ष), गांव जावा निवासी धोलिया यादव (उम्र 40 वर्ष )और उसकी पत्नी (उम्र 37 वर्ष) खेत में काम कर रहे थे, उसी समय गरज के साथ आसमानी बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई । गांव बीजना के सरपंच श्री कृष्ण कुमार ने बताया कि इस दुखद घटना से गांव बीजना,जावा मे मातम पसर गया है।गाव के सभी लोग इस घटना से बहुत दुखी है। घटना के बाद गांव मे लोगों का सांत्वना देने के लिए तांता लगा है।


कश्मीरी पंडितों से अलग-अलग मुलाकात की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिनों के अमेरिकी दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने ह्यूस्टन में सिख, बोहरा और कश्मीरी पंडितों के एक-एक प्रतिनिधिमंडल से अलग-अलग मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री लोगों से बात करते दिखे और फोटो खिंचवाई। कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुरिंदर कौल ने पीएम मोदी के हाथों को चूम लिया। उन्होंने पीएम मोदी से कहा, ''सात लाख कश्मीरी पंडितों की तरफ से आपको धन्यवाद.'' इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपने जो कष्ट झेला है वो भी कम नहीं है। सुरिंदर कौल ने बताया, ''पीएम ने कहा कि कश्मीरी पंडितों ने बहुत पीड़ा सही है। हम नया कश्मीर बनाएंगे। मैंने समुदाय की ओर से एक ज्ञापन दिया। उसने स्वीकार कर लिया।'' उन्होंने कहा, ''हमने एतिहासिक फैसले (अनुच्छेद 370) के लिए दुनिया भर के सात लाख कश्मीरी पंडितों की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया। हमने पीएम मोदी को आश्वासन दिया कि हमारा समुदाय कश्मीर के लिए आपके सपने को पूरा करने के लिए सरकार के साथ काम करेगा।''


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...