शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

70 वर्षीय पादरी ने मासूम बनाई शिकार

एर्नाकुलम। केरल में 70 वर्षीय एक पादरी पर तीन नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना पिछले महीने की है, जह एर्नाकुलम के चेंदामंगलम में जब तीनों बच्चियां पादरी के चर्च स्थित दफ्तर में उनका आशीर्वाद लेने पहुंची थीं। सीरियन कैथलिक चर्च के पादरी जॉर्ज पदयट्टी केस दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे हैं। वडक्केकरा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पादरी पर पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक यह घटना एक महीने पहले की है, जब 9 साल की तीनों बच्चियां चर्च में अपनी सेवाएं देने के बाद पादरी का आशीर्वाद लेने के लिए उनके दफ्तर में गई थीं।


साइरो-मालाबार चर्चा के एक सूत्र ने बताया कि पादरी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें पुलिस की जांच में सहयोग करने का आदेश दिया गया है ताकि सच्चाई सामने आ सके।


पाक हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध

नई दिल्‍ली। पाकिस्तान में हिंदू मेडिकल छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद अब देश भर में पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ हो रही बर्बरता पर आवाज बुलंद की जा रही है। हाल ही में पाकिस्तान में एक हिंदू मेडिकल की छात्रा नम्रता चंदानी की हॉस्टल के कमरे में पलंग पर रस्सी से बंधी लाश मिली थी। नम्रता मूल रूप से मीरपुर जिले के घोटकी की रहने वाली थी, जिनका परिवार फिलहाल कराची में रहता है। नम्रता का मामला अकेला नहीं है। पाकिस्तान में लगातार हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं।


आजादी के बाद एक तरफ जहां भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक 1% से भी कम रह गए हैं। इससे ही पाकिस्तान के इरादे साफ समझे जा सकते हैं। इससे पहले एक सिख लड़की का जबरन धर्मांतरण कराते हुए निकाह करा दिया गया। इन्हीं सब मुद्दों पर सर्व हिंदू समाज बिलासपुर द्वारा नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की कारगुजारीयों को उजागर किया गया। पाकिस्तान में सरकारी संरक्षण में हिंदू धर्म स्थलों की तोड़फोड़ और हिंदू बालिकाओं के अपहरण के विरोध में किए गए इससे धरने में पाकिस्तान को पापीस्तान बताया गया और पाक के नापाक हरकतों को यहां उजागर किया गया। हिंदू संगठनों के इस आंदोलन में आश्चर्यजनक रूप से कांग्रेसियों का साथ मिला और बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे समेत अटल श्रीवास्तव, नरेंद्र बोलर जैसे बड़े कांग्रेसी नेता इसमें शामिल हुए और पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे अत्याचार पर अपना रोष जाहिर किया। यहां वक्ताओं ने साफ किया कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं की जिंदगी नरक बन चुकी है और भारत सरकार को अब शेष बचे हिंदू और सिख पाकिस्तानी नागरिकों को भारत वापस बुला लेना चाहिए और उन्हें बिना शर्त भारत की नागरिकता देनी चाहिए। इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पाकिस्तान पर दबाव बनाने की बात कही गई ताकि पाकिस्तान अपने आतंकी और संकीर्ण जातिवादी सोच को अंजाम न दे पाए । यहाँ लोगों ने अंतिम युद्ध की बात भी कही जिससे पाकिस्तान का नामोनिशान दुनिया से मिटा देने के मंसूबे जाहिर किये गए। इन दिनों पाकिस्तान को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है , वैसे 1947 के बाद कभी भी भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे नहीं रहे। हाल ही में कश्मीर से धारा 370 और पाकिस्तान की मान ना मान मैं तेरा मेहमान वाले रवैय्ये से तनाव और बढ़ा है। भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार के आगे बुरी तरह पस्त पाकिस्तान अपने ही देश में मजबूर हिंदू नागरिकों पर अत्याचार कर अपनी कायरता का प्रदर्शन कर रहा है।


जैश-ए-मोहम्मद ने दी ब्लास्ट की धमकी

नई दिल्ली। मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु समेत हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों और मंदिरों के बाद पंजाब के भी चार रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिली है। जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने अंबाला और फिरोजपुर डिवीजन के चार स्टेशनों पर विस्फोट करने की धमकी दी है, जिसके चलते फिरोजपुर और अंबाला डिवीजन के स्टेशनों पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। फिरोजपुर रेलवे स्टेशन पर वीरवार शाम को जीआरपी और आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन ने आठ अक्टूबर को बठिंडा, अमृतसर, पटियाला और फगवाड़ा स्टेशन को विस्फोट कर उड़ाने की धमकी दी है। जीआरपी थाना फिरोजपुर के प्रभारी सुखदेव सिंह ने कहा कि डिवीजन के स्टेशनों की चेकिंग चल रही है, वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से उन्हें चेकिंग करने के आदेश आए हैं। स्टेशनों और ट्रेनों की चेकिंग की जा रही है। वीरवार को फिरोजपुर शहर और छावनी रेलवे स्टेशन की चेकिंग की गई। ये अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी आतंकी की तरफ से धमकी भरा पत्र आया है या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के सतर्क रहने के आदेश हैं। जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर मैसुल अहमद के नाम से रोहतक रेलवे स्टेशन मास्टर को धमकी भरा पत्र मिला है।


वृंदावन में चार दिवसीय बांसुरी रंगोत्सव

वृंदावन। गंगा लोक कल्याण सेवा संस्थान के सांस्कृतिक प्रकल्प बांसुरी के द्वितीय रंगोत्सव का शुभारंभ नृत्य, संगीत व नाटक की त्रिवेणी के बीच हुआ। वृंदावन शोध संस्थान के ऑडिटोरियम में विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया।


आपको बता दें कि, कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और बांकेबिहारी जी के चित्रपट पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ आध्यात्मिक गुरु अनुराग कृष्ण पाठक, पार्षद राधा कृष्ण पाठक, मुख्य अतिथि कमल किशोर वार्ष्णेय, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सतीश चंद्र दीक्षित ने किया।शुरुआत में गोपी कृष्ण कला मंच बड़ौदा की कलाकार श्रेया सक्षम ने सरस्वती वंदना की। तक्षशिला नृत्य महाविद्यालय असम ने कृषि आधारित परंपरागत समूह नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को मोह लिया। असम के दुआमका कृष्टि संघ ने हाल ही में राज्य के लोक नृत्य में शामिल सातरीय समूह नृत्य की मनोरम प्रस्तुति दी। बंजारा डांस एकेडमी ने राजस्थानी लोक समूह नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। कार्यक्रम में गुजरात, मणिपुर, झारखंड के कलाकारों ने एकल नृत्य की प्रस्तुति दी।


60 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार

राजस्थान। गंगानगर जिले में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली 60 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने बाद उसक असफ़लत हत्या का प्रयास  करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। आश्चर्य की बात यह है कि जो आरोपी पकडे गए है,वो महिला के पोते की उम्र का 17 वर्षीय नाबालिग निकला है।


जानकरी के अनुसार एसपी हेमंत शर्मा ने छानबीन की कमान संभाली और 30 घंटे बाद यह नाबालिग आरोपी पकड़ा गया। दरअसल, आरोपी पीड़िता को मरा हुआ समझकर वह वहां से भाग गया था। उसने पुलिस को बताया कि वह रोजाना उस महिला को मॉर्निंग वॉक करते हुए देखता था और उसके बाद ही उसके मन में इस तरह का गंदा ख्याल आया। उसने अकेली पाकर महिला के साथ बलात्कार करने के बाद वारदात को छुपाने के लिए हत्या का प्रयास किया था और पत्थर से सिर कुचलने की कोशिश की थी।


क्रूरता की सारी हदें पार करने वाली इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर पर आकर सो गया था। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मोबाइल पर गंदे-गंदे वीडियो देखकर उसके मन में यह गंदे ख्याल आए थे और वह आधी रात से ही महिला के मॉर्निंग वॉक पर आने का इंतजार कर रहा था। इसमें बाद जैसे ही महिला मॉर्निंग वॉक के लिए आई आरोपी ने उसे साथ दुष्कर्म किया और हत्या करने का प्रयास किया। फिर आरोपी महिला को मरा समझकर वहां से फरार हो गया। वहीं, आस-पास के लोग जब सुबह में निकले तो घर से थोड़ी ही दूर पर महिला लहूलुहान हालत में मिली, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।   


आतंक विरोधी अभियान में हिस्सा लेंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगला विदेशी दौरा अमेरिका का है और वे इस दौरान ह्यूस्टन रैली और संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के अलावा आतंकवाद विरोधी अभियान के साथ बड़े निवेश से जुड़े कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले सकते हैं। जानकारी मिली है कि मोदी 23 सितंबर को यूएन की आतंकवाद विरोधी मीटिंग में फ्रांस, जॉर्डन और न्यूजीलैंड के नेताओं के साथ शामिल हो सकते हैं। वह ब्लूमबर्ग बिजनेस मीट को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इसमें भारत में कारोबारी सुगमता में सुधार का जिक्र कर सकते हैं। इस तरह की भी अटकलें हैं कि मोदी अलग से अमेरिकी कंपनियों के चीफ एग्जिक्यूटिव्स के साथ मुलाकात करेंगे। इसमें वह अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए उनसे निवेश बढ़ाने की अपील करेंगे। आतंकवाद विरोधी बैठक में ग्लोबल टेक्नॉलजी दिग्गज भी शामिल होंगे। सभी सरकारें ऑनलाइन आतंकवाद को फैलने से रोकना चाहती हैं। यह मीटिंग मार्च में क्राइस्टचर्च आतंकी हमले और फ्रांस के आतंकवाद से लड़ने के लिए उठाए गए उपायों की पृष्ठभूमि में हो रही है। फ्रांस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बढ़ती नफरत की रोकथाम के उपाय भी कर रहा है। इस बैठक में मोदी सीमा पार आतंकवाद और आतंकी फंडिंग रोकने जैसे मसलों को रेखांकित कर सकते हैं।
मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रां 22 अगस्त को समिट के दौरान सोशल मीडिया पर आतंकवाद को रोकने के लिए एक रोडमैप पर सहमत हुए थे। जॉर्डन भी आतंकवाद और कट्टरता विरोधी अभियान में भारत का महत्वपूर्ण सहयोगी है। प्रधानमंत्री 25 सितंबर को तीसरे ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे। इसमें राजनीति और कारोबारी क्षेत्र की जानी मानी शख्सियत मौजूद रहेंगी। इसके बाद वह उद्यमी और जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता मिशेल ब्लूमबर्ग से बातचीत करेंगे। आयोजकों के मुताबिक, इस फोरम की थीम 'रिस्टोरिंग ग्लोबल स्टेबिलिटी' है। इसमें दुनिया की खुशहाली के लिए सरकारों और कारोबारियों को आर्थिक और पर्यावरण से जुड़ी अस्थिरता की चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट किया जाएगा। इसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, यूरोपीय सेंट्रल बैंक की अगली प्रेसिडेंट और इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड की पूर्व प्रमुख क्रिस्टीन लगार्ड, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेन, बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर मार्क कर्नी, वॉल्ट डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, गोल्डमैन सैक्स के डेविड सोलोमन, जेपी मॉर्गन चेज के जेमी डाइमन, सिटी बैंक के माइकल कॉर्बेट, क्रेडिट सुइस के टिडजेन थियम और उबर के दारा खुसरोशाही जैसे गणमान्य लोग भी हिस्सा लेंगे।


एलआईसी का पैसा,घाटा कंपनियों में लगा

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का पैसा घाटे वाली कंपनियों में लगाकर देश के आम लोगों के भरोसे को चकनाचूर कर रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भारत में एलआईसी भरोसे का दूसरा नाम है। आम लोग अपनी मेहनत की कमाई भविष्य की सुरक्षा के लिए एलआईसी में लगाते हैं, लेकिन भाजपा सरकार उनके भरोसे को चकनाचूर करते हुए एलआईसी का पैसा घाटे वाली कम्पनियों में लगा रही है। ये कैसी नीति है जो केवल नुकसान नीति बन गई है?' प्रियंका ने जिस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया उसके मुताबिक शेयर बाजार में बिकवाली का असर कई कंपनियों पर भी पड़ रहा है और बीते ढाई महीने में एलआईसी को शेयर बाजार में निवेश से करीब 57,000 करोड़ रुपये की चपत लग चुकी है। दरअसल, एलआईसी ने जिन कंपनियों में निवेश किया था, उन कंपनियों की बाजार पूंजी में काफी गिरावट दर्ज की गई है। वैसे यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका ने किसी रिपोर्ट के हवाले से सरकार पर निशाना साधा है। इससे पहले भी कई मौकों पर वह सरकार को आड़े हाथ लेती रही हैं। गुरुवार को उन्होंने एक रिपोर्ट के हवाला देते हुए ट्वीट किया, 'भारतीय लोग अपना पैसा देश में रखना नहीं चाहते, व्यवसायों में निवेश नहीं करना चाहते। बाहर से निवेश आ नहीं रहा। भाजपा सरकार की ये कौन सी आर्थिक नीतियां हैं जिस पर से सबका भरोसा उठ चुका है?' गांधी ने जिस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया था उसके अनुसार इस साल जुलाई के महीने में भारतीयों ने उदारीकृत प्रेषण योजना (लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम एलआरएस) के तहत 1.69 बिलियन डॉलर रुपये विदेश भेजे हैं। यह विदेश भेजे जाने वाली अब तक की सबसे ज्यादा राशि है। आरबीआई द्वारा प्रदान की गई इस सुविधा के तहत विदेशों में पढ़ाई करने वाले भारतीयों, ईलाज, रिश्तेदारों, आप्रवासियों को पैसे भेजे जा सकते हैं।


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...