शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

भारतीय बॉक्सर अमित ने रचा इतिहास

नई दिल्ली। विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचते ही भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल ने इतिहास रच दिया। अमित इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन चुके हैं। 2018 में इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियन खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पंघाल ने 52 किग्रा फ्लाईवेट कैटेगिरी के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के साकेन बिबोसिनोव को एक कांटे के मुकाबले में 3-2 से मात दी।


16 हत्‍या आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रयागराज। प्रतापगढ का बहुचर्चित राजेश सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी 25 हजार के ईनामी  पवन मिश्रा को एसटीएफ ने मुठीगंज थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार।
11 दिसंबर 2016 को प्रतापगढ के बाघराय थाना क्षेत्र में राजेश सिंह की बम और गोली मारकर की गई थी हत्या।
राजेश सिंह हत्याकांड के 16 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ह्त्यारोपियों की गिरफ्तारी नही होने पर प्रमुख सचिव गृह,डीजीपी, एसपी प्रतापगढ ,एसएचओ बाघराय,और सीबीसीआईडी के डीजी पर लगाया था 50 हजार का जुर्माना। राजेश सिंह हत्याकांड के सभी आरोपी सलाखो के पीछे पहुंच गयेे ।पुलिस और एसटीएफ ने सभी 16 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


अतिक्रमण-पॉलिथीन हटाओ अभियान

प्रयागराज। नगर निगम प्रयागराज प्रवर्तन दल की टीम के द्वारा आज मनमोहन पार्क से कटरा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। टेथा जाॅन-एक खुल्दाबाद में पॉलिथीन हटाओ अभियान चलाया गया। प्रवर्तन दल प्रभारी लेफ्टिनेंट कर्नल आरबी सिंह के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त ओम प्रकाश  कर-अधीक्षक मिथिलेश कुमार के द्वारा मिलकर यह अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अतिक्रमण हटाया गया और ₹21700 समन शुल्क वसूला गया।
 रिपोर्ट बृजेश केसरवानी


एकलव्य के वंशजों को नहीं मिला लाभ

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य प्रदेशों में गिना जाता है । यहां विभिन्न जातियों के लोग निवासरत हैं । इन्हीं मे से एक जन जाति हैं पंडो लोगों की । सरगुजा क्षेत्र को इनका मूल स्थान माना जाता है और यहीं से यह जनजाति प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में घुम घुम कर अपना जीवन यापन करती थी । इनकी घुमंतु प्रवृति तथा शिकार पर ही जीने के कारण ये कहीं भी स्थाई तौर पर नहीं रह पाते थे ।
सरकार ने इस जनजाति को एक जगह स्थापित कर विकास की मुख्य धारा से जाड़ने की योजना बनाई जिसके लिए राज्य शासन द्वारा वर्ष 2000-03 में विशेष पिछड़ी जनजातियों के तुल्य मानते हुए, सूरजपुर जिले में पृथक अभिकरण गठित किया गया। इनका विस्तार सूरजपुर सरगुजा बलरामपुर में है जो इनका मूल निवास स्थान है । सरकार ने इन्हें एक जगह स्थापित कर इनके लिए स्कूल आंगनबाड़ी सड़क तथा बिजली की व्यवस्था की हो और इनकीे बसाहट एक गांव ओैर समाज के रूप में होने लगी । 
अपने मूल स्थान को छोड़ अन्य जगहों पर रुकने से तब कोई समस्या तो नहीं आई। पर अब कुछ समस्याओं से इन्हें रूबरू होना पड़ रहा। पूर्व में शिकार व जंगलों पर निर्भर यह जाति समुदाय, शिक्षा व आधुनिकता की ओर अग्रसर है। जहां कुछ समस्याएं इन्हें आगे बढ़ने से रोक रही।
मरवाही के बहु वनांचल व दूरस्थ ग्राम पंचायत सेमरदर्री में एक टोला है,बगैहटोला जहां पंडो समुदाय रहता है। इनका कहना है, ये कई पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं। सरकार द्वारा इनके लिए स्कूल, पानी ,आंगनबाड़ी जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय भी देखने को मिल जाता है।
इनके घरों में आज भी धनुष बाण रखे जाते हैं,यहां तक ये यह भी कहते हैं,हम धनुष बाण में कभी अपने अंगूठे का प्रयोग नहीं करते हम एकलव्य के वंशज हैं, और एकलव्य ने गुरु द्रोण को अपना अंगूठा गुरु दक्षिणा में दिया था।
यह लोग शिक्षित हो रहे हैं,पुरातन से आधुनिकता की ओर बढ़ने की हर एक कोशिश कर रहे हैं। यहां रहने वाले पंडो समुदाय की एक विकट समस्या यह है, कि उनके पास मिशल नहीं होने के कारण जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा । जिसके कारण सरकार की कई व्यक्तिगत योजनाओं का लाभ इन्हें नहीं मिल पा रहा है । जाति प्रमाण पत्र नहीं होने से नौकरी तथा अन्य जरूरी कामों में अड़चन आने लगी है । युवाओं की इस परेशानी को देखते हुए पंडो जाति के बुजुर्गो को ये लगने लगा है कि एक जगह बस्ती बनाकर रहना उनका गलत फैसला तो नहीं था जिसके कारण सरकारी कागजों की कमी ने उनके बच्चों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है । लेकिन इन्हें अब भी उम्मीद है, कि जाति प्रमाण पत्र सरलीकरण होने के बाद इनके प्रमाण पत्र बनाने का मामला प्रशासन गंभीरता से लेगा और धनुष से शुरू हुआ सफर कलम तक पहुंचने को तैयार है ।
बगैहा के धनी पंडो कहते हैं। जाति प्रमाण पत्र के लिए पहले हम प्रयास कर चुके हैं, पर जमा होने के बाद नहीं बना। हमारे पास मिशल भी नहीं है। यहीं के घासीराम कहते हैं -हमारे पास मिसल नहीं इसलिए जाति नहीं बन पा रही दो तीन बार प्रयास की जा चुकी है।
सेमरी सरपंच प्रताप सिंह भानु कहते हैं,ये पहले इतना पढ़े-लिखे नहीं थे, अब पढ़ लिख रहे हैं, लेकिन जाति प्रमाण पत्र ना होने की वजह से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित हो जाते हैं।अनुविभागीय अधिकारी डिकेश पटेल कहते हैं -इस विशेष पिछड़ी जनजाति का जाति प्रमाण पत्र ग्राम सभा के माध्यम से बन जाता है। तहसीलदार को कहकर मामले में संज्ञान लेंगे।


70 वर्षीय पादरी ने मासूम बनाई शिकार

एर्नाकुलम। केरल में 70 वर्षीय एक पादरी पर तीन नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना पिछले महीने की है, जह एर्नाकुलम के चेंदामंगलम में जब तीनों बच्चियां पादरी के चर्च स्थित दफ्तर में उनका आशीर्वाद लेने पहुंची थीं। सीरियन कैथलिक चर्च के पादरी जॉर्ज पदयट्टी केस दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे हैं। वडक्केकरा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पादरी पर पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक यह घटना एक महीने पहले की है, जब 9 साल की तीनों बच्चियां चर्च में अपनी सेवाएं देने के बाद पादरी का आशीर्वाद लेने के लिए उनके दफ्तर में गई थीं।


साइरो-मालाबार चर्चा के एक सूत्र ने बताया कि पादरी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें पुलिस की जांच में सहयोग करने का आदेश दिया गया है ताकि सच्चाई सामने आ सके।


पाक हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध

नई दिल्‍ली। पाकिस्तान में हिंदू मेडिकल छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद अब देश भर में पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ हो रही बर्बरता पर आवाज बुलंद की जा रही है। हाल ही में पाकिस्तान में एक हिंदू मेडिकल की छात्रा नम्रता चंदानी की हॉस्टल के कमरे में पलंग पर रस्सी से बंधी लाश मिली थी। नम्रता मूल रूप से मीरपुर जिले के घोटकी की रहने वाली थी, जिनका परिवार फिलहाल कराची में रहता है। नम्रता का मामला अकेला नहीं है। पाकिस्तान में लगातार हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं।


आजादी के बाद एक तरफ जहां भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक 1% से भी कम रह गए हैं। इससे ही पाकिस्तान के इरादे साफ समझे जा सकते हैं। इससे पहले एक सिख लड़की का जबरन धर्मांतरण कराते हुए निकाह करा दिया गया। इन्हीं सब मुद्दों पर सर्व हिंदू समाज बिलासपुर द्वारा नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की कारगुजारीयों को उजागर किया गया। पाकिस्तान में सरकारी संरक्षण में हिंदू धर्म स्थलों की तोड़फोड़ और हिंदू बालिकाओं के अपहरण के विरोध में किए गए इससे धरने में पाकिस्तान को पापीस्तान बताया गया और पाक के नापाक हरकतों को यहां उजागर किया गया। हिंदू संगठनों के इस आंदोलन में आश्चर्यजनक रूप से कांग्रेसियों का साथ मिला और बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे समेत अटल श्रीवास्तव, नरेंद्र बोलर जैसे बड़े कांग्रेसी नेता इसमें शामिल हुए और पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे अत्याचार पर अपना रोष जाहिर किया। यहां वक्ताओं ने साफ किया कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं की जिंदगी नरक बन चुकी है और भारत सरकार को अब शेष बचे हिंदू और सिख पाकिस्तानी नागरिकों को भारत वापस बुला लेना चाहिए और उन्हें बिना शर्त भारत की नागरिकता देनी चाहिए। इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पाकिस्तान पर दबाव बनाने की बात कही गई ताकि पाकिस्तान अपने आतंकी और संकीर्ण जातिवादी सोच को अंजाम न दे पाए । यहाँ लोगों ने अंतिम युद्ध की बात भी कही जिससे पाकिस्तान का नामोनिशान दुनिया से मिटा देने के मंसूबे जाहिर किये गए। इन दिनों पाकिस्तान को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है , वैसे 1947 के बाद कभी भी भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे नहीं रहे। हाल ही में कश्मीर से धारा 370 और पाकिस्तान की मान ना मान मैं तेरा मेहमान वाले रवैय्ये से तनाव और बढ़ा है। भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार के आगे बुरी तरह पस्त पाकिस्तान अपने ही देश में मजबूर हिंदू नागरिकों पर अत्याचार कर अपनी कायरता का प्रदर्शन कर रहा है।


जैश-ए-मोहम्मद ने दी ब्लास्ट की धमकी

नई दिल्ली। मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु समेत हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों और मंदिरों के बाद पंजाब के भी चार रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिली है। जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने अंबाला और फिरोजपुर डिवीजन के चार स्टेशनों पर विस्फोट करने की धमकी दी है, जिसके चलते फिरोजपुर और अंबाला डिवीजन के स्टेशनों पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। फिरोजपुर रेलवे स्टेशन पर वीरवार शाम को जीआरपी और आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन ने आठ अक्टूबर को बठिंडा, अमृतसर, पटियाला और फगवाड़ा स्टेशन को विस्फोट कर उड़ाने की धमकी दी है। जीआरपी थाना फिरोजपुर के प्रभारी सुखदेव सिंह ने कहा कि डिवीजन के स्टेशनों की चेकिंग चल रही है, वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से उन्हें चेकिंग करने के आदेश आए हैं। स्टेशनों और ट्रेनों की चेकिंग की जा रही है। वीरवार को फिरोजपुर शहर और छावनी रेलवे स्टेशन की चेकिंग की गई। ये अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी आतंकी की तरफ से धमकी भरा पत्र आया है या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के सतर्क रहने के आदेश हैं। जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर मैसुल अहमद के नाम से रोहतक रेलवे स्टेशन मास्टर को धमकी भरा पत्र मिला है।


'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...