बुधवार, 18 सितंबर 2019

एडवांस लैंडिंग ग्राउंड में सुरक्षित लैंडिंग

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने अपने परिवहन विमान एन-32 को बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के विजयनगर के एडवांस लैंडिंग ग्राउंड (ALG) में पूरी तरह सुरक्षित उतारा। यह लैंडिंग ग्राउंड अभी तक ट्रायल पर है। ये जगह चीन बॉर्डर से सटी हुई है।


जानकारी के मुताबिक यह चीन की सीमा के साथ सैन्य बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए एवं राज्य में सक्रिय आठ एएलजी में से एक है। बताया जा रहा है कि पूर्वी वायु कमांडर एयर मार्शल आरडी माथुर और पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने एन 32 को चीनी सीमा के पास उतारा।


कांग्रेस नेतृत्व ने भरी हुंकार, दिखा जोश

राणा ओबरॉय


अम्बाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने आज अम्बाला शहर की अनाज मंडी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के होंसला अफजाई करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद जनता में जो निराशा छा गयी थी वो श्रीमत्ती सोनिया गांधी की ओर से प्रदेश कांग्रेस में नए नेतृत्व परिवर्तन कर जो नया सिस्टम दिया उसकी बदौलत अब निराशा आशा में बदल गयी है।  पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा के साथ अम्बाला लोकसभा सीट के 9 विधानसभा क्षेत्रो की मीटिंग लेने आये थे। इस मौके पर हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने 5 साल के अपने शासनकाल के दौरान भ्रष्टाचार और घोटालों के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश में इतनी भ्रष्ट और नकारा सरकार पहले कभी नहीं रही। उन्होंने कहा कि भर्ती से लेकर खनन तक में घोटाले ही घोटाले इस राज में हुए हैं। हुड्‌डा ने कहा कि कांग्रेस जनता से रायशुमारी करके उनके सुझावों के अनुरूप घोषणापत्र तैयार करेगी। इस घोषणापत्र में हर वर्ग की भलाई की नीतियों को शामिल किया जाएगा।
हुड्डा ने प्रदेश कांग्रेस की नीति और रण्नीति कार्यकर्ताओं के साथ सांझा की। पूर्व सीएम ने कहा कि हरियाणा विकास में नंबर एक प्रदेश हुआ करता था लेकिन भाजपा की सरकार ने इसे विकास में पीछे धकेल कर अपराध में नंबर एक प्रदेश बना दिया है। बेरोजगारी और बेकारी की समस्या रोज बढ़ती जा रही है। युवाओं की नौकरियों को बेचने का काम इस राज में हुआ है। बावजूद इसके सरकार में बैठे लोग ईमानदारी का ढिंढोरा पिटते नहीं थकते हैं।उन्होंने सरकार में बैठे लोगों से सवाल किया कि वे बताएं कि अम्बाला लोकसभा इलाके में विकास की दिशा में क्या काम 5 साल में हुआ है। एक नया पावर प्रोजेक्ट तक प्रदेश में नहीं लगाया गया। हुड्‌डा ने कहा कि अगर कांग्रेस को सत्ता मिली तो प्रदेश के बुजुर्गों को मिलने वाली सम्मान पैंशन को 5 हजार रूपये किया जाएगा, सेक्टर की एन्हासमेंट को दोबारा से केलकुलेट कराकर इसका समाधान करेंगे, पंजाब के समान स्केल देते हुए पुरानी पैंशन योजना की बहाली के लिए काम करेंगे। इसके अलावा पार्टी ने यह तय किया है कि हर वर्ग से रायशुमारी करके जनप्रिय घोषणापत्र कांग्रेस तैयार करेगी। इसमें हर किसी वर्ग की भलाई की नीतियों को शामिल किया जाएगा ताकि सत्ता में आने के बाद इन पर काम किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा प्रदेश से बाहर के संकल्प के साथ पार्टी मैदान में उतरी है। उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओ से हाथ उठवा कर प्रस्ताव पास कराया कि पार्टी जिसे भी टिकट देकर मैदान में उतारेगी सभी मिलकर ईमानदारी से जीताने का काम करेंगे।
कांग्रेस कार्यकाल में अम्बाला लोकसभा में चहुमुंखी विकास किया। हमने किसान कमेरे के हित को सर्वोपरि रखा ।हमारे समय में किसान की जीरी,गन्ना और पॉपुलर की कीमतों ने नई ऊंचाइयों को छुआ। तथा खाद,ट्रेक्टर के स्पेयर पार्ट्स एवं कीटनाशक दवाओं पर कोई टैक्स नहीं था।


सरकार ने किया विकास के नाम पर मजाक

सरकार ने किया विकास के नाम पर दिखावा 
गाजियाबाद,लोनी। नगर पालिका परिषद में विकास के नाम पर दिखावा किया जा रहा है। बीजेपी शासित प्रदेश की नगर पालिका की यह हालत है कि 1 वार्ड में भी ढंग से काम नहीं हो रहा है। वार्ड नंबर 1 स्थित हाजी कॉलोनी, मुगल गार्डन, गोरी पट्टी आदि कालोनियों में तो ऐसी हालत है कि कहने को तो यह नगर पालिका है मगर देहात क्षेत्र से भी गया गुजरा है। शासन और प्रशासन की ऐसी लापरवाही कम ही देखने को मिलती है। विकास की गंगा के कारण इन कॉलोनियों में ना तो नाले का निर्माण हो पाया है और ना ही जल निकासी का कोई स्थाई समाधान हो पाया। बार-बार नपवाने के बावजूद  भी टेंडर पास नहीं होता है। जनता बेहाल जिंदगी जीने पर विवस है। अगर इसे  विकास की गंगा कहते है तो फिर ये सरकार जनता के साथ गन्दा मज़ाक कर रही है। जनता की क्या दुर्गति हो रही है। योगी के शासन में हनुमान जी की क्या गति हो गई है?


2030 तक ड्राइवर रहित विद्युत कार

न्यूयॉर्क। टोनी कहते हैं, सन् 1900 में न्यूयॉर्क शहर के 5th एवेन्यू सड़क पर केवल घोड़ागाड़ी नज़र आ रही हैं। उसी सड़क पर सन् 1913 में केवल कारें ही कारें हैं। यानी की केवल 13 वर्षों में कार ने घोड़ागाड़ी को बाजार से बाहर कर दिया। तकनीक के आगे घोड़ागाड़ी हार गई। दूसरा उदहारण देते हुए टोनी कहते हैं कि सन् 2000 कोडेक के इतिहास का सबसे सफलतम वर्ष था। इस वर्ष कंपनी ने रिकॉर्ड 1।4 बिलियन डॉलर का प्रॉफिट कमाया। उसके महज 4 वर्ष बाद यानि सन् 2004 में कोडेक दीवालिया हो गयी। दरअसल, डिजिटल फोटोग्राफी की तकनीक ने कोडेक का मार्केट ही ख़त्म कर दिया। इसे ही व्यापार और वाणिज्य की भाषा में विघटन (Disruption) कहा जाता है।


20 वीं सदी में जब भी कोई नया आविष्कार होता और नया उत्पाद मार्केट में आता था तो उसे पकड़ बनाने में 10-20 सालों का समय लगता था। लेकिन आज 21वीं सदी के दौर में यही काम दो चार वर्षों में हो जाता है। यही ब्लैक एंड व्हाइट टीवी के साथ भी हुआ, 1950 से 1965 तक कलर टीवी का बाजार महज 2 % था। 1965 से 1980 के बीच ये 80 % हो गया और 1984 आते आते ब्लैक एंड व्हाइट टीवी बाज़ार से पूरी तरह बाहर हो गया। 1965 कलर टीवी के लिए Tipping Point (वह समय जिस पर परिवर्तन या प्रभाव को रोका नहीं जा सकता है) था। तकनीकी मैं परिवर्तन के कारण कई बड़े-बड़े उद्योग घराने को हमने धीरे-धीरे समाप्त होते देखा है। इसका ताजा उदाहरण जिओ भी है, जिसके कारण अन्य सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों का बाजार घटा है।


भविष्य के बारे में अनुमान लगाते हुए टोनी सेबा कहते हैं कि सन् 2020 में ऐसा ही एक और Tipping point आ रहा है। जब विद्युत वाहन, ड्राइवर विहीन वाहन और उबर जैसे सॉफ्टवेयर, ये तीनों मिल के अगले 5 वर्षों में ऑटोमोबाइल जगत की तस्वीर बदल देंगे। जो बड़ी-बड़ी कंपनियां वक़्त के साथ कदमताल नहीं करेगी उनका खत्म होना निश्चित है, वर्तमान परिस्थितियां बता रही है कि इसका आगाज़ हो चुका है, जैसा विलयन मोबाइल कंपनियां आपस में कर रही है, वैसा ही कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ भी होगा।


टोनी ने अनुमान जताया है की 2030 तक मार्केट पर ड्राइवर विहीन विद्युत कार का कब्जा हो जाएगा और उस वक़्त की सरकारें आज की हस्त चालित ड्राइवर कार को बैन कर देंगी क्योंकि ये तब सुरक्षा की दृष्टि से और ज्यादा घातक हो जाएंगी। इसके अलावा 2030 तक कार की स्वयं स्वामित्व समाप्त हो जाएगी और सड़क पर कार केवल टेस्ला, गूगल, उबर जैसी कंपनियों की ही चलेंगी और मांग मुताबिक उपलब्ध होंगी।


आईआईएमटी मे फायरिंग, 3 छात्र घायल

मेरठ। मेरठ के गंगानगर क्षेत्र में स्थित आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में बुधवार को दर्जन भर हथियार लैस लड़कों ने कैंपस के भीतर ताबड़तोड़ फायरिंग की। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। बताया गया कि हमले में तीन छात्र घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर है।  
जानकारी के अनुसार रजपुरा गांव के आधा दर्जन तमंचों से लेस युवक बुधवार दोपहर आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर में घुस गए और पत्रकारिता विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्रों को कॉलेज के अंदर पहले जमकर पीटा और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की। सूचना मिलते ही गंगानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। हमले में पत्रकारिता विभाग के तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। 
उधर कैंपस में फायरिंग की सूचना मिलते ही गेट पर तैनात बाउंसरो ने यूनिवर्सिटी का मुख्य गेट बंद कर दिया। इस दौरान बाउंसरों ने मीडियाकर्मियों से गाली-गलौज की।


नगर निगम की बोर्ड बैठक का बहिष्कार

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम की बुधवार (आज) बोर्ड बैठक हुई। जिसमें जमकर हंगामा हुआ। इस बैठक में नगर आयुक्त दिनेश चंद्र समेत सभी अधिकारियों ने बैठक का बहिष्कार किया। इस बैठक में कुल 62 प्रस्ताव शामिल होने थे। 
पिछली बैठक में अव्यवस्थित कार्यवाही को देखते हुए उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिवेशनों का आयोजन एवं कार्य संपादन नियमावली 1960 को लागू करने की योजना बनी थी। इस नियमावली के अनुसार यदि किसी को प्रश्न पूछना हो तो उसे लिखित में बैठक से दस दिन पूर्व देना होगा। प्रश्न भी तीन से अधिक नहीं हो सकते हैं। नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने बताया कि निगम की ओर से बोर्ड बैठक के बाद बर्तन बैंक को लेकर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जो नगर निगम परिसर में ही आयोजित की जाएगी। नगर निगम की यह महत्वपूर्ण योजना है।



मंडल अधिकारियों को निर्देश, फीडबैक दे

रिपोर्ट- राहुल तिवारी


गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार ने विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक में सभी मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जब भी दौरे पर जाएं तो वापस लौटकर उसका फीडबैक चाहे अच्छा या खराब आवश्यक उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा है कि वे अधीनस्थों द्वारा कराए गए कार्यों की गहनता से निरीक्षण करें तथा यदि कमी हो तो उसे भी उजागर करें तथा उसे ठीक कराने के साथ ही साथ आवश्यकतानुसार कार्यवाही भी करें।
आयुक्त ने मण्डलीय समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया है कि वे जल निगम की बड़ी ग्रामीण पेयजल की ऐसी सभी परियोजनाएं जो चालू हो गई हैं और निर्माणाधीन हैं उनकी अलग-अलग जांच कर मण्डल के मुख्य विकास अधिकारी अगले 15 दिनों के भीतर उन्हें रिपोर्ट दें। उन्होंने मण्डल की ऐसी सड़कें जो चीनी मिलों को जाती हैं उसे ठीक कराने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया। इसके साथ ही सर्किट हाउस गोण्डा में अच्छी तरह से उद्यानीकरण कराने के निर्देश दिए हैं।
आयुक्त ने मण्डलीय के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं से सम्बन्धित कार्यों का मौके वर स्वयं जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मण्डल के अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु एडी हेल्थ देवीपाटन को औचक निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि वे निरीक्षण के पशचत अपनी निरीक्षण आख्या उन्हें अवलोकित कराएं। उन्होंने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों व मुख्य विकास अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जनपद में कार्यदाई संस्थाओं की बैठक कराकर उनका पंजीकरण श्रम विभाग में कराएं।
आयुक्त ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न होने पर चिकित्सकों, आशाओं तथा एएनएम के वेतन,मानदेय रोकने के निर्देश देते हुुए कहा कि इस योजना से मण्डल में काफी लोगों को लाभान्वित किया जा सकता है इसलिए इस योजना में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जाय। उन्होंने अस्थाई गौ आश्रय स्थलों तथा कांजी हाउसों में क्षमता के अनुरूप गौ वंश रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने गौ पालकों को गौवंशों की सुपुर्दगी करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने कहा कि गौ आश्रय स्थलों के निर्माण में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि बिना शेड के चरही न बने। उन्होंने वृहद गौ संरक्षण केन्द्रों के निर्माण की समीक्षा के दौरान सड़क के किनारे पड़ने वाले गांवों में गौ संरक्षण केन्द्रों के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की तथा जिला पंचायतों को निर्देशित किया कि वे कांजी हाउसों को भी सक्रिय करें।
आयुक्त ने बैठक में विद्युत आपूर्ति, पीएम किसान योजना, गन्ना भुगतान, आईसीडीएस, मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, खाद्यान्न आपूर्ति, पंचायतीराज, एनआरएलएम तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन आदि सहित अन्य विभागों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होेंने निर्देशित किया कि कोई भी जनहानि या दुर्घटना विद्युत के कारण न होने पावे तथा मण्डल की गोद ली जाने वाली पंचायतों की सूची समय से तैयार कर प्रेषित कर दी जाए। बैठक में डीएम गोण्डा डा0 नितिन बंसल व सीडीओ गोण्डा आशीष कुमार सहित मण्डल के अन्य जनपदों के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी, अपर आयुक्त प्रशासन आर0सी0 शर्मा, संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मण्डल अनिल कुमार पाण्डेय सहित सभी विभागों के मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...