बुधवार, 18 सितंबर 2019

प्रधानमंत्री की पत्नी व ममता की मुलाकात

कोलकाता। कोलकाता हवाईअड्डा पर मंगलवार को संयोगवश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हो गई। हवाईअड्डे से नई दिल्ली के लिए विमान में सवार होने से पहले जशोदाबेन को देखते ही ममता उनसे मिलने के लिए दौड़ पड़ीं और दोनों ने हाथ जोड़कर एक-दूसरे का अभिवादन किया।


ममता बनर्जी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि पड़ोसी झारखंड के धनबाद की दो दिन की यात्रा के बाद जशोदाबेन वहां से लौट रही थीं। धनबाद पश्चिम बंगाल के आसनसोल से नजदीक पड़ता है। झारखंड और पश्चिम बंगाल पड़ोसी राज्य हैं। सूत्र ने बताया कि सीएम ममता और जशोदाबेन के बीच यह मुलाकात अचानक हुई थी। कुछ देर बातचीत के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें एक साड़ी भी उपहार में दी। सूत्र के अनुसार, जशोदाबेन ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा की और मंगलवार को वह वापस दिल्ली लौट रही थीं।


बागी 3 में टाइगर के साथ दिखेगी श्रद्धा

मुबंई। यह खबर पहले ही आ चुकी है कि टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की जोड़ी एक बार फिर फिल्म बागी 3 में दिखाई देगी। यह जोड़ी साल 2016 में इस सीरीज की पहली फिल्म बागी में भी साथ दिखाई दी थी। इन दोनों के अलावा इस सीरीज की तीसरी फिल्म में इस बार रितेश देशमुख भी दिखाई देंगे। वैसे हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म तमिल की एक सुपरहिट फिल्म वेत्तई का ऑफिशल रीमेक होगी।


पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में टाइगर और रितेश सगे भाई बनेंगे और फीमेल लीड में श्रद्धा कपूर होंगी। साजिद नाडियाडवाला ने अडैप्टेशन के लिए वेत्तई के राइट्स भी खरीद लिए हैं। इस तमिल फिल्म में दो भाइयों की कहानी है जो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। हालांकि उनके पुलिस ऑफिसर पिता की मौत के बाद दोनों एक साथ उनकी मौत का बदला लेते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो यह पहली बार नहीं होगी जबकि बागी सीरीज की फिल्म साउथ इंडियन फिल्म की अडैप्टेशन है। पिछली फिल्म बागी 2भी साउथ की फिल्म च्क्षणमज् का रीमेक थी और इसका डायरेक्शन अहमद खान ने किया था। अब च्बागी 3 की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। बता दें कि 2012 में आई च्वेत्तईज् में आर्या, आर माधवन, आशुतोष राणा, समीरा रेड्डी और अमाला पॉल लीड रोल में थे।


विज्ञापन में एक साथ दिखेंगे रणबीर-कैटरीना

मुंबई। कभी लिव-इन में साथ रहे एक्स-लवर्स रणबीर कपूर और कटरीना कैफ साल 2016 में अपने ब्रेकअप के लिए काफी चर्चा में रहे थे। हालांकि बाद में दोनों ने ही इसको स्वीकार कर लिया और साथ में फिल्म जग्गा जासूस में भी दिखाई दिए थे। आज की तारीख में किसी भी इवेंट में दोनों के बीच दोनों के बीच अच्छे संबंध दिखाई देते हैं।
हालांकि इनका रोमांटिक रिलेशनशिप तो खत्म हो गया है लेकिन फिर भी फैन्स इन्हें स्क्रीन पर एक साथ देखना चाहते हैं। अब हालिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों को एक साथ देखे जाने की फैन्स की यह इच्छा जल्द ही पूरी होने जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों फिर एक प्रोजेक्ट में साथ दिखेंगे। हालांकि यह कोई फिल्म नहीं होगी बल्कि एक मोबाइल का विज्ञापन होगा। यह भी बताया जा रहा है कि इस विज्ञापन में रैपर बादशाह भी दिखाई देंगे। इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर अब अपनी अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाडिय़ा, नागार्जुन और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में होंगे। दूसरी तरफ कटरीना कैफ रोहित शेट्टी की अगली फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी।


कांग्रेस फेसबुक-ट्विटर में अटकी: संजय

अमेठी। भाजपा नेता संजय सिंह ने कांग्रेस और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना लगाते हुए मंगलवार को कहा कि उन्हें ट्विटर और फेसबुक से बाहर आना चाहिए। सिंह ने प्रियंका गांधी द्वारा देश में गलत नीतियों के कारण मंदी एवं बढ़ती बेरोजगारी का मामला उठाने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस को मैदान में आना चाहिए, सड़कों और गांवों में आने के बाद ही वास्तविकता का पता चलता है। कांग्रेस ट्विटर एवं फेसबुक में अटकी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह ने अपनी पत्नी अमिता सिंह के साथ कालिकन भवानी धाम में पूजा अर्चना कर मोदी की दीर्घ आयु की कामना की तथा झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वह आज का दिन स्वच्छता अभियान के रूप में मना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस अभियान की शुरुआत की, तो पूरा देश उनके साथ उठ खड़ा हुआ। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर कृष्ण चन्द्र राम चन्द्र इंटर कालेज में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन अमेठी के जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने किया।


धोखेबाज शौहर के पीछे 3 जिलों की पुलिस

गोंडा। पहली बीवी को शादी के आठ महीनों बाद ही छोड़ कर दूसरी से ब्याह रचाया। और फिर उससे भी नही बनी तो तीसरी को ले उड़ा। यह अजब गजब कारनामा करने वाले युवक पर गोरखपुर, लखनऊ और अब शहर कोतवाली गोण्डा में मुकदमे दर्ज हुए हैं। आरोपी की तलाश में तीनों जनपदों की पुलिस टीम जुटी है।
फैजाबाद रोड स्थित हड्डीमिल के पास रहने वाले सरफराज पुत्र सय्यद शौकत अली पर आरोप है कि उसकी शादी 2017 में बहराइच की नेहा रईस से हुई थी लेकिन शादी के चंद महीनों बाद ही उसने तलाक की अर्जी देकर गोरखपुर राजघाट निवासिनी सेहर नसीम के साथ रीति रिवाजों से निकाह कर लिया।
सेहर से शादी के सालभर बाद ही वो अचानक लापता हो गया। उधर 29 अप्रैल 2019 को लखनऊ के काकोरी थाने में सरफराज पर 18 वर्षीय गुफशा पुत्री जरीना को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज हो गया। जरीना का आरोप था कि सरफराज उसकी बेटी को बहला फुसला ले गया है। 
सरफराज पर पहला मुकदमा सेहर और उसके घरवालों ने नवंबर 2018 को गोरखपुर में लिखाया। दूसरा मुकदमा लखनऊ के काकोरी थाने में गुफशा कई मां जरीना ने लिखाया। तीसरा मुकदमा शहर कोतवाली गोण्डा में रविवार 15 सितंबर में दूसरी बीवी सेहर और उसके घरवालों ने सरफराज और उसके परिजनों के विरुद्ध लिखवाया है। अब गोरखपुर, लखनऊ और गोण्डा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। एसपी आर के नैय्यर ने बताया कि तीनों जिलों की साझा टीमें आरोपित की तलाश में लगी हुई है।


तस्वीरें कुछ सिद्ध नहीं करती:एससी

अयोध्या सुनवाई: शेर का चित्र मिलने पर सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष से किया सवाल- क्या मस्जिदों में भी पाए जाते हैं ऐसे चित्र


नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में मंगलवार को मुस्लिम पक्षों से अब ध्वस्त किए जा चुके विवादित ढांचे पर शेरों, पक्षियों और फूलों के चित्र होने के बारे में सवाल पूछे। इसने पूछा कि क्या मस्जिदों में इस तरह के चित्र पाए जाते हैं।


मुस्लिम पक्षों ने कहा कि किसी मस्जिद में भगवान की कोई तस्वीर नहीं पाई जाती, लेकिन क्योंकि कुछ फूल और तस्वीरें पाई गई हैं, महज इस आधार पर यह नहीं कहा जा सकता कि स्थल ”कुरान के अनुरूप नहीं” है और इस्लामी सिद्धांतों के खिलाफ है।


उन्होंने प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ से कहा कि 'सिंह द्वार' पर शेरों और एक पक्षी के चित्र तथा ”कसौटी स्तम्भों” पर फूलों की कुछ तस्वीरें पाए जाने से हिन्दू पक्ष को यह साबित करने में मदद नहीं मिलती कि वहां मस्जिद की जगह मंदिर था।
पीठ ने कहा, ”यह (दो शेरों और एक पक्षी की 1950 में ली गई तस्वीर) 'सिंह द्वार' पर है। इसमें दो शेर और एक 'गरुड़' है।” इसने यह भी कहा कि वह बेहतर तस्वीर देखना चाहती है। पीठ ने कहा, ”किसी मस्जिद में फूलों, जानवरों की तस्वीरें नहीं हो सकतीं। श्री धवन क्या आप एक संक्षिप्त नोट बना सकते हैं और हमें मस्जिदों की तस्वीरें दे सकते हैं।”


सुन्नी वक्फ बोर्ड और वास्तविक वादी एम सिद्दीक सहित अन्य की ओर से आठवें दिन दलील दे रहे राजीव धवन ने पीठ से कहा कि हिन्दू पक्षों के इन तस्वीरों पर विश्वास से ”कुछ भी साबित नहीं होता।


बढ़त के साथ शुरू हुआ 'शेयर बाजार'

नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 195.08 अंकों की बढ़त के बाद 36,676.17 के स्तर पर खुला। निफ्टी की बात करें, तो 58.80 अंकों की बढ़त के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,876.40 के स्तर पर था। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो बुधवार को आईओसी, यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्पस इंडियाबुल्स हाउसिंग और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं ब्रिटानिया और यूपीएल के शेयर लाल निशान के साथ खुले।  प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 178.92 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 36,660.01 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी में 65.90 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद निफ्टी 10,883.50 के स्तर पर था। रुपये की शुरुआत आज 28 पैसे की बढ़त के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 71.50 के स्तर पर खुला।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...