सोमवार, 16 सितंबर 2019

दूरसंचार मंत्रालय पोर्टल को करे रिपोर्ट

मोबाइल चोरी या गुम होने पर रिपोर्ट करने के लिए दूरसंचार मंत्रालय ने लॉन्च किया नया पोर्टल


नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग ने मोबाइल फोन के चोरी होने या गुम होने पर रिपोर्ट करने के लिए वेबसाइट लॉन्च कर दिया है। इस नए वेबसाइट के जरिए मोबाइल यूजर्स आसानी से मोबाइल फोन को ट्रेस कर सकेंगे। दूरसंचार विभाग ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल को लॉन्च कर दिया है। इस प्लेटफॉर्म को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सबसे पहले महाराष्ट्र के लिए लॉन्च किया गया है। बाद में इस प्रोजेक्ट को देश भर के मोबाइल यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।दूरसंचार विभाग इस पायलट प्रोजेक्ट पर 2017 से काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट में ग्लोबल आईएमईआई (इन्टरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) नंबर को फीड किया जा रहा है, जिसकी मदद से क्लोन किए गए आईएमईआई को ट्रेस किया जा सकेगा। केन्द्र सरकार ने 2017 में इस पायलट प्रोजेक्ट की घोषणा की जिसके तहत यूजर्स सीएसआईआर प्लेटफॉर्म पर अपने खोए हुए मोबाइल को रिपोर्ट कर सकेंगे। इस पोर्टल पर दर्ज डाटाबेस के आधार पर मोबाइल फोन चोरी होने या गुम होने पर ट्रेस किया जा सकेगा।


यूपी के देहात में भी मिलेगी बस सेवा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 2596 असेवित गांवों (जहां पर सरकारी बस की सुविधा नहीं) को जल्द ही बस सेवा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 145 अनुबंधित बसों के संचालन को मंजूरी दी गई है। इसमें 26 बसें लखनऊ परिक्षेत्र के लखनऊ, रायबरेली व बाराबंकी जिले के असेवित गांवों के बीच चलेंगी। यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 7062 असेवित गांवों के लिए 504 अनुबंधित बसों का संचालन करने के लिए ऑनलाइन टेंडर मांगे थे। इनमें से 145 अनुबंधित बसों के टेंडर तय मानक के हिसाब से थे। क्षेत्रीय प्रबंधकों को इन बस ऑपरेटरों से अनुबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें 54 बस गोरखपुर, 26 लखनऊ, 13 देवीपाटन,11 आजमगढ़ परिक्षेत्र में चलेंगी।


कोलकाता के शिव मंदिर के जैसा पंडाल

कोलकाता के शंकर मंदिर की तर्ज पर बन रहा पंडाल 


मोतिहारी। राजा बाजार दुर्गा पूजा समिति के द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल व मूर्ति का निर्माण कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। मूर्ति व पंडाल श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहे इसे लेकर सभी तरह का इंतजाम किया जा रहा है। पहले दुर्गा पूजा राजा बाजार में बाबा सूर्य देव सिंह, मुन्ना गिरि, राजू अग्रवाल, डॉ. अजय कुमार, साधु शरण सिंह अधिवक्ता, श्यामबाबू सिंह, प्रभात सिंह, गिरधारी श्रीवास्तव सहित अन्य मुहल्लेवासियों के सहयोग से शुरू हुआ था। उसके बाद से पूजा स्थल जानकी मंदिर के पास लगातार समिति के सदस्यों के द्वारा दुर्गा पूजा की जा रही है। इस वर्ष यह पूजा समिति 25 वां वर्षगांठ मना रही है। उत्साहित पूजा समिति इस बार सिल्वर जुबली के रूप में विशेष तैयारी कर रही है।


आकर्षण का केन्द्र बना रहता है पूजा स्थल


शहरी क्षेत्र का यह पूजा पंडाल व दुर्गा माता के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। पूजा समिति सदस्यों के अलावा पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहती है। श्रद्धालु मां दुर्गा का दर्शन को लेकर काफी उत्सुक दिखते हैं। आकर्षण का केन्द्र पूजा समिति में इस बार सिल्वर जुबली को लेकर विशेष तौर पर मूविंग सिस्टम की व्यवस्था की गयी है। शहर से सटे बरियारपुर के राजू श्रीवास्तव के द्वारा शेर पर सवार मां दुर्गा की प्रतिमा बनायी जा रही है।


पंडाल की विशेषता-राजा बाजार स्थित दुर्गा पूजा समिति के द्वारा कोलकाता के कालीघाट शंकरजी के मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। बंडिल कोलकाता के कारीगर समीर दास के द्वारा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।समिति इस बार अपना 25 वां वर्षगांठ मना रही है। इसे लेकर समिति सदस्य काफी उत्साहित हैं। समिति द्वारा भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।


करंट की चपेट में आने से 3 की मौत

खरसिया। ईटा प्लांट के तीन लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना खरसिया के ग्राम भालुनार की है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये बिजली मैकेनिक है या फिर मजदूर है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची खरसिया थाने की टीम ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहरहाल पुलिस जाँच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार ये तीनों लोग ट्रांसफार्मर सुधार रहे थे, तभी अचानक शार्ट सर्किट की वजह से बिजली की चपेट में आ गए औऱ मौके पर ही जलने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करंट के संपर्क में आते ही एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया, तो वही दो अन्य श्रमिकों का शरीर भी क्षत-विक्षत हो गया।


6 माह बाद धरातल पर काम नहीं

अमृत मिशन में 209 करोड़ की मंजूरी, वर्कआर्डर के 6 माह बाद भी धरातल पर काम नही
छत्तीसगढ़। हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी नगर निगम ने नालियों से जर्जर पाइपलाइन को बदलने में तत्परता नहीं दिखाई।


जबकि 6 माह पहले शासन ने अमृत मिशन फेज 2 इस कार्य के लिए दो चरणों में 209 करोड़ की राशि मंजूर की। प्रथम चरण में 112 करोड़ और दूसरे चरण में 97 करोड़ की स्वीकृति के बाद भी शहर के 70 फीसदी इलाके में पुरानी पाइपलाइन जगह-जगह लीकेज बना हुआ है।नतीजतन नाली की गंदगी जर्जर पाइपलाइन के जरिए रिसकर लोगों के घरों में नलों के माध्यम से पहुंच रहा है। दरअसल शहर के 70 वार्डाें में रहने वाले 14 लाख बाशिंदों को नगर निगम साफ पानी मुहैया कराने में नाकाम रहा है।दर्जनों रहवासी इलाके ऐसे हैं, जहां बजबजाती नाली से पीने के पानी की पाइपलाइन गुजरी है। पाइपलाइन 5 दशक पुरानी होने की वजह से जगह-जगह लीकेज है। यही वजह है, दूषित पानी के सेवन से शहर में पीलिया से मौत और जलजनित बीमारियों का अंदेशा बना हुआ है। निगम प्रशासन ने जर्जर पाइपलाइन को बदलने के लिए जोनवार प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा।


इस पर अमृत मिशन में 209 करोड़ पाइपलाइन शिफ्टिंग के लिए स्वीकृत किए। मुंबई की कंपनी इंडियन ह्यूम पाइप को इसके लिए ठेका दिया गया है। पर अभी तक जोनवार पाइपलाइन की जरूरत के हिसाब से ड्राइंग डिजाइन से बात आगे नहीं बढ़ी।प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों का कहना है, शहरभर की पुरानी पाइपलाइन को चेंज करने की योजना है, इसके लिए जोन के माध्यम से वहां की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ड्राइंग डिजाइन बनाई गई।पाइप का आर्डर करने के बाद सप्लाई में 3 माह का समय लग गया।


चीन के युद्धपोत-पनडुब्बी का पता लगाया

नई दिल्ली। हिंद महासागर में चीन के बढ़ते दखल के बीच इंडियन नेवी ने भारतीय जलसीमा के नजदीक चीन के युद्ध पोत और पनडुब्बी का पता लगाया है। इंडियन नेवी ने भारतीय जलसीमा के पास गश्त लगा रहे युद्धपोत और एटमी पनडुब्बी का पता लगाया है। इंडियन नेवी के सर्विलांस एयरक्राफ्ट ने इस पेट्रोलिंग के दौरान चीनी युद्धपोत की तस्वीरें ली हैं। तस्वीर काफी ऊंचाई से ली गई है जब एयरक्राफ्ट हिंद महासागर में पेट्रोलिंग पर तैनात था। बता दें भारतीय जल सीमा के पास से गुजरने वाले सभी व्यावसायिक और युद्ध पोतों की निगरानी भारतीय नेवी करती है। हिंद महासागर में प्रवेश करने वाले सभी पोतों पर भारतीय नेवी पैनी निगाह रखती है क्योंकि इस जल क्षेत्र में भारत का दबदबा है। नौसेना के पेट्रोलिंग विमान ने चीनी पोत के अलावा एक एटमी पनडुब्बी को भी ट्रैक किया है। रिपोर्ट के मुताबिक मलाक्का जलडमरूमध्य (स्ट्रेट) के रास्ते हिंद महासागर में चीनी पोतों के घुसने के तुरंत बाद नेवी ने निगरानी बढ़ा दी और संबंधित रक्षा विभागों को सूचित कर दिया गया।


हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ट्रंप

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 22 सितंबर को ह्यूस्टन में होने वाले हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने रविवार को इस बात की पुष्टि भी कर दी है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे। ऐसा पहली बार होगा जब अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय समुदाय के किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने से पहले हाउडी मोदी के अलावा अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ राउंडटेबल मीटिंग भी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नई दिल्ली और वाशिंगटन के अफसर ट्रंप के दोनों या फिर किसी एक कार्यक्रम में शामिल होने की संभावनाएं तलाश रहे हैं। वहीं हाउडी मोदी कार्यक्रम के लिए अब तक 50 हजार से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। हाउडी का मतलब होता है, हाउ डू यू डू? (आप कैसे हैं?) दक्षिण पश्चिम अमेरिका में अभिवादन के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने एक बयान में कहा, 'यह अमेरिका और भारत के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने, दुनिया के सबसे पुराने एवं सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच रणनीतिक साझेदारी की पुन: पुष्टि करने और उनकी ऊर्जा तथा व्यापारिक संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने का बेहतरीन मौका होगा।' यह पहला मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति एक ही स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करेंगे।


बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...