नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में गिरावट को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि आखिर सरकार मंदी पर अपनी आंखें कब खोलेगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अर्थव्यवस्था मंदी की गहरी खाई में गिरती ही जा रही है। लाखों हिंदुस्तानियों की आजीविका पर तलवार लटक रही है।अर्थव्यवस्था मंदी की गहरी खाई में गिरती ही जा रही है। लाखों हिंदुस्तानियों की आजीविका पर तलवार लटक रही हैं। प्रियंका ने कहा कि ऑटो सेक्टर और ट्रक सेक्टर में गिरावट 'प्रोडक्शन-ट्रांसपोर्टेशन' में नकारात्मक विकास और बाजार के टूटते भरोसे की निशानी है। उन्होंने सवाल किया कि सरकार कब अपनी आंखें खोलेगी ? क्या देशवासी इस लचर अर्थ अर्थव्यवस्था में अपने व्यापार और अपने संबंधों को सुरक्षित रख पाएंगे। आखिर सरकार जनता से क्या चाहती है। जनता को इस प्रकार से प्रताड़ित करने का क्या उद्देश्य है। देश की जनता आपकी अपनी जनता है। उसके बावजूद आप जनता के कष्ट और पीड़ा को समझने का प्रयास क्यों नहीं कर रहे हैं।
मंगलवार, 10 सितंबर 2019
मोहर्रम पर दुल्ले का जुलूस निकाला
मोहर्रम पर दुलले का जुलूस निकाला गया* वाराणसी। भेलुपूर थाना अंतर्गत रेवाड़ी तालाब चौकी स्थित जुम्मा शाह ग्यानी बाबा के आस्थाने से दुलले का जुलूस निकाला गया। जमील अहमद के पुत्र सोनू को कमेटी द्वारा दुलला बनाया गया। दुलले का जुलूस अपने परम्परागत मार्ग रेवाड़ी तालाब, अशफाक नगर से होता हुआ अंसार नगर पार्क से होते हुए मालती बाग अल्लू की मस्जिद मलंग शाह बाबा पर सलामी देते हुए मदनपुरा रोड से पाण्डेय हवेली इमाम चौक पर दर्शन देते हुए गोलचबूतरा ताड़ तल्ला देवनाथपुरा ताजिया को सलामी देते हुए पंच फोड़वा सदानंद बाज़ार से होते हुए जुम्मा शाह बाबा के मज़ार पर देर रात्रि ठंडा होने के बाद सम्पन्न हुआ। दुलले के जुलूस मे भारी संख्या मे लोगो ने सारे रास्ते पर एक ही आवाज बुलंद की या हुसैन या हुसैन या हुसैन ।दुलले के जुलूस मे मुख्य अतिथि जनाब हाजी डॉक्टर महफूज आलम साहब व हज़रत कपूर शहीद बाबा के खादिम राशिद जमाल साहब, कर्मठ नेता लाले व आदि लोग उपस्थित थे। दुलला कमेटी सदस्य हिलालुददीन शाह ,शकील अहमद ,अंसार आलम उर्फ (पप्पू ) व अन्य मेम्बरान मौजूद थे। वाराणसी मे दुलले के जुलूस मे अनेक थाने के प्रभारी व भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ सक्रिय भूमिका निभाई। मुख्य रूप से दशाशवमेध थाना प्रभारी सिध्दार्थ मिश्रा व अन्य संगठन द्वारा आठ तारीख को रेवाड़ी तालाब का एतिहासिक दूलले का जुलूस शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ। शासन प्रशासन पूरी तरह सक्रिय भूमिका अदा की।
संवाददाता वसीम रेयाज़
'मिर्ची गैंग' ने की थी भाजपा नेता की हत्या
हापुड। धौलाना पुलिस को मिली सफलता बीजेपी नेता की हत्या का खुलासा 24 घंटो के अंदर हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार किया।मिर्ची गैंग के बदमाशो ने की थी राकेश शर्मा की हत्या। धौलाना पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ़्तार आरोपियों ने 4 माह पूर्व भी बीजेपी के पन्ना प्रमुख चंद्रपाल की हत्या की थी। बीजेपी के दोनों नेताओं की हत्या का हुआ खुलासा। रुपयों के लेनदेन में की थी चंद्रपाल की हत्या। राकेश शर्मा को पैरवी करने पर उतारा था मौत के घाट। पिस्टल तमंचे कारतूस बरामद। धौलाना पुलिस ने किया खुलासा।
इटावा में उन्नाव गैंगरेप की पुनरावृति
रिपोर्ट-प्रेमकुमारशाक्य
इटावा। आज शाम सैफई के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जनता की समस्याएं सुन रहे थे। उसी समय ऊसराहार की एक युवती अपने माता-पिता के साथ शिवपाल सिंह से मिलने आई उसने बताया कि शौच के लिए जाते समय 2 युवकों ने उसे पकड़ लिया और नशीला पदार्थ सुंघा दिया और उसे अगवा करके दिल्ली ले गए। जहां उसे 2 दिन बाद होश आया तो देखा कि एक कमरे में थी। जहां मेरे साथ चार लोगों ने बलात्कार किया। लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया और ना ही मेरी रिपोर्ट लिखी गई। पीड़िता ने कहा कि पुलिस उल्टा मुझे व मेरे पिता को धमका रही है इस मामले में जब युवती के पिता से बात की तो उसने बताया थाने के दरोगा संजय सिंह ने मदद करने के नाम पर 25000 ले लिए हैं और अभी तक रिपोर्ट भी नहीं लिखी।
पीड़िता ने बताया कि थानाध्यक्ष उसराहार मेरी रिपोर्ट लिखने के बजाय मुझे धमका रहे हैं कि अगर ज्यादा नेतागिरी करोगे तो फर्जी मुकदमे में जेल भेज दूंगा। विधायक शिवपाल सिंह यादव ने रेप पीड़िता को आश्वासन दिया हर तरीके से आपके साथ हैं। अगर 24 घंटे में एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो इस मामले में उच्चाधिकारियों से कार्रवाई कराएंगे।
एक साल में 721 बच्चे लापता, अपहरण
सतना। सतना ज़िले में साल में 721 बच्चे लापता, अपहरण और हत्या से दहला हुआ है ज़िला कानून व्यवस्था पर ग्रहण लग गया है। लगातार अपराध पर अपराध हो रहे।अपराध भी ऐसे जो पूरे समाज और मानवता को झकझोर कर रख देते है। सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति मासूमों की है। अपराधी नाबालिगों को निशाना बना रहे हैं। अपहरण फिरौती और कत्ल जैसे गंभीर अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। अपहरण का तो जैसे उद्योग चल रहा है। सबसे नया मामला हरसेड गांव का है। जहां सात लाख के इनामी बदमाश बबली कोल गिरोह ने किसान अवधेश समदड़िया का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगी है। तीन दिन बाद भी किसान का पता नहीं चल पाया है।
हाथी और हाथ, कितना चलेगा साथ
हाथी और हाथ, कितना निभेगा साथ
चंडीगढ़। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल अब तेज हो गई हैं। मुख़्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के सभी 90 हलकों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल चुके हैं l पन्ना प्रमुखों के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतक में एक राजनैतिक रैली कर चुके है इस से पूर्व amit शाह भी हरियाणा में अपना कार्यक्रम कर चुके हैं l भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह जहां प्रदेश के नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गए हैं, तो वहीं कांग्रेस ने भी राज्य की सत्ता में वापसी के लिए कोशिशें शुरू कर दी हैं। इस बीच सूत्रों के हवाले से सबसे बड़ी खबर ये आ रही है कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें और इस साल के अंत में प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने हैं। फिलहाल हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।
कुकर की सीटी आंख-सिर के बीच फंसी
रांची। खाना बनाने के दौरान एक महिला के साथ ऐसी घटना हुई, जिसमें उसकी जान पर बन आई। हालात ऐसे हो गए उस महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हुआ यूं कि महिला प्रेशर कूकर में कुछ बना रही थी, काफी देर तक सीटी नहीं होने पर महिला कूकर चेक करने के लिए गई। उसने जैसे ही कूकर की सीटी को छुआ, वह उछलकर महिला की बाईं आंख और सिर के बीच वाले हिस्से में जा घुसी। कूकर की सीटी फंसने से गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत ही अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इतने गंभीर मामले में जांच की और फिर तुरंत ही ऑपरेशन शुरू कर दिया। जानिए, फिर क्या हुआ।
कूकर में दाल बना रही थी महिला
पूरा मामला खूंटी जिले के मुरहू इलाके की है। बताया जा रहा कि 57 वर्षीय बिरसी मुंडा अपने घर में प्रेशर कुकर में दाल बना रही थी। काफी देर होने के बाद भी कूकर की सीटी नहीं होने पर बिरसी मुंडा उसे देखने के लिए गई। सीटी को हल्का ऊपर उठाते ही ये उछलकर महिला की बायीं आंख के ऊपर वाले हिस्से में जा घुसी। परिजन तुरंत ही महिला को स्थानीय अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने महिला के जांच शुरू की। जांच में पता चला कि कूकर की सीटी महिला की आंख और सिर के बीच वाले हिस्से में फंसी हुई थी।
आंख और सिर के बीच वाले हिस्से में फंसी कूकर की सीटी
आंख और सिर के बीच वाले हिस्से में कुकर की सीटी फंसने का पता चलते ही, डॉक्टरों ने उसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि महिला के आंखों और सिर की हड्डी के बीच फंसी प्रेशर कुकर की सीटी को निकाल लिया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि ये बेहद मेजर ऑपरेशन था। जिसमें महिला की बाईं आंख पूरी तरह से खराब हो गई है।
जा सकती थी महिला की जान, डॉक्टरों ने ऐसे किया 'चमत्कार'
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि ये मामला बेहद जटिल इसलिए था क्योंकि अगर कूकर की सीटी ऑपरेशन करके नहीं निकाली जाती तो इससे इंफेक्शन हो सकता था। उन्होंने बताया कि सीटी ऐसी जगह फंसी थी जो कि दिमाग के बेहद नजदीक ही था। ऐसे में महिला को कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता था। अगर ऑपरेशन करने में देरी होती तो महिला की जान भी जा सकती थी। फिलहाल महिला की स्थिति अभी ठीक है।
'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं
'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...