रिपोर्ट-प्रेमकुमारशाक्य
इटावा। आज शाम सैफई के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जनता की समस्याएं सुन रहे थे। उसी समय ऊसराहार की एक युवती अपने माता-पिता के साथ शिवपाल सिंह से मिलने आई उसने बताया कि शौच के लिए जाते समय 2 युवकों ने उसे पकड़ लिया और नशीला पदार्थ सुंघा दिया और उसे अगवा करके दिल्ली ले गए। जहां उसे 2 दिन बाद होश आया तो देखा कि एक कमरे में थी। जहां मेरे साथ चार लोगों ने बलात्कार किया। लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया और ना ही मेरी रिपोर्ट लिखी गई। पीड़िता ने कहा कि पुलिस उल्टा मुझे व मेरे पिता को धमका रही है इस मामले में जब युवती के पिता से बात की तो उसने बताया थाने के दरोगा संजय सिंह ने मदद करने के नाम पर 25000 ले लिए हैं और अभी तक रिपोर्ट भी नहीं लिखी।
पीड़िता ने बताया कि थानाध्यक्ष उसराहार मेरी रिपोर्ट लिखने के बजाय मुझे धमका रहे हैं कि अगर ज्यादा नेतागिरी करोगे तो फर्जी मुकदमे में जेल भेज दूंगा। विधायक शिवपाल सिंह यादव ने रेप पीड़िता को आश्वासन दिया हर तरीके से आपके साथ हैं। अगर 24 घंटे में एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो इस मामले में उच्चाधिकारियों से कार्रवाई कराएंगे।