संघ प्रमुख मोहन भागवत का अभिनंदन कर गदगद है माहेश्वरी समाज।
पुष्कर के विकास के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को ज्ञापन।
पुष्कर स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत का माहेश्वरी समाज की ओर से अभिनंदन किया गया। पुष्कर के इसी सेवा सदन में संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक भी सम्पन्न हुई। हालांकि बैठक 7 से 9 सितम्बर के बीच हुई, लेकिन संघ प्रमुख 4 सितम्बर को ही पुष्कर आ गए। चूंकि भागवत भी सेवा सदन में रुके, इसलिए माहेश्वरी समाज को सात दिनों तक भागवत की मेहमाननवाजी करने का अवसर मिला। बैठक में भाग लेने वाले 200 पदाधिकारी और संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जमावड़ा भी सेवा सदन में रहा। हालांकि भागवत की सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं का दायित्व स्वयं सेवकों पर ही था, लेकिन माहेश्वरी समाज ने भी अपने सेवा सदन में सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। समाज में धनाढ्य माने जाने वाले माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधि संघ प्रमुख की सादगी से प्रभावित हुए। समाज के प्रतिनिधियों ने भागवत के लिए शानदार डायनिंग टेबल को हटवा दिया और रसोई घर के निकट ही सामान्य स्वयं सेवक की तरह भोजन ग्रहण किया। समाज के प्रतिनिधियों को लगा ही नहीं कि भागवत इतने बड़े और ताकतवर संगठन के मुखिया है। 9 सितम्बर की रात को भी अभिनंदन समारोह में माहेश्वरी समाज मोती, फूल आदि की बड़ी बड़ी मालाएं, शॉल आदि पहनाना चाहाता था। ऐसी सामग्री लाई भी गई, लेकिन स्वयं सेवकों ने साफ कर दिया भागवत इस तरह अभिनंदन नहीं करवाएंगे। सिर्फ एक प्रतिनिधि श्रीफल भेंट कर सकता है। यही वजह रही कि अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुगल किशोर बिड़ला ने भागवत को श्रीफल भेंट किया। बिड़ला ने सेवा सदन की जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर ऐसे सेवा सदन बने हुए हैं, जिनमें एक साथ हजारों लोग ठहर सकते हैं। अभिनंदन समारोह का संचालन करते हुए सेवा सदन के कार्यालय मंत्री और संघ के एकल विद्यालय के जिला संयोजक सुभाष काबरा ने कहा कि संघ प्रमुख का अभिनंदन कर माहेश्वरी समाज स्वयं को गौरवांवित समझ रहा है। आज समाज में संघ की महत्वपूर्ण भूमिका है। संघ की वजह से इस मौके पर भागवत ने कहा कि समाज के जरूरतमंद व्यक्ति को ऊपर उठाने की जरूरत है। समाज में जब समानता होगी तभी राष्ट्र मजबूत बनेगा। भागवत ने भी माहेश्वरी समाज का आभार जताया। समारोह में सेवा सदन के महामंत्री रमेश चन्द्र छापरवाल, कमल मूंदड़ा, रमेश राठी, जयकिशन बल्दुआ, केके सोनी आदि भी उपस्थित रहे।
पुष्कर विकास पर नड्डा को ज्ञापन:
संघ की समन्वय बैठक में भाग लेने आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को माहेश्वरी समाज की ओर से पुष्कर विकास के लिए एक ज्ञापन दिया गया। अध्यक्ष जुगल किशोर बिड़ला, महामंत्री रमेशचंद छापरवाल और कार्यालय मंत्री सुभाष काबरा की ओर से दिए गए ज्ञापन में नड्डा से आग्रह किया गया कि पुष्कर तीर्थ के धार्मिक और अंतर्राष्ट्रीय महत्व को ध्यान में रखते हुए विकास की बड़ी योजना बनवाई जाए। पूर्व में पुष्कर बाईपास के पास 200 फुट एनएच रोड 89 के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु 86 लाख रुपए केन्द्र सरकार ने स्वीकृत किए थे, लेकिन यह राशि अभी तक भी नहीं मिली है। अजमेर पुष्कर के मार्ग को फोरलेन करवाने की महत्ती आवश्यकता है। पुष्कर शहर की बढ़ती आबादी और आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या को देखते हुए चारों तरफ रिंग रोड का निर्माण भी किया जाए। ज्ञापन में मांग की गई कि एक हजार करोड़ रुपए का विशेष पैकेज पुष्कर विकास के लिए दिया जाए। अजमेर पुष्कर रेल लाइन को मेड़ता तक बढ़ाया जाए। पुष्कर विकास के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9829071696 पर सुभाष काबरा से प्राप्त की जा सकती है। नड्डा ने समाज के लोगों को भरोसा दिलाया है कि पुष्कर विकास के लिए केन्द्र सरकार उचित कार्यवाही करेगी।
एस.पी.मित्तल
मंगलवार, 10 सितंबर 2019
भागवत की सेवा से गदगद हुआ समाज
ट्रंप का बयान कूटनीति का हिस्सा
पाकिस्तान को काबू में रखने के लिए डोनाल्ड ट्रंप दे रहे मध्यस्थता का बयान।
यह भारत की कूटनीति भी हो सकती है।
न्यूयॉर्क। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बार फिर कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता करने का बयान सामने आया है। ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान चाहेंगे तो वे कश्मीर पर मध्यस्थता करने को तैयार हैं। ट्रंप ने यह कथन तब दोहराया है जब पिछले दिनों ट्रंप की मौजूदगी में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि कश्मीर पर हम किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते हैं। हमारा आपसी विवाद हम दोनों देश सुलझा लेंगे। असल में यह पहला अवसर नहीं है, जब ट्रंप ने मध्यस्थता की बात कही है। ट्रंप पहले भी ऐसे प्रस्ताव रख चुके हैं। 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने के बाद भी ट्रंप ने ऐसा प्र्रस्ताव किया था। इससे पहले भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अमरीका दौरे के वक्त भी ट्रंप ने मध्यस्थता की बात की थी। तब तो ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि भारत के पीएम ने मध्यस्थता का आग्रह किया है। सब जानते हैं कि जम्मू कश्मीर से 370 के प्रावधान हटाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पिछले 33 दिनों में पांच बार परमाणु हमले की धमकी दे चुका है। पाकिस्तान सरकार ने ऐसा माहौल बनाया कि भारत पर किसी भी वक्त हमला किया जा सकता है। इमरान खान अपने पाकिस्तान की ओर से सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा अपने सैनिकों की स्थिति को अच्छी तरह समझते हैं, इसलिए ये दोनों तो हमला नहीं करेंगे, लेकिन पाकिस्तान में जो चरमपंथी बैठे हैं वे कुछ भी कर सकते हैं। 10 सितम्बर को विभिन्न आतंकी संगठनों की बैठक पाकिस्तान में हुई। इस बैठक में भारत के खिलाफ रणनीति बनाई गई। ऐसे माहौल में पाकिस्तान को काबू में रखना जरूरी है। ट्रंप जैसे नेताओं के बयानों से पाकिस्तान को काबू में रखा जा सकता है। पाकिस्तान जैसे देश को खुला और अकेला छोडऩा भी खतरनाक है। माना कि युद्ध होने पर पाकिस्तान को नुकसान होगा, लेकिन पाकिस्तान की नादानी की वजह से भारत को बड़ा नुकसान हो सकता है। अब युद्ध सीमा पर जवान नहीं लड़ेंगे, बल्कि मिसाइल से युद्ध होगा। भारत को जम्मू कश्मीर में जो करना था वो कर दिया, अब पहली प्राथमिकता पाकिस्तान को काबू में रखने की है। भारत की कूटनीति का ही परिणाम है कि कश्मीर पर पाकिस्तान को एक भी मुस्लिम देश का समर्थन नहीं मिला है। इससे भी पाकिस्तान निराश और हताश है। ट्रंप का ताजा बयान भी भारत की कूटनीति का हिस्सा हो सकता है।
एस.पी.मित्तल
अवैध घुसपैठ को कानूनी ढंग से निपटायगें
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एनआरसी का विरोध करने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने मंगलवार को कहा कि केन्द्र में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। अवैध घुसपैठ को कानून के अनुसार निपटा जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री ने एनआरसी पर कहा कि कोई भी भारतीय नहीं छूटेगा, हम देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। एनआरसी का विरोध करने को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह अवैध घुसपैठ पर उनके रुख के विरोधाभास को दर्शाता है। मुख्यमंत्री द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं का विरोध करना जग-जाहिर है।
ईरानी ने कहा कि ममता बनर्जी का आक्रामक रवैया राज्य के लोगों को केन्द्र सरकार द्वारा मुहैया कराए जाने वाले लाभों से वंचित रख रहा है, जो कि किसानों, महिलाओं और बच्चों को मिल सकते थे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा उद्योगों की स्थापना रोक दी गई है… पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि लोगों को राज्य में बदलाव चाहिए।
बम सहित पांच नक्सलवादी किए गिरफ्तार
बीजापुर। बीजापुर जिले के बासागुड़ा इलाके से सीआरपीएफ 168 और कोबरा 204 बटालियन ने पांच फरार वारंटी नक्सलियों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से प्रेशर कुकर, वायर व अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि पकड़ाए नक्सलियों में जनताना सरकार अध्यक्ष पेगड़ापल्ली के पूनेम बुधराम, मिलिशिया सदस्य राकेश पोटाम, ओयाम सन्नू, ताती सोना और माड़वी बसंत शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पकड़ाए नक्सली लम्बे समय से एरिया कमेटी में जुड़कर कार्य कर रहे थे। उक्त नक्सली मुख्य रूप से संतरी ड्यूटी, सड़क खोदने, ग्रामवासियों को नक्सलियों की मीटिंग में बुलाने एवं रेकी करने का कार्य करते थे। गिरफ्तार सदस्य नक्सली संगठन में ग्रामीणों को जोड़कर रखने, नक्सलियों के लिए भोजन व्यवस्था करने, गांव के युवक-युवतियों को संगठन में जोडऩे, लीडरों के इशारे पर बम लगाकर पुलिस को क्षति पहुंचाने, गांव-गांव में केम्प लगाकर वर्दी सिलाई करने, ग्रामीणों को नक्सली मीटिंग में बुलाने के अलावा नक्सलियों को दवाइयां व अन्य दैनिक सामान उपलब्ध कराने का काम करते थे।
देशवासियों की आजीविका पर लटकी तलवार
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में गिरावट को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि आखिर सरकार मंदी पर अपनी आंखें कब खोलेगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अर्थव्यवस्था मंदी की गहरी खाई में गिरती ही जा रही है। लाखों हिंदुस्तानियों की आजीविका पर तलवार लटक रही है।अर्थव्यवस्था मंदी की गहरी खाई में गिरती ही जा रही है। लाखों हिंदुस्तानियों की आजीविका पर तलवार लटक रही हैं। प्रियंका ने कहा कि ऑटो सेक्टर और ट्रक सेक्टर में गिरावट 'प्रोडक्शन-ट्रांसपोर्टेशन' में नकारात्मक विकास और बाजार के टूटते भरोसे की निशानी है। उन्होंने सवाल किया कि सरकार कब अपनी आंखें खोलेगी ? क्या देशवासी इस लचर अर्थ अर्थव्यवस्था में अपने व्यापार और अपने संबंधों को सुरक्षित रख पाएंगे। आखिर सरकार जनता से क्या चाहती है। जनता को इस प्रकार से प्रताड़ित करने का क्या उद्देश्य है। देश की जनता आपकी अपनी जनता है। उसके बावजूद आप जनता के कष्ट और पीड़ा को समझने का प्रयास क्यों नहीं कर रहे हैं।
मोहर्रम पर दुल्ले का जुलूस निकाला
मोहर्रम पर दुलले का जुलूस निकाला गया* वाराणसी। भेलुपूर थाना अंतर्गत रेवाड़ी तालाब चौकी स्थित जुम्मा शाह ग्यानी बाबा के आस्थाने से दुलले का जुलूस निकाला गया। जमील अहमद के पुत्र सोनू को कमेटी द्वारा दुलला बनाया गया। दुलले का जुलूस अपने परम्परागत मार्ग रेवाड़ी तालाब, अशफाक नगर से होता हुआ अंसार नगर पार्क से होते हुए मालती बाग अल्लू की मस्जिद मलंग शाह बाबा पर सलामी देते हुए मदनपुरा रोड से पाण्डेय हवेली इमाम चौक पर दर्शन देते हुए गोलचबूतरा ताड़ तल्ला देवनाथपुरा ताजिया को सलामी देते हुए पंच फोड़वा सदानंद बाज़ार से होते हुए जुम्मा शाह बाबा के मज़ार पर देर रात्रि ठंडा होने के बाद सम्पन्न हुआ। दुलले के जुलूस मे भारी संख्या मे लोगो ने सारे रास्ते पर एक ही आवाज बुलंद की या हुसैन या हुसैन या हुसैन ।दुलले के जुलूस मे मुख्य अतिथि जनाब हाजी डॉक्टर महफूज आलम साहब व हज़रत कपूर शहीद बाबा के खादिम राशिद जमाल साहब, कर्मठ नेता लाले व आदि लोग उपस्थित थे। दुलला कमेटी सदस्य हिलालुददीन शाह ,शकील अहमद ,अंसार आलम उर्फ (पप्पू ) व अन्य मेम्बरान मौजूद थे। वाराणसी मे दुलले के जुलूस मे अनेक थाने के प्रभारी व भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ सक्रिय भूमिका निभाई। मुख्य रूप से दशाशवमेध थाना प्रभारी सिध्दार्थ मिश्रा व अन्य संगठन द्वारा आठ तारीख को रेवाड़ी तालाब का एतिहासिक दूलले का जुलूस शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ। शासन प्रशासन पूरी तरह सक्रिय भूमिका अदा की।
संवाददाता वसीम रेयाज़
'मिर्ची गैंग' ने की थी भाजपा नेता की हत्या
हापुड। धौलाना पुलिस को मिली सफलता बीजेपी नेता की हत्या का खुलासा 24 घंटो के अंदर हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार किया।मिर्ची गैंग के बदमाशो ने की थी राकेश शर्मा की हत्या। धौलाना पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ़्तार आरोपियों ने 4 माह पूर्व भी बीजेपी के पन्ना प्रमुख चंद्रपाल की हत्या की थी। बीजेपी के दोनों नेताओं की हत्या का हुआ खुलासा। रुपयों के लेनदेन में की थी चंद्रपाल की हत्या। राकेश शर्मा को पैरवी करने पर उतारा था मौत के घाट। पिस्टल तमंचे कारतूस बरामद। धौलाना पुलिस ने किया खुलासा।
सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया
सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया बृजेश केसरवानी प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...