मंगलवार, 10 सितंबर 2019

खड़े हाईवा से टकराई पिकअप, 23 घायल

आरंग। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में आरंग के ग्राम पारागांव के पंचायत भवन के पास तेज रफ़्तार पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़ी हाइवा गाड़ी से जा भिड़ी है। जिससे जबरदस्त हादसा हुआ है। हादसे में पिकअप में सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 23 लोग घायल हो गए। जिनमें 18 लोगो की हालत गंभीर होने से रायपुर के मेकाहारा में भर्ती कराया गया है ये घटना सोमवार- मंगलवार की दरम्यानी रात की है।


बताया जा रहा है पिकअप में सवार लोग महासमुंद जिले के बागबाहरा के घुचापाली से डांस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ग्राम सम्भर से रायपुर के टेकारी के लिए निकले थे। रात करीब ढाई बजे आरंग के पारागांव में पिकअप का चालक रोड में बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर मे गाड़ी का संतुलन खो बैठा और वाहन रोड के किनारे खड़ी हाइवा से जा टकराई।आरंग के आसपास सड़कों में आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है जिस पर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है और आयए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। इस सड़क हासे से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।


अनियंत्रित बस पेड़ से टकराई, 6 घायल

धमतरी। जिले के नेशनल हाइवे में एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 6 यात्री घायल हो गए है, इसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह मनीष ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 07-2050 बैलाडीला से राजधानी रायपुर के लिए निकली थी, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग में धमतरी से 13 किलोमीटर दूर गागरा पुल के पास चालक को झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर लहराते हुए सीधे सड़क के नीचे एक पेड़ में जा घुसी। इस दुर्घटना के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। आस-पास के ग्रामीणों और राहगीरों ने घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला। हादसे में 6 यात्री बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है, सभी घायलों को धमतरी के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं। घायल यात्री में सुरेंद्र साहू (48 साल) राम शक्ति नगर दुर्ग, छोटू सिंह (30 साल) शंकर नगर रायपुर, जय गुप्ता (37 साल) पथरागुड़ा जगदलपुर, उसकी पत्नी बबीता गुप्ता (32) जगदलपुर, बस का हेल्पर बबलू पंसारी (30) राम नयापारा राजिम और कैलाश गुप्ता (44) गीदम है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर, डीएसपी अरुण जोशी समेत पुलिस के अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों को त्वरित उपचार मुहैया कराया और घटना की जांच पड़ताल में जुट गए।


वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से पाइपलाइन का उद्घाटन

पीएम मोदी व नेपाल के पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेट्रोलियम पाइपलाइन का किया उद्घाटन


नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी व नेपाल के पीएम केपी ओली ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भारत-नेपाल पाइपलाइन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि विकास के लिए हमारी साझेदारी को और सक्रिय बनाने और नए क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के लिए हमने नए अवसरों का लाभ उठाया है। हमारे संयुक्त प्रयासों का उद्देश्य है कि हमारे लोगों को लाभ मिले, उनका विकास हो। पीएम मोदी बोले कि पिछले पांच वर्षों में हमने महत्वपूर्ण द्विपक्षीय परियोजनाओं को पूरा किया है और कई अन्य इनिसिएटिव के परिणाम जल्दी प्राप्त किए हैं। पिछले साल हमने संयुक्त रूप से पशुपतिनाथ धर्मशाला और आईसीपी वीरगंज का उद्घाटन किया था।


पीएम मोदी ने कहा कि यह बहुत संतोष का विषय है कि दक्षिण एशिया की यह पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन रिकॉर्ड समय में पूरी हुई है। इसका श्रेय आपके नेतृत्व को, नेपाल सरकार के सहयोग को और हमारे संयुक्त प्रयासों को जाता है। 2015 के विनाशकारी भूकंप के बाद जब नेपाल ने पुनर्निर्माण का बीड़ा उठाया, तो भारत ने पड़ोसी और निकटतम मित्र के नाते अपना हाथ सहयोग के लिए आगे बढ़ाया।


कमलनाथ को जेल भेजने का पहला कदम

दिल्ली। सरकार ने कांग्रेस के उन नेताओं के खिलाफ शिकंजा कसना शुरु कर दिया है जो कभी न कभी उसके लिए मुसीबत का सबब बने हैं।


जांच एजेंसियों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, डी. के. शिवकुमार को जेल भेजकर अपने मंसूबे जाहिर कर दिये हैं। अब इस कड़ी में ताजा नाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का जुड़ने वाला है। गृह मंत्रालय ने कमलनाथ के खिलाफ 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले को दोबारा खोल दिया है। कमलनाथ पर सिख विरोधी दंगों में शामिल होने का आरोप है। कमलनाथ के खिलाफ ताजा सबूतों पर विचार करते हुए केस नंबर 601/84 को दोबारा खोलने का नोटिफिकेशन जारी किया है। माना जा रहा है ये कमलनाथ को जेल भेजने की तैय्यारियों का पहला कदम है।


रणनीति के तहत नक्सलवाद से लोहा लेंगे

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पहली बार मानसून में सुरक्षा बलों द्वारा हर साल की अपेक्षा इस बार सबसे ज्यादा आपरेशन चलाए गए। जिसमें जवानों को कई बड़ी सफलताएं मिली है। अब लगभग मानसून खत्म होने जा रहा है। इसके साथ ऑपरेशन मानसून भी खत्म हो गया है। अब आने वाले दिनों मे नया नाम देकर नक्सलियों के खिलाफ नई रणनीति के साथ सुरक्षा बल के जवान जंगल में उतरेंगे। इसको लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है।
मानसून के इन तीन माह में सुकमा जिले में सुरक्षा बल के जवानों ने करीब 20 नक्सल ऑपरेशन किए हैं, जिसमें उन्हें काफी कामयाबी मिली है। जवानों की सर्तकता और सर्चिंग के कारण जवानों ने करीब 18 आईईडी रिकवर की है। जगरगुंडा मुख्य मार्ग हो या फिर एर्राबोर साप्ताहिक बाजार जहां पर जवानों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने आईईडी लगाई थी। जिसे जवानों ने डिफ्यूज कर दिया। यदि ये ब्लास्ट हो जाते तो जवानों को काफी नुकशान हो सकता था। नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन के कारण नक्सलियों पर काफी दबाव बना है। लिहाजा नक्सली सरेंडर कर रहे हैं। इन मानसून के महिनों में करीब 55 नक्सलियों ने संगठन से मोहभंग कर पुलिस के समक्ष हथियार डाले है। इसके अलावा 45 नक्सलियों को जिले के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया। क्योंकि अंदरूनी इलाकों में सरेंडर नक्सलियों ने भी प्रचार-प्रसार किया था। साथ ही लगातार सर्चिंग व गश्त से भी नक्सलियों पर दबाव बना है। 


सुकमा के एसपी शलभ सिन्हा के मुताबिक इन 20 ऑपरेशन में सिर्फ नक्सलियों के साथ आमने-सामने 5 मुठभेड़ हुई है, जिसमें जवानों ने बिना किसी नुकशान के 4 नक्सलियों को मार गिराया है। जिनके शव भी बरामद कर दिए गए। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि कई नक्सली घायल हुए है और मारे भी गए हैं, लेकिन उनके शव या नक्सली नहीं मिले है। वही पुलिस ने इन मुठभेड़ों में 7 हथियार बरामद किया है। जिसमें एक इंसास रायफल शामिल है वही जवानों ने एक नक्सली कैम्प भी ध्वस्त किया था।


कैंसर का इलाज कराकर लौटे ऋषि कपूर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर कैंसर का करीब एक वर्ष तक विदेश में इलाज कराने के बाद स्वदेश लौट आए हैं। ऋषि कपूर पिछले लगभग एक साल से न्यूयार्क में उपचार करा रहे थे। वह बीती देर रात पत्नी नीतू कपूर के साथ स्वदेश लौटे। नीतू कपूर इलाज के दौरान उनके साथ देश में ही रहीं।
उन्होंने स्वदेश लौटने की जानकारी स्वयं ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा, “11 माह 11 दिन बाद घर वापसी। सभी को धन्यवाद।” वह न्यूयार्क में इलाज के दौरान भी ट्विटर पर सक्रिय रहे और अपने प्रशंसकों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते रहते थे।
विदेश में रहने के दौरान उन्होंने अपने काम को मिस किया, लेकिन उनके परिवार और करीबियों ने उन्हें कभी अकेला महसूस नहीं होने दिया। उनके बेटे रणबीर और बेटी रिद्धिमा अक्सर ही उनसे मिलने न्यूयॉर्क पहुंच जाया करते थे। इंडस्ट्री में उनके जानने वाले और करीबियों ने भी समय-समय पर वहां जाकर उनसे मुलाकात की। अब जब ऋषि सबके बीच वापस अपने देश में हैं तो ये सभी के लिए खुशी का पल होगा।


क्रिकेट टीम ने पाक जाने से किया मना

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों की मेजबानी करने के पाकिस्तानी प्रयास को श्रीलंका के खिलाड़ियों ने बड़ा झटका दिया है। श्रीलंका के दस प्लेयरों ने पाकिस्तान के आगामी दौरे पर जाने से मना कर दिया है। यह दौरा इसी महीने प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 और 3 वनडे मैच खेले जाने हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह सीरीज 27 सितंबर से शुरू होना है। लेकिन श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, लसिथ मलिंगा और एंजेलो मैथ्यूज जैसे 10 प्रमुख खिलाड़ियों के पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...