नई दिल्ली। आगरा में एसटीएफ ने शहीद नगर एकता पार्क से स्कैनर और प्रिंटर की मदद से स्टांप पेपर पर 100-100 के जाली नोट छापने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया है। ये लोग जाली करेंसी को शराब के ठेकों पर चलाते थे। पिछले डेढ़ साल से यह गोरखधंधा चल रहा था। गिरोह के पास से 100-100 के नकली नोट की 3.5 गड्डी (35000 रुपये), लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर, मोबाइल बरामद किए गए हैं। नकली नोटों का यह कारखाना सदर बाजार के शहीद नगर की एकता कॉलोनी में चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी कृष्णापुरी, कहरई मोड़, शमसाबाद रोड के शिवम तोमर और ओमकार झा, नया बांस रोड, शमसाबाद का अवधेश सविता, धिमश्री शमसाबाद का सुनील, मियांपुर ताजगंज का लाखन हैं। इन्होंने एकता कॉलोनी में मकान किराए पर ले रखा था। ये शातिर 10 रुपये के स्टांप पेपर की कटिंग करके तीन नोट बनाते थे। इन पर बड़ी सफाई से सिल्वर थ्रेड लगाते थे।
शनिवार, 7 सितंबर 2019
मोईन के शतक ने सेमीफाइनल में पहुंचाया
होव। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने वाइटलिटी ब्लास्ट टी-20 टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बल्ले से धमाका कर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। शुक्रवार को ससेक्स और वार्सेस्टरशर के बीच खेले गए मुकाबले में उन्होंने 60 गेंद पर नाबाद 121 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के जड़ दिए। मैच में वार्सेस्टरशर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। फिलिफ साल्ट (72) और ल्युक राइट(28) ने ससेक्स के लिए शानदार अंदाज में पारी की शुरुआत करते हुए 8.5 ओवर में 84 रन जोड़ दिए। इसके बाद ल्युक राइट 28 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। राइट के आउट होने के बाद लौरी इवांस ने साल्ट के साथ मिलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। लेकिन इसके बाद साल्ट 40 गेंद में 72 रन बनाकर आउट हो गए। 10.3 ओवर में 108 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद इवान्स एक छोर थामे रहे और दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। ऐसे में ससेक्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 184 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इवांस 31 गेंद में 43 रन बनाकर नाबाद रहे।
इसके बाद जीत के लिए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्सेस्टरशर पहले ओवर की तीसरी गेंद पर जो लीच का विकेट गंवा दिया। वो केवल 1 रन बना सके। इसके बाद बल्लेबाजी करने मोईन अली उतरे। उन्होंने रिकी वेसल्स के साथ मोर्चा संभालकर मैदान में चौकों छक्कों की बारिश कर दी। दूसरे विकेट के लिए वेसल्स और मोईन अली के बीच 177 रन की साझेदारी हुई। जीत से ठीक पहले वो आउट हो गए और मोईन अली ने एक गेंद बाद ही जीत की औपचारिकता पूरी कर दी। अली ने विरोधी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और 14 गेंद और 8 विकेट शेष रहते अपनी टीम को सेमीफाइनल में जगह दिला दी। अपनी 121 रन की पारी में से 98 रन उन्होंने चौकों और छक्कों की मदद से बनाए।
पाक ने तोड़ा सीजफायर चार लोग घायल
जम्मू-कश्मीर। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान द्वारा एक फिर संघर्ष विराम उल्लघंन किया गया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। हालांकि, भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्रवाई की है।
इधर सोपोर के दंगेरपोरा में आतंकियों के हमले में एक नाबालिग लड़की सहित चार लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।सभी घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है और उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक हमले के बाद आतंकवादी भागने में कामयाब हो गए। कश्मीर जोन की पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू की जिसमें एक बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर सुरक्षाबल और पुलिस तैनात हैं और जांच प्रक्रिया की जा रही है।
संचालक उड़ा रहे आदेशों की धज्जियां
सहारनपुर चिलकाना ग्राम गुमटी मुरादपुर फिरोजाबाद रोड पर जामिया मोहम्मदिया मदरसा जिसके संचालक सरकार के आदेशों की उड़ा रहे हैं धज्जियां जिनके विरुद्ध अल्पसंख्यक एवं जिला वक्फ बोर्ड ने कसा शिकंजा
सहारनपुर। थाना चिलकाना के गांव गुमटी मलकपुर चल रहे जामिया मोहम्मदिया मदरसा जिसके संचालक मो.अकरम कासमी निवासी भोजपुर तला तहसील सदर थाना चिलकाना के द्वारा मदरसे के नाम से रसीदें काटकर चंदा इकट्ठा किया जाता है। उक्त मदरसे में यतीम बच्चे पढ़ना,उक्त मदरसे में 3 टीचर पढ़ाते है। उक्त मदरसे की कमेटी 11 सदस्य की होना दर्शाया गया। परंतु उक्त मदरसे में 15 अगस्त 2019 में सरकार के आदेशों के बावजूद नहीं लहराया गया तिरंगा। जिसके विरुद्ध जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं वक्फ बोर्ड ने लिया संज्ञान अल्पसंख्यक एवं जिला वक्फ बोर्ड ने उक्त मदरसे पर कसा अपना शिकंजा।
सहारनपुर इंस्पेक्टर वक्फ बोर्ड ने बताया कि उक्त मदरसे के संबंध में गंभीरता से जांच की जा रही है। आपको बता दें कि उप्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों व मदरसा बोर्ड कमेटी केअध्यक्ष द्वारा अपने आदेशों में स्पष्ट किया गया कि मदरसों में 15अगस्त को राष्ट्रीगान अनिवार्य किया गया है। राज्य के सभी मदरसों में 15 अगस्त को धवरारोहण किया जाए। इस दौरान राष्ट्रीगीत और राष्ट्रीगान को अनिवार्य रूप से गाया जाए। आदेशों में कहा गया है कि इसकी वीडियो कवरेज भी कराई जाए।
रिपोर्ट:हाकिम अली, ब्यूरो चीफ
पुलिस महानिदेशक ने दिए सख्त निर्देश
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देशन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के पास सूूचना मे पुलिस व यातायात कर्मियों द्वारा नियमो का उल्लंघन किये जाने का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद डीजीपी ने उत्तर प्रदेश में पदस्थ समस्त जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आदेशित किया कि जो प्राधिकारी यातायात नियमो का पालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी से अधिकृत है। अगर पुलिस यातायात उल्लंघन के अपराध का दोषी पाया जाता है। तो उसपर इस अधिनियम के तहत लगने वाले जुर्माने का दो गुना भरना होगा।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिस कर्मी यातायात नियमो का उल्लंघन करते पाया गया तो उसे तय जुर्माने का दो गुना भरना होगा। एक सितम्बर से मोटरयान अधिनियम 2019 लागू होने के बाद जुर्माने की दरों में काफी इजाफा हुआ है।इसके साथ ही सख्ती के साथ पालन कराने की मुहिम चलाई जा रही हैं। ऐसे में कई पुलिस व यातायात कर्मियों द्वारा नियमो का उल्लंघन किये जाने का वीडियो शोषल मीडिया पर बायरल होने के बाद उन्होंने सख्त निर्देशन जारी किये है। उमेश शर्मा
खाते में पैसा जमा करने पर लगेगा चार्ज
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक के सर्कुलर के अनुसार एक अक्तूबर से आप अक महीने में केवल तीन बार मुफ्त में पैसे जमा करवा सकते हैं। इसके बाद यदि आपने अपने खाते में 100 रुपये भी जमा किए तो आपको 50 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) का चार्ज देना पड़ेगा। पांचवी या उसके बाद यदि आपने एक रुपये भी जमा किए तो आपको 56 रुपये का चार्ज देना होगा। एक अक्तूबर से भारतीय स्टेट बैंक अपने बैंक चार्ज और ट्रांजेक्शन को लेकर के कई नियमों में परिवर्तन कर दिया है। बैंक एक अक्तूबर से अपने सर्विस चार्ज में बदलाव करने वाला है। जिसमें बैंक में रुपये जमा करना, निकालना, चेक का इस्तेमाल, एटीएम ट्रांजेक्शन से जुड़े सर्विस चार्ज शामिल हैं। यदि चेक किसी कारण से बाउंस हो जाता है तो चेक जारी करने वाले पर 150 रुपये और जीएसटी का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। जीएसटी मिलाकर यह चार्ज 168 रुपये होगा। नए नियमों के मुताबिक जहां एक तरफ बैंक के एटीएम से होने वाले ट्रांजेक्शन की संख्या में इजाफा कर दिया है। वहीं बैंक शाखा में जाकर के एनईएफटी और आरटीजीएस करना महंगा हो जाएगा। बैंक ने सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि देश के छह मेट्रो शहरों मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू और हैदराबाद में बैंक के एटीएम पर लोग हर महीने 10 ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। वहीं अन्य शहरों में मौजूद एसबीआई के एटीएम पर 12 ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।
अगर कोई व्यक्ति दूसरे बैंक के एटीएम का प्रयोग करता है तो फिर उसको महीने में पांच ट्रांजेक्शन करने की सुविधा मिलेगी। 25 हजार रुपये से ऊपर मिनिमम एवरेज बैलेंस रखने वालों को बैंक एटीएम का प्रयोग असीमित किया जाएगा। वहीं इससे नीचे का एवरेज बैलेंस रखने वालों को पुराने नियम के अनुसार आठ मुफ्त ट्रांजेक्शन ही करने को मिलेंगे। सैलरी खाताधारकों को देश के किसी भी बैंक और एसबीआई का एटीएम प्रयोग करने पर किसी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ेगा। यह खाताधारक असीमित ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। अगर कोई व्यक्ति बैंक शाखा में जाकर के आरटीजीएस या फिर एनईएफटी करता है तो फिर उसको चार्ज देना होगा। हालांकि नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या फिर योनो एप से किए जाने वाले ऐसे ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
भारत-नाइजीरिया संबंधों की 60वीं जयंती
मुबंई। भारतीय नौसेना का जहाज तरकश अपनी तीन दिवसीय यात्रा के लिए आज लागोस, नाइजीरिया के बंदरगाह पहुंचा। इस यात्रा का आयोजन भारत और नाइजीरिया में राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं जयंती का समारोह मनाने के लिए किया गया है। कैप्टन सतीश वासुदेव की कमान वाला आईएनएस तरकश भारतीय नौसेना के सबसे शक्तिशाली फ्रंटलाइन फ्रिगेट्स में से एक है। यह जहाज हथियारों, सेंसरों की बहुमुखी रेंज से लैस है। यह जहाज भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े का हिस्सा है और मुंबई स्थित फ्लैग ऑफिसर, कमांडिंग इन चीफ, पश्चिमी नौसेना कमान की परिचालन कमान के अधीन है।
इस जहाज को देखने के लिए अनेक गणमान्य व्यक्ति और नाइजीरिया के सरकारी अधिकारी आएंगे। दोनों देशों के बीच सहयोग को और गति देने के लिए नाइजीरिया के नौसेना अधिकारियों के साथ पेशेवर बातचीत की योजना है। इसके अलावा दोनों नौसेनाओं के बीच सामाजिक गतिविधियों और खेलों का आयोजन भी किया जायेगा। नाइजीरिया के लोगों के लिए चिकित्सा कैंप का भी आयोजन किया जायेगा। तरकश 08 सितम्बर, 2019 को एनएनएस यूनिटी के साथ समुद्र में पैसेज एक्सरसाइज का आयोजन करेगा जिससे दोनों नौसेनाओं के बीच अंतरसक्रियता को बढ़ावा मिलेगा।भारत और नाइजीरिया के बीच परंपरागत रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। दोनों देश लोकतंत्र, विकास और धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों को साझा करते हैं। रक्षा सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए दोनों देशों में अनेक द्विपक्षीय प्रबंध मौजूद हैं। भारतीय सशस्त्र बल नाइजीरिया के सशस्त्र बलों के लिए भारत में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करते हैं। नाइजीरिया के राष्ट्रपति श्री मोहम्मद गुहारी भी डिफेंस सर्विसेज का स्टॉफ कॉलेज वेलिंगटन के पूर्व छात्र हैं। भारतीय नौसेना मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करने और मैत्रीपूर्ण देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत बनाने के लिए अपने मिशन के एक हिस्से के रूप में भारतीय नौसेना के जहाजों को नियमित रूप से विदेशों में तैनात करती है।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...