गुरुवार, 5 सितंबर 2019

नाबालिग:3 साल सजा, ₹10 हजार जुर्माना

प्रदीप गुप्ता


कबीरधाम। शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुकुल पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद मंत्री मोहम्मद अकबर ने केंद्र सरकार द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर लगाए जाने वाले भारी-भरकम अव्यवहारिक जुर्माने के पालकों के साथ छात्रों व पालकों को अवगत कराया।


मंत्री अकबर ने गुरुकुल स्कूल के शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाए जाने पर शिक्षक दिवस आयोजित करने का जिक्र किया। उन्होंने कार्यक्रम में घर से नाबालिग बच्चों के गाड़ी लेकर चलने का जिक्र करते हुए कहा कि नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हुआ है। अगर कोई नाबालिग बच्चा गाड़ी चलाते पकड़ा गया तो उसके माता-पिता को, जिसके भी नाम पर लाइसेंस है। उसे तीन साल की सजा और दस हजार का जुर्माना लगेगा और लाइसेंस 25 साल बाद बनेगा। इस प्रकार का अव्यवहारिक कानून देश में लागू हो गया है, छत्तीसगढ़ सरकार ने अध्ययन करने के लिए इसे रोक कर रखा है। कोई भी व्यक्ति अगर पकड़ा जाता है तो विदेशों में सामुदायिक सेवा का प्रावधान है, इसमें बिना पारिश्रमिक के गड्ढा खोदों, पौधे लगाओं, पानी पिलाओं तक का काम हो सकता है। इस तरह का अव्यवहारिक कानून भारत सरकार ने लागू किया है। यह विदेशों में यह सब चल सकता है। लेकिन हमारे यहां और वहां के कानून में बहुत अंतर है। यह जानकारी माता-पिता को होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस कानून को लागू किया तो जो बच्चा पकड़ में आया तो माता-पिता को सजा भुगतनी पड़ेगी। यह जागरूकता के हिसाब से जानकारी दी जा रही है।


भय का माहौल,देश के हालात अच्छे नहीं

शैलेंद्र पाठक


बिलासपुर। कांग्रेस नेता व सुप्रीम कोर्ट के वकील सलमान खुर्शीद ने बुधवार को हाईकोर्ट में अजीत जोगी के जाति मामले पर सरकार की तरफ से पैरवी की। हाईकोर्ट ने अजीत जोगी के जाति मामले में यथास्थिति बहाल रखा है।


पैरवी के बाद सलमान खुर्शीद ने कहा कि देश के हालात अच्छे नहीं है। विभिन्न प्रान्त के लोग भयभीत है कि उनको न्याय मिलेगा कि नहीं, वो सड़क पर सुरिक्षत है की नहीं। खुर्शीद ने कहा कि आर्थिक स्थिरता के लिए सरकार को सुलझे हुए लोगों के साथ-साथ विपक्ष से चर्चा करनी चाहिए, जो लोग लम्बे समय से सरकार में रहे, उनसे चर्चा करनी चाहिए। लेकिन ये दु:खद है कि सरकार स्थिरता के लिए बात करने को तैयार नहीं है। सरकार ने जीएसटी जल्दबाजी में लागू कर दी। नोटबंदी का असर अब दिख रहा है। इसके अलावा टैक्स टेररिज्म लागू है। जिसके कारण बड़े उद्योगपति विदेश जा रहे हैं।सरकार कागजी आंकड़े है। अगर नहीं तो आयात-निर्यात क्यों नहीं हो रहा है। लोग निवेश क्यों नहीं कर रहे हैं. किसान और बेरोजगार परेशान है। सच कहने वाले को डराया धमकाया जा रहा है। लोगों में द्धेष की भावना भरी जा रही है। अपने स्तर से नीचे की सोच लाने की कोशिश हो रही है। ये देश के साथ विश्वासघात है। सलमान खुर्शीद ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि वो छोटा देश है, हम उससे कही बड़े है। उसके लेबल पर नहीं जाना चाहिए। जनता को पाकिस्तान का नाम लेकर भयभीत कर रहे हैं।


रोहित ने चलाया 'गैंडा' बचाओ अभियान

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा लुप्तप्राय प्रजाति गेंडे को बचाने के लिए वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर इंडिया (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया) और एनीमल प्लानेट के साथ अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस अभियान की शुरुआत 16 सितंबर को विश्व गेंडा दिवस को होगी। कभी गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी के मुहाने पर गाहे-बगाहे नजर आने वाले गेंडे पर गिनती के ही बचे हैं। एक अनुमान के अनुसार, दुनिया में केवल 3500 भारतीय गेंडें बचे हैं। इनमें से 82 प्रतिशत भारत के आसाम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ही विचरण करते नजर आते हैं।डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया बीते पांच दशकों से गेंडों को बचाने के लिए सतत रूप से सक्रिय है। इन लुप्तप्राय गेंडों को बचाने के लिए रोहित शर्मा डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर वर्ष 2018 में जुड़े। अब इस उद्देश्य के लिए वन्यजीव टीवी चैनल एनीमल प्लानेट भी जुड़ रहा है। यह टीम भारत में गेंडों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ उसके संरक्षण के लिए भी काम करेगी।


कैबिनेट में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी

कैबिनेट बैठक में 6 प्रस्तावों को दी गई मंजूरी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक में 6 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों,निगमों,आयोगों  व परिषदों में गैर सरकारी उपाध्यक्षों की नियुक्ति की है।ये सभी आवासीय भत्ते की मांग कर रहे थे।प्रदेश कैबिनेट ने सभी निगमों,विभागों,आयोगों व परिषदों में नामित उपाध्यक्षों को 10 हजार रुपये आवासीय भत्ता देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।संस्थाओं में नामित उपाध्यक्ष सत्ताधारी दल से जुड़े गैर सरकारी लोग होते हैं।सरकार ने अटल बिहारी बाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के चक गंजरिया में बनाने का भी फैसला किया है।प्रदेश के सभी सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेज इससे संबद्ध होंगे।इसके निर्माण के लिए भूमि स्थानांतरित किए जाने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।


कार्यालय पर आईटी विभाग की बैठक

भाजपा कार्यालय पर आई टी विभाग की हुई बैठक
अलीगढ। विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा आई टी विभाग ने आज जापान हाउस अलीगढ़ भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक।प्रदेश सह सयोंजक आई टी विपिन मिश्रा ने कार्यकर्ताओं की बैठक में आगामी चुनाव की तैयारी के लिए निर्देश दिए।मिश्रा ने बताया आई.टी.विभाग हर विधानसभा स्तर पर डाटा तैयार करे और एक कॉल सेंटर की स्थापना करे और सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार और पार्टी की रीति-नीति का प्रसार करे।


निदेशालय संपत्तियों का करेगा डिजिटाइजेशन

निदेशालय ने निकायों की संपत्तियों का डिजिटाइजेशन कराने का किया फैसला
अलीगढ। नगर निगम,पालिका परिषद व नगर पंचायतों के पास शहरी क्षेत्रों में काफी संपत्तियां हैं।इनमें स्कूल, दुकान,आवासीय कॉलोनियों के साथ काफी जमीनें भी हैं।इन पर आए दिन कब्जे की शिकायतें मिलती रहती हैं।इसीलिए निदेशालय ने इन संपत्तियों का डिजिटाइजेशन कराने का फैसला किया है।इसकी जिम्मेदारी वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड को दी गई है।निकाय निदेशक डॉ काजल ने नगर आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि वे अपनी निजी संपत्तियों का ब्यौरा जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं।इसके बाद इन संपत्तियों को ऑनलाइन करने की तैयारी है,ताकि यह पता चल सके कि किसके पास कितनी संपत्तियां हैं।ताकि इन पर होने वाले कब्जों को रोका जा सके।


चोरी कर दुकान में लगाई आग

दुकान में चोरी कर चोरों ने ही आग लगाकर गुमराह करने का किया प्रयास ।


मीरजापुर। बीती रात एक दुकान में चोरों ने दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने के पश्चात ध्यान भटकाने के लिए दुकान में आग लगा दी, जिसके चलते दुकान की समस्त वस्तुएं पूरी तरह जलकर राख हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली के अंतर्गत पक्काघाट क्षेत्र में स्थित मुन्नू काजी के दुकान को किराए पर लेकर महिलाओं के श्रृंगार सम्बंधित वस्तुओं की दुकान चलाने वाले राज मोदनवाल के अनुसार बीती रात करीब एक से दो बजे के करीब दुकान धू-धू कर जलने की जानकारी आसपास के लोगों द्वारा मिली। सौ नम्बर पर व फ़ायर बिग्रेड को सूचना दी गई। कुछ समय पश्चात दमकल द्वारा जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक बहुत देर हो चुकी थी। दुकान और दुकान का सामान पूरी तरह आगजनी से नष्ट हो चुका था। आसपास के सूत्रों के आधार पर जानकारी मिली कि दो व्यक्तियों को यहाँ से कुछ सामान ले जाते देखा गया है। इसी आधार पर पुलिस और स्थानीयों ने जाकर हीरो मिश्र पुत्र अजय मिश्र निवासी बाबू घाट को चोरी की सामग्रियों के साथ उसके निज निवास से पकड़ कर कोतवाली लाया गया। जहाँ विभिन्न धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत कर लिया गया। दूसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है। फ़िलहाल उसकी भी पहचान की जा चुकी है। दोनों अभियुक्त हेरोइन के नशेड़ी है। स्थानीयों के अनुसार आजकल नशेड़ियों का आतंक रात्रि कालीन में कुछ ज्यादा ही है। रात्रि में दूर दराज से आनेवाले श्रद्धालुओं को भी अक्सर इनलोगों द्वारा काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । इतने बड़े पैमाने पर हेरोइन का धंधा इस पावन क्षेत्र में इतनी आसानी से कैसे फलीभूत है । इस बिंदु पर पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो जाते है । कभी कभी दबाव महसूस होने पर पुलिस द्वारा किसी छोटे बिक्रेता को जेल भेज दिया जाता है । मुख्य कारोबारीयों पर पुलिस की कार्यवाई नही हो पाती । नगर विधायक ने भी एक अखबार में दिए गए बयान में इसका विरोध प्रदर्शित कर चुके है।


'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...