शैलेंद्र पाठक
बिलासपुर। कांग्रेस नेता व सुप्रीम कोर्ट के वकील सलमान खुर्शीद ने बुधवार को हाईकोर्ट में अजीत जोगी के जाति मामले पर सरकार की तरफ से पैरवी की। हाईकोर्ट ने अजीत जोगी के जाति मामले में यथास्थिति बहाल रखा है।
पैरवी के बाद सलमान खुर्शीद ने कहा कि देश के हालात अच्छे नहीं है। विभिन्न प्रान्त के लोग भयभीत है कि उनको न्याय मिलेगा कि नहीं, वो सड़क पर सुरिक्षत है की नहीं। खुर्शीद ने कहा कि आर्थिक स्थिरता के लिए सरकार को सुलझे हुए लोगों के साथ-साथ विपक्ष से चर्चा करनी चाहिए, जो लोग लम्बे समय से सरकार में रहे, उनसे चर्चा करनी चाहिए। लेकिन ये दु:खद है कि सरकार स्थिरता के लिए बात करने को तैयार नहीं है। सरकार ने जीएसटी जल्दबाजी में लागू कर दी। नोटबंदी का असर अब दिख रहा है। इसके अलावा टैक्स टेररिज्म लागू है। जिसके कारण बड़े उद्योगपति विदेश जा रहे हैं।सरकार कागजी आंकड़े है। अगर नहीं तो आयात-निर्यात क्यों नहीं हो रहा है। लोग निवेश क्यों नहीं कर रहे हैं. किसान और बेरोजगार परेशान है। सच कहने वाले को डराया धमकाया जा रहा है। लोगों में द्धेष की भावना भरी जा रही है। अपने स्तर से नीचे की सोच लाने की कोशिश हो रही है। ये देश के साथ विश्वासघात है। सलमान खुर्शीद ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि वो छोटा देश है, हम उससे कही बड़े है। उसके लेबल पर नहीं जाना चाहिए। जनता को पाकिस्तान का नाम लेकर भयभीत कर रहे हैं।