अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले की सुनवाई रोजाना चल रही है। इसी क्रम में रविवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए तपस्वी छावनी के स्वामी परमहंस दास की अगुवाई में एक हवन आयोजित किया गया। इसमें मुस्लिम मंच की महिलाओं ने हाजी सईद व बब्लू खान के साथ सवा सौ करोड़ राम नाम का जप किया। स्वामी परमहंस ने कहा कि सवा सौ करोड़ राम नाम की आहुति आज दी गई ताकि राम मंदिर में आ रही बाधा दूर हो जाए और सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर के पक्ष में फैसला दे दे। उन्होंने बताया कि मुस्लिम महिलाएं भी चाह रही हैं कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने। मुस्लिमों ने कहा कि राम हमारे भी पूर्वज हैं। अयोध्या राम की जन्मभूमि है इसलिए अयोध्या में ही राम मंदिर बने।
रविवार, 1 सितंबर 2019
गुर्जर-दिवस,सम्राट मिहिर भोज जयंती मनायी
एसएल कश्यप।
सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित गुर्जर भवन में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा की ओर से 10वां अन्र्तराष्ट्रीय गुर्जर दिवस व गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जयंती हर्षाेल्लास से मनाई गई। इस मौके पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल गुर्जर व राष्ट्रीय महामंत्री नीरज चैधरी ने कहा कि सम्राट मिहिर ने 49 वर्षाें तक शासन किया। वह गुर्जर प्रतिहार वंश के सबसे प्रतापी राजा थे। गुर्जर प्रतिहार वंश ने 300 वर्षाें तक विदेशी आक्रमणकारियों को भारत में घुसने नहीं दिया। उनके द्वारा मध्य प्रदेश में 200 मंदिरों का निर्माण कराया गया। राज सिंह माजरा ने कहा कि सम्राट मिहिर के रहते देश की सीमाएं सुरक्षित रही। महापौर संजीव वालिया ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज की वजह से ही हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं। राजकुमार ने युवाओं से नशाखोरी आदि बुराईयों का त्यागने तथा रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य चैधरी विरेंद्र सिंह गुर्जर ने उपस्थित लोगों से सम्राट मिहिर भोज के दिखाये मार्ग पर चलने का आह्वन किया। इस दौरान पवन सिंह राठौर, अमित गुर्जर, संदीप, विपिन खटाना, ओम प्रकाश सांपला, अक्षय गुर्जर, अंकुर बटार, सक्षम सांपली, संदीप चैधरी, सुशील छापर, पंकज चैधरी आदि मौजूद रहे।
शिवसेना ने लगाए नारे 'हम दो हमारे दो'
एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए हकीकतनगर धरनास्थल पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हम दो हमारे दो के नारे लगाये। जनसंख्या पर नियंत्रण लगाने को डीएम के माध्यम से एक ज्ञापन जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय को प्रेषित किया। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि देश में बढ़ती जनसंख्या भारत के लिए तबाही का कारण बन सकती है। बढ़ती जनसंख्या बेरोजगारी और बेकारी को बढ़ावा दे रही है। एक विशेष वर्ग पर तेजी से आबादी बढ़ाने का आरोप लगाया। कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो जाएगा। इस दौरान नीरज रोहिला, प्रदीप सैनी, अक्षय कुमार, अजय आर्य, अरविंद सैनी, ओम प्रकाश, अनुज कष्यप, अमित कश्यप, रोहित कश्यप, राजकुमार, सागर सैनी, अमित कुमार, संजय कुमार, अमित बाल्मीकि आदि शिव सैनिक मौजूद रहे।
पाक ने सीमा पर की फिर नापाक हरकत
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने रविवार को एक बार फिर नापाक हरकत की, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ तोड़ जवाब दिया है। बार-बार मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सीमा पर भारतीय सेना दुश्मनों की हर चाल को नाकाम कर दे रही है। जम्मू और कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने रविवार संघर्ष विराम उल्लंघन किया। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने भी जमकर फायरिंग की। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने कई बार पुंछ में गोलीबारी की थी। बता दें कि पाकिस्तान ने पिछले दिनों अपने स्पेशल फोर्स के 100 कमांडो को एलओसी के पास भेजा है। सूत्रों का कहना है कि भारतीय सेना पाकिस्तान की तरफ से किसी भी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर एसएसजी कमांडो की तैनाती के बाद भारतीय सेना भी अलर्ट पर है।
कुप्रबंधन से अर्थव्यवस्था में मंदी:मनमोहन
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था की स्थिति बहुत चिंताजनक है। पिछली तिमाही जीडीपी केवल 5 प्रतिशत की दर से बढ़ी , जो इस ओर इशारा करती है कि हम एक लंबी मंदी के दौर में हैं। भारत में ज्यादा तेजी से वृद्धि करने की क्षमता है, लेकिन मोदी सरकार के चौतरफा कुप्रबंधन के चलते अर्थव्यवस्था में मंदी छा गई है।
चिंताजनक बात यह है कि विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर केवल 0.6 प्रतिशत है। इससे साफ हो जाता है कि हमारी अर्थव्यवस्था अभी तक नोटबंदी के ग़लत फ़ैसले और जल्दबाज़ी में लागू किए गए जीएसटी की नुक़सान से उबर नहीं पाई है। घरेलू मांग में काफी गिरावट है और वस्तुओं के उपयोग की दर 18 महीने में सबसे निचले स्तर पर है। नॉमिनल जीडीपी वृद्धि दर 15 साल के सबसे निचले स्तर पर है। टैक्स राजस्व में बहुत कमी आई है। टैक्स ब्युओएंसी, यानि जीडीपी की तुलना में टैक्स की वृद्धि काल्पनिक रहनेवाली है क्योंकि छोटे व बड़े सभी व्यवसायियों के साथ ज़बरदस्ती हो रही है है और टैक्स आतंकवाद बेरोकटोक चल रह है। निवेशकों में उदासी का माहौल हैं। ये अर्थव्यवस्था में सुधार के आधार नहीं हैं।
मोदी सरकार की नीतियों के चलते भारी संख्या में नौकरियां खत्म हो गई हैं। अकेले ऑटोमोबाईल सेक्टर में 3.5 लाख लोगों को नौकरियों से निकाल दिया गया है। असंगठित क्षेत्र में भी इसी प्रकार बड़े स्तर पर नौकरियां कम होंगी, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था में सबसे कमजोर कामगारों को रोज़ी-रोटी से हाथ धोना पड़ेगा। ग्रामीण भारत की स्थिति बहुत गंभीर है। किसानों को उनकी फसल के उचित मूल्य नहीं मिल रहे और गांवों की आय गिर गई है। कम महंगाई दर, जिसका मोदी सरकार प्रदर्शन करना पसंद करती है, वह हमारे किसानों की आय कम करके हासिल की गई है, जिससे देश में 50 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या पर चोट मारी गयी है।
संस्थानों पर हमले हो रहे हैं और उनकी स्वायत्ता खत्म की जा रही है। सरकार को 1.76 लाख करोड़ रु. देने के बाद आरबीआई की आर्थिक कुप्रबंधन को वहन कर सकने की क्षमता का टेस्ट होगा, और वहीं सरकार इतनी बड़ी राशि का इस्तेमाल करने की फ़िलहाल कोई योजना न होने की बात करती है।इसके अलावा इस सरकार के कार्यकाल में भारत के आंकड़ों की विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह लगा है। बजट घोषणाओं एवं रोलबैक्स ने अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों के विश्वास को झटका दिया है। भारत, भौगोलिक-राजनीतिक गठजोड़ों के कारण वैश्विक व्यापार में उत्पन्न हुए अवसरों का लाभ उठाते हुए अपना निर्यात भी नहीं बढ़ा पाया। मोदी सरकार के कार्यकाल में आर्थिक प्रबंधन का ऐसा बुरा हाल हो चुका है।
हमारे युवा, किसान और खेत मजदूर, उद्यमी एवं सुविधाहीन व गरीब वर्गों को इससे बेहतर स्थिति के हक़दार हैं। भारत इस स्थिति में ज्यादा समय नहीं रह सकता। इसलिए मैं सरकार से आग्रह करता हूँ कि वो बदले की राजनीति छोड़े और सभी बुद्धिजीवियों एवं विचारकों का सहयोग लेकर हमारी अर्थव्यवस्था को इस मानव-निर्मित संकट से बाहर निकाले।
पत्रकारों का अनिश्चितकालीन धरना जारी
शामली। रविवार को भी कलेक्ट्रेट कार्यालय पर शामली में पुलिस द्वारा आए दिन हो रहे, पत्रकारों पर शोषण को लेकर शुक्रवार से पत्रकारों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है।
तीसरे दिन पत्रकारों के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में समर्थन देने पहुंचे, शामली पूर्व विधायक पंकज मलिक व काग्रेस के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश तीसरे दिन भी पत्रकारों की मांगे ना पूरी होने पर पंकज मलिक बोले यह अपराधी नहीं है यह पत्रकार अगर पत्रकार गलत है तो जेल भेज दीजिए अगर जनपद शामली की पुलिस गलत है तो एसपी शामली उन पर कार्यवाही करें। पंकज मलिक पूर्व विधायक शामली ने कांग्रेस पार्टी वह अपना संपूर्ण रूप से पत्रकारों के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को समर्थन किया है। जनपद शामली के पत्रकारों के
अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता महराब चौधरी अध्यक्ष प्रेस क्लब कैराना (रज़ि0) ने की तथा मंच का कुशल संचालन रवि जागरण द्वारा किया गया। इस मौके पर
एम इकबाल हसन पत्रकार कैराना (रजि0), गुलवेज सिद्दीकी सचिन प्रेस क्लब कैराना (रजि0) के लावा पंकज मलिक, सागर कोशिक, विजय शर्मा, सचिन शर्मा, नीरज सैनी, संजय वर्मा, सरफराज अली, सालिम रहमानी, अजय बाबरा, अमित मोहन गुप्ता, बिजेंद्र गौतम, दीपक शर्मा, राजेश राठौड़, नदीम चौहान, अनुराग शर्मा, इरशाद राना, अतुल सिंह, पप्पू राणा सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।
गुलवेज सिद्दीकी
फिल्म 'साहो' ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड
मुंबई। प्रभास और श्रद्धा स्टारर फिल्म 'साहो' शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म को भले ही मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा हो, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म ने कमाल ही कर दिया है। पहले दिन फिल्म ने जहां 24 करोड़ की कमाई की, वहीं दूसरे दिन रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 23 करोड़ की कमाई की है। तो इस हिसाब से फिल्म ने 47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वैसे अभी रविवार की छुट्टी का भी फिल्म को फायदा मिलेगा और फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी।
वहीं एक और रिपोर्ट की मानें तो बाल्कि भाषाओं को मिलाकर इस फिल्म ने लगभग 100 करोड़ की कमाई की है। मुंबई और गुजरात में इस फिल्म का कलेक्शन बेहद शानदार रहा।
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...