नई दिल्ली। महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में दलित मतदाताओं को लामबंद करने के मकसद से कांग्रेस विधानसभा स्तर पर अनुसूचित जाति के समन्वयकों की नियुक्ति करेगी और 'संविधान से स्वाभिमान यात्रा' निकालेगी। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पिछले सप्ताह कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की थी जिसमें उन्हें दलितों के बीच पार्टी के आधार को मजबूत बनाने के लिए तेजी से काम करने का निर्देश दिया गया था। कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रमुख नितिन राउत के मुताबिक सोनिया गांधी के कहे मुताबिक उनका संगठन दलित समाज को लामबंद करने के लिए कई स्तरों पर काम करने जा रहा है जिसमें हर विधानसभा क्षेत्र में समन्वयक की नियुक्ति और 'संविधान से स्वाभिमान यात्रा' निकालना प्रमुख है। राउत ने बताया कि हम सितंबर के पहले सप्ताह तक महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में अपने विभाग के समन्वयकों की नियुक्ति कर देंगे। ये समन्वयक पार्टी के स्थानीय संगठन के साथ मिलकर दलित समाज के इलाकों एवं बस्तियों में सभाओं और जनसंपर्क कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हम विधानसभा क्षेत्रों में 'संविधान से स्वाभिमान यात्रा' निकालेंगे। इस यात्रा में मुख्य रूप से आरक्षित सीटों को कवर किया जाएगा। बता दें कि महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में से 29 सीटें अनसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं तो दलित मतदाताओं की संख्या करीब 13 फीसदी है। दूसरी तरफ हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों में से अनुसूचित जाति के लिए 17 सीटें आरक्षित हैं। राज्य में दलित मतदाताओं की कुल संख्या तकरीबन 21 फीसदी है जो किसी भी पार्टी की हार-जीत में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।
रविवार, 1 सितंबर 2019
ईद पर रिलीज नहीं होगी किक 2
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पिछले दिनों से ही खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में इंशाअल्लाह को लेकर एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि इंशाअल्लाह अब पोस्टपोन हो गई है। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होनी थी लेकिन अफसोस खुद सलमान और भंसाली ने ये कहकर चौंका दिया कि फिल्म अगले साल ईद पर आ ही नहीं रही है। हालांकि सलमान ये जरूर कहा है कि वो ईद पर अगले साल आएंगे जरूर। कहा गया था कि ईद पर अगले सलमान किक 2 को लेकर आएंगे। अब लीजिए खबर है कि ईद पर अगले किक 2 आ ही नहीं रही है। रिपोर्ट में हाल ही में खुलासा किया गया है कि, ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। किक 2 को डायरेक्ट और प्रोड्यूस करने वाले साजिद नाडियाडवाला ने खुद इस बारे में खुलासा किया है। हाल ही में एक इवेंट में खुद साजिद ने बताया है कि फिल्म अगले साल ईद पर नहीं आ रही है। इवेंट में जब साजिद आए तो उनसे यही सवाल किया गया कि क्या अगले साल ईद पर किक 2 आ रही है. इसी को लेकर वो कहते हैं कि, मैं उनके घर गया था जहां उन्होंने पूछा कि फिल्म शुरू करने के लिए आप कितने तैयार हैं तो मैंने कहा कि मैंने स्क्रिप्ट का ड्राफ्ट लिख लिया है और इसे दोबारा लिखने के लिए मुझे 3-6 महीने चाहिए। इसलिए ईद तक स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी। अब ऐसे में साफ है कि शायद ही अगले साल ईद पर किक 2 आए। बता दें कि बीते दिनों ही इंशाअल्लाह के टलने के बाद सलमान ने एक ट्वीट कर कहा था कि, इतना मत सोचना मेरे बारे में, दिल में आता हूं और ईद पे भी। बस फिर क्या सलमान का ये ट्वीट करना था कि लोग मानने लगे कि भले ही अगले साल ईद पर इंशाअल्लाह ना आए लेकिन सलमान फैंस के लिए हर बार की तरह इस दिन कोई ना कोई फिल्म जरुर रिलीज करेंगे। कहा गया था कि शायद वो किक 2 को लेकर आएं। लेकिन अब साजिद ने साफ है कि फिल्म पर अभी काम चल रहा है।
आयोग का मतदाता सत्यापन कार्यक्रम
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि एक जनवरी 2020 के तहत मतदाता सत्यापन कार्यक्रम (ईवीपी) चलाया जाना है। जिले में रविवार सुबह 11 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय सहित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय और जिले के सभी मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से मतदाता सत्यापन के लिए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही हेल्पडेस्क 07722-232129 एवं 1950 की स्थापना भी जिले में की गई है। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान मतदाता सूची का निर्माण आम मतदाता स्वयं करेंगे, जिसके तहत् वे नाम में संशोधन, परिवर्धन एवं विलोपन की कार्रवाई कर सकते हैं।
लोगो को मिट्टी से दाने चुनते देखा:स्मृति
अमेठी। कांग्रेस के गढ़ अमेठी से पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी को हराने वाली केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कहना है कि 2014 में उन्होंने देखा कि संसदीय क्षेत्र के लोग खाने के लिए मिट्टी से अनाज के दाने चुन रहे थे। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद संसदीय सीट से मिले तीन लाख से ज्यादा वोटों ने उन्हें समझाया कि इलाके में कुछ तो दिक्कत है और लोगों को मदद की जरुरत है। ईरानी ने शनिवार को कहा, ''अमेठी की बात आने पर मुझे कुछ भी मजाक नहीं लगता। 2014 में मैंने लोगों को मिट्टी से अनाज चुनते हुए देखा है।'' उन्होंने कहा, ''जब लोगों के पास खाने को ना हो और बतौर नेता आप उनके कंधे पर खड़े होकर प्रधानमंत्री बन जाएं, मुझे इससे चैन नहीं पड़ता।''
केन्द्रीय मंत्री ने 'देवी अवार्ड' वितरण समारोह के दौरान यह बातें कहीं। यह सम्मान समारोह न्यू इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप ने एसोचैम के साथ मिलकर शुरू किया है। इस दौरान ईरानी से सवाल किया गया था कि पांच साल पहले 2014 में चुनाव हारने के बाद वह 2019 में कैसे जीत गयीं। अपनी जीत का श्रेय 2014 के चुनाव में मिले तीन लाख से ज्यादा वोटों को देते हुए ईरानी ने कहा, ''2014 में मुझे मिले वोट इसका संकेत थे कि लोगों को मदद की जरुरत है। मैं उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहती थी।'' उन्होंने कहा, ''मैं वहां जीतने के लिए नहीं रूकी थी।'' उन्होंने कहा, ''मैं संभवत: इसलिए जीत गयी क्योंकि पांच साल में कभी भी मैंने अमेठी के लोगों को अपना वोट बैंक नहीं समझा। मैं उनसे अपने साथी या परिवार के सदस्य के रूप में जुड़ी।''
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वह अमेठी के 25 लाख लोगों के सामने खड़ी चुनौतियों का हल खोजना चाहती हैं। ईरानी ने कहा कि वह ऐसी ही राजनीति करती हैं। 2019 में अमेठी से टिकट मिलने की कोई गारंटी नहीं होने के बावजूद वह पांच साल तक वहां रूकीं और लोगों के साथ मिलकर काम करती रहीं क्योंकि वह ऐसी ही राजनीति में विश्वास करती हैं।
एनआरसी:एआरएन से देखे अपना नाम
नई दिल्ली। आसाम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनसीआर) की आखिरी सूची आज आनलाईन जारी कर दी गयी। इस लिस्ट में 19 लाख लोगों के नाम शामिल नहीं है।
इस संबंध में एनआरसी कार्यालय की ओर से बताया गया है कि अंतिम एनआरसी में 03.11 करोड़ आवेदकों के नाम शामिल हैं और 19.07 लाख इससे बाहर हैं। बता दें कि आवेदन रसीद संख्या (एआरएन ) का इस्तेमाल कर लोग अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं। इस बीच पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा संवेदनशील स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी गई है। राज्य में हर तरफ तनाव का माहौल है। लोगों को अपनी भविष्य की चिंता सता रही है। इस लिस्ट में ऐसे लोगों को शामिल नहीं किया जायेगा जो 25 मार्च 1971 के बाद भारत आया हो। बताया जा रहा है कि जो लोग इस लिस्ट में शामिल नहीं है या इससे संतुष्ट नहीं है, वे फॉरनर्स ट्रिब्यूनल के आगे अपील दाखिल कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने कहा है कि एनआरसी की लिस्ट में जिसका नाम नहीं होगा उसे तुरंत विदेशी घोषित नहीं किया जायेगा बल्कि उसे कानूनी लड़ाई लड़ने का समय दिया जायेगा। एनआरसी में नाम नहीं होने वाले ये कर सकते है।एनआरसी की लिस्ट में जिनका नाम नहीं होगा इसके लिये वे विदेशी ट्रायब्यूनल में 120 दिनों के अंदर अपील कर सकते हैं। पहले ये समय सीमा 60 दिनों की थी।
गृह मंत्रालय ने कहा है कि मामले के निपटारे के लिए 1000 ट्रायब्यूनल अलग-अलग फेज में खोले जायेंगे। 100 ट्रायब्यूनल पहले से ही काम कर रहे हैं। जबकि सितंबर के पहले हफ्ते में 200 और ट्रायब्यूनल की शुरुआत की जायेगी।
दिनदहाड़े पार्षद की गोली मारकर हत्या
पटना । पटना में फिर बड़ी वारदात हुई है। यहां के पत्रकार नगर थाना स्थित चित्रगुप्त नगर में दिन-दहाड़े पटना नगर निगम के पूर्व वार्ड पार्षद नागेश्वर राय की हत्या उनके घर के दरवाजे पर ही गोली मारकर कर दी गई। वारदात उस वक्त हुई जब नागेश्वर सैलून से दाढ़ी बनवाकर घर लौटे थे।
वार्ड पार्षद की हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने कांटी फैक्ट्री बाईपास पर जाम लगा दिया है। जमकर हंगामा हो रहा है। लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं। रविवार सुबह हुई वारदात के बाद राजधानी में दहशत का माहैल है। वारदात से कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल घटना के कारण ज्ञात नहीं हैं। घर के दरवाजे पर मारी गोली, निकल भागेजानकारी के अनुसार रविवार अपराह्न करीब 11 वार्ड संख्या 72 के पूर्व पार्षद नागेश्वर राय निकटवर्ती सैलून से दाढ़ी बनवाकर घर लौटे थे। वे घर के बाहर दरवाजे तक ही पहुंचे थे कि पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। इसके बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। स्थानीय लोग नागेश्वर राय को नजदीकी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बवाल शुरू कर दिया। कांटी फैक्ट्री बाईपास पर वाहनों की आवाजाही रोक दी। सड़क पर आकर पुलिस के खिलाफ नारे लगाने लगे। सड़क पर जाम की स्थिति बन गई है। घटना के बाद तनाव, पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल घटना के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई। फिलहाल पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। शहर के व्यस्त इलाके में दिन-दहाड़े गोली मारकर अपराधियों के निकल भागने को पुलिस व्यवस्था के नकारापन से जोड़ा जा रहा है। घटना ने कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
बुमराह ने वेस्टइंडीज की उड़ाई धज्जियां
नई दिल्ली। सबिना पार्क में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज बैटिंग लाइन अप की धज्जियां उड़ा दीं। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली हैट्रिक ली ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले हरभजन सिंह और इरफान पठान टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ले चुके हैं। मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी के 416 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने पूरी तरह बुमराह के आगे घुटने टेक दिए। यॉर्कर किंग ने पांचवी बार 5 विकेट लिए। 12.5 ओवर में ही वेस्टइंडीज का स्कोर 22/5 हो गया था। जैसे ही बुमराह ने छठे ओवर में ओपनर क्रैग ब्रैथवेट को 10 रन के स्कोर पर आउट किया, वह सबसे तेज (5.5 ओवर) 5 विकेट लेने वाले पेसर बन गए। इससे पहले बुमराह ने चौथे ही ओवर में डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स और रोस्टन चेस को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी। इससे पहले के ओवर में उन्होंने जॉन कैंपबेल को पवेलियन भेजा था। दिन का खेल खत्म होने तक बुमराह ने 9.1 ओवर फेंके, जिसमें कुल 16 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इसमें 3 मेडन ओवर भी शामिल हैं। मैच में वेस्टइंडीज के 7 विकेट 87 रन पर गिर चुके हैं। पहली पारी में भारतीय टीम ने 416 रनों का स्कोर खड़ा किया। हनुमान विहारी ने सबसे ज्यादा नाबाद 111 रनों की पारी खेली। यह उनका पहला टेस्ट शतक भी है। ईशांत शर्मा और विहारी ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 112 रनों की पार्टनरशिप की। ईशांत ने पहली टेस्ट फिफ्टी भी लगाई। शर्मा ने 80 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। वहीं विहारी ने 225 गेंदें खेलकर 111 रन ठोके और 16 चौके भी लगाए। दोनों के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 76 और मयंक अग्रवाल ने 55 रनों की पारी खेली। यह दोनों पहले ही दिन आउट हो गए थे। विंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने पांच विकेट लिए। रखीम कोर्नवॉल ने तीन विकेट अपने नाम किए | केमार रोच और क्रैग ब्रैथवेट ने एक-एक विकेट लिए।
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...