रविवार, 1 सितंबर 2019

एनआरसी:एआरएन से देखे अपना नाम

नई दिल्ली। आसाम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनसीआर) की आखिरी सूची आज आनलाईन जारी कर दी गयी। इस लिस्ट में 19 लाख लोगों के नाम शामिल नहीं है। 
इस संबंध में एनआरसी कार्यालय की ओर से बताया गया है कि अंतिम एनआरसी में 03.11 करोड़ आवेदकों के नाम शामिल हैं और 19.07 लाख इससे बाहर हैं। बता दें कि आवेदन रसीद संख्या (एआरएन ) का इस्तेमाल कर लोग अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं। इस बीच पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा संवेदनशील स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी गई है। राज्य में हर तरफ तनाव का माहौल है। लोगों को अपनी भविष्य की चिंता सता रही है। इस लिस्ट में ऐसे लोगों को शामिल नहीं किया जायेगा जो 25 मार्च 1971 के बाद भारत आया हो। बताया जा रहा है कि जो लोग इस लिस्ट में शामिल नहीं है या इससे संतुष्ट नहीं है, वे फॉरनर्स ट्रिब्यूनल के आगे अपील दाखिल कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने कहा है कि एनआरसी की लिस्ट में जिसका नाम नहीं होगा उसे तुरंत विदेशी घोषित नहीं किया जायेगा बल्कि उसे कानूनी लड़ाई लड़ने का समय दिया जायेगा। एनआरसी में नाम नहीं होने वाले ये कर सकते है।एनआरसी की लिस्ट में जिनका नाम नहीं होगा इसके लिये वे विदेशी ट्रायब्यूनल में 120 दिनों के अंदर अपील कर सकते हैं। पहले ये समय सीमा 60 दिनों की थी।


गृह मंत्रालय ने कहा है कि मामले के निपटारे के लिए 1000 ट्रायब्यूनल अलग-अलग फेज में खोले जायेंगे। 100 ट्रायब्यूनल पहले से ही काम कर रहे हैं। जबकि सितंबर के पहले हफ्ते में 200 और ट्रायब्यूनल की शुरुआत की जायेगी।


दिनदहाड़े पार्षद की गोली मारकर हत्या

पटना । पटना में फिर बड़ी वारदात हुई है। यहां के पत्रकार नगर थाना स्थित चित्रगुप्‍त नगर में दिन-दहाड़े पटना नगर निगम के पूर्व वार्ड पार्षद नागेश्‍वर राय की हत्‍या उनके घर के दरवाजे पर ही गोली मारकर कर दी गई। वारदात उस वक्त हुई जब नागेश्वर सैलून से दाढ़ी बनवाकर घर लौटे थे। 


वार्ड पार्षद की हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने कांटी फैक्ट्री बाईपास पर जाम लगा दिया है। जमकर हंगामा हो रहा है। लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं।  रविवार सुबह हुई वारदात के बाद राजधानी में दहशत का माहैल है। वारदात से कानून व्‍यवस्‍था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल घटना के कारण ज्ञात नहीं हैं। घर के दरवाजे पर मारी गोली, निकल भागेजानकारी के अनुसार रविवार अपराह्न करीब 11 वार्ड संख्‍या 72 के पूर्व पार्षद नागेश्‍वर राय निकटवर्ती सैलून से दाढ़ी बनवाकर घर लौटे थे। वे घर के बाहर दरवाजे तक ही पहुंचे थे कि पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन्‍हें गोली मार दी। इसके बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। स्थानीय लोग नागेश्‍वर राय को नजदीकी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बवाल शुरू कर दिया। कांटी फैक्ट्री बाईपास पर वाहनों की आवाजाही रोक दी। सड़क पर आकर पुलिस के खिलाफ नारे लगाने लगे। सड़क पर जाम की स्थिति बन गई है। घटना के बाद तनाव, पुलिस व्‍यवस्‍था पर उठे सवाल घटना के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई। फिलहाल पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। शहर के व्यस्त इलाके में दिन-दहाड़े गोली मारकर अपराधियों के निकल भागने को पुलिस व्‍यवस्‍था के नकारापन से जोड़ा जा रहा है। घटना ने कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।


बुमराह ने वेस्टइंडीज की उड़ाई धज्जियां

नई दिल्ली। सबिना पार्क में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज बैटिंग लाइन अप की धज्जियां उड़ा दीं। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली हैट्रिक ली ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले हरभजन सिंह और इरफान पठान टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ले चुके हैं। मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी के 416 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने पूरी तरह बुमराह के आगे घुटने टेक दिए। यॉर्कर किंग ने पांचवी बार 5 विकेट लिए। 12.5 ओवर में ही वेस्टइंडीज का स्कोर 22/5 हो गया था। जैसे ही बुमराह ने छठे ओवर में ओपनर क्रैग ब्रैथवेट को 10 रन के स्कोर पर आउट किया, वह सबसे तेज (5.5 ओवर) 5 विकेट लेने वाले पेसर बन गए। इससे पहले बुमराह ने चौथे ही ओवर में डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स और रोस्टन चेस को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी। इससे पहले के ओवर में उन्होंने जॉन कैंपबेल को पवेलियन भेजा था। दिन का खेल खत्म होने तक बुमराह ने 9.1 ओवर फेंके, जिसमें कुल 16 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इसमें 3 मेडन ओवर भी शामिल हैं। मैच में वेस्टइंडीज के 7 विकेट 87 रन पर गिर चुके हैं। पहली पारी में भारतीय टीम ने 416 रनों का स्कोर खड़ा किया। हनुमान विहारी ने सबसे ज्यादा नाबाद 111 रनों की पारी खेली। यह उनका पहला टेस्ट शतक भी है। ईशांत शर्मा और विहारी ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 112 रनों की पार्टनरशिप की। ईशांत ने पहली टेस्ट फिफ्टी भी लगाई। शर्मा ने 80 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। वहीं विहारी ने 225 गेंदें खेलकर 111 रन ठोके और 16 चौके भी लगाए। दोनों के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 76 और मयंक अग्रवाल ने 55 रनों की पारी खेली। यह दोनों पहले ही दिन आउट हो गए थे। विंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने पांच विकेट लिए। रखीम कोर्नवॉल ने तीन विकेट अपने नाम किए | केमार रोच और क्रैग ब्रैथवेट ने एक-एक विकेट लिए।


एवलिन के बोल्डनेस के दीवाने हुए फैंस

 मुंबई। एक्ट्रेस एवलिन शर्मा इन दिनों फिल्म साहो को लेकर काफी चर्चा में हैं।जर्मन-भारतीय एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने साहो फिल्म से तेलुगु में डेब्यू किया। जिस वजह से वह लगातार सुर्खियों में हैं। इस बीच एवलिन शर्मा की सेक्सी और हॉट वीडियो फोटो भी इंटरनेट पर खूब छाई हुई है। जिसमें एवलिन शर्मा का बोल्ड अवतार देखने को मिला है। मॉडल से एक्ट्रेस बनीं एवलिन शर्मा की इन बोल्ड फोटो को इंटरनेट पर काफी पंसद किया जा रहा है। एवलिन शर्मा की सेक्सी वीडियो की बात करें तो वह इस वीडियो में गोल्डन गाउन में नजर आ रही हैं। इस गाउन के साथ स्टाइलिश लुक कैरी किया है जिसे हर दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस लुक के साथ उन्होंने शानदार हेयरस्टाइल बनाया हुआ है और लाइट इयरिंग भी कैरी किए हुए हैं। इस वीडियो में वह वाकई काफी गजब की अदाओं से फैंस का दिल जीत रही है।


उप-निरीक्षक ने कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया

दरोगा जी ने बहादुरी ओर साहस का परिचय देते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया।


बीच बाजार में पकड़े गए युवक के साथ हुई हाथापाई में कोई दरोगा जी की मदद को आगे नही आया।


साहरनपुर। गागलहेड़ी में ज्योति बा फुले चौक पर एसआई विपिन कुमार सादी वर्दी में एटीएम में पास खड़े थे। एटीएम में युवक पर शक होने पर एसआई विपिन कुमार ने जैसे ही उनसे पूछताछ की तो युवक ने हमला करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। इस बीच लोग केवल मुखदर्शक ही बने रहे कोई मदद को आगे नही आया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि हाथापाई के दौरान एसआई विपिन कुमार की पिस्टल भी जमीन पर गिर गई थी। किसी ने उठाकर देने की जहमत तक नही समझी, न ही कोई मदद को आगे आया। एसआई विपिन कुमार ने बहादुरी ओर साहस का परिचय देते हुए युवक को पकड़े रखा कुछ देर बाद ड्यूटी पर तैनात  पीआरडी के जवान ने दरोगा जी की मदद की ओर थाने पर सूचना दी थाने से पुलिस पहुचने तक दो ने युवक को काबू किये रखा।
बताया जा रहा है  उक्त युवक एटीम पर धोका दड़ीकर लोगो के खातों से पैसे उड़ाने का कार्य करते थे। सादी वर्दी में होने की वजह से दरोगा जी को पहचान नही पाये ओर उल्टा उनसे उलझ गए।
जाबाज एसआई विपिन कुमार अकेले होने के बावजूद अपना मनोबल टूटने नही दिया और अपने से दुगने युवक को अपने काबू में किये रखा। सभी ने दरोगा जी साहस की तारीफ करते हुए सराहना की पुलिस इस प्रकरण की गहराई तक जांच में जुटी हुई है। लोगो की मानसिकता भी गजब है पुलिस सब की सहायता करती है। लेकिन पुलिस की मदद के लिए कोई आगे नही आया। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है जबकि दो लोग बताये जा रहे है एक मौके से फरार होना बताया गया।


एडीओ ने ग्राम प्रधानों को डोंगल दिया

लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र के दो प्रधानों को डोंगल दिया गया। जिसमें अचली खेड़ा ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार व पतौना प्रधान जब्बार हुसैन को एडीओ पंचायत द्वारा डोंगल देते हुए शनिवार को विकासखंड मोहनलालगंज में ए.डी.ओ. पंचायत कमल किशोर शुक्ला द्वारा ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार अचली खेड़ा व ग्राम प्रधान जब्बार हुसैन पतौना को डोंगल दिया गया। जिससे ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले विकास कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे एवं सही ढंग से विकास कार्य होते रहे। इसी तरीके से और गांव के प्रधानों को विकास कराने की जरूरत है। अपने अपने गांव के नाम रोशन करने हैं। लेकिन ज्यादातर प्रधान ऐसे काम कराने से बहुत दूर नजर आ रहे हैं और उनके गांव से विकास कार्य बहुत दूर है। इसलिए सभी प्रधानों को चाहिए कि वह अपने अपने गांव को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए आगे आए। अपने अपने गांव को साफ निर्मल बनाने की मुहिम छेड़े जितेंद्र कुमार प्रधान और जब्बार हुसैन प्रधान ने इस मुहिम को आगे बढ़ाया है। अपने अपने गांव को विकास कार्य के लिए आगे बढ़ाया है। अपने अपने गांव को साफ-सुथरा व निर्मल बनाने में काफी आगे निकल गए हैं। इसीलिए इन प्रधानों को आज डोंगल प्राप्त हुआ है इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी प्रतिभा शर्मा व कई अन्य लोग मौजूद रहे।


नाबालिग से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ।बथंरा इलाके के ही एक गांव में करीब डेढ़ महीने पहले हुई बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।


गौरतलब हो कि क्षेत्र के ही एक गांव में एक नाबालिग किशोरी से करीब डेढ़ महीने पहले राम चौरा गांव के रहने वाले चांद बाबू पुत्र रसूल बक्श ने छेड़छाड़ करते हुए बलात्कार की वीभत्स घटना को अंजाम दिया था। जिसको लड़की ने न्यायालय के समक्ष अपने बयान में आरोपी बताया था। जिसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था जिसको शनिवार दोपहर बंथरा पुलिस ने राम चौरा रोड हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार करते हुए जल भेज दिया है।


श्री निवास सिंह मोनू


'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...