रविवार, 1 सितंबर 2019

एवलिन के बोल्डनेस के दीवाने हुए फैंस

 मुंबई। एक्ट्रेस एवलिन शर्मा इन दिनों फिल्म साहो को लेकर काफी चर्चा में हैं।जर्मन-भारतीय एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने साहो फिल्म से तेलुगु में डेब्यू किया। जिस वजह से वह लगातार सुर्खियों में हैं। इस बीच एवलिन शर्मा की सेक्सी और हॉट वीडियो फोटो भी इंटरनेट पर खूब छाई हुई है। जिसमें एवलिन शर्मा का बोल्ड अवतार देखने को मिला है। मॉडल से एक्ट्रेस बनीं एवलिन शर्मा की इन बोल्ड फोटो को इंटरनेट पर काफी पंसद किया जा रहा है। एवलिन शर्मा की सेक्सी वीडियो की बात करें तो वह इस वीडियो में गोल्डन गाउन में नजर आ रही हैं। इस गाउन के साथ स्टाइलिश लुक कैरी किया है जिसे हर दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस लुक के साथ उन्होंने शानदार हेयरस्टाइल बनाया हुआ है और लाइट इयरिंग भी कैरी किए हुए हैं। इस वीडियो में वह वाकई काफी गजब की अदाओं से फैंस का दिल जीत रही है।


उप-निरीक्षक ने कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया

दरोगा जी ने बहादुरी ओर साहस का परिचय देते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया।


बीच बाजार में पकड़े गए युवक के साथ हुई हाथापाई में कोई दरोगा जी की मदद को आगे नही आया।


साहरनपुर। गागलहेड़ी में ज्योति बा फुले चौक पर एसआई विपिन कुमार सादी वर्दी में एटीएम में पास खड़े थे। एटीएम में युवक पर शक होने पर एसआई विपिन कुमार ने जैसे ही उनसे पूछताछ की तो युवक ने हमला करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। इस बीच लोग केवल मुखदर्शक ही बने रहे कोई मदद को आगे नही आया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि हाथापाई के दौरान एसआई विपिन कुमार की पिस्टल भी जमीन पर गिर गई थी। किसी ने उठाकर देने की जहमत तक नही समझी, न ही कोई मदद को आगे आया। एसआई विपिन कुमार ने बहादुरी ओर साहस का परिचय देते हुए युवक को पकड़े रखा कुछ देर बाद ड्यूटी पर तैनात  पीआरडी के जवान ने दरोगा जी की मदद की ओर थाने पर सूचना दी थाने से पुलिस पहुचने तक दो ने युवक को काबू किये रखा।
बताया जा रहा है  उक्त युवक एटीम पर धोका दड़ीकर लोगो के खातों से पैसे उड़ाने का कार्य करते थे। सादी वर्दी में होने की वजह से दरोगा जी को पहचान नही पाये ओर उल्टा उनसे उलझ गए।
जाबाज एसआई विपिन कुमार अकेले होने के बावजूद अपना मनोबल टूटने नही दिया और अपने से दुगने युवक को अपने काबू में किये रखा। सभी ने दरोगा जी साहस की तारीफ करते हुए सराहना की पुलिस इस प्रकरण की गहराई तक जांच में जुटी हुई है। लोगो की मानसिकता भी गजब है पुलिस सब की सहायता करती है। लेकिन पुलिस की मदद के लिए कोई आगे नही आया। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है जबकि दो लोग बताये जा रहे है एक मौके से फरार होना बताया गया।


एडीओ ने ग्राम प्रधानों को डोंगल दिया

लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र के दो प्रधानों को डोंगल दिया गया। जिसमें अचली खेड़ा ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार व पतौना प्रधान जब्बार हुसैन को एडीओ पंचायत द्वारा डोंगल देते हुए शनिवार को विकासखंड मोहनलालगंज में ए.डी.ओ. पंचायत कमल किशोर शुक्ला द्वारा ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार अचली खेड़ा व ग्राम प्रधान जब्बार हुसैन पतौना को डोंगल दिया गया। जिससे ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले विकास कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे एवं सही ढंग से विकास कार्य होते रहे। इसी तरीके से और गांव के प्रधानों को विकास कराने की जरूरत है। अपने अपने गांव के नाम रोशन करने हैं। लेकिन ज्यादातर प्रधान ऐसे काम कराने से बहुत दूर नजर आ रहे हैं और उनके गांव से विकास कार्य बहुत दूर है। इसलिए सभी प्रधानों को चाहिए कि वह अपने अपने गांव को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए आगे आए। अपने अपने गांव को साफ निर्मल बनाने की मुहिम छेड़े जितेंद्र कुमार प्रधान और जब्बार हुसैन प्रधान ने इस मुहिम को आगे बढ़ाया है। अपने अपने गांव को विकास कार्य के लिए आगे बढ़ाया है। अपने अपने गांव को साफ-सुथरा व निर्मल बनाने में काफी आगे निकल गए हैं। इसीलिए इन प्रधानों को आज डोंगल प्राप्त हुआ है इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी प्रतिभा शर्मा व कई अन्य लोग मौजूद रहे।


नाबालिग से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ।बथंरा इलाके के ही एक गांव में करीब डेढ़ महीने पहले हुई बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।


गौरतलब हो कि क्षेत्र के ही एक गांव में एक नाबालिग किशोरी से करीब डेढ़ महीने पहले राम चौरा गांव के रहने वाले चांद बाबू पुत्र रसूल बक्श ने छेड़छाड़ करते हुए बलात्कार की वीभत्स घटना को अंजाम दिया था। जिसको लड़की ने न्यायालय के समक्ष अपने बयान में आरोपी बताया था। जिसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था जिसको शनिवार दोपहर बंथरा पुलिस ने राम चौरा रोड हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार करते हुए जल भेज दिया है।


श्री निवास सिंह मोनू


सरकार अर्थव्यवस्था को ले गई गर्त में

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार अर्थव्यवस्था को गर्त में ले जाने वाले कदम दर कदम उठा रही है। इससे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से लाखों नौकरियां जाने की खबरें आ रही हैं।


अखिलेश ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा है कि बैंकों में धोखाधड़ी की तमाम घटनाएं प्रकाश में आई हैं। जनहित की उसे कतई परवाह नहीं। रिजर्व बैंक में प्रतिभूति की तरह जमा पैसों को भी भाजपा ने नहीं छोड़ा। देश की अर्थव्यवस्था में आ रही गिरावट गहरी चिंता का विषय है। जीएसटी लागू होने के बाद से कर राजस्व वसूली अनुमान से करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये कम रही है। जुलाई से सितंबर के मध्य विकासदर और कम होने का अंदेशा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार ने मनमाने तरीके से आरक्षित कोष का पैसा अपने राजनीतिक हित साधन में लगाया तो इससे जनता का बैंकों पर विश्वास घटेगा। सच तो यह है कि भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का खामियाजा आम आदमी को भोगना पड़ रहा है। नोटबंदी और जीएसटी से उद्योगों की हालत खराब है। प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से लाखों नौकरियां जाने की खबरें आ रही हैं। अर्थव्यवस्था अब सातवें नम्बर पर पहुंच गई है। किसान, व्यापारी सब तबाह हैं।


ट्यूशन टीचर ने किया छात्रा का यौन शोषण

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में एक ट्यूशन टीचर की करतूत सामने आई है। मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर आनंद शुक्ला हाईस्कूल की छात्रा को बाकी स्टूडेंट से अलग कर रोक लेता था।


वह एक्स्ट्रा क्लास के बहाने उसका यौन शोषण करता था। लगातार एक साल तक छात्रा टीचर की इस करतूत को बर्दाश्त करती रही। फिर एक दिन उसने परिजनों को आपबीती बताई तो वे हैरान रह गए। फिलहाल, पुलिस ने टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।पुलिस की जांच के मुताबिक, 15 साल की लडक़ी पिछले एक साल से ट्यूशन टीचर के पास पढ़ाई करने जाती थी। जब वह डिप्रेशन की शिकार हो गई तब परेशान परिवार वालों ने वजह जानने की कोशिश की। मनोचिकित्सक ने जांच किया तो यौन शोषण का पता चला। छात्रा ने कहा कि जब उसने विरोध किया तो टीचर ने जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी। इस वजह से वह परेशान रहने लगी। परिजनों ने प्रयागराज के नैनी कोतवाली में आरोपी ट्यूशन टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।


यासीम की साथी,24 इरानी महिला गिरफ्तार

रायपुर। शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर पुलिस गिरफ्त से आरोपी यासिम अली को भगाने वाली 24 ईरानी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी यासिम अली थाना विधानसभा एवं थाना पंडरी के कई प्रकरणों में फरार चल रहा था । बताया गया है कि आरोपी यासिम अली थाना सिविल लाईन का निगरानी बदमाश हैं।


यासिम अली की बीएसयूपी कालोनी ईरानी डेरा में उपस्थिति की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम गई थी पकडऩे । इस बीच यासिम अली को पकड़कर वाहन में बैठाने के दौरान ईरानी डेरा की 24 महिलाओं द्वारा पुलिस टीम पर हमाल किया गया। महिलाओं द्वारा पुलिस जवानों के साथ लाठी, डण्डा एवं हाथ मुक्का से मारपीट कर घायल कर दिया गया।


इस मामले में पुलिस ने 24 महिलाओं के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध 346 19 धारा 147, 148, 149, 186, 335, 353, 294, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई हैं। ईरानी महिलायों के विरुद्ध शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाने सहित अजमानतीय धाराओ में की कार्यवाही की गई हैं।


5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...