रविवार, 1 सितंबर 2019

नाबालिग से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ।बथंरा इलाके के ही एक गांव में करीब डेढ़ महीने पहले हुई बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।


गौरतलब हो कि क्षेत्र के ही एक गांव में एक नाबालिग किशोरी से करीब डेढ़ महीने पहले राम चौरा गांव के रहने वाले चांद बाबू पुत्र रसूल बक्श ने छेड़छाड़ करते हुए बलात्कार की वीभत्स घटना को अंजाम दिया था। जिसको लड़की ने न्यायालय के समक्ष अपने बयान में आरोपी बताया था। जिसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था जिसको शनिवार दोपहर बंथरा पुलिस ने राम चौरा रोड हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार करते हुए जल भेज दिया है।


श्री निवास सिंह मोनू


सरकार अर्थव्यवस्था को ले गई गर्त में

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार अर्थव्यवस्था को गर्त में ले जाने वाले कदम दर कदम उठा रही है। इससे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से लाखों नौकरियां जाने की खबरें आ रही हैं।


अखिलेश ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा है कि बैंकों में धोखाधड़ी की तमाम घटनाएं प्रकाश में आई हैं। जनहित की उसे कतई परवाह नहीं। रिजर्व बैंक में प्रतिभूति की तरह जमा पैसों को भी भाजपा ने नहीं छोड़ा। देश की अर्थव्यवस्था में आ रही गिरावट गहरी चिंता का विषय है। जीएसटी लागू होने के बाद से कर राजस्व वसूली अनुमान से करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये कम रही है। जुलाई से सितंबर के मध्य विकासदर और कम होने का अंदेशा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार ने मनमाने तरीके से आरक्षित कोष का पैसा अपने राजनीतिक हित साधन में लगाया तो इससे जनता का बैंकों पर विश्वास घटेगा। सच तो यह है कि भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का खामियाजा आम आदमी को भोगना पड़ रहा है। नोटबंदी और जीएसटी से उद्योगों की हालत खराब है। प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से लाखों नौकरियां जाने की खबरें आ रही हैं। अर्थव्यवस्था अब सातवें नम्बर पर पहुंच गई है। किसान, व्यापारी सब तबाह हैं।


ट्यूशन टीचर ने किया छात्रा का यौन शोषण

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में एक ट्यूशन टीचर की करतूत सामने आई है। मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर आनंद शुक्ला हाईस्कूल की छात्रा को बाकी स्टूडेंट से अलग कर रोक लेता था।


वह एक्स्ट्रा क्लास के बहाने उसका यौन शोषण करता था। लगातार एक साल तक छात्रा टीचर की इस करतूत को बर्दाश्त करती रही। फिर एक दिन उसने परिजनों को आपबीती बताई तो वे हैरान रह गए। फिलहाल, पुलिस ने टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।पुलिस की जांच के मुताबिक, 15 साल की लडक़ी पिछले एक साल से ट्यूशन टीचर के पास पढ़ाई करने जाती थी। जब वह डिप्रेशन की शिकार हो गई तब परेशान परिवार वालों ने वजह जानने की कोशिश की। मनोचिकित्सक ने जांच किया तो यौन शोषण का पता चला। छात्रा ने कहा कि जब उसने विरोध किया तो टीचर ने जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी। इस वजह से वह परेशान रहने लगी। परिजनों ने प्रयागराज के नैनी कोतवाली में आरोपी ट्यूशन टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।


यासीम की साथी,24 इरानी महिला गिरफ्तार

रायपुर। शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर पुलिस गिरफ्त से आरोपी यासिम अली को भगाने वाली 24 ईरानी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी यासिम अली थाना विधानसभा एवं थाना पंडरी के कई प्रकरणों में फरार चल रहा था । बताया गया है कि आरोपी यासिम अली थाना सिविल लाईन का निगरानी बदमाश हैं।


यासिम अली की बीएसयूपी कालोनी ईरानी डेरा में उपस्थिति की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम गई थी पकडऩे । इस बीच यासिम अली को पकड़कर वाहन में बैठाने के दौरान ईरानी डेरा की 24 महिलाओं द्वारा पुलिस टीम पर हमाल किया गया। महिलाओं द्वारा पुलिस जवानों के साथ लाठी, डण्डा एवं हाथ मुक्का से मारपीट कर घायल कर दिया गया।


इस मामले में पुलिस ने 24 महिलाओं के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध 346 19 धारा 147, 148, 149, 186, 335, 353, 294, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई हैं। ईरानी महिलायों के विरुद्ध शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाने सहित अजमानतीय धाराओ में की कार्यवाही की गई हैं।


भाजपा की तुलना वैश्याओ से की

दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाले हैं। लगता है कांग्रेस की लंका लगाने का ठेका ऐसे नेताओं ने ले लिया है।


सिद्धारमैया ने भाजपा की तुलना वेश्याओं से कर दी। जब उनसे पूछा गया कि जेडीएस कार्यकर्ता कांग्रेस से गठबंधन टूटने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'वेश्याएं जब नाच नहीं पातीं हैं तो डांस फ्लोर को दोषी ठहराती हैं। वे कहती हैं कि डांस फ्लोर सही नहीं है' जब उनके बयान को जेडीएस पर हमला लोगों ने माना तो उन्होंने फिर सफाई दी कि मेरा बयान भाजपा को लेकर था। किसी और पार्टी को लेकर नहीं। उनके इस बयान के बाद लोगों ने उनको खूब खरी खोटी सुनाई।


गददार:कॉलेज में पाकिस्तानी झंडा फहराया

दिल्ली। केरल के कोझीकोड के एक कॉलेज में ऐसा शर्मानक वाकया हुआ है। जिससे पूरे देश का सिर शर्म से झुक गया है।


केरल के एक कालेज में कुछ गद्दारों ने पाकिस्तानी झंडा फहराया है। इस मामले में पुलिस ने मुस्लिम स्टूडेंट फ्रंट नामक संगठन के 30 से ज्यादा छात्रों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने ये कार्रवाई घटना का वीडियो वायरल होने के बाद की है। कोझीकोड के पेरम्बरा सिल्वर कॉलेज में 29 अगस्त को छात्र संगठन मुस्लिम स्टूडेंट्स फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने एक विशाल पाकिस्तानी झंडा अपनी रैली में फहराया। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद लोग उबल पड़े।


स्विस बैंक खाते की जानकारी नहीं रहेगी गुप्त

नई दिल्ली। कालेधन पर आज से नया वार शुरू हो जाएगा। दरअसल पिछले साल भारत ने स्विट्जरलैंड सरकार से समझौता किया था। इसके तहत स्विस बैंकों में जमा होने वाले पैसों की जानकारी 1 सितंबर 2019 से अपने आप ही मिलने लगेगी। यह ऑटोमेटिड चैनल होगा, जिसके तहत रियल टाइम पर भारत को यह जानकारी मिलेगी। अभी तक भारत में कालेधन को छिपाने का सबसे बड़ा अड्डा स्विस बैंकों को ही माना जाता था। लेकिन इस समझौते के बाद कालेधन को छिपाने का यह रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। अब जैसे स्विस बैंक में किसी भारतीय के बैंक खाते से लेनदेन होगा, उसकी जानकारी भारत को रियल टाइम पर अपने आप ही मिल जाएगी। भारत में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कालेधन से लड़ाई के खिलाफ इसे बड़ा कदम बताया है। सीबीडीटी के अनुसार 1 सितंबर से स्विस बैंक से जुड़ा गोपनीयता का दौर समाप्त हो जाएगा। अब बैंक खातों की जानकारी आयकर विभाग को मिलने लगेगी।


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...