शनिवार, 31 अगस्त 2019

इतने बेताब, इतने बेकरार क्यूं हैं?

इतने बेताब, इतने बेक़रार क्यूं हैं?
लोग जरूरत से होशियार क्यूं हैं?


मुँह पे तो सभी दोस्त हैं लेकिन
पीठ पीछे दुश्मन हज़ार क्यूं हैं?


हर चेहरे पर एक मुखोटा हैं यारो
बेवजह,ज़हर में डूबे किरदार क्यूं हैं?


सब काट रहे हैं लोग एक दूजे को,
साकी, सभी दोधारी तलवार क्यूं हैं?


सब को, सबकी, हर ख़बर चाहिए,
 रियाज़,चलते-फिरते अखबार क्यूं हैं?

मनोज श्रीवास्तव


गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग में खुला भ्रष्टाचार

गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग का खुला भ्रष्टाचार


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। प्रदेश की भाजपा सरकार मे भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका है। अधिकारियों के द्वारा विभागों में खुली लूट,अवैध व्यापार के साथ खुला भ्रष्टाचार कर दिया गया है। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए गए लूट और भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग स्पष्ट तौर पर अवैध व्यापार कर रहा है। जिसके विरुद्ध अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार नोडल अधिकारी अपर चिकित्सा अधीक्षक आरबी सुमन के नेतृत्व में झोलाछाप, फर्जी चिकित्सकों को शासन एवं चिकित्सा अधिनियम के अनुरूप विभागीय नोटिस जारी किए गए। जिसमें झोलाछाप चिकित्सकों को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का हवाला दिया गया। लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है। अपर चिकित्सा अधीक्षक आरबी सुमन एवं सहयोगी टीम के द्वारा झोलाछाप चिकित्सकों से नोटिस के एवज में ₹5000 से ₹15000 प्रति चिकित्सक धन वसूला जा रहा है। नोटिस में वर्णित अधिनियम अनुरूप झोलाछाप चिकित्सकों से एक शपथ पत्र लिया जा रहा है। जिसमें भविष्य में परीक्षण न करने और करते पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई संबंधित विषय अंकित है। चिकित्सक इतने भयभीत हो गए हैं कि वे स्वयं शपथ पत्र पर यह प्रतिपादित कर विभाग को रुपयों के साथ दे रहे हैं। जिससे उनका परीक्षण करना समझ-बूझ कर अपराध करने के बराबर है। जबकि यह संपूर्ण प्रक्रिया स्वास्थ विभाग के द्वारा लागू की गई है। जिससे इस अपराध की षड्यंत्र रचना अपर चिकित्सा अधीक्षक आरबी सुमन के द्वारा की गई है। ऐसा नहीं है कि यह षड्यंत्र रचना एक सामान्य रचना है, यदि आप सामान्य तौर पर अनुमान लगाएं तो स्पष्ट होता है कि जनपद में 5000 से अधिक झोलाछाप चिकित्सक परीक्षण कर रहे हैं। जिनको नोटिस जारी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग में बैठे अधिकारी स्पष्ट रूप से लूट कर रहे हैं या खुला भ्रष्टाचार कर रहे हैं। झोलाछाप चिकित्सक विभाग के अवैध व्यापार का साधन बन चुके हैं। जिसके अंतर्गत विभाग के द्वारा 5 करोड से भी अधिक अवैध वसूली का अनुमान है। इस पूरे प्रकरण की ठीक-ठीक सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नहीं है। परंतु यह सब उन्हीं के कार्यालय में किया जा रहा है। अभी तक किसी प्रकार की कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की गई है। अपर चिकित्सा अधीक्षक आरबी सुमन के द्वारा जो नोटिस जारी किए गए हैं। उनमें किसी प्रकार का कोई पत्र क्रमांक अथवा सीरीज नहीं है। जिससे इस अवैध व्यापार की पोल खुलती है। शासन-प्रशासन को स्वास्थ विभाग के द्वारा किए जा रहे इस अवैध व्यापार के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है।


अभियान में पकड़ा अवैध मादक पदार्थ

स्थानीय स्थानीय पुलिस का बड़ा कारनामा


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद-लोनी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में नारकोम अभियान के तहत क्षेत्र अधिकारी राजकुमार पांडे के नेतृत्व में थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र अंतर्गत जीवन गेट पर होंडा सिटी गाड़ी को रोककर जांच की गई। जिसमें माजिद और जुनैद मौजूद थे। गाड़ी से 35 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार होंडा सिटी गाड़ी का कोई दस्तावेज नहीं था। जिसके चलते गाड़ी सीज कर दिया गया है। अभियुक्‍तो के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय पुलिस युवाओं के प्रति सजग और संवेदनशील है। मादक पदार्थों का सबसे अधिक दुष्प्रभाव युवा पीढ़ी पर ही पड़ता है। कई युवक नशे के आदी हो चुके हैं। जिनका जीवन अत्यंत कष्ट और दुखमय बनता जा रहा है। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों की उदारता का भी समावेश है। पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए गए इस अभियान से नशाखोरी पर पूर्ण विराम अंकित हो सकता है।


मथुरा:मंदिर गई युवती का अपहरण,गैंगरेप

मथुरा। उत्तरप्रदेश के मथुरा के थाना कोसीकलां में एक महिला के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार महिला शुक्रवार शाम कोकिलावन स्थित शनिदेव मंदिर परिक्रमा करने जा रही थी। तभी गांव के बाहर ही गाड़ी में श्याम सुंदर व लाडली दास महाराज आये और उन्होंने महिला को गाड़ी में बैठने और मंदिर ले चलने के लिए कहा। महिला ने जब मना किया तो इन लोगों ने महिला को जबरदस्ती गाड़ी में बिठा लिया और सुनसान इलाके में ले जाकर बारी-बारी से बलात्कार किया। महिला का कहना है कि इसके बाद 2 लोग मोटरसाइकिल पर आए उन्होंने भी उसकी इज्जत से खिलवाड़ किया। महिला के पति ने बताया कि गांव के ही एक टेम्पो वाले ने उसे इसकी जानकारी दी तब ये लोग थाने पहुंचे, लेकिन वहां रात में कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में एसएसपी शलभ माथुर ने कहा कि शुक्रवार रात को ये सूचना दी गई थी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। पीडि़ता द्वारा बताया गया है कि पूर्व से परिचित व्यक्ति और उनके दो दोस्तों ने ये कृत्य किया है। महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है, जांच की जा रही है।


7 को जटिल प्रक्रिया से गुजरेगा चद्रंयान-2

नई दिल्ली। चंद्रयान-2 चंद्रमा के और करीब पहुंच गया है। चंद्रयान-2 शुक्रवार (30 अगस्त) को शाम 6 बजकर 18 मिनट पर चंद्रमा की चौथी कक्षा में सफलतापूर्ण प्रवेश कर गया। चंद्रयान-2 चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर 7 सितंबर को सॉफ्ट लैंडिंग को लेकर कई जटिल प्रक्रियाओं से गुजरेगा। बेंगलुरु में सात सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रत्येक राज्य के दो बच्चे चंद्रयान-2 को चांद की सतह पर उतरते देखेंगे।


जानकारी के मुताबिक, अब एक सितंबर को चंद्रयान चंद्रमा की अगली कक्षा में प्रवेश करेगा और दो सितंबर को लैंडर विक्रम कॉम्पजिट बॉडी से अलग हो जाएगा। इसके बाद 7 सितंबर की देर रात करीब 1 बजकर 55 मिनट पर चांद पर उतरेगा। पीएम मोदी बेंगलुरु में  चंद्रयान-2 को चांद की सतह पर उतरते देखेंगे। उनके साथ कई छात्रों को भी इस ऐतिहासिक नजारे को देखेने का मौका मिलेगा।इन छात्रों का चयन ऑनलाइन क्विज कार्यक्रम को जीतने के बाद किया गया है। प्रत्येक राज्य के दो छात्रों को ऑनलाइन क्विज के आधार पर आयोजन के लिए चुना जा रहा है।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की 10वीं की छात्रा राशि वर्मा, चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-2 को प्रधानमंत्री के साथ उतरते देखने के लिए चुनी गई है। वहीं, झारखंड के दो विद्यार्धी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रयान-2 को लाइव उतरता देखेंगे। इनमे डीपीएस रांची के 10वीं के छात्र प्रणव पराशर और संत थॉमस स्कूल की छात्रा (नौवीं कक्षा) मृदुला कुमारी है।आपको बता दें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 22 जुलाई को चांद के शोध के लिए चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण किया है। चंद्रयान-2 अंतरिक्ष यान को 'बाहुबली रॉकेट' कहे जाने वाले जीएसएलवी मार्क 3/एम1 रॉकेट से लॉन्‍च किया गया है।


T20 सीरीज के लिए इंडिया की घोषणा

मुम्बई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सितंबर से शुरु हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गयी है। पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दोनो को इस सीरीज में शामिल नहीं किया गया है।  धोनी ने विश्व कप के बाद से ही दो माह को ब्रेक लिया है वहीं बुमराह को फिट रखने के लिए आराम दिया गया है। 
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 15 सितम्‍बर को होगी और आखिरी मुकाबला 22 सितम्‍बर को खेला जाएगा। 
वहीं विश्व कप के बाद से ही फिटनेस के कारण बाहर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 
दोनो टीमों के बीच पहला मुकाबला  15 सितम्‍बर को धर्मशाला में खेला जाएगा। दूसरा मैच मोहाली में 18 सितम्‍बर और बेंगलुरु में 22 सितम्‍बर को तीसरा टी20 मैच होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज होगी। यह सीरीज अक्‍टूबर तक चलेगी।
पंड्या की लगभग दो माह के बाद टीम में वापसी हो रही है। उन्‍हें वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज से आराम दिया गया था। पंड्या को भुवनेश्‍वर कुमार की जगह टीम में शामिल किया गया है। स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी टीम में जगह नहीं मिली है। चाहर बंधु राहुल और दीपक दोनों टीम में बरकरार हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी टीम में बनाये रखा गया है। 
टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्‍तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (‍विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।


चोरों का सरदार कहने पर राहुल को सम्‍मन

विद्याभूषण


 मुंबई। राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने के दौरान उन्हें ''चोरों का सरदार'' कहने पर दायर की गयी एक मानहानि शिकायत पर मुंबई की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समन जारी किया है। गिरगाम मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने 28 अगस्त को समन जारी करते हुए वायनाड के कांग्रेस सांसद को तीन अक्टूबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया।
यह समन महेश श्रीश्रीमाल नामक एक व्यक्ति की शिकायत पर जारी किया गया है। श्रीश्रीमाल ने प्रधानमंत्री को 'चोरों का सरदार' कहने पर गांधी के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज करायी थी। गांधी ने मोदी पर पिछले साल तीखा हमला करते हुए उन्हें ''चोरों का सरदार'' कहा था।
समन में कहा गया है, ''राहुल राजीव गांधी आईपीसी की धारा 500 के तहत एक आरोप में आपकी उपस्थिति अनिवार्य है। आपको तीन अक्टूबर 2019 को अदालत के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया जाता है।' श्रीश्रीमाल ने अपनी याचिका में दावा किया था कि गांधी के बयानों ने प्रधानमंत्री के समर्थकों की भावनाओं को आहत किया था। कांग्रेस नेता आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा दायर मानहानि की दो शिकायतों में महाराष्ट्र में पहले ही मुकदमों का सामना कर रहे हैं।


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...