शनिवार, 31 अगस्त 2019

डीसीपी कार्यालय परिसर का उद्घाटन:दिल्ली

नरेंद्र कुमार


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक,के द्वारा 30 अगस्त को बाहरी-उत्तर जिले में पुलिस स्टेशन समयपुर बादली में डीसीपी कार्यालय परिसर,का उद्घाटन किया गया।


परिसर में अंग्रेजी कार्यालय, विज़िटर्स, लाउन्ज और सभी आधुनिक सुविधाओं जैसे पीए सिस्टम, प्रोजेक्टर आदि के साथ एक कॉन्फ्रेंस हॉल है। स्टाफ कर्मियों के लिए एक कैंटीन की सुविधा भी है। इस कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, ने कहा कि बाहरी उत्तर जिले की स्थापना का उद्देश्य रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र में पुलिस की ताकत और दृश्यता को बढ़ाना था। दिल्ली पुलिस आयुक्त ने बताया प्रहरी, पुलिस मित्र और अन्य सामुदायिक पुलिसिंग पहलों के माध्यम से सार्वजनिक सहयोग की सराहना की गई। जोकी बल के रूप में काम करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि बेहतर पुलिसिंग के लिए इस तरह की सार्वजनिक भागीदारी जारी रहेगी। उन्होंने आगे रेखांकित किया कि जिले में बढ़ते औद्योगिक क्षेत्रों और उभरते शैक्षिक संस्थानों के साथ महत्व है। डीसीपी आउटर-नॉर्थ ने जिले में पुलिसिंग के कामकाज और पहलुओं पर एक प्रस्तुति दी।


इस मौके पर मोबाइल पिकेटिंग वैन भी लॉन्च की गई। यह वाहन बैरिकेड्स, आतंकवाद विरोधी और दंगा विरोधी गियर और स्वचालित उपकरणों से सुसज्जित है। और आपराधिक गतिविधियों की जाँच करना उपयोगी होगा।उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ट पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। ताज हसन,आयुक्त, ट्रैफिक, मुक्तेश चंदर,आयुक्त,आरएस कृष्णिया, आयुक्त, (साउथ), संजय सिंह, आयुक्त, (उत्तर), एसके गौतम, आयुक्त,सुश्री सुंदरी नंदा, आयुक्त, विजिलेंस, मनीष अग्रवाल, जॉइंट.आयुक्त, एनआर,  राजेश खुराना, जॉइंट आयुक्त,सीआर और इस कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस मित्र और स्थानीय आरडब्‍ल्‍यू के प्रतिनिधियों के अलावा आलोक कुमार, जेसीपी/ईआर भी उपस्थित थे।


फ्लाईओवर से गिरे तीन बाइक सवार,गंभीर

लखनऊ। यूपी की राजधानी में विभूतिखंड थाना क्षेत्र में फ्लाईओवर से तीन बाइक सवार लोग गिर गए। जिससे तीनों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को लोहिया अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।लखनऊ के विभूति खंड क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सवार तीन लोग सुधीर, नीरज और अंकित फ्लाईओवर से नीचे गिर गए। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पुल के डिवाइडर से टकरा गई जिसके कारण भयानक हादसा हुआ। गंभीर रूप से तीनों घायलों को लोहिया अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। वहीं गंभीर हालत होने पर सुधीर को लोहिया ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।


अपराधियों का हमसफर बना किसान यूनियन

अपराधियों का हमसफर बन रहा किसान यूनियन किसानों की मदद के लिए बना यूनियन अपराधियों को दे रहा संरक्षण
मूसा हसन की रिपोर्ट
लखनऊ। काफी समय से किसान यूनियन अध्यक्ष व उनकी फौज बदौसा एसओ के खिलाफ आंदोलन छेड़ें हैं और उसकी वजह है कि दरोगा ने अपराधी जिसके ऊपर 30 से भी ज्यादा मुकदमे कायम हैं। उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फिर क्या नेताजी का पारा सातवें आसमान को छूने लगा। पहले नॉर्मल विरोध रहा और जब जिले में ईमानदार एसपी के रहते दाल नहीं गली तो गरीब किसानों को उनके कामधाम बन्द करा अनशन पर बिठा दिया। लगातार दरोगा को भ्रष्ट बताते जा रहे हैं बल्कि गांव के लोगों का कुछ और ही कहना है कि उक्त अपराधी व्यक्ति कुछ ही दिन पहले संगठन में शामिल हुआ है। कुछ लालच बस किसान यूनियन उसका सपोर्ट कर रहा हैं । बल्कि वह व्यक्ति अपराधी किस्म का है और गांव के लोग उससे पीड़ित हैं।कबतक ऐसे स्वार्थी नेताओं पर अधिकारी नकेल कस पाएंगे?कबतक अपराधियों को भी जेल भेजने में पुलिस को ऐसे रोड़ों का सामना करना पड़ेगा?
शायद इन्ही सब दबाओं के चलते दबावबश निर्दोष भी जेल चला जाता है? क्योकी अपराधियो के पास हराम की दौलत होती लुटाने के लिए। 
वास्तविक निर्दोष को बचाने के लिए कोई यूनियन और कोई संगठन आगे नहीं आता क्योकी वह एक गरीब मजबूर अर्थ हीन किसी के स्वार्थ की पूर्ति न करने वाला बेकसूर होता है कैसी बिडम्बना है कि हंस चुनेगा दाना चुनगां कौवा मोती खाएगा।


गैंगरेप पीड़ित की इलाज के दौरान मौत

मुंबई। महाराष्ट्र के औरंगाबाद निवासी गैंगरेप पीडि़त लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जुलाई में लड़की के साथ उसके ही चार दोस्तों ने मुंबई में रेप किया था। इस घटना में पीडि़ता बुरी तरह जख्मी हो गई थी। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस ने बताया कि लड़की के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने के बहाने उसके चार दोस्तों ने उससे गैंगरेप किया था। इस घटना के बाद पीडि़ता अपने घर औरंगाबाद लौट आई थी। पीडि़ता ने डर के चलते किसी को इसकी जानकारी नहीं दी, लेकिन तबीयत बिगडऩे पर उसे 25 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों को उसके साथ गैंगरेप होने की बात का पता चला।


बच्चों पर जानलेवा हमला,खुद लगाई आग

रायपुर। राजधानी के धरसीवां थाना इलाके में एक पिता ने अपने दो बच्चों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी ने खुद को आग लगाकर जलाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि पत्नी के मायके जाने से नाराज आरोपी ने देर रात इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी लगभग 70 प्रतिशत जल चुका है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धरसीवां थाना प्रभारी नरेन्द्र बंछोर ने बताया कि घटना सड्डू इलाके की है। आरोपी शंकर निषाद की पत्नी तीजा मनाने मायके चली गई थी। शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात आरोपी घर पहुंचा। बच्चे खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे कि आरोपी ने बच्चों पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। छोटे बच्चे के गले में काफी ज्यादा चोटें आई हैं। वहीं दूसरा बच्चा भी घायल है। जान बचाकर बड़ा बेटा मदद के लिए पड़ोसियों को गुहार लगाई। पड़ोसी जब मदद के लिए घर के अंदर दाखिल हुए तब तक आरोपी खुद पर मिट्टीतेल डालकर आग लगा चुका था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी शंकर निषाद का शरीर लगभग 70 प्रतिशत जल चुका था, जिसे इलाज के लिए डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों का भी इलाज जारी है। बड़े बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामले में धारा 307, 309 के तहत अपराध कायम किया है।


आईफा अवॉर्डस का 20 वां संस्करण

मुम्बई। यह आईफा अवार्ड्स का 20 वां संस्करण हैं जो आइफा के रिकॉर्ड में पहली बार भारत की मायानगरी बालीवुड मुंबई में होस्ट किया जाएगा। इस धमाकेदार इवेंट का आयोजन इस साल सितम्बर में महाराष्ट्र मुंबई में होगा। यहाँ पर बॉलीवुड का टेलेंट, ग्लैमर, डांस, नए कलाकारों की प्रतिभा, दुनिया भर की मीडिया, फेन्स के सामने बॉलीवुड के सितारों को सम्मानित किया जाएगा। आइफा मुंबई से इस बार दुनिया को हिलाने के लिए तैयार हैं। तारों-सितारों से सजा यह वार्षिक उत्सव एक बहुत बड़े सेलिब्रेशन का गवाह बनने को तैयार हैं।


पिछले 5 सालों की ही तरह इस बार भी NEXA अपनी कंसिस्टेंसी दिखाते हुए आइफा अवार्ड्स का टाइटल प्रायोजक बना हुआ हैं। वहीं Woosh डिटर्जेंट लगातार तीसरे वर्ष भी कॉज पार्टनर के रूप में लैंगिक समानता के एजेंडे को लिए हुए आइफा के साथ बना हुआ हैं। साथ ही टाटा टी गोल्ड इस इवेंट में ब्रांड पार्टनर हैं।


आइफा द्वारा दिए जाने वाले स्पेशल अवार्ड्स
• IIFA अवार्ड्स 2019 में कुछ नए 5 विशेष पुरस्कारों के साथ और भी बड़ा और बेहतर बनकर आने वाला हैं।
आइफा ने इस अवार्ड को और भी शानदार बनाने के लिए कुछ नए अवार्ड्स की घोषणा की हैं भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अकादमी ने अपने पिछले 19 वर्षों के विजेताओं के बीच आइफा बिग 20 सम्मान की घोषणा की हैं इसमें वह इन विजेताओं में से किन्ही चुनिंदा विजेताओं को स्पेशल तरीके से सम्मानित करेगा। यह सब आपको देखने को मिलेगा 2019 सितम्बर मायानगरी मुंबई में।


आइफा बिग 20 में विनर्स इस आधार पर चुने जाएंगे।
• बेस्ट परफॉरमेंस फीमेल इन लीडिंग रोल
• बेस्ट परफॉरमेंस मेल इन लीडिंग रोल
• बेस्ट डायरेक्टर
• बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर
• बेस्ट पिक्चर


वहीं आइफा के 11 लोकप्रिय नॉमिनेशन इस प्रकार हैं.
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) ने 20 वें संस्करण के लिए अपनी पॉपुलर 11 कैटेगरी का एलान कर दिया हैं। बेस्ट पिक्चर से लेकर डायरेक्शन और स्टोरी तक, 11 पॉपुलर कैटेगरी के लिए आपके सुपरस्टार नॉमिनेट हुए हैं. जो कि इस प्रकार हैं।
• सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म
• सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
• सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
• सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
• सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता
• सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री
• सर्वश्रेष्ठ कहानी 
• सर्वश्रेष्ठ गीतकार
• सर्वश्रेष्ठ संगीतकार
• सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक
• सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका


युवा दिलों पर राज करने का हुनर

मुंबई।  जाने ये कौन मेरी रूह को छूकर ग़ुज़रा, एक क़यामत हुई बेदार…ख़ुदा ख़ैर करे! आई ज़ंजीर की झनकार ख़ुदा ख़ैर करे.!! फिल्म रजिया सुल्तान में कब्बन मिर्ज़ा की बेमिसाल आवाज में इस गाने के हर एक बोल, दिल में किसी तीर की तरह आर पार हो जाते हैं। खूबसूरती और उस पर चढ़ता जवानी का नशा, किस कदर किसी को अपना दिवाना बनाता है, इस गाने के के जरिए मिर्जा साहब ने इसे बड़ी ही मासूमियत से फरमाने की कोशिश की है। हालांकि उस दौर में खुदा खैर करे तो को अपनी तरह की एकलौती अभिनेत्री हेमा मालिनी पर फिल्माया गया था। लेकिन आज के दौर में इस तरह के जहन की गहराई में उतर जाने वाले गाने को, फिल्माए जाने के लिए किसी ऐसे चेहरे की जरुरत महसूस होती है। जो मासूमियत की ऊंचाईयां को पार करता हुआ हॉटनेस की नयी परिभाषा को जन्म देने की काबिलियत रखता हो।


“मिलावट है तेरे हुस्न में “इत्र” और “शराब” की, तभी मैं थोड़ा महका हूं, थोड़ा सा बहका हूं…” यूँ तो भारतीय फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई चेहरे हैं जो एक नजर में दिल को भा जाते हैं लेकिन कुछ ही चेहरे ऐसे है जिनकी तस्वीर आँखों में समा जाती है और लाख मुद्दतों बाद में उसकी रौनक धूमिल नहीं पड़ती। कौशिकी राठौर एक ऐसा ही चमकता दमकता सितारा है। जिसने अपनी अदायिकी से तो सबको दिवाना बनाया ही है साथ ही ट्रेडिशनल और मॉडर्न युग की सुंदरता का बेमिसाल उदाहरण पेश किया है।कौशिकी मुंबई की बारिश में आग लगाने से लेकर स्टार प्लस के मशहूर शो, कृष्ण चली लन्दन, तक का एक बेहतरीन सफर पूरा करने के साथ अपनी अदायिकी और हॉटनेस से तमाम युवा दिलों पर राज करने का का हुनर कमाया है। कहते हैं तस्वीरें बोलती हैं, और इसमें कोई आश्चर्य नहीं हैं कि कौशिकी की हर अदा किसी जंजीर की झंकार से कम नहीं है और यही वजह है कि लेख की पहली लाइन में कब्बन मिर्ज़ा के गीत को लिखना एक मजबूरी महसूस होने लगती है।


प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो स्टार प्लस के मशहूर शो कृष्णा चली लन्दन में गुड्डन का किरदार निभाने वाली कौशिकी को जल्द ही एक वेब सीरीज में देखा जायेगा। एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग और फोटोग्राफी का शौक रखने वाली कौशिकी, हाल में हुए एक फोटोशूट में अपने तड़कते भटकते बोल्ड अंदाज में भी दिखी थी। गुस्से से दूर खुशमिजाजी को अपने पास रखने में यकीन करने वाली कौशिकी शो कृष्णा चली लन्दन में गुड्डन के किरदार में देखा गया था, जहां उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए दर्शकों की काफी सराहना मिली थी। गुड्डन ने भाभी के किरदार में थोड़ी पागल और चुलबुल भाभी की भूमिका निभाते हुए सबका दिलजीत लिया था।


कौशिकी असल में भी काफी चुलबुली स्वभाव की है। दूरदर्शन के लिए काम कर चुकी कौशिकी जल्द ही एक वेब सीरीज में भी दिखने वाली है। हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें गुस्सा बहुत कम आता है और बचपन से ही सिगिंग और डांसिंग का शौक रखती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कौशिकी ने मेरा इंतकाम गाने से पहले एक बोल्ड फोटो शूट भी कराया था जिसकी सोशल मीडिया पर लम्बे समय तक चर्चा रही थी।


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...