शनिवार, 31 अगस्त 2019

जापान से रक्षा-सुरक्षा पर चर्चा होगी:राजनाथ

नई दिल्ली। जापान यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री जापान के रक्षा मंत्री श्री ताकेशी इवाया के साथ वार्षिक रक्षा मंत्रिस्तरीय संवाद की सह-अध्यक्षता करेंगे। मंत्रिस्तरीय संवाद का उद्देश्य भारत-जापान विशेष सामरिक एवं वैश्विक साझेदारी को मजबूत बनाना है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच पारस्परिक रक्षा और सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। अपनी यात्रा के दौरान श्री राजनाथ सिंह जापान के प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे से मुलाकात भी करेंगे।


दक्षिण कोरिया में श्री राजनाथ सिंह वहां के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री श्री जियोंग केइयोंग-डू के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वे दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री श्री ली नाक-योन से भेंट करेंगे। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में उद्योग से सरकार (बी2जी) बैठक में दोनों देशों के रक्षा उद्योग के सदस्य शामिल होंगे, जिसमें दोनों देशों के बीच रक्षा उद्योग सहयोग पर वार्ता होगी।


देवी को खुश करने के लिए 'मानव-बलि'

गोरखपुर। कैम्पियर गंज थाना के ग्राम सभा सनगद में पड़ोसी द्वारा एक 8 बर्ष के बच्चे की पूजां के नाम पर देवी माँ को खुश करने के लिए मानव बलि दी गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सनगद के पुद्दन गौंड पुत्र अवधू ने बताया कि मेरे ग्राम के घम्मल चौधरी एक तांत्रिक है। उसने मेरे पुत्र बिपिन 8 बर्ष को अपने नाती गांगुली को भेज कर मेरे घर से बुला के ले गया और अपनी तंत्र विद्या को सिद्ध करने के लिए मेरे पुत्र बिपिन की बलि चढ़ा दी। मृतक के पिता पुद्दन गौंड ने बताया कि यह घटना 5 अगस्त 2019 की है। मेरे घर से गांगुली जो की तांत्रिक घम्मल चौधरी का नाती है, मेरे घर से मेरे पुत्र को बुला कर ले गया। जिसका शाम तक जब कोई पता नही चला तो मेरी पत्नी शांति ने जाकर गांगुली और घम्मल से अपने पुत्र बिपिन की जानकारी लेनी चाहा की आप लोग मेरे पुत्र को बुला कर लाये थे।वह  कहाँ है तो उन लोगों ने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। बहुत खोज बीन के बाद भी जब कोई पता नही चला तो मेरी पत्नी शांति ने मेरे पास फोन किया। मैं बाहर मद्रास में रह कर मजदूरी करता हूँ वहाँ से आने के बाद 8 अगस्त 2019 को जब मैं थाना कैम्पियरगंज में प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन अभी तक न ही थाना इंचार्ज महोदय द्वारा मेरे पुत्र की तलाश की गई। न ही उन दोषियों पर कोई कार्यवाई की गई। थाना कैम्पियर गंज का चक्कर लगा-लगा कर पीड़िता थक गया। लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। पुलिस तांत्रिक से मिलकर इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।


मृतक के पिता का मोबाइल नं 6374850852 7755870628


अधीक्षक का जुए-सट्टे के खिलाफ अभियान

अलीगढ़। कासगंज पुलिस द्वारा अवैध जुआ सट्टे के विरुद्ध अभियान जारी, थाना सहावर पुलिस द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलते 04 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से 11,000 रुपए नगद व  o 5 चारपहिया व 2 पहिया वाहन बरामद।


पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील धुले के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में जनपद में अवैध जुए एवं सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे, विशेष अभियान के क्रम में थाना द्वारा दिनांक 30 अगस्त की रात्रि को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम नाथूपुर में अवैध रूप से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 जुआरियों - 1 बृजेश पुत्र हरीराम निवासी मोहल्ला काजी कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा 2 दिनेश पत्र अनार सिंह निवासी रामपुर थाना निधौली कला जनपद एटा 3 आजाद पुत्र कुंजू निवासी धुमरी थाना जैथरा जनपद एटा 4 - नरेश कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी रणधीर पुर थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 11000 रुपए नगद व मौके से o5  चार पहिया एवं 03 दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं।


रिपोर्टर-बिपिन कुमार


इतने बेताब, इतने बेकरार क्यूं हैं?

इतने बेताब, इतने बेक़रार क्यूं हैं?
लोग जरूरत से होशियार क्यूं हैं?


मुँह पे तो सभी दोस्त हैं लेकिन
पीठ पीछे दुश्मन हज़ार क्यूं हैं?


हर चेहरे पर एक मुखोटा हैं यारो
बेवजह,ज़हर में डूबे किरदार क्यूं हैं?


सब काट रहे हैं लोग एक दूजे को,
साकी, सभी दोधारी तलवार क्यूं हैं?


सब को, सबकी, हर ख़बर चाहिए,
 रियाज़,चलते-फिरते अखबार क्यूं हैं?

मनोज श्रीवास्तव


गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग में खुला भ्रष्टाचार

गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग का खुला भ्रष्टाचार


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। प्रदेश की भाजपा सरकार मे भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका है। अधिकारियों के द्वारा विभागों में खुली लूट,अवैध व्यापार के साथ खुला भ्रष्टाचार कर दिया गया है। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए गए लूट और भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग स्पष्ट तौर पर अवैध व्यापार कर रहा है। जिसके विरुद्ध अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार नोडल अधिकारी अपर चिकित्सा अधीक्षक आरबी सुमन के नेतृत्व में झोलाछाप, फर्जी चिकित्सकों को शासन एवं चिकित्सा अधिनियम के अनुरूप विभागीय नोटिस जारी किए गए। जिसमें झोलाछाप चिकित्सकों को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का हवाला दिया गया। लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है। अपर चिकित्सा अधीक्षक आरबी सुमन एवं सहयोगी टीम के द्वारा झोलाछाप चिकित्सकों से नोटिस के एवज में ₹5000 से ₹15000 प्रति चिकित्सक धन वसूला जा रहा है। नोटिस में वर्णित अधिनियम अनुरूप झोलाछाप चिकित्सकों से एक शपथ पत्र लिया जा रहा है। जिसमें भविष्य में परीक्षण न करने और करते पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई संबंधित विषय अंकित है। चिकित्सक इतने भयभीत हो गए हैं कि वे स्वयं शपथ पत्र पर यह प्रतिपादित कर विभाग को रुपयों के साथ दे रहे हैं। जिससे उनका परीक्षण करना समझ-बूझ कर अपराध करने के बराबर है। जबकि यह संपूर्ण प्रक्रिया स्वास्थ विभाग के द्वारा लागू की गई है। जिससे इस अपराध की षड्यंत्र रचना अपर चिकित्सा अधीक्षक आरबी सुमन के द्वारा की गई है। ऐसा नहीं है कि यह षड्यंत्र रचना एक सामान्य रचना है, यदि आप सामान्य तौर पर अनुमान लगाएं तो स्पष्ट होता है कि जनपद में 5000 से अधिक झोलाछाप चिकित्सक परीक्षण कर रहे हैं। जिनको नोटिस जारी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग में बैठे अधिकारी स्पष्ट रूप से लूट कर रहे हैं या खुला भ्रष्टाचार कर रहे हैं। झोलाछाप चिकित्सक विभाग के अवैध व्यापार का साधन बन चुके हैं। जिसके अंतर्गत विभाग के द्वारा 5 करोड से भी अधिक अवैध वसूली का अनुमान है। इस पूरे प्रकरण की ठीक-ठीक सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नहीं है। परंतु यह सब उन्हीं के कार्यालय में किया जा रहा है। अभी तक किसी प्रकार की कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की गई है। अपर चिकित्सा अधीक्षक आरबी सुमन के द्वारा जो नोटिस जारी किए गए हैं। उनमें किसी प्रकार का कोई पत्र क्रमांक अथवा सीरीज नहीं है। जिससे इस अवैध व्यापार की पोल खुलती है। शासन-प्रशासन को स्वास्थ विभाग के द्वारा किए जा रहे इस अवैध व्यापार के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है।


अभियान में पकड़ा अवैध मादक पदार्थ

स्थानीय स्थानीय पुलिस का बड़ा कारनामा


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद-लोनी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में नारकोम अभियान के तहत क्षेत्र अधिकारी राजकुमार पांडे के नेतृत्व में थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र अंतर्गत जीवन गेट पर होंडा सिटी गाड़ी को रोककर जांच की गई। जिसमें माजिद और जुनैद मौजूद थे। गाड़ी से 35 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार होंडा सिटी गाड़ी का कोई दस्तावेज नहीं था। जिसके चलते गाड़ी सीज कर दिया गया है। अभियुक्‍तो के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय पुलिस युवाओं के प्रति सजग और संवेदनशील है। मादक पदार्थों का सबसे अधिक दुष्प्रभाव युवा पीढ़ी पर ही पड़ता है। कई युवक नशे के आदी हो चुके हैं। जिनका जीवन अत्यंत कष्ट और दुखमय बनता जा रहा है। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों की उदारता का भी समावेश है। पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए गए इस अभियान से नशाखोरी पर पूर्ण विराम अंकित हो सकता है।


मथुरा:मंदिर गई युवती का अपहरण,गैंगरेप

मथुरा। उत्तरप्रदेश के मथुरा के थाना कोसीकलां में एक महिला के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार महिला शुक्रवार शाम कोकिलावन स्थित शनिदेव मंदिर परिक्रमा करने जा रही थी। तभी गांव के बाहर ही गाड़ी में श्याम सुंदर व लाडली दास महाराज आये और उन्होंने महिला को गाड़ी में बैठने और मंदिर ले चलने के लिए कहा। महिला ने जब मना किया तो इन लोगों ने महिला को जबरदस्ती गाड़ी में बिठा लिया और सुनसान इलाके में ले जाकर बारी-बारी से बलात्कार किया। महिला का कहना है कि इसके बाद 2 लोग मोटरसाइकिल पर आए उन्होंने भी उसकी इज्जत से खिलवाड़ किया। महिला के पति ने बताया कि गांव के ही एक टेम्पो वाले ने उसे इसकी जानकारी दी तब ये लोग थाने पहुंचे, लेकिन वहां रात में कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में एसएसपी शलभ माथुर ने कहा कि शुक्रवार रात को ये सूचना दी गई थी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। पीडि़ता द्वारा बताया गया है कि पूर्व से परिचित व्यक्ति और उनके दो दोस्तों ने ये कृत्य किया है। महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है, जांच की जा रही है।


विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...