शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

हो सकता है मध्य प्रदेश अध्यक्ष ऐलान

भोपाल।कांग्रेस में अबतक प्रदेश अध्यक्ष का फैसला नही हो पाया है, लेकिन कवायद जोरों पर है। गुरुवार को सीएम कमलनाथ के दिल्ली रवाना होने पर भोपाल से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज हो गई है। इस पद के दावेदार के लिए कई बड़े नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं ।सुत्रों की माने तो दिग्विजय और अजय सिंह का नाम सामने आने के बाद सिंधिया ने पीसीसी चीफ के लिए पार्टी के कई नेताओं के सामने अपना दावा पेश कर दिया है।खबर ये भी है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ आज शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले है।कहा जा रहा है कि आज कल में कांग्रेस नए अध्यक्ष का ऐलान कर सकती है, चुंकी सीएम कमलनाथ इसके बाद वैष्णों देवी यात्रा पर जाने वाले है।


मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए कवायद जोरों पर है, बावजूद इसके पीसीसी चीफ का फैसला नही हो पाया है। देर के चलते एक के बाद एक नेता दावेदारी ठोक रहे है।बुधवार को जब इस पद के लिए दिग्विजय सिंह खेमे के विधायक सक्रिय हुए तो गुरुवार को आदिवासी विधायकों ने भी अपनी दावेदारी कर दी। बिसाहूलाल ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है।वही  पिछले दिनों प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया रायशुमारी करने भोपाल आए थे। उन्होंने अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंप दी है। बावरिया ने मंगलवार को कहा था कि प्रदेशाध्यक्ष के बारे में  इस महीने के अंत तक फैसला होने की उम्मीद है।इसी बीच गुरुवार को कमलनाथ दिल्ली पहुंचे है , सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। कयास लगाए जा रहे है कि आज कमलनाथ सोनिया से मुलाकात कर नाम फायनल कर सकते है। वही  पार्टी आज कल में नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर सकती है।


सूत्रों के हवाले से खबर है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीसीसी चीफ पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। बताया जा रहा है कि पार्टी नेताओं के सामने उन्होंने अपनी दावेदारी ठोकी।समर्थकों ने भी सिंधिया का नाम आगे बढ़ाया है। हालांकि बीते हुए दिनों रायशुमारी में भी सिंधिया का नाम तेजी से ऊपर आया था।लेकिन बुधवार को जिस तरह से दिग्विजय का नाम सामने आय़ा है समीकरण बदले बदले नजर आ रहे है। खैर अंतिम फैसला सोनिया गांधी को लेना है।सुत्रों की माने तो कांग्रेस चौंकाने वाली फैसला कर सकती है। वही सिंधिया के बीजेपी नेताओं से संपर्क में होने की बात भी सामने आ रही है। 


अभी दौड़ में ये नेता शामिल


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री मुकेश नायक, वर्तमान मंत्री उमंग सिंगार, ओमकार सिंह, मरकाम कमलेश्वर पटेल, सज्जन वर्मा, बाला बच्चन के अलावा पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन और पूर्व प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा के नाम की चर्चा जोरों पर है। हालांकि अजय सिंह इंकार चुके है।


 


किसान के बेटे ने बनाया हेलीकॉप्टर,उड़ाया

किसान के बेटे ने खुद के दम पर बनाया हेलीकॉप्टर, 20 फीट तक उड़ने का किया दावा


दौसा। राजस्थान के दौसा के बांदीकुई क्षेत्र के आभानेरी ग्राम पंचायत के दो हजार आबादी वाले गांव के माटी के लाल चेतराम गुर्जर ने विषम परिस्थितियों में उड़ने वाला हेलीकॉप्टर बना कर कमाल कर दिया है। आईटीआई डिग्री धारी युवक के पढा़ई के दौरान एक उड़ने वाले हेलीकॉप्टर बनाने का सपना था। जिसको लेकर लूज पार्ट्स और जुगाड़ करके एक आदमी के बैठकर चार सौ किलो वजनी लोहे की बांडी का हेलीकॉप्टर एक साल की कड़ी मेहनत कर बना डाला। युवक का दावा है कि यदि उसे अनुमति मिले तो वह यह हेलीकॉप्टर बीस फीट ऊंचाई तक उड़ा सकता है।
इसको बनाने में उसने प्रतिदिन बारह से पन्द्रह घंटे की मेहनत की है। साथ ही इसमें करीब दस लाख रूपये का खर्चा हुआ है। जिसको लेकर किसान पिता ने उसके सपनों को पंख लगाने के लिए सहयोग किया। हेलीकॉप्टर को बनाते समय इसे तीन बार बदला गया। पहले इसमें मोटर साइकिल का सिंगल पेट्रोल इंजन लगाया गया लेकिन यह नहीं उड़ सका फिर युवक ने डीजल का इंजन लगाया लेकिन हलिकॉप्टर के कंपंन के कारण सफलता नहीं मिली। लगातार बदलते मॉडल के चलते हांन्डा सीबीजेड मोटर बाईक के दो इंजन लगाने के बाद और हेलीकॉप्टर का थोड़ा रूप में विस्तार कर युवक ने सफलता प्राप्त करते हुए हेलीकॉप्टर को बीस फीट ऊंचाई से ऊपर उड़ने का दावा किया। दस लीटर पेट्रोल भराव की क्षमता रखने वाला यह हेलीकॉप्टर बनाते समय युवक ने यूट्यूब पर जानकारी जुटाई। यदि केन्द्र और राज्य सरकार की युवक को मदद मिले तो युवक इसको और बेहतर बना सकता है।


त्रिलोकी नाथ


कश्मीर हिंसा का जिम्मेदार पाक:राहुल

राहुल गांधी ने पाकिस्तान को ठहराया कश्मीर में हिंसा का जिम्मेदार


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर में हिंसा को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने राजनीतिक मतभेद अलग रखते हुए कश्मीर मामले पर पाकिस्तान या फिर किसी भी अन्य देश के हस्तक्षेप को बर्दाश्त न करने की बात कही है। राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल से लगातार दो ट्वीट कर कश्मीर मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने अपने ट्वीट में सरकार से कई मुद्दों पर मतभेद की बात कही, लेकिन अन्य देशों को कश्मीर से दूर रहने की सलाह दे डाली। राहुल गांधी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा,
राहुल गांधी'मैं कई मुद्दों पर इस सरकार से सहमत नहीं हूं। लेकिन मैं साफ करना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का अंदरूनी मामला है और इस मामले में पाकिस्तान या फिर किसी भी अन्य देश के हस्तक्षेप की कोई जगह नहीं है.' राहुल गांधी ने अपने पहले ट्वीट में तो कश्मीर पर हस्तक्षेप न करने की बात कही, वहीं उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया और उसे आतंक का समर्थन करने वाला देश बताया।


त्रिलोकी नाथ


भाजपा संयोजको को दिया दिशा-निर्देश

राणा ओबरॉय


रोहतक। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की पन्ना प्रमुख की बैठक रोहतक के जिला विकास भवन में हुई।जिसमें प्रदेश संयोजक भारत भूषण मिड्डा ने मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए पन्ना संयोजको को दिशा निर्देश दिए।
पानीपत जिला पन्ना संयोजक डॉ सुरिंदर टुटेजा के मार्गदर्शन में सभी विधानसभा के संयोजक एवं विस्तारकों ने हिस्सा लिया। विधानसभा पन्ना संयोजक अशोक छाबड़ा, राजबीर सिंह आर्य, अमरजीत सिंह कोहली,व अन्य भी रोहतक में हुई मीटिंग का विशेष हिस्सा बने।


24 लाख 60 हजार नकली करेंसी बरामद

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस द्वारा हिसार जिले में एक व्यक्ति के कब्जे से 24 लाख 60 हजार रुपये मूल्य के नकली करंसी नोट बरामद किये गए हैं।
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान हिसार के बारह मोहल्ला निवासी रोहित उर्फ रमन के रूप में हुई है। आरोपी को सिटी पुलिस स्टेशन की एक टीम ने एक गुप्त सूचना के बाद गिरफतार किया है।
पंजाब रजिस्ट्रेशन नंबर की स्कूटी सवार आरोपी को सेक्टर -14, हिसार के गेट नंबर 2 से गिरफ्तार किया गया है। तलाशी लेने पर पुलिस ने वाहन से नकली करेंसी बरामद की है। आरोपी से 500 रुपयें मूल्य की 38 पैकेट और 200 रुपये के 28 पैकेट बरामद किए गए हैं।
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, यह पता चला कि अभियुक्त को पंजाब के एक अज्ञात व्यक्ति से केवल फोन पर सम्पर्क स्थापित कर नकली नोटों की सप्लाई कल ही मिली थी। इससे पहले आरोपी राजगुरु मार्केट में एक कपड़े की दुकान पर काम करत था। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गहन पूछताछ की जा रही है।


शामली:पत्रकारों का अनिश्चितकालीन धरना

शामली। पत्रकारों के लगातार हो रहे शोषण और करीब 3 महीने पहले News24 के संवाददाता अमित शर्मा के साथ पुलिस द्वारा की गई अमानवीय घटना को लेकर आज जनपद शामली में जिले के समस्त पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया पत्रकारों की मांग है कि एसपी शामली अजय कुमार पांडे को तत्काल जनपद शामली से हटाया जाए वह ऐसो कांधला को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए जिनके द्वारा कांधला के एक पत्रकार को फर्जी मुकदमे में जेल भेजा गया है।  बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली का है जहां पर लगातार पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ  कलेक्ट्रेट शामली में आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है ।


अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन


पत्रकार पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं है पुलिस द्वारा आए दिन किसी न किसी पत्रकार के खिलाफ फर्जी मुकदमा कर उसे जेल भेजा जा रहा है बीते करीब 3 माह पहले जीआरपी शामली पुलिस द्वारा News24 के संवाददाता अमित शर्मा के साथ जो अमानवीय घटना की गई थी उसे पूरा देश जानता है इस प्रकरण में शामली के पत्रकारों ने डीजीपी महोदय ओपी चौधरी से मिलकर पूरे प्रकरण की जांच किसी निष्पक्ष जांच एजेंसी से कराए जाने की मांग की थी लेकिन डीजीपी  द्वारा पुलिस की समकक्ष सिविल पुलिस शामली पूरे प्रकरण की जांच सौंपी गई थी जिसमें शामली पुलिस कप्तान अजय कुमार पांडे द्वारा जांच को क्राइम ब्रांच द्वारा कराया गया जिसमें जीआरपी कांड के सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी गई है तो वहीं जीआरपी कांड के आरोपी बहाल भी हो चुके हैं पत्रकारों की मांग है कि अमित शर्मा वाले प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जाए क्योंकि पुलिस की जांच पुलिस कर रही है लिहाजा पत्रकार को न्याय मिलना नामुमकिन ही नहीं असंभव भी है साथी पत्रकारों की यह भी मांग है कि जिस जांचकर्ता ने अमित शर्मा प्रकरण की पूरी जांच की है उसके फोन कॉल बातचीत मिलने का समय और जांचकर्ता कब-कब किस से मिले और कहां रुके इन सब बिंदुओं पर प्रशासनिक जांच कराई जानी चाहिए पत्रकारों की मांग है कि शामली एसपी अजय कुमार पांडे को तत्काल प्रभाव से शामली से स्थानांतरण किया जाए। बीते कुछ दिन पहले शामली के कांधला पुलिस ने कहा एक दैनिक अखबार के पत्रकार को फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया था जिस पर कांधला के पत्रकारों ने थाने पर धरना प्रदर्शन किया था जिसके बाद जिलाधिकारी शामली में एसपी शामली ने पत्रकारों को आश्वासन दिया था कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और आरोपी एसएचओ कांधला को निलंबित किया जाएगा। लेकिन आज तक उस में भी शामली पुलिस कप्तान अजय कुमार पांडे द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे भी पत्रकारों में नाराजगी है और पत्रकारों की मांग है कि एसएचओ कांग्ला को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और उनकी भी प्रशासनिक जांच कराई जाए। पत्रकारों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक वह अनिश्चितकालीन धरना शामली कलेक्ट्रेट में जारी रखेंगे। वहीं इस मामले पर जब पुलिस कप्तान से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो बात नही हो सकी।


5 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा। माओवादियों की खोखली विचारधाराओं से तंग आकर औऱ छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर दंतेवाड़ा जिले में 5 इनामी नक्सलियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दंतेवाड़ा डी. एन. लाल एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ शासन की नई ईनामी पालिसी के तहत मिलिट्री प्लाटून नं. 24 के सदस्य कुहरामी मंगल के ऊपर 2 लाख, पल्लेवाय मेडिकल टीम प्रभारी महरुराम बंजाम के ऊपर 2 लाख, एलओएस सदस्य जयराम मंडावी और सीएनम अध्यक्ष नरेश नेताम, शांति इस्ता के ऊपर 1-1 लाख का ईनाम घोषित था। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने आत्मसमर्पित माओवादियों को 10-10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की और मुख्य धारा में जुड़ने पर बधाई दी।


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...