बुधवार, 28 अगस्त 2019

क्रूरता:मां की हत्या,शव के टुकड़े,भेजा निकाला

रायगढ़। जिले के बोतल्दा गाँव में क्रूरता की हद पार करते हुए कलियुगी बेटे ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसने अपनी मां के शव के टुकड़े किये,माथे को काटकर उसमें से भेजा निकाला और उसे तलकर भूनकर खाने की तैयारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। मानवता को शर्मशार करते हुए आरोपी बेटे ने हैवानियत की हद बस इसलिए पार कर दी क्यूंकि नशे के आदि हो चुके बेटे को उसकी मां ने शराब पीने के लिए पचास रूपए नहीं दिए। मामला है खरसिया थाना क्षेत्र के बोतल्दा गाँव के कुदरीपारा का जहाँ  मंगलार को आरोपी सीताराम उरांव द्वारा अपनी विधवा मां फुलोबाई उरांव की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई।हत्या के बाद सीताराम ने अपनी मां के शव को क्षत विक्षप्त कर दिया और माथे को फाड़कर उसमें से भेजा निकाल कर उसे टुकड़े टुकड़े कर कड़ाही में डालकर पकाने की तैयारी करने लगा।घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया और हल्ला गुल्ला सुनते ही परिजन  घटना स्थल पर पंहुचे तब तक आरोपी वहाँ से भाग निकला। 


नशे की लत में बिखर गया परिवार


पुलिस सूत्रों से पत्रवार्ता की मिली जानकारी के अनुसार मृतिका फुलोबाई(50)के दो पुत्र हैं जिसमें बड़ा लड़का सीताराम है और छोटा लड़का जयराम अपने पत्नी बच्चों के साथ बगल के कमरे में रहता था। सीताराम अक्सर नशे में धुत्त रहता था जिसे नशे की बुरी आदत थी।उसके द्वारा अक्सर हंगामा कर लड़ाई झगडा किया जाता था जिससे परेशान होकर उसका बड़ा भाई जयराम बगल में घर बनाकर रहता था।


फ्लेक्सी किराया प्रणाली में प्रतिस्पर्धा

नयी दिल्ली। रेलगाड़ियों में फ्लैक्सी किराया प्रणाली शुरू करने वाली सरकार को अब हकीकत का अहसास होने लगा है।रोडवेज, लोकास्ट हवाई सेवाओं से मिल रही तगड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए केन्द्र की मोदी सरकार ने कुछ प्रीमियम ट्रेनों में छूट देने की योजना तैयार की है।


रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ये छूट शताब्दी एक्सप्रेस, गतिमान और तेजस जैसी ट्रेनों में दी जाएगी।यह छूट प्रीमियम ट्रेनों के एसी चेयरकार, इक्सीक्यूटिव चेयरकार के बेस किराया में दी जाएगी।
ट्रेनों के सुपर फास्ट चार्ज, जीएसटी और आरक्षण चार्ज को इससे अलग रखा जाएगा।


थानेदार ने आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया

सहारनपुर। जिले में एक थानेदार ने ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसकी पूरे पुलिस विभाग में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी सराहना हो रही है। पुलिस अधिकारी ने एक छात्र को पढ़ाई का शुल्क देकर मिसाल पेश की है। एस पी देहात विधा सागर मिश्रा के मुताबिक, 'गंगोह कोतवाली पहुंचकर एक छात्र ने थाना प्रभारी भगवत सिंह को प्रार्थनापत्र दिया। जिसमें बीएससी की पढाई के लिए कॉलेज की फीस नहीं भर पाने की बात लिखी थी। मिश्रा के अनुसार छात्र ने लिखा था कि वह और उसका परिवार कॉलेज फीस के 12 हजार रुपये नहीं भर सकते, लेकिन वह पढ़ना चाहता है।' छात्र संदीप बटार ने यह भी कहा कि वह मेहनत मजदूरी करके यह रकम लौटा भी देगा। श्री मिश्रा ने बताया कि थानाध्यक्ष भगवत सिंह ने बटार को १२ हजार रुपये देकर कहा कि वह मन लगाकर पढ़ाई कर सफलता हासिल कर ले तो वह समझ लेंगे कि उनकी रकम वापस आ गई है। थानाध्यक्ष की इस पहल की हर ओर सराहना की जा रही है।


प्रयागराज:मानद उपाधियों को लेकर विवाद

मनोज पांडेय


प्रयागराज। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 5 सितंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह के दौरान दी जाने वाली मानद उपाधियों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसे लेकर विश्वविद्यालय के एक पूर्व प्रफेसर रामकिशोर शास्त्री ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है और मानद उपाधि दिए जाने के तौर-तरीकों पर आपत्ति जताते हुए इसे रोकने का आग्रह किया है। हालांकि यह विश्वविद्यालय की मान्यताओं और परंपराओं के प्रतिकूल है। प्रफेसर शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में मानद उपाधि प्रदान करने के संदर्भ में अध्यादेश में प्रक्रिया दी गई है, जिसका पालन नहीं किया गया। इसके लिए कुलाधिपति से अनुमति लेने की जरूरत होती है, जो नहीं ली गई। मानद उपाधियां प्रदान करने के सभी निर्णय विद्वत परिषद एवं कार्य परिषद की आपात बैठकों में लिए जा रहे हैं।


राजधानी लखनऊ से प्रमुख समाचार

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के ऐशबाग से सीतापुर के बीच चलने वाली ट्रेनें अब 29 अगस्त से लखीमपुर तक चलेंगी। रेल राज्यमंत्री सुरेश सी. अंगड़ी सीतापुर से लखीमपुर के बीच आमान परिवर्तन के पूरे हुए काम का उद्घाटन करेंगे। इसकी शुरुआत वह २८ अगस्त को लखीमपुर से सीतापुर सेक्शन पर स्पेशल ट्रेन चलाकर करेंगे। इसके बाद २९ अगस्त से इस रूट पर गोरखपुर-सीतापुर एक्सप्रेस व लखनऊ-सीतापुर पैसेंजर को चलाया जाएगा।
बता दें कि सीतापुर से लखीमपुर सेक्शन के करीब 50 किमी रेलखंड का आमान परिवर्तन रेल विकास निगम लिमिटेड ने पूरा कराया है। सेक्शन खुलने से लखनऊ से लखीमपुर जाने वालों को राहत हो जाएगी।


लखनऊ। केंद्रीय महिला व बाल विकास तथा वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी 28 अगस्त बुधवार को अमेठी जाएंगी। अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री का यह दौरा एक दिवसीय होगा। इस दौरान वह विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करने के अलावा गौरीगंज के चौहनापुर गांव में जनसभा को भी संबोधित करेंगी।



लखनऊ। केजीएमयू के न्यू टीजी हॉस्टल के छात्रों को सड़ा खाना और गंदा पानी पिलाया जा रहा है। यहां सब्जी में कीड़े मिल रहे हैं। शिकायत करने पर मेस संचालक ने धमकी दी। इस बात को लेकर रात में जमकर बवाल हुआ। इस मामले में छात्रों ने केजीएमयू प्रशासन से लिखित शिकायत की है। न्यू टीजी हॉस्टल में एमबीबीएस २०१४ बैच के इंटर्न छात्र रह रहे हैं। यहां नर्सिंग छात्र भी रहते हैं। हॉस्टल के अंदर मेस का संचालन हो रहा है। यहां करीब ५०० छात्र खाना खाते हैं। शुक्रवार को बैंगन की सब्जी में कीड़े मिलने पर छात्रों ने ऐतराज जताया। इस बात को लेकर जमकर बवाल हुआ। इसके बाद भी उन्हें वही सब्जी खाने के लिए विवश किया गया। इस दौरान ज्यादातर छात्रों ने खाना नहीं खाया। अगले दिन भी खाने की गुणवत्ता बहुत खराब रही। इससे गुस्साए छात्रों ने खाना खाने से मना कर दिया। इसके बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ। इस पर छात्रों ने केजीएमयू प्रशासन से लिखित शिकायत की है।



लखनऊ। तेजस एक्सप्रेस को जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर छह से चलाने की तैयारी है। ऐसा करने से यात्रियों को सहूलियत होगी। कैब-वे के जरिये वे सीधे प्लेटफॉर्म तक आ जाएंगे और कार से उतरकर सीधे सीट तक जा सकेंगे।
इस प्लेटफॉर्म पर २२ बोगियां फिट हो सकती हैं, जबकि तेजस में १९ बोगियां व इंजन रहेगा। ट्रेन की बोगियों के नाम अवध, काशी, बिठूर के नाम पर रखे जा सकते हैं।
इसके लिए पर्यटन विभाग विज्ञापन देगा। इस बाबत सोमवार को पर्यटन अधिकारियों के साथ आईआरसीटीसी की बैठक हुई। इस संबंध में जल्द अंतिम निर्णय लिया जाएगा।



लखनऊ। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सर्विस टैक्स हटाए जाने के बाद। आईआरसीटीसी के राजस्व में २६ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में रेलवे आईआरसीटीसी को दोबारा से सर्विस टैक्स वसूलने की छूट दी गई है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में आईआरसीटीसी से नॉन एसी टिकट कराने पर 20 रुपए सर्विस टैक्स के रुपए में देने पड़ेंगे। वहीं एसी टिकट के लिए 40 रुपए सर्विस टैक्स लगेगा।


पाक से सिर्फ पीओके पर बात:उपराष्ट्रपति

विशाखापत्तनम। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) का मसला उठाया। विशाखापत्तनम में नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते वेंकैया नायडू ने कहा कि अब पाकिस्तान से सिर्फ पीओके पर बात होगी। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। हम युद्ध नहीं चाहते हैं। हम शांतिप्रिय राष्ट्र हैं।


राम रहीम डॉक्टर नहीं, अपील खारिज

चंडीगढ। रेप के आरोप में जेल में बंद गुरमीर राम रहीम को मंगलवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से झटका लगा है। आज हाईकोर्ट ने राम रहीम की पत्नी हरजीत कौर की उस याचिका को वापस लेने की छूट देते हुए खारिज कर दिया है। जिसमें उसने राम रहीम को पैरोल देने की मांग की थी। हरजिंदर कौर ने हाईकोर्ट को बताया कि हरियाणा सरकार ने राम रहीम की पैरोल की अपील खारिज की है। जबकि राम रहीम पैरोल के हकदार हैं उनकी माता बीमार है और मां अपने बेटे की हाजिरी में ही इलाज करवाना चाहती है।
कोर्ट ने कहा राम रहीम डॉक्टर तो नहीं है इलाज तो डॉक्टर ने करना है। कोर्ट ने कहा कि डेरे का इतना बड़ा हस्पताल है तो वहां इलाज़ करवाएं। वहां पूरे परिवार के सदस्य और डेरे के कर्मी है सिर्फ बेटा नहीं होगा। वहां इलाज करवाया जा सकता है।बेंच ने कहा कि जब राम रहीम जीवित हैं तो वह किस हैसियत से याचिका दायर कर रही है। राम रहीम चाहे तो खुद याचिका डाल सकता है।
 


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...