नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अब सरकार का राज्य के बड़ा प्लान है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कश्मीर में पर्यटन बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने मेगा प्लान तैयार किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि अगले महीने पर्यटन मंत्रालय का प्रतिमण्डल राज्य का दौरा करेगा। पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल के साथ टीम पहले लेह जाएगी फिर घाटी की यात्रा करेगी इस दौरान उन जगहों को चिन्हित किया जाएगा जहां पर्यटन को बूस्ट किया जा सकता है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में पर्यटको को बढ़ाने के लिए पहले ही पर्यटन मंत्रालय की सिफारिश पर हिमालय की 137 पर्वत चोटियां को गृह और रक्षा मंत्रालय मंजूरी दे चुका है इसमें कश्मीर की पर्वत चोटिया भी शामिल है।
इस प्लान के तहत केंद्र सरकार राज्य के टूरिस्ट गाइड को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही राज्य में टूरिस्टों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं जम्मू कश्मीर को लेकर आज गृह मंत्रालय की एक उच्चस्तरीय बैठक हो रही है। गृह सचिव की अध्यक्षता में होने वाली इस हाईलेवल मीटिंग में भारत सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि बैठक में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 के कार्यान्वयन पर चर्चा हो रही है जिसमें अतिरिक्त सचिव (जम्मू-कश्मीर) भी शामिल हैं।
उधर आज अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अधिकारियों का एक डेलिगेशन जम्मू कश्मीर के दौरे पर जा रहा है जो दो दिनों तक यानी 27 और 28 अगस्त को वादी के अलग अलग इलाकों में जाकर ये देखेगा कि कहां और कैसे स्कूल, कॉलेज और दूसरे भवनों का निर्माण कराया जाए। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस मामले में कहा है कि विपक्ष के जो लोग ''राजनीतिक पूर्वाग्रह'' के चलते 370 से जुड़े कदम का विरोध कर रहे हैं, वो भी भविष्य में इसका समर्थन
बुधवार, 28 अगस्त 2019
कश्मीर:पर्यटक बढावे के लिए मेगा प्लान
पांच नक्सली गिरफ्तार,विस्फोटक बरामद
सुकमा। सुकमा में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। सुकमा के भेज्जी इलाके से इनकी गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामान, 20 मीटर वायर सहित कई नक्सल सामान बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी नक्सली आईईडी (IED) लगाने का काम करते थे। मामला भेज्जी थाना क्षेत्र के एलाड़मड़गु का है। सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
डीएम के अनोखे अंदाजो ने बनाया लोकप्रिय
भोपाल। राजगढ़ जिले की अति संवेदनशील कलेक्टर निधि निवेदिता सिंह अपने कुछ अलग अंदाज, त्वरित निर्णय, एवं अनोखी सजा सुनाने में माहिर होने की वजह से जनप्रिय कलेक्टर बन चुकी है । हाल ही में अधिकारियों में स्फूर्ति चुस्ती बनी रहे ऐसी सजा सुनाने की चर्चा पूरे जिले में हैं। अगर जिले की ग्राउंड रिपोर्ट की ओर देखा जाए तो ग्रामीण महिलाओं एवं ग्रामीणों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल करने वाली वो एक मात्र आईएएस अधिकारी है।
ज्ञात होगा 10 मई 2016 को सिंगरौली में जिला पंचायत सीईओ रहते हुए निधि निवेदिता ने स्वच्छता मिशन ओर शौचालय निर्माण की जांच करने पहुंची तो जो फोटो जिला पंचायत को भेजा गया था वो फोटो शॉप पर बना हुआ पाए जाने पर सचिव से ग्रामीणों के बीच उठक बैठक लगवाई थी।
ऐसा ही मामला राजगढ़ जिले का है यहां 20 अगस्त को सद्भावना दौड़ में सभी अधिकारियों को शासकीय आदेश से आमंत्रित किया गया था लेकिन 26 लापरवाह अधिकारी न तो पहुंचे और न ही कोई कारण बताया, इसके बाद कलेक्टर निधि निवेदिता ने वही अपने अनोखे अंदाज में सजा सुनाई।
इस मामले में जहां तक उनके जानने वालों की राय है कि निधि निवेदिता काफी प्रकृति प्रिय ओर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक आईएएस है जो अपने मातहतों को लापरवाही बरतने पर स्वास्थ्य एवं शरीर पर बेहतर असर करे ऐसी अनोखी सजा सुनाती है , ताकि मातहतों को हमेशा उनकी यह सीख याद रहे। यहां भी उन्होंने दौड़ के बदले दौड़ लगाने की सजा सुनाई एवं टीएल के पहले 3 किलोमीटर तक अधिकारी दौड़े भी।
आलम यह रहा कि इस सजा का नुकसान नही लाभ था, ओर इस लाभ के अवसर से कौन चूकना चाहेगा, ऐसे में 26 अधिकारियों को दौड़ना था लेकिन 50 पहुंचे। अतिरिक्त पहुंचे अधिकारियों का कहना था कि इसी बहाने शारीरिक श्रम हो जाएगा । हम मेडम को धन्यवाद देते है जो हमारे स्वास्थ्य का ख्याल रखती है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भी जिले भर में स्वास्थ्य को लेकर मेडम काफी चिंतित रही और उन्होंने कई स्थानों पर तो खाद्य सामग्री निरीक्षण में खुद जाकर मॉनिटरिंग की।वहीं महिलाओं का कहना है की कलेक्टर नही हमारी भगवान है, जिनकी संवेदनशीलता के गुणगान हर तरफ है। एक जरूरतमंद को खून देकर नई मिसाल कायम की वहीं अनाथ बच्चों को स्कूलों में दाखिला करवाया, हमारे लिए पढ़ाई एक सपना था जिसे बादल पर पांव योजना शुरू कर रास्ता खोला। वाकई जिले में उनके इस तरह के अनोखे अंदाज से वो चर्चित भी है। वहीं पत्रकारों के उल जुलूल सवालों के पचड़े में न पड़ने से पत्रकारों की नाराजगी भी देखी जा रही है। लेकिन वो सही है तो इन फालतू की नकारात्मक खबरों पर उन्है ध्यान न देकर जिले की निर्बाध विकास की गति को जारी रखना चाहिए।
बारिश ने मचाई तबाही, ली कई की जान
भोपाल । प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश ने हाहाकार मच गया है। नदी-नाले उफान पर आ गए है, कई गांवों का संपर्क टूट गया है, कई जगह बाढ़ के हालत बने हुए है। भारी बारिश के चलते कैरवा में दो दोस्त लापता हो गए। जबकि विदिशा में दो और अशोकनगर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूखी नदी के उफान मे एक व्यक्ति बाइक समेत बह गया। भोपाल-बैतूल मार्ग बंद है। मौसम वैज्ञानिकों ने 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
दरअसल, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बैतूल में इसका असर भी नजर आ रहा है। बैतूल में बारिश से सूखी नदी में बाढ़ आने के कारण नेशनल हाइवे 69 बैतूल भोपाल पर यातायात सुबह 9 बजे से बंद है। आमला ब्लॉक में तेज बरसात के कारण कई गांवों के पहुंच मार्ग बंद हैं। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है। इधर, विदिशा के लिए बेतवा नदी में उफान आने चरण तीर्थ घाट के दोनों मंदिर डूब गए हैं।
तीन दोस्त केरवा नदी में डूबे, दो लापता
इधर भोपाल केरवा डैम के आगे नदी में नहाने उतरे तीन दोस्त बह गए। इनमें से एक ने पेड़ की डाल पकड़कर जान बचा ली, जबकि दो अन्य शाम साढ़े चार बजे से लापता हैं। तीनों 12 नंबर स्टॉप पर रहते हैं। तीनों यहां पार्टी मनाने पहुंचे थे। पुलिस, एसडीआरएफ की टीमों ने देर रात तक दोनों युवकों को तलाशा, लेकिन वे नहीं मिले।
ताप्ती में बाढ़, बाइक समेत युवक बहा
ताप्ती नदी पर बने पारसडोह बांध के 6 गेट खुले होने से ताप्ती नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। सापना जलाशय के वेस्टवियर से 2 फीट पानी निकलने से सापना नदी उफान पर है। सारणी में सतपुड़ा जलाशय के 14 गेट खुले हैं, जिससे तवा नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। ताप्ती नदी में बाढ़ के कारण पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। सोमवार की सुबह पुल पर पानी होने के बाद भी बाइक सवार बोण्डु काले ने पुल पार करने का प्रयास किया। तेज बहाव के कारण वह बाइक समेत बहने लगा। पुल के किनारे पर पहुंचते ही लोगो ने जान जोखिम में डालकर उसे बचाया। अशोकनगर में घर में छत डालकर लौट रहा बाइक सवार व्यक्ति पुलिया पर तेज बहाव के कारण बाइक समेत बह गए। व्यक्ति की बाइक पुलिया पर बाइक हुई बरामद। डेड बॉडी ढूंढने के लिए ऑपरेशन जारी है।
बेतवा की बाढ़ से दो की मौत
विदिशा में बांधों से छोड़े जा रहे पानी से बेतवा, सांगड़ और छोटी नदियां उफान पर आ गई हैं। बेतवा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। गंजबासौदा के पास बर्री पर बेतवा का पानी आ गया है। विदिशा शहर में बारिश का सिलसिला रुक-रुककर दिनभर जारी रहा। गंजबासौदा के बर्री पुल पर नदी में बहकर आया शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त नहीं हुई है। वहीं लटेरी क्षेत्र के बैरागढ़ गांव के पास दपकन नदी में एक शव मिला।
खरगोन में बिगड़े हालात
इंदिरा सागर और आंकारेश्वर बांध के गेट खोलने के बाद इसका असर खरगोन जिले में भी देखने को मिल रहा है। यहां नर्मदा नदी उफान पर है। नर्मदा पट्टी इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। नर्मदा के उफान के चलते खरगोन जिले में स्थित खलघाट का पुराना पुल डूबने की कगार पर है। आंकारेश्वर बांध से 10 हजार क्यूसेक मीटर पानी छोडा गया।
खंडवा में बांधों के गेट खोले, घाट डूबे
खंडवा में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बुरहानपुर में ताप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। शाम 6.30 बजे नदी 221 मीटर पर बह रही थी। वहीं इंदिरा सागर के 12 व ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट 3 मीटर खोले गए। तवा बांध से गेट खुलने की सूचना मिलते ही इंदिरा सागर बांध प्रबंधन ने भी 12 गेट पुन: खोल दिए। इंदिरा सागर के गेट खोलते ही ओंकारेश्वर बांध प्रबंधन ने बाढ़ नियंत्रित करने 14 गेट 3 मीटर खोल दिए।
पोर्न देखने वाले विधायक बने डिप्टी सीएम
विधानसभा में पोर्न देखने वाले नेता को बीजेपी ने बनाया कर्नाटक का डिप्टी सीएम, पार्टी के विधायक ने उठाए सवाल
बेंगलुरु। करीब एक हफ्ते के इंतजार के बाद कर्नाटक में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। इस बार मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के मंत्रिमंडल में तीन उप मुख्यमंत्री हैं। जिनमें से एक वही बीजेपी नेता हैं जिन्हें पोर्न देखते हुए पाया गया था। इस वजह से राजनीतिक गलियारों में हलचल है। बीजेपी नेता का नाम लक्ष्मण सावदी है और वह राज्य विधानसभा में पोर्न देखते हुए पकड़े गए थे। नई कैबिनेट में उन्हें ट्रांसपोर्ट पोर्टफोलियो भी दिया गया है। हालांकि बीजेपी विधायक और सीएम के सहयोगी एमपी रेनुकाचार्य ने लक्ष्मण की नियुक्ति का विरोध किया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा, 'उन्हें चुनाव हारने के बावजूद मंत्री के रूप में शामिल करने की क्या आवश्यकता थी। बता दें कि लक्ष्मण सावदी बीते साल महेश कुमाटटल्ली से चुनाव हार गए थे।
वहीं लक्ष्मण सावदी ने बेंगलुरू में एएनआई से कहा, 'केंद्र और राज्य के नेताओं ने मुझे डिप्टी सीएम बनाया है। उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है। मैं पार्टी को मजबूत बनाऊंगा और हमारी सरकार अच्छा नाम करेगी। मैंने यह पद नहीं मांगा था। पार्टी के सीनियर नेताओं ने मुझे यह पद दिया है. मैं इसे स्वीकार करता हूं।
बता दें कि 2012 में 2 लोगों समेत लक्ष्मण सावदी विधानसभा में पोर्न देखते हुए पाए गए थे। इससे बीजेपी की काफी किरकिरी हुई थी। सावदी ने सफाई देते हुए कहा था कि वह इसे शिक्षा के उद्देश्य से देख रहे थे जिससे वह रेव पार्टी के बारे में जान सकें। हालांकि फिर सावदी, सीसी पाटिल और कृष्णा पालेमर ने कर्नाटक में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
मुजफ्फराबाद को बचाने के लाले:बिलावल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने कश्मीर मसले पर इमरान खान को नाकाम बताया है। बिलावल ने मीडिया से कहा- पहले हम भारत से श्रीनगर छीन लेने की बात करते थे, लेकिन अब हालात ये हो गए हैं कि हमें मुजफ्फराबाद बचाने के लाले पड़ गए हैं। पीपीपी चेयरमैन ने एक बार फिर प्रधानमंत्री इमरान खान और फौज पर तंज कसा। कहा- इमरान खान इलेक्टेड नहीं सिलेक्टेड पीएम हैं। सिलेक्टेड और सिलेक्टर्स से मुल्क की जनता अब जवाब मांग रही है।
इस्लामाबाद में पार्टी की एक अहम मीटिंग के बाद बिलावल ने मीडिया से कहा,अब देश के सामने ये बात साफ हो गई है कि ये सरकार जितनी नाकाम साबित हुई है, पहले कोई हुकूमत इतनी नाकाम नहीं हुई। आपने लोकतंत्र के साथ जो किया, उसे हमने बर्दाश्त कर लिया। आपने अर्थव्यवस्था तबाह कर दी, हमने वो भी सहन कर लिया। आप सोते रहे और जब जागे तो विरोधियों को दबाने के लिए। आप सोते रहे और मोदी ने कश्मीर छीन लिया। पहले हमारी कश्मीर पॉलिसी क्या होती थी? हम प्लान बनाते थे कि श्रीनगर कैसे लेंगे? अब सिलेक्टेड पीएम खान की वजह से यह हालात हो गए हैं कि सोचना ये पड़ रहा है कि हम मुजफ्फराबाद कैसे बचाएंगे?
नजरबंद नेताओं को कब रिहा किया जायेगा?
नई दिल्ली। सरकारी सूत्रों से जम्मू कश्मीर की स्थिति पर अहम जानकारी मिली है। 40 नेताओं और 1000 से ज्यादा पत्थरबाजों को हिरासत में लिया गया है। बीते 24 दिनों में जम्मू कश्मीर के 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों को घर में नजरबंद किया गया है और उनके पास पहुंचने के लिए उनके परिवार के किसी सदस्य या केंद्र द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया। बीते हफ्ते के आखिर में आईबी के डायरेक्टर अरविंद कुमार और कई अधिकारी कश्मीर में थे। कुमार ने एजेंसियों की कई शाखाओं के साथ अंतरम बैठक की थी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रतिक्रिया ली। महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती, जिन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था, वह भी राज्य छोड़ चुकी हैं।
इस बीच लगभग चार सप्ताह तक विभिन्न स्थानों पर 40 से अधिक मुख्यधारा और राज्य के नेताओं को हिरासत में लिया गया है। 6 लोगों को जम्मू में हिरासत में लिया गया और बाकी को घाटी में हिरासत में लिया गया है। जम्मू में मोदी सरकार में मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई को भी घर में नजरबंद किया गया है।
महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला सरकार के 70 साल से कम उम्र के सभी कैबिनेट मंत्री भी अपने घरों में नजरबंद हैं। कई राजनेता सेंटौर होटल में रुके हैं। कुछ नेताओं के परिजन उनसे मिलने के लिए आए लेकिन उन्हें सभी जरूरी कागजात दिखाने के बाद ही मिलने दिया गया। लेकिन दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के परिवार से कोई मिलने नहीं आया।
उमर अब्दुल्ला हरि निवास पैलेस में हैं और महबूबा मुफ्ती चश्मे शाही में हैं। लेकिन चिंता की बात ये है कि भारत सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है कि कैसे और कब इन नेताओं को रिहा किया जाएगा और उनकी नजरबंदी खत्म होगी। केंद्र ने इस मुद्दे को राज्य प्रशासन पर डाल दिया है। ग्राउंड पर मौजूद अधिकारियों ने साफ तौर पर कह दिया है कि इन नेताओं की नजरबंदी खत्म होने में लंबा समय है।
कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब
कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब रामबाबू केसरवानी कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...