अलीगढ। महानगर के भुजपुरा ठाकुर वाली गली इलाके में रविवार की रात नि:संतान दंपती में संतान को लेकर उपजी कलह के बीच पति ने पत्नी को चाकुओं से गोदकर हत्या कर, जान देने के इरादे से खुद जहर खा लिया। सोमवार सुबह जब मकान मालकिन को घटना की जानकारी हुई तो मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। खबर पर पहुंची पुलिस ने कमरे में अचेत पड़े पति को जिला अस्पताल भेजा। जहां देर रात समाचार लिखे जाने तक उसकी हालत में सुधार नहीं था। इधर, हत्या को लेकर महिला के मायके पक्ष ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें पत्नी के बच्चे न होने और मायका पक्ष द्वारा मकान की मांग पूरी न किए जाने को लेकर हत्या किए जाने का आरोप है। मूल रूप से सराय रहमान बन्नादेवी निवासी ताजउद्दीन पुत्र अलाउद्दीन निवासी सराय रहमान बन्नादेवी अपनी पत्नी रेशमा के साथ पिछले पांच माह से कोतवाली क्षेत्र के ठाकुर गली, भुजपुरा निवासी चांद खां के मकान की दूसरी मंजिल पर किराए पर रह रहा था। दोनों की आठ वर्ष पूर्व शादी हुई थी। मायके पक्ष का आरोप है कि दंपती के बीच संतान न होने के लेकर कलह बनी रहती थी। रविवार रात वह शराब के नशे में घर आया था। अंदेशा है कि नशे में ही दंपती में रात फिर विवाद हुआ और इसी बीच ताजउद्दीन ने बेड पर लेटी पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंसकर सब्जी काटने वाले चाकू से पत्नी की गर्दन रेत दी। इसके बाद उसके पेट पर भी कई वार किए। इस हमले में महिला की मौत हो गई। इसके बाद ताजउद्दीन ने जहर खा लिया और बेड के नीचे बेहोश होकर गिर पड़ा। मकान स्वामी चांद खां की पत्नी सुबह उठकर दूसरी मंजिल पर गई। कमरे का दरवाजा बंद देख तो उसने रेशमा को आवाज लगाईं। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न आने पर उसने खिड़की से झांककर देखा तो अंदर शव देख होश उड़ गए। उसने तुरंत पुलिस बुला ली। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे के भीतर से शव कब्जे में लिया। वहीं अचेत पड़े ताजउद्दीन को जिला अस्पताल भिजवाया। यहां वह दो घंटे बाद होश में आ गया। मगर ज्यादा बता पाने की स्थिति में नहीं था। देर रात तक उसकी हालत नाजुक थी। इधर, रेशमा के भाई रियाज निवासी सासनी गेट की ओर से जीजा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव मायके वालों के सुपुर्द कर दिया है। एफएसएल और पुलिस की टीम ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए हैं। घटनास्थल की वीडियोग्राफी करने के बाद कमरे को सील कर दिया गया है। चाकू और मृतका के मुंह से मिले कपड़े को सील कर दिया है। इधर, हत्या से घबराए मकान में रहने वाले अन्य किराएदार भी कहीं चले गए हैं।