मंगलवार, 27 अगस्त 2019

जनहित में जारी,गड्ढा मुक्त सड़क अभियान

इकबाल अंसारी


गाजियाबाद-लोनी। मानव कल्याण सेवा संस्था के द्वारा गुड्डा मुख्य सड़क अभियान पर कार्य किया जा रहा है।जिसके चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी अपने सहयोगियो सहित अभियान में जुटे हुए हैं। 7000 चटका ईंटे फैलाकर सुबह 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक श्रमदान किया। जगह-जगह भारी गड्ढों में तब्दील हो चुका रोड, ईट बिछाकर गड्ढा मुक्त किया।  इंदिरापुरी बस स्टैंड के पास अपने सहयोगी सहित हम ईट बिछा रहे थे, तभी दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर चलने वाली उत्तर परिवहन की बस रुकी। उसका ड्राइवर और कंडक्टर दोनों उतरकर हमारे साथ ईंट बिछाने लगे और गले मिलकर उन्होंने कहा, भैया हमारे लिए तो आप देवदूत बनकर आए हो। क्योंकि मुझे यहां से दो बार आना जाना पड़ता हैं बस लेकर। मुझे डर लगता था कि कहीं गाड़ी ना पलट जाए। कोई दुर्घटना ना हो जाए। अब रिटायरमेंट का समय है और मैं बहुत चिंतित था। इस रोड के गड्ढों को लेकर और बस के यात्रियों को लेकर।आपने इन गड्ढों को भरकर लाखों हजारों उन मुसाफिरों को राहत दी है जो इस रोड से गड्ढों में गिरकर चोटिल और दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे। मुझे एहसास हुआ वास्तव में इन गड्ढों से लोनी के लोग तो परेशान थे ही शामली, बड़ौत,बागपत,मुजफ्फरनगर से आने वाले यात्री,जो दिल्ली जाते थे, वह भी डरते थे। बहुत से लोगों ने अपना रास्ता बदल लिया था।


जनता के हित में संस्था के द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय हैं, बल्कि उत्कृष्ट योगदान के रूप में भी देखा जा रहा है। यात्रियों की शुगम यात्रा और स्थानीय लोगों की पीड़ा को कम करने के इस प्रयास से संस्था का मूल उद्देश्य अपनी दिशा की ओर अग्रसर हो रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधित्व और सत्ताधारी दल के ठेकेदारों के मुंह पर यह एक कालिख के समान है। जहां राजमार्ग और राष्ट्रीय मार्गों की यह दुर्दशा है। वहां जनता किस विकास की अपेक्षा कर सकती है? अपने नेतृत्व को साबित करने के लिए इससे बेहतरीन अवसर नहीं हो सकता था। लेकिन स्थानीय नेतृत्व और प्रतिनिधित्व इसमें पूरी तरह असफल सिद्ध हुए हैं।


प्रिंसिपल टीचरों से करता है अश्लील हरकतें

राणा ओबरॉय


होशियारपुर। पंजाब के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने दफ्तर में ऐसी हरकत कर दी जिससे समूचा शिक्षा विभाग शर्मसार है। मामला होशियारपुर जिले के एक सरकारी स्कूल का है। आरोपी स्कूल प्रिंसिपल दो महिला शिक्षिकाओं के साथ अश्लील हरकतें करते रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपी प्रिंसिपल के दो वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं।एक वीडियो क्लिप में आरोपी एक महिला अध्यापिका के साथ दिखाई दे रहा है। महिला अध्यापिका उसके कार्यालय में प्रवेश करती है। उसके बाद दोनों आलिंगन करने के बाद अश्लील हरकतें करते हैं फिर अध्यापिका आरोपी के पैर छूती है।
फिर दोनों अलग हट जाते हैं और महिला शिक्षिका और आरोपी प्रिंसिपल आपस में कुछ बात करते हैं। दोनों एक बार फिर एक दूसरे को गले लगाते हैं। आरोपी स्कूल प्रिंसिपल महिला के साथ फिर अश्लील हरकतें करता दिखाई देता है। दोनों एक बार फिर एक दूसरे को गले लगाते हैं और महिला दोबारा उसके पैर छूती है। दूसरे वीडियो क्लिप में एक अन्य शिक्षिका आरोपी के दाहिने ओर बैठी हुई है और हस्ताक्षर करने के लिए एक रजिस्टर आगे बढ़ाती है। आरोपी प्रिंसिपल फोन पर किसी से बात कर रहा है। इस बीच वह महिला के गाल पर किस करता है।
सूत्रों की मानें तो आरोपी प्रिंसिपल की हरकतें किसी से छिपी हुई नहीं थी। मामला गांव की पंचायत तक भी पहुंचा था और सरपंच ने शिक्षा विभाग से आरोपी प्रिंसिपल का तबादला करने का आग्रह किया था। लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई सबूत ना होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। उधर स्कूल प्रिंसिपल की हरकतों से परेशान स्कूल के स्टाफ ने आखिर उसका स्टिंग करने का प्लान बनाया। आरोपी के दफ्तर में एक स्पाई कैमरा लगाकर उसकी हरकतों को कैद कर लिया गया।अश्लील हरकतों के वीडियो जैसे ही वायरल हुए आरोपी प्रिंसिपल और वीडियो में दिखाई दे रही दो शिक्षिकाओं ने स्कूल आना बंद कर दिया। मामला सुर्खियों में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ जांच बैठा दी है। वीडियो की सत्यता का पता लगाया जा रहा है।


नाबालिग युवती से दुष्कर्म,मामला दर्ज

विवेक चौबे


अंबिकापुर। जिले के मणिपुर चौकी क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है ।जिसकी शिकायत महिला थाने में की गई है। दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है।


 दरअसल मणिपुर चौकी क्षेत्र के मठपारा निवासी बजरंग साहू के यहाँ अपने परिवार के साथ नाबालिक किराया के घर में रहती थी। इस दौरान आरोपी बजरंग साहू नाबालिक को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीँ जब नाबालिक गर्भवती हो गई. और शादी करने का दबाव बनाया,तो आरोपी युवक ने शादी करने से साफ़ इंकार कर दिया। जिसके बाद नाबालिक युवती ने गर्भवती होने की जानकारी सबसे पहले अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने महिला थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराइ है। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर धारा 376 (ढ) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस ने मुंबई से बरामद की लापता छात्र

विवेक चौबे


अंबिकापुर। शहर के नमनाकला स्थित संत जोशफ गर्ल्स छात्रावास से 22 अगस्त की सुबह से लापता छात्रा को मुंबई पुलिस ने बरामद कर लिया है और चाइल्ड लाइन को सौंपकर सरगुजा पुलिस को सुचना दे दी है।


दरअसल लापता छात्रा प्रतापपुर की रहने वाली है और अंबिकापुर में संत जोशफ गर्ल्स छात्रावास में रहकर शहर के एक निजी स्कूल में पढाई करती है। 22 अगस्त की सुबह छात्रा स्कूल के लिए निकली, लेकिंन रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। छात्रावास वार्डन ने छात्रा के लापता होने की सुचना उनके परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 


लापता छात्रा को 25 अगस्त के दिन मुंबई में घूमते हुए देखा गया. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने पूछताछ की तो अपने आप को छत्तीसगढ़ के सरगुजा प्रतापपुर की रहने वाली बताया। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सरगुजा पुलिस से सम्पर्क कर जानकारी ली। फ़िलहाल लापता छात्रा को मुंबई के चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है। सुचना मिलने पर गांधीनगर पुलिस टीम लापता छात्रा को लेने मुंबई के लिए रवाना हो गई है। छात्रा के वापस आने के बाद ही मुंबई कैसे पहुंची इन कारणों का पता चल पायेगा। वहीँ लापता छात्रा के मिलने से परिवारवालों में ख़ुशी का माहौल है।गांधीनगर पुलिस लापता छात्रा को मुंबई से बरामद कर सरगुजा गुरुवार तक वापस लाने का दावा कर रही है।


हरियाणा कांग्रेस ने किया एससी का रूख

दिल्ली। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिल्ली के तुगलकाबाद में तोड़े गए संत रविदास के मंदिर को बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। मंदिर दोबारा बनवाने के लिए तंवर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है।


बता दें कि दिल्ली के तुगलकाबाद के जहांपनाह जंगल में स्थित संत रविदास के मंदिर को दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 10 अगस्त को तोड़ दिया था। दिल्ली, हरियाणा समेत आस-पास के दलित समुदाय के लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया था। इससे पहले 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि गुरु रविदास जयंती समारोह समिति ने जंगल में स्थित इस स्थान को खाली न कर कोर्ट के आदेश की अवहेलना की है। वही, इस मामले पर अदालत ने कहा था कि गुरु रविदास मंदिर पर कोर्ट के फैसले को राजनीतिक रंग में नहीं देखना चाहिए। कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की राज्य सरकारों को कहा था कि इस मामले को सियासी रंग नहीं दिया जाना चाहिए। अदालत ने कहा था कि हर चीज पर राजनीतिक नजरिया नहीं हो सकता। हमारे आदेश को राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। कोर्ट ने कहा था कि कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।


हिसार से 3 सितंबर को 'पहली उड़ान'

हिसार। हरियाणा के हिसार एयरपाेर्ट से 3 सितंबर काे आधिकारिक रूप से पहला विमान उड़ने जा रहा है। एयरपाेर्ट से शुभारंभ सुबह 9:30 बजे सीएम मनाेहर लाल द्वारा किया जाएगा। यहां से स्पाइस जेट का विमान चंडीगढ़ के लिए पहली उड़ाने भरते हुए मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं काे लेकर जाएगा। इसके साथ ही अन्य स्थानाें के लिए भी फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी। हिसार वासियाें को लंबे समय बाद खुशखबरी मिली है। अब हिसार से दिल्ली करीब 40 मिनट में जाया जा सकता है। इसके साथ ही चंडीगढ़ व अन्य स्थानाें के लिए भी इसी प्रकार की हवाई सुविधा मिलेगी। जिला उपायुक्त अशाेक कुमार मीणा ने बताया कि शुभारंभ से पहले प्रेस काॅन्फ्रेंस अायाेजित हाेगी, जिसमें कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां साझा की जाएंगी।


इन रूट्स पर फ्लाइट शुरू किए जाने की है योजना


हिसार से चंडीगढ़, हिसार से दिल्ली, हिसार से जयपुर अाैर हिसार से देहरादून के लिए फ्लाइट चलने की संभावना है। फिलहाल स्पाइस जेट कम यात्रियाें काे ले जाने वाला प्लेन उड़ाएगी, इसके बाद यात्रियाें की रुचि काे देखते हुए इसकाे बढ़ाया जाएगा।


बैडमिंटन विश्व चैंपियन 'सिंधु' से मिले'मोदी'

नई दिल्ली। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधी वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतकर स्वदेश लौट आई हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाली सिंधु पहली भारतीय हैं। यह खास उपलब्धि अपने नाम कर स्वदेश लौटीं पीवी सिंधु ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात की। इस मौके पर सिंधु के साथ उनके कोच पुलेला गोपीचंद और खेल मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले पीवी सिंधु खेल मंत्री किरण रिजिजू से मिलीं। इस दौरान मंत्री को अपना गोल्ड मेडल दिखाते हुए सिंधु।


 


सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...